फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण को लेकर भैंसी के ग्रामीण वासियों ने एसडीएम का किया विरोध
अरविन्द सैनी
मुजफ्फरनगर खतौली ।खतौली सरकार की महत्वाकांशी योजना के तहत तहसील स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण का कार्य चल रहा है, जिससे 28फरवरी तक शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है, लेकिन किसान फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण में उदासीनता दिखा रहे हैं।
किसानों से कृषि क्षेत्र के विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने को जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण कराने के लिए गांव भैंसी में एसडीम मोनालिसा व डीपीआरओ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां गांव के नागरिकों ने बताया कि जबकि जमीनों की फर्द में नाम गलत हुआ है तो किसान का कार्ड कैसे बन पाएगा अमित प्रधान ने बताया कि लेखपालों द्वारा भारत में नाम गलत किया हुआ है इसी बात को लेकर ग्रामीण वासियों ने एसडीएम मोनालिसा उच्च अधिकारियों को का विरोध किया और कहां की या तो लेखपालों को हटाया जाए या भारत में नाम सही जल्द कर ले इसी वजह से लोगों को किसान कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल रहा।
वहीं, प्रशासन फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण कराने में जुटा है। गांव-गांव दस्तक देकर किसानों को जागरूक और फार्मर रजिस्ट्री कराने को प्रेरित किया जा रहा है। अधिकारी कैंप व जनसेवा केंद्र पर पंजीकरण कार्य का अवलोकन कर रहे हैं।
एसडीएम ने प्रधानों को पत्र जारी कर दिया था इसी कड़ी में अनुज शर्मा , राहुल चौधरी , अरुण चौधरी, अंकुर शर्मा, दीपक मलिक , विशाल अहलावत, राजू, विजय अहलावत, कृपाल सिंह, इलम सिंह, जोगिंदर सिंह , अनुज, राहुल, अजय , आकाश, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Feb 20 2025, 12:51