/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास के निधन पर शोक Ayodhya
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास के निधन पर शोक

अयोध्या।श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्रदास जी महाराज का साकेतवास हो गया, आज माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन बुधवार प्रातः सात बजे के लगभग उन्होंने पी जी आई लखनऊ में अंतिम श्वास ली, वे वर्ष उन्नीस सौ बानब्बे से रामलला की सेवा पूजा कर रहे थे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सहित अयोध्या धाम के संत धर्माचार्यों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताई और कहा पुजारी जी ने लगभग बतिस वर्ष के सेवाकाल में अनेक उतार चढ़ाव देखें हैं और प्रशासनिक व्यवस्था में मंदिर के अर्चक होने के कारण सहयोगी बने रहे है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने सत्येंद्र दास के निधन पर कहा यह नश्वर संसार है,सभी को एक दिन मुक्त होना है।

धार्मिक जीवन मूल्यो के प्रति संवेदनशील सदपुरूष की मृत्यु नही होती।उसके द्वारा किये गये सदकार्य उसे चिरकाल तक समाज के मस्तिष्क पर जीवंत रखते है। सतेन्द्र दास जी संत परम्परा का सदैव ध्यान रखा तथा 1992 में श्रीराम लला के अर्चक का

दायित्व गृहण कर अपनी निष्ठा समर्पित, उनका साकेत गमन हम सभी के लिए पीड़ा दाई है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी महंत दीनेंद्र दास ने कहा सत्येन्द्र दास जी हमारे पड़ोसी रहे,मंदिर की पूजन व्यवस्था के प्रति वह अपने कार्यकाल में सदैव संवेदनशील रहे। इन 30/31 वर्षों में वह हिंदू मुस्लिम समन्वय की चर्चा के केंद्र बिंदु बनते रहे। आज वह साकेतवासी हो गये जिसके कारण अपार दुख हुआ है।

श्रीराम लला उन्हे अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा आचार्य सत्येन्द्र दास जी के निधन से धार्मिक जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। उनीस सौ नब्बे के पूर्व वह मंदिर आंदोलन में सहयोगी रहे,उनीस सौ बानब्बे में प्रशासन द्वारा मंदिर के मुख्य पुजारी नियुक्त होने के पश्चात वह मंदिर व्यवस्था के अंग बनकर सेवारत हो गये। उनके निधन से अपार दुख पहुंचा है। श्रीराम लला उन्हें सदगति प्रदान करें।

डबल इंजन की सरकार ने बनाया विकास का कीर्तिमान :डॉ अमित सिंह चौहान

करेरू अयोध्या।अयोध्या में उमड़ा आस्था का जन सैलाब मंदिर आंदोलन की यादें कर रहा है ताजा। चाहे केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हो चाहे विधायक निधि एवं क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा जो भी विकास कार्य हो रहा है विकास के मामले में मिल का पत्थर साबित हो रहा है उदगार डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत करेरू के मजरे विद्यावनपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्मित सड़क के लोकार्पण के दौरान व्यक्त किया ।

आज पूरे विश्व के लोग महाकुंभ में आने के लिए आतुर है आस्था की नगरी प्रयाग राज में उमड़ा जन सैलाब इस बात का संकेत है कि जात-पात के नाम की राजनीति करने वालों की दुकाने बंद होती दिख रही हैं लगातार रोक की अपील के बाद भी प्रयाग काशी और अयोध्या में करोड़ों भक्त स्नान दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी लंबी लाइनों में खड़े होकर पैदल चलकर राम जन्मभूमि मंदिर के आंदोलन की याद को दोहरा रहा है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान अनुपम मिश्रा अनुज मिश्रा राजवंश पासी ओंकार नाथ तिवारी अशोक तिवारी नंदकुमार तिवारी प्रदीप तिवारी राजा सिंह चौहान अवनीश तिवारी कप्तान सिंह उत्कर्ष त्रिपाठी नंदकुमार सिंह इंजी सचिन पटेल सचिन प्रतिभा पंचायत मित्र सत्येन्द्र

तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह ने राममंदिर के मुख्य अर्चक के निधन पर जताया शोक

अयोध्या लखनऊ ।अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक और हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह ने राममंदिर के मुख्य अर्चक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि

अयोध्या एवं काशी के महान संत परंपरा के निर्वहन करने वाले श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रत्यक्षदर्शी एवं प्रणेता तथा पुजारी आचार्य सतेंद्र नाथ दास जी का आज निधन हो गया ।

उन्होंने कहा कि सत्येंद्र नाथ जी ऐसे पुजारी थे जो सभी को बिना मुंह देखे हुए आशीर्वाद देते थे हमेशा प्रसन्नचित रहते थे इनका भी मुझे लगभग 10 साल तक सानिध्य प्राप्त हुआ मैं उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से और परिवार से शोक व्यक्त करता हूं तथा उनकी आत्मा को निश्चित ही भगवान अपने चरणों में स्थान देंगे और उनके परिवार के लोगों से भी जल्द मुलाकात होगी । उन्होंने कहा कि अयोध्या के संत परंपरा के महान संत का जाना निश्चित रूप से सभी अयोध्या वासियों के लिए दुखदाई है ।

आप सभी का सहयोगी सेवक डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं अयोध्या धाम तथा लखनऊ ।

अयोध्या रामजन्भूमि मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास का साकेतवास

अयोध्या।श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्रदास जी महाराज का साकेतवास हो गया ।आज माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन प्रातः सात बजे के लगभग उन्होंने पी जी आई लखनऊ में अंतिम सांस ली ।वे वर्ष 1993 से श्री रामलला की सेवा पूजा कर रहे थे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय व मन्दिर व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों ने मुख्य अर्चक के‌ देहावसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की है । इस बात की जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या द्वारा दी गई है।

गौरैयादेव मंदिर के महंत स्व सीतारामदास जी महराज की प्रतिमा का अनावरण

गौरैयादेव मंदिर अयोध्या ।गोरइया देव मन्दिर पर ब्रह्मलीन संत श्री सीताराम दास जी की मूर्ति का अनावरण बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रूद्र प्रताप सिंह रिशू, विपिन सिंह, विकल सिंह,रवि प्रकाश सिंह, ज्ञान स्वरूप सिंह, नानमून सिंह , विकल सिंह,विमल,हरिकरन सिंह, वैभव, सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

सोहावल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और स्थापित होगा पेट्रोल पंप

सोहावल अयोध्या ।अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के समीप लखोरी गांव में बीपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंप का भूमि पूजन पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सिंह के पुत्र समाजसेवी अभिषेक सिंह टिंकू ने बताया कि इस पेट्रोल पंप के बन जाने से मुसाफिरों तथा क्षेत्रीय किसने वाहन स्वामियों को बेहद बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगे ।

उन्होंने बताया कि पंप के कार्यरत होते ही यहां पर शुद्ध डीजल पेट्रोल के अलावा किसानों को उर्वरक खाद बीज तथा पेस्टिसाइड दवाइयां के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ।

उन्होंने बताया कि अभी तक रामनगर धौरहरा गांव से लेकर सोहावल तक बीच में एक भी पेट्रोल पंप नहीं है जिससे वाहन स्वामियों तथा किसानो को काफी दूर तक भटकना पड़ता है इस पेट्रोल पंप के स्थापित हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी ।

इस अवसर पर पर विवेक सिंह अभिषेक सिंह अनिल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय के उपरांत आज 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बात की जानकारी

इन्द्रप्रताप तिवारी "खब्बू"

पूर्व विधायक गोसाईंगंज अयोध्या ने दी ।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय के उपरांत आज 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बात की जानकारी

इन्द्रप्रताप तिवारी "खब्बू"

पूर्व विधायक गोसाईंगंज अयोध्या ने दी ।

मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान को समाजसेवी युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने दी बधाई

अयोध्या ।अयोध्या जिले की सम्मानित एवं प्रतिष्ठित सीट मिल्कीपुर विधानसभा जीत कर प्रथम आगमन लखनऊ पर मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान का स्वागत अभिनंदन श्री गुरु कृपा भोजनालय बीबी डी कॉलेज लखनऊ में जोरदार किया गया ।

इस अवसर पर समाजसेवी युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने बताया कि स्वागत अभिनंदन समारोह में प्रधान संदीप सिंह रिंकू विधायक आशीष सिंह भाभी प्रतिमा सिंह रत्ना पांडे चाचा तेजधार पांडे चाचा अशोक सिंह संयोजक राहुल श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा शिवालय परिवार का 72वा महाशिवरात्रि महामहोत्सव

अयोध्या ।अयोध्या धाम रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित ॐ शिवालय मंदिर के महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा कि शिवालय परिवार का 72वा चार दिवसीय महामहोत्सव 24 फरवरी से 27 फरवरी तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें अनेकों प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे सर्वप्रथम महादेव जी के आगमन के शुभ गीतों से प्रारंभ किया जाएगा उसके उपरांत निरन्तर 24 घंटे की शिव महाधुनी का आयोजन किया जाएगा शिवरात्रि की प्रभात वेला में शिव बारात निकली जाएगी, ॐ शिवालय मंदिर परिसर में निरन्तर भंडारे की सेवा प्रारम्भ रहेगी 27 फरवरी प्रातः 4 बजे महादेव जी की आरती कर माता आशा राय जी के पल्लव साहब द्वारा समापन किया जाएगा ।