तबीयत खराब होने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन, 289 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
झारखंड में नियुक्ति का सिलसिला शुरू, 289 चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति प्रकार हुए खुश जाने क्या कहा
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : नगर विकास विभाग और आवास विभाग में 289 नए कर्मचारियों को आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र दिया। यूं कह सकते हैं कि झारखंड मैं हेमंत की परत 2 सरकार एक बार फिर नियुक्तियों का जो सिलसिला है वह शुरू कर दिया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत सिलेक्शन हुए अभ्यर्थियों में राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक, फूड इंस्पेक्टर और गार्डन अधीक्षक सहित अन्य पदों पर 289 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
सरकार ने इन नियुक्तियों को शहरी विकास को मजबूत करने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू बनाने के उद्देश्य से मंजूरी दी है। इससे नगर प्रशासन की दक्षता में वृद्धि होगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट 2 का यह तीसरा महीना है। जिसकी शुरुआत में ही सरकार झारखंड के 289 युवाओं नियुक्ति दे कर सौगात दिया है। अभी तो यह शुरुआत है 5वर्ष बाकी है।
झारखंड में नियुक्तियों से विभाग को आवश्यक जनशक्ति प्राप्त होगी, जिससे विकास योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से होगा। वही नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे खिले नजर आए। उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष के बाद हमें यह नियुक्ति मिली है और अपने कार्यों को हम पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
Feb 19 2025, 14:41