एसडीएम के दिशा-निर्देश के चलते, राजस्व टीम ने डोर टू डोर पहुंच किसानो की फार्मर रजिस्ट्री कराई
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ- मुजफ्फरनगर । शासन के निर्देशन के क्रम फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम तेजी पर चल रहा है, प्रत्येक किसान को फार्मर्स रजिस्ट्री से जोड़ने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है,तथा डोर टू डोर किसानो को जागरुक कर जोड़ा जा रहा है।
गुरुवार को एसडीएम सुबोध कुमार के द्वारा गांव गांव बैठक कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है तो वही जानसठ तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल ने स्वयं राजस्व टीम के साथ लेकर डोर टू डोर किसानो से मिले तथा जागरूक कर फार्मर रजिस्ट्री कराई।, तथा उन्हें शासन की मंशा से भी अवगत कराया, फार्मर रजिस्ट्री यूनिक आईडी से होने वाले लाभ की जानकारी दी, मौके पर कई किसानों की फार्मर रजिस्ट्री यूनिक आईडी निशुल्क बनवाई गई। तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल ने कहा है कि जिन किसानों के पास फार्मर रजिस्ट्री यूनिक आईडी होगी उन्हें शासन के लाभ पूरी तरह मिल पाएंगे ।उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि भी इस यूनिक आईडी के बाद ही मिलेगी जिससे किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा।
एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया फार्मर रजिस्ट्री 28 फरवरी फरवरी तक होगी जिसके लिए सभी किसानों को गांव-गांव शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है उसकी फार्मर रजिस्ट्री पर कराई जा रहे हैं उन्होंने एक बार सभी किसान भाइयों से अपील करते हुए शीघ्र फार्मर रजिस्ट्री करने को कहा। फार्मार रजिस्ट्री होने से भविष्य में सरकार द्वारा चलाई जारी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिलेगा फार्मर रजिस्ट्री न हाने पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होना संभव नहीं होगा।
Feb 21 2025, 18:54