/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz पाइप फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने में जुटी दो दमकल गाड़ियां… Raipur
पाइप फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने में जुटी दो दमकल गाड़ियां…

रायपुर- रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तेंदुआ स्थित पाइप फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई हैं. फिलहाल, आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. आगजनी की घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी की स्थिति है.

जहरीली चुनावी शराब : लोफंदी में 9 ग्रामीणों की मौत कैसे हुई ? पता लगाने आज पहुंचेगी कांग्रेस जांच समिति

बिलासपुर-  बिलासपुर के लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से हुई 9 ग्रामीणों की मौत के मामले में आज कांग्रेस की जांच समिति प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी. समिति मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर मौत के कारणों का की जांच करेगी. वहीं फूड पॉइजनिंग या जहरीली शराब के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या चुनाव में बंटने वाली शराब का सेवन करने से ग्रामीणों की मौत हुई थी. बता दें कि इस घटना में पांच ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका अस्पताल में इलाज हैं.

कांग्रेस की 6 सदस्यीय समिति करेगी जांच 

कांग्रेस पार्टी ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया. जिसमें विधायक दिलीप लेहरिया को संयोजक बनाया गया. इसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डीसीसी ग्रामीण विजय केशरवानी, पूर्व विधायक बिल्हा सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह एवं बेलतरा के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र डब्बू साहू शामिल हैं.  

क्या है पूरा मामला

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक राजकुमार पटेल को रायपुर रेफर किया गया है. हालांकि प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है, वहीं मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी. ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली. ग्रामीणों का कहना है कि 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग अंजनी पटेल, डोमरा पटेल, गोलू देवांगन, बबलू पटेल, बुटीक पटेल सिम्स में भर्ती हैं.

इन लोगों की हुई मौत

  1. देव कुमार पटेल (45 वर्ष)
  2. शत्रुहन देवांगन (40 वर्ष)
  3. कन्हैया लाल पटेल (60 वर्ष)
  4. कोमल प्रसाद लहरे (56 वर्ष)
  5. बलदेव पटेल (52 वर्ष)
  6. कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
  7. रामूराम सुनहले (50 वर्ष)
  8. पवन कश्यप
  9. बुधराम पटेल


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भूमकाल दिवस पर अमर शहीद गुंडाधुर को किया नमन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भूमकाल स्मृति दिवस के अवसर पर आदिवासी जननायक अमर शहीद गुंडाधुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध क्रांति का शंखनाद करने वाले गुंडाधुर का बलिदान इतिहास के पन्नों में सदा अमर रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 10 फरवरी 1910 को बस्तर के वीर आदिवासियों ने अंग्रेजों के अन्याय और शोषण के खिलाफ भूमकाल विद्रोह का बिगुल फूंका था। इस आंदोलन में आदिवासी जननायकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा की। अमर शहीद गुंडाधुर के नेतृत्व में हुए इस संघर्ष में सीमित संसाधनों के बावजूद बस्तर के रणबांकुरों ने अंग्रेजी शासन की दमनकारी नीतियों को चुनौती दी।

श्री साय ने कहा कि भूमकाल विद्रोह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि संपूर्ण देश के स्वाधीनता संग्राम का एक स्वर्णिम अध्याय है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अमर शहीद गुंडाधुर आदिवासी चेतना और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनकी संघर्षगाथा हमें अत्याचार, शोषण और अन्याय के विरुद्ध अडिग रहने की प्रेरणा देती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संकल्प व्यक्त किया कि गुंडाधुर द्वारा जगाई गई स्वाभिमान और आत्मसम्मान की ज्योति सदैव प्रज्ज्वलित रहेगी और उनकी स्मृति में मनाया जाने वाला भूमकाल दिवस हमें सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने की शक्ति देता रहेगा।

पहले सोशल मीडिया पर दी धमकी, फिर दूध व्यवसायी पर देसी कट्टे से फायरिंग कर भागा, पुलिस ने दो नाबालिग समेत 3 को दबोचा

कोरबा- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निहारिका इलाके में दूध व्यवसायी की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी ने देसी कट्टे से फायर किया, लेकिन गोली निशाने से चूक गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिमांशु यादव और दो नाबालिगों को पकड़ लिया है.


आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर दी थी धमकी


घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी हिमांशु यादव सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल कर रहा था और पीड़ित व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दे रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुख्य आरोपी हिमांशु यादव उत्तर प्रदेश के प्रयागपुर, बरगदहा, थाना गदागंज, जिला रायबरेली का निवासी है. उसके साथ दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है.

कैसे हुआ हमला?

पीड़ित, जो कोरबा में डेयरी और होटल सप्लाई के लिए दूध बेचने का काम करता है. वह रोजाना की तरह 8 फरवरी 2025 की शाम 6:30 बजे रवि डेयरी के पीछे स्थित फैक्ट्री में दूध देने गया था. इस दौरान तीन संदिग्ध युवक पीड़ित को देखकर उसे आसपास चक्कर लगा रहे थे. जैसे ही वह फैक्ट्री से बाहर निकला तो आरोपी हिमांशु यादव ने कट्टे से फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई और वह फरार हो गया. फ़िलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों का मकसद क्या था.

आधार, पैन समेत ये 18 दस्तवेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान, वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

रायपुर-  नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है.

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों में क्रमशः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र (PAN CARD), आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है. मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जायेगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित की जायेगी.

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है. यह पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड की जा सकती है, इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाईट में जाकर VOTER SEARCH & PRINT – URBAN एवं से VOTER SEARCH & PRINT – RURAL नामवार Search करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख व print कर सकते हैं.

रायपुर में चाकूबाजी: दो भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर- राजधानी के मेटल पार्क, खमतराई इलाके में चाकूबाजी हुई है, जहां दो सगे भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया है. इस घटना में रवि साहू नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई मुकेश गंभीर रूप से घायल है, जिसके पीठ में चाकू लगा है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

यह चाकूबाजी की घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है. घटना के तुरंत बाद खमतराई पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि पुलिस लगातार अपराध पर लगाम कसने बदमाशों की परेड ले रही है लेकिन इसके बावजूद चाकूबाजी की वारदात हुई और एक की जान चली गई है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

नक्सल मुठभेड़ अपडेट: दो शहीद जवानों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया, बालोद और बलौदाबाजार में शोक की लहर

बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ थाना मद्देड-फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के जंगलों में 9 फरवरी की सुबह शुरू हुई और शाम तक रुक-रुक कर चलती रही.

मुठभेड़ में DRG हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ध्रुव (बालोदाबाजार) और STF कांस्टेबल वासित रावटे (बालोद) शहीद हो गए. दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है. शवों को हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखा गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें.

शहीद जवानों का परिचय

प्रधान आरक्षक नरेश कुमार ध्रुव

पदनाम: प्रधान आरक्षक / 836

जन्मतिथि: 19 सितंबर 1982

भर्ती दिनांक: 23 मई 2007

शहीद दिनांक: 9 फरवरी 2025

स्थायी पता: गुर्रा, जिला बालोदाबाजार

आरक्षक वसित कुमार रावटे

पदनाम: आरक्षक / 1688

जन्मतिथि: 26 अक्टूबर 1991

भर्ती दिनांक: 12 अप्रैल 2016

शहीद दिनांक: 9 फरवरी 2025

स्थायी पता: फागुनदाह, डौंडी, जिला बालोद

मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली ढेर

बीजापुर के मद्देड-फरसेगढ़ बॉर्डर क्षेत्र में DRG, STF और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान 09 फरवरी की सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक चलती रही. मुठभेड़ खत्म होने के बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं. मौके से AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. संभावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं. इसके मद्देनजर क्षेत्र में DRG, STF, बस्तर फाइटर्स और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियों को भेजा गया है.

घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया

मुठभेड़ में घायल DRG कांस्टेबल जग्गू कलमू और STF कांस्टेबल गुलाब मंडावी को भारतीय वायु सेना (IAF) की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

40 दिनों में 65 हार्डकोर नक्सली ढेर – आईजी सुंदरराज पी

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि पिछले 40 दिनों में सुरक्षा बलों ने 65 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर किया है. सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है. शहीद जवानों का बलिदान हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा होगा.

छत्तीसगढ़ की बेटी शेफाली दास ने बढ़ाया मान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पुस्तक का किया विमोचन

लोरमी- छत्तीसगढ़ की बेटी शेफाली दास ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. दरअसल, मुंगेली जिले के लोरमी की रहने वाले शेफाली दास जो स्वर्गीय योगेंद्र कुमार दास छोटे राजा और अंजना देवी की पुत्री है. जिनके पुस्तक का विमोचन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू की मौजूदगी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. जहां उन्हें अपने पुस्तक विमोचन का गौरव प्राप्त हुआ है. वही लोकतंत्र विषय पर आधारित इस पुस्तक में शेफाली ने विशेष रूप से महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी पर शोध किया है.

जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ से इस कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाले एकमात्र लेखिका शेफाली दास थी, वही उनकी पुस्तक का विमोचन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) के मंच पर विश्व पुस्तक मेले में हुआ है. वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. इस उपलब्धि के बाद लोरमी क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, इसके साथ ही लोग इस काम की जमकर सराहना भी कर रहे हैं.

वहीं इस उपलब्धि के लिए लेखिका शेफाली दास ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि प्राइम मिनिस्टर युवा मेंटरशिप के तहत उनका चयन हुआ है. इस स्कीम के तहत कुल 40 प्रतिभागियों का चयन हुआ था. इसके तहत एक साल के भीतर किताब लिखना था. जिसको लेकर राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के विषय पर मैंने लेख लिखा था. जो छत्तीसगढ़ के राजनीति के विषय पर आधारित है.

इस किताब को 1 साल के भीतर लिखना था. जिसे पूर्ण करने के बाद इस कार्यक्रम में सभी युवा लेखकों को दिल्ली बुलाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हांथो पुस्तक विमोचन कर लेखकों को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि ऐसे ही छत्तीसगढ़ के गौरव के लिए आगे भी निरंतर काम करते रहूं.

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला: इलाज के दौरान एक और शख्स ने तोड़ा दम, 9 लोगों की मौत का कारण जहरीली शराब या कुछ और?

बिलासपुर-  बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 9 ग्रामीणों की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. वहीं ग्रामीणों की मौत पर प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी कर मौतों का कारण जहरीली शराब नहीं, बल्कि फूड पॉइजनिंग, सर्पदंश और कार्डियक अरेस्ट बताया है. वहीं प्रशासन की रिपोर्ट से परिजन संतुष्ट नहीं है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि गंभीर हालात में सिम्स अस्पताल में भर्ती पवन कश्यप की आज मौत हो गई है. इस तरह से जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या अब 9 तक पहुंच गई है. पवन कश्यप को एक दिन पहले ही इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉ. राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हुई है, लेकिन असल कारण बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

वहीं परिजनों ने बताया कि चुनाव के दौरान आसानी से शराब उपलब्ध होने की वजह से यह स्थिति बनी है. परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस की जांच को लेकर असंतोष जताया है. मृतक के रिश्तेदारों ने मुआवजे की मांग की है. मामले को दबाए जाने की स्थिति में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी जा रही है.

यह है पूरा मामला

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक राजकुमार पटेल को रायपुर रेफर किया गया है. हालांकि प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है, वहीं मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी. ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली. ग्रामीणों का कहना है कि 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग अंजनी पटेल, डोमरा पटेल, गोलू देवांगन, बबलू पटेल, बुटीक पटेल सिम्स में भर्ती हैं.

इन लोगों की हुई मौत

  1. देव कुमार पटेल (45 वर्ष)
  2. शत्रुहन देवांगन (40 वर्ष)
  3. कन्हैया लाल पटेल (60 वर्ष)
  4. कोमल प्रसाद लहरे (56 वर्ष)
  5. बलदेव पटेल (52 वर्ष)
  6. कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
  7. रामूराम सुनहले (50 वर्ष)
  8. पवन कश्यप
  9. बुधराम पटेल


शराब घोटाला मामला : EOW-ACB ने पूर्व महापौर को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए किया तलब

रायपुर- शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू-एसीबी ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है. ईओडब्ल्यू-एसीबी की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है. सूत्र बताते हैं कि पूर्व महापौर ने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी है. माना जा रहा है कि पूछताछ शुरू होने के बाद एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एजाज ढेबर के बड़े भाई और घोटाले के किंगपिन कहे जाने वाले अनवर ढेबर इस मामले में पहले से ही जेल में हैं.

जनवरी 2024 में ED ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी. ED ने एफआईआर के लिए दिए अपने आवेदन में कहा था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी ए पी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है. ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था. अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे. अब ढेबर परिवार से पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को तलब किया गया है.

जेल में पूर्व आबकारी मंत्री

हाल ही में शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया था. कवासी को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड ली गई थी. कवासी लखमा फिलहाल जेल में है. ED ने अपने बयान में यह कहा था कि लखमा को हर महीने घोटाले क दो करोड़ रुपए कमीशन दिया जाता था.

क्या है शराब घोटाला?

तत्कालीन भूपेश सरकार में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है, जिसमें रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर अवैध वसूली करता है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. आयकर विभाग से मिले दस्तावेज के आधार पर ED ने जांच के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया था.

ED ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि किस तरह एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के ज़रिये आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया. ED ने चार्जशीट में कहा था कि साल 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिये शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया, उसके बाद अधिकारी, कारोबारी, राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिये भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआईओडब्ल्यू की एफआईआर में किन लोगों के हैं नामED के आवेदन में जनवरी 2024 में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने शराब घोटाला मामले में करीब 70 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी. इनमें –

  • अनिल टुटेजा, तत्कालीन संयुक्त सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन)
  • अनवर ढेबर
  • अरुणपति त्रिपाठी (प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमीटेड)
  • मेसर्स रतनप्रिया मिडिया प्राईवेट लिमीटेड
  • कवासी लखमा (तत्कालीन आबकारी मंत्री)
  • निरंजनदास (आई.ए.एस. तत्कालीन आबकारी आयुक्त)
  • जनार्दन कौरव (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
  • अनिमेष नेताम (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
  • विजय सेन शर्मा (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
  • अरविंद कुमार पटले (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • प्रमोद कुमार नेताम (तत्कालीन सहायक कमिशनर आबकारी)
  • रामकृष्ण मिश्रा (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • विकास कुमार गोस्वामी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • इकबाल खान (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • नीतिन खंडुजा (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
  • नवीन प्रताप सिंग तोमर (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • मंजु कसेर (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • सौरभ बख्शी (तत्कालीन सहायक आयुक्त)
  • दिनकर वासनिक (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • आशीष वास्तव (तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त आबकारी)
  • अशोक कुमार सिंह (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • हित कुमार जायसवाल (जिला आबकारी अधिकारी)
  • नीतू नोतानी (उपायुक्त)
  • रविश तिवारी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • गरीबपाल दर्दी (आबकारी अधिकारी)
  • नोहर सिंह ठाकुर (आबकारी अधिकारी)
  • सोनल नेताम (सहायक आयुक्त आबकारी विभाग)
  • अरविंद सिंह
  • अनुराग द्विवेदी (मेसर्स अनुराग ट्रेडर्स)
  • अमित सिंह (मेसर्स अदीप एग्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड)
  • नवनीत गुप्ता
  • पिंकी सिंह (प्रोप्राईटर अदिप एम्पायर्स)
  • विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू
  • त्रिलोक सिंह, ढिल्लन (मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल प्राईवेट लिमीटेड)
  • यश टुटेजा (निवासी कटोरा तालाब रायपुर)
  • नितेश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
  • यश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
  • अभिषेक सिंह, डायरेक्टर मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • मनीष मिश्रा, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • संजय कुमार मिश्रा, सी.ए. मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • अतुल कुमार सिंह श्री ओम साईं, बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
  • मुकेश मनचंदा, श्री ओम साई बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
  • विजय भाटिया, भिलाई
  • अशीष सौरभ केडिया, मेसर्स दिशिता वेंचर्स प्राईवेट लिमीटेड
  • मेसर्स छ.ग. डिस्टलरीस प्राईवेट लिमीटेड
  • मेसर्स भाटिया वाईन एवं मर्चेंटस प्राईवेट लिमीटेड
  • मेसर्स वेलकम डिस्टलरीस
  • सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स सुमीत फैसलिटीस लिमीटेड एवं टॉप सिक्योरिटीस फैसलिटीस मैनेजमेंट
  • बच्चा राज लोहिया मेसर्स इगल हंटर सॉल्युशन लिमीटेड एवं पार्टनर
  • मेसर्स अलर्ट कमाण्डों प्राईवेट लिमीटेड एवं पार्टनर
  • अमित मित्तल, मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमिटेड
  • उदयराव मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमीटेड का मैनेजर
  • मेसर्स प्राईम वन वर्क फोर्स
  • लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल निवासी भिलाई
  • विधु गुप्ता, प्रीज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटीस प्राई लिमी.
  • दीपक दुआरी
  • दिपेन चावडा
  • मेसर्स प्राईम डेव्हलपर्स
  • मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन
  • मेसर्स ए. जे. एस. एग्रोट्रेड प्राईवेट लिमीटेड
  • सफायर इस्पात के मालिक श्री उमेर ढेबर एवं श्री जुनैद ढेबर
  • अख्तर ढेबर
  • अशोक सिंह
  • सुमीत मलो
  • रवि बजाज
  • विवेक ढांढ, निवासी जी. ई. रोड रायपुर
  • अज्ञात कांग्रेस के पदाधिकारीगण
  • अन्य आबकारी अधिकारीगण
  • विकास अग्रवाल के साथीगण के अज्ञात नाम भी शामिल हैं.