*प्रधान पति को जान से मारने की कोशिश, घात लगाकर लोगों ने फायर झौंका*
मुजफ्फरनगर- थाना क्षेत्र के गांव नया गांव फैजाबाद मंजरा तिसंग प्रधान पति पर गांव से ब्लॉक जाते हुए घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने जान लेवा हमला किया गया तथा पथराव व फायर झोंका जिसमें प्रधान पति बाल बाल बच गए।
शनिवार की दोपहर क्षेत्र के नया गांव फैजाबाद मजरा तिसंग के प्रधानपति रोशन लाल पर जानलेवा हमला जिसमें प्रधान पति गंभीर रूप से घायल हो गए जानलेवा हमला उस समय हुआ जब वह अपने कार्य के लिए ब्लॉक जानसठ जाने के लिए घर से निकले तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाये बैठे गांव के ही राजेन्द्र पुत्र सुक्कड व मोहित पुत्र रूप व सौरभ उर्फ अप्पन पुत्र रूप व ब्रहम सिंह पुत्र मुख्त्यारे व प्रवीण पुत्र रामदयाल ने प्रधान पति के साथ गाली गलौच करते हुए उसके ऊपर पथराव कर दिया।पीड़ित का आरोप है कि जान से मारने की नियत से सौरभ उर्फ अप्पन पुत्र रूप ने गोली भी चलाई जो पीड़ित को नजदीक से छूकर निकल गई। जिसके कारण पीड़ित बाल बाल बच गया लेकिन प्रधान पति के उपर हुए पथराव से काफी चोटें आई हैं तथा प्रधान पति की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
पीड़ित प्रधान पति ने बताया कि वह बामुश्किल वहां से भागकर अपनी जान बचाते हुए पुलिस चौकी मीरापुर दलपत पर पहुंचा तथा पुलिस चौकी इन्चार्ज को घटना की जानकारी दी। विपक्षीयों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। अवैध कब्जा हटवाने का प्रकरण चल रहा है। इस बात को लेकर विपक्षीयो ने ग्राम प्रधान पति से रंजिश रखते है और जान से मारने की धमकी दे रहे है। प्रधान पति ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्यायहित में रिपोर्ट दर्ज करके उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर प्राप्त कर जांच में जुटी। सूत्रों की माने तो एक गिरफ्तारी होना भी बताया जा रहा है लेकिन पुलिस गिरफ्तारी होने से इनकार कर रही है।
Feb 23 2025, 19:54