टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल (राजेंद्र नगर) का वार्षिकोत्सव प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित किया गया |
पटना![]()
वार्षिकोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव द्वारा खेल स्कूल की उद्घोषणा थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद जी , अशोक कुमार मेहता (जनरल सेक्रेटारी बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ) स्कूल के निर्देशक राजीव भार्गव, प्रधानाचार्य शिवानी जी ने दीप प्रज्व्वालित कर किया | निर्देशक राजीव भार्गव, प्रधानाचार्य शिवानी भार्गव ने अतिथिगनो श्री गंगा प्रसाद जी, सोमेश्वर राव चवान, अतानु चत्तेर्जी , देवशिश बनर्जी , अशोक कुमार मेहता , अशोक मेहता , विजेंद्र सिंह , योगी कुंदन कुमार, राकेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | कार्यक्रम की प्रथम पारी में स्कूल के मोंटेसरी विभाग के बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में मधुर गीतो - जैसे छोटा बच्चा जान के हमको , चाँदनिया छुप जाना रे , इत्यादि पर आकर्षक नृत्य कर अभिभावकों से खूब तालियां बटोरी | कार्यक्रम के द्वितीय पारी में कक्षा प्रथम से आठवीं तक के बच्चों ने विभिन्न गीतों जैसे - डांस का भूत, हरे राम- हरे कृष्णा , राम सेतु , कव्वाली इत्यादि पर अत्यंत ही मनोहरी प्रस्तुति की | कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत, नाटक आदि शामिल थे। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और सा ही छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों ने आदीयोगी गाने पर आर्टिस्टिक योगा की प्रस्तुति दी | बच्चों ने भोजपुरी गीत अमवा महुआ बैरन कोयलिया शारदा सिन्हा द्वारा गाया मशहूर फ़ॉक सॉन्ग , होली राधा - कृष्ण पर आधारित , गंगा नृत्य नाटिका , मां भवानी नृत्यो को प्रस्तुत कर सभी अभीभावको से सहारना के पात्र रहे |

वार्षिकोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव द्वारा खेल स्कूल की उद्घोषणा थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद जी , अशोक कुमार मेहता (जनरल सेक्रेटारी बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ) स्कूल के निर्देशक राजीव भार्गव, प्रधानाचार्य शिवानी जी ने दीप प्रज्व्वालित कर किया | निर्देशक राजीव भार्गव, प्रधानाचार्य शिवानी भार्गव ने अतिथिगनो श्री गंगा प्रसाद जी, सोमेश्वर राव चवान, अतानु चत्तेर्जी , देवशिश बनर्जी , अशोक कुमार मेहता , अशोक मेहता , विजेंद्र सिंह , योगी कुंदन कुमार, राकेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | कार्यक्रम की प्रथम पारी में स्कूल के मोंटेसरी विभाग के बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में मधुर गीतो - जैसे छोटा बच्चा जान के हमको , चाँदनिया छुप जाना रे , इत्यादि पर आकर्षक नृत्य कर अभिभावकों से खूब तालियां बटोरी | कार्यक्रम के द्वितीय पारी में कक्षा प्रथम से आठवीं तक के बच्चों ने विभिन्न गीतों जैसे - डांस का भूत, हरे राम- हरे कृष्णा , राम सेतु , कव्वाली इत्यादि पर अत्यंत ही मनोहरी प्रस्तुति की | कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत, नाटक आदि शामिल थे। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और सा ही छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों ने आदीयोगी गाने पर आर्टिस्टिक योगा की प्रस्तुति दी | बच्चों ने भोजपुरी गीत अमवा महुआ बैरन कोयलिया शारदा सिन्हा द्वारा गाया मशहूर फ़ॉक सॉन्ग , होली राधा - कृष्ण पर आधारित , गंगा नृत्य नाटिका , मां भवानी नृत्यो को प्रस्तुत कर सभी अभीभावको से सहारना के पात्र रहे |

औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन आह्वान पर पुरे भारत वर्ष के 16 जोन में अखिल भारतीय मांग दिवस कार्यक्रम किया जा रहा है इसी क्रम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा द्वारा पटना जंक्शन स्थित एस एस कार्यालय के सामने महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी साथ में केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस एस डी मिश्रा जी की उपस्थिति में एवं पटना शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं शाखा सचिव विजय कुमार जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया कर्मचारियों के सात सुत्री मांगे 1 / रेलवे में खाली पड़े पदों को अविलंब भरा जाय 2/ रेलवे में नीजीकरण निगमीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाए 3/ रेलवे में जर्जर कौलनीयो के जगह पर नये आवासों का निर्माण एवं सुधार की व्यवस्था हो 4 / सभी रेल कर्मचारियों से 8 घंटा से ज्यादा काम न लिया जाए 5 वर्षों से लंबित कैडर रिस्ट्रक्चरिंग लागु कर रेल कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर प्रदान किया जाए 6/ यू पी एस की कमियों को अविलंब दुर किया जाए 7/ कार्य स्थल पर अपेक्षित सुधार किया जाए समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारत सरकार ,रेल मंत्रालय पर दबाव बनाने हेतु विशाल प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमलोग ओ पी एस को लेकर हमेशा सरकार पर दबाव बनाने का काम किया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा
Feb 25 2025, 13:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k