*राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह उर्फ टीटू द्वारा रविदास जयंती का फीता काटकर उद्घाटन किया*
अरविन्द सैनी
मुजफ्फरनगर खतौली । खतौली रविदास जयंती का किया उद्घाटन ग्राम उमरपुर लिसोड़ा में क्षेत्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह टीटू ने फिता काटकर उद्घाटन किया 5100 सो रुपये सहयोग राशि रविदास जयंती कमेटी को प्रदान की साथ ही राजवीर सिंह टीटू ने गांव में निर्धन गरीब बच्चों की शादीया करवाने का वादा किया गांव में एक बारात घर व दो बड़ी स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की ग्राम प्रधान मनोज कुमार अन्य ग्रामवासियो द्वारा राजवीर सिंह टीटू का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
जिन्होंने बताया कि नेताजी जी द्वारा हमारे पूरे गांव में आरसीसी सड़क पूरे गांव में नवीनीकरण कराकर गांव में चारो कोनो पर चार ट्रांसफार्मर लगवाए गए थे व नवीनीकरण कराकर विधुत लाइन लगवाई व शमशान घाट की सड़क , व रजवाहे पर गो घाट का निर्माण कराया , गांव में धर्मशाला ,मंदिर बनवाया ग्राम प्रधान ने बैठक की नेताजी पहले से ही गांव में हमेशा से अपना पूरा योगदान करते रहे है इस मौके पर क्षेत्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह टीटू ने कहां की है ।
यह मेरी जन्म भूमि है इसी गांव में मैं पैदा हुआ हूं मैं दुनिया में कहीं भी चला जाऊं इस गांव इस धरती से मेरा हमेशा लगाओ वह प्यार बना रहेगा इस मौके पर राजवीर सिंह टीटू जिंदाबाद के नारों से पूरा गांव गूंज पड़ा जहां बुजुर्गों महिलाओ ने नेताजी को अपना आशीर्वाद दिया । क्षेत्रीय विकास पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह टीटू ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में सभी चुनाव लड़ेगी व अपने प्रत्याशी उतरेगी अपनी पार्टी को मजबूत कर अपने सभी चुनाव में भाग्यदारी रखेगी ताकि प्रदेश का विकास हो सके ।
![]()
Feb 12 2025, 18:26