फार्म रजिस्ट्री होने से भविष्य में सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ मिल पाना संभव होगा - एसडीम सुबोध कुमार
जानसठ एसडीम ने कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर किसान रजिस्ट्री हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर भेजी तथा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया शासन के निर्देशानुसार फार्मर रजिस्ट्री शिविर गांव गांव में लगाए जा रहे हैं।
शासन के निर्देशन के क्रम मे एसडीम सुबोध कुमार ने कर्मचारी की बैठक लेकर फार्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए उन्होने कहा कि लेखपाल ग्राम सचिव जन सेवा केंद्र संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण मे लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई एसडीम सुबोध कुमार ने प्रचार प्रसार व सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी ।
एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने कहा कि किसी भी दशा में एक सप्ताह में सभी किसानों का पंजीकरण कारण अन्यथा सभी कार्रवाई के लिए तैयार रहें उन्होंने कहा कि जो किसान पहले से प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में पंजीकृत है उन किसानों का फॉर्म रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल पंचायत सचिव सहायकों कृषि विभाग एवं जन सेवा संचालकों के बीच समन्वय बनाकर किसानों का पंजीकरण शीघ्र कराए उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी अपील करते हुए योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए दिशा निर्देश दिए उन्होंने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि पंजीकरण करने से भविष्य में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सभी किसान लाभान्वित होंगे अन्यथा लाभ से वंचित हो सकते हैं इस मौके पर तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल नायब तहसीलदार अजय कुमार बृजेश कुमार विपिन कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी में कर्मचारी मौजूद रहे। अपने सभी किसान भाइयों से हमने अपील की थी भारत सरकार की योजना चल रही है एसडीएम सुबोध कुमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा की भारत सरकार की योजना फार्मा रजिस्ट्री जिसमें सभी किसान भाइयों की आईडी बना रही है जिसके अंतर्गत तहसील क्षेत्र के सभी गांव में एक विशेष कैंप लगाया जा रहा है जिसमे पंचायत सहायक राशन डीलर शिक्षामित्र आदि की टीम बनाई गई है जो प्रत्येकें गाँव मे किसानों से संपर्क करेंगे और उन्हें फैमिली रजिस्ट्री आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। फैमिली रजिस्ट्री आईडी बनवाले की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 है। उससे पहले सभी किसान अपनी रजिस्ट्री आईडी बनवा ले उसके द्वारा ही भविष्य में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना संभव होगा।
Feb 18 2025, 18:59