आर.टी.आई. भारत निर्वाचन आयोग मैं लगाई जिसका कोई सही जवाब नहीं मिला
संभल के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आर.टी.आई. एक्टिविस्ट डॉ अमित कुमार उठवाल ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल जो कि राष्ट्रीय पुष्प है को भारत निर्वाचन आयोग ने किस आधार पर आवंटित कर दिया इसे लेकर एक आर.टी.आई. भारत निर्वाचन आयोग मैं लगाई जिसका कोई सही जवाब नहीं मिला ।
उसके प्रथम एवं द्वितीय अपील योजित की जिसपर केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली से नोटिस जारी हुआ ओर 14 जनवरी 2025 तारीख नियत हुई उक्त तिथि पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि ने प्रार्थना पत्र प्रेषित के तारीख मांगी जिसपर अग्रिम तिथि 11/2/2025 नियत हुई आज उक्त मामले की सुनवाई कलेक्ट्रेट बहजोई के एन.आई.सी. सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई यह सुनवाई भारत के मुख्य सूचना आयुक्त माननीय हीरालाल सांवरिया जी द्वारा की गई भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सुनवाई के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की अंडर सेकेट्री उपस्थित रहीं बादी डॉ अमित कुमार उठवाल एडवोकेट के तर्कों का जवाब भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के पास नहीं था ।
बादी डॉ अमित कुमार उठवाल ने सुनवाई के दौरान साबित कर दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जो सूचनाएं उपलब्ध कराई गईं हैं बह पूर्णत भ्रामक हैं बादी डॉ अमित कुमार उठवाल ने मुख्य सूचना आयुक्त से मांग की ही उन्हें वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा भ्रामक सूचना उपलब्ध कराने के दोष मैं भारत निर्वाचन आयोग के जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने का भी कष्ट करें।मुख्य सूचना आयुक्त माननीय हीरा लाल सांवरिया जी के सुनवाई के दौरान कहां की दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत पत्रावली वास्ते आदेश सुरक्षित कर ली गई गई है बहुत जल्द आदेश पारित कर अवगत करा दिया जाएगा और आदेशंकी प्रमाणित प्रति पंजीकृत डाक के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी।






संभल। एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । जिसमें बच्चो को इसके बारे में समझाया गया । संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कृमि एक प्रकार का कीड़े होते है जो मनुष्य अन्य जानवरों के पेट में केंचुए सामान कीड़े जिसे कृमि भी कहते है, हो जाते है । इसलिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों और बड़ों को कृमिनाशक दवा दी जाती है जिससे उनसे बचा जा सके ।
संभल । इलाइट जूनियर हाई स्कूल सरायतरीन जनपद-सम्भल में रहना हुआ जहाँ पर एक Exhibition (प्रदर्शनी) Best out of junk कबाड़ से जुगाड़ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं के द्वारा अपने घरों में उपयोग में लाए गए सामानों का कबाड़ से जुगाड़ की रचनात्मक विधि से अपने घर में उपलब्ध सामानों का उपयोग करके उन्हें एक नया और उपयोगी उत्पाद में बदलनें का एक एतिहासिक एंव क्रन्तिकारी तरीका ईजाद किया।




Feb 11 2025, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k