डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर पल्लू भईया मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग -
अयोध्या।मार्बल कप के दूसरे दिन 02 मैच खेले गये। आज के दिन के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सैययद सुबहानी ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेटकर किया। मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्रा ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
दिन का पहला मैच किंग स्टार और सी.एफ.सी.-11 के बीच खेला गया। सी.एफ.सी.-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट लेकर 125 रन बनाए। सी.एफ.सी.-11 के बल्लेबाज आकिब खान ने 34 गेंद पर तीन चौके व 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए और सलमान ने दो चौके व 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। किंग स्टार के गंेदबाज इन्द्रेश ने 12 रन देकर 4 विकेट व वैभव और सैफ ने 2-2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग स्टार की टीम ने 13वें ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
किंग स्टार के बल्लेबाज विनोद ने 24 गेंदों पर 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 46 रन व वैभव तिवारी ने 29 गंेदों पर 6 चौके की मदद से 39 रन और शिवेन्द्र ने 15 गंेदों पर 6 चौके की मदद से 24 रन बनाए। वही सी.एफ.सी.-11 के गेंदबाज सलमान और मनोज ने 1-1 विकेट हासिल किये। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब विनोद यादव को दिया गया। दिन का दूसरा मैच लाइन इलेवन और सी.एफ.सी.-11 के बीच खेला गया। लाइन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाए। लाइन स्टार के बल्लेबाज आशुतोष यादव ने 40 गेंदों पर 2 चौको व 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए व संदीप ने 20 गेंदो पर 02 चौको व 01 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए व प्रद्दुमन यादव ने 3 चौको की मदद से 25 रन बनाए, वही सी.एफ.सी. के गेंदबाज फौजी ने 02 विकेट लिये। लक्ष्य की पीछा करने उतरी सी.एफ.सी.-11 08 विकेट खोकर 118 रन बना सकी। सी.एफ.सी. के बल्लेबाज आकिब खान ने 36 रन व धनंजय ने 19 रन बनाए। वहीं लाइन स्टार के गेंदबाज प्रद्दुमन यादव ने 04 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र मिश्र दीपू, गगन जयसवाल, शोभिल अग्रवाल, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता, प्रकाश मोदनवाल, विनोद जयसवाल, अर्पित शर्मा, राजन यादव, मो0 सादिक, मो0 हमजा, मो0 बिलाल आदि मौजूद रहे।
Feb 12 2025, 14:51