*रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया आठवले की बैठक, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान*
संभल- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया आठवले की बैठक गौ० हातिम सराय जिला अध्यक्ष समीर अहमद पाशा के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे पार्टी के पदाधाकिरीयो से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
![]()
खिला अध्यक्ष समीर अहमद पाशा ने अपने पदाधिकारियो को विश्वास दिलाया कि वह हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेगे व अपने पद अधिकारियो का सदैव सहयोग करेंगे।
जिला महामंत्री जुबैर अली अल्वी ने कहाँ कि आने वाले जिला पंचायत चुनाव एवं विधान सभा चुनाव को लेकर भी सर्थी कार्यकर्तेीमो को अपने-अपने क्षेत्रो में जनसभा करनी चाहिए और संगठन को मजबूत बनाना है।
जिला सान्चव औ० तोलीक अन्सारी ने कहाँ पार्टी के सभी अधिकारियो को साथ चलने का आहवान किया और पार्टी के लिए मेहनत की गुजारिश की।
श्री रामजीयल आजाद ने कहा कि सभी कार्यकती अपने अपने बोडी में अपनी निष्ठापन व इमानदारी से काम करना है। और संगठन व पार्टी मजबूत बनाना है ताकि हमारे विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य हर जिलेवार में चुनाव जीतकर पार्टी को मजबूत बनाना है।
सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे जिसमे उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष सगीर अहमर चौधरी आफताब शाहे अनवर दानिश जाफर समरीन चमन शमा जैबुन डा० बरनाली देव कासिम खालिद रागिब जुबैर अल्वी औ० तोजीक आदि।











संभल। एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । जिसमें बच्चो को इसके बारे में समझाया गया । संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कृमि एक प्रकार का कीड़े होते है जो मनुष्य अन्य जानवरों के पेट में केंचुए सामान कीड़े जिसे कृमि भी कहते है, हो जाते है । इसलिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों और बड़ों को कृमिनाशक दवा दी जाती है जिससे उनसे बचा जा सके ।
Feb 16 2025, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k