/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिल जिप अध्यक्ष ने दी बधाई* Ayodhya
*मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिल जिप अध्यक्ष ने दी बधाई*

अयोध्या-अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को जीत की बधाई दी। दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर जिला पंचायत कार्यालय अयोध्या में मनाया गया जीत का जश्न । जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सभी ने लगाए जय श्री राम के नारे। 

आलोक सिंह रोहित ने कहा यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों की जीत है। मिल्कीपुर जनता की जीत, मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता के चरणों में प्रणाम करता हूँ भारतीय जनता के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताया है।जनता का आभार व्यक्त करता हूं।सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर जुबानी हमला बोला। राजा की जो परिकल्पना थी वह बहुत पहले समाप्त हो गई थी।लेकिन जिसकी आदत बन गई थी तानाशाही और शासन करने की। कि मैं अब यहां का शासक हो गया हूँ। उनके अंदर कहीं ना कहीं राजा वाली आत्मा जग गई थी।अब जनता ने उन्हें नकार दिया।जिसका परिणाम आज देखने को मिला है अवधेश प्रसाद को।

*राम मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर के दर्शन और आरती में किया बदलाव*

अयोध्या- राम मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर के दर्शन और आरती में किया बदलाव ,सुबह 6 बजे रात 10 बजे तब चलेगा रामलला का दर्शन, सुबह 4:00 बजे होगी मंगला आरती, मंगला आरती के बाद भगवान के पट को किया जाएगा बंद, सुबह 6:00 होगी श्रंगार आरती,श्रंगार आरती के साथ ही रामलला का मंदिर आम जन के लिए खोल दिया जाएगा दोपहर 12:00 राज भोग लगेगा। भोग के पश्चात श्रद्धालु फिर रामलला का अनवरत दर्शन कर सकेंगे।

शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी, संध्या आरती में 15 मिनट के लिए भगवान का पट बंद किया जाएगा। रात्रि 10:00 बजे शयन आरती होगी, शयन आरती के बाद भगवान का पट बंद किया जाएगा। पूर्व में 9:30 बजे शयन आरती होती थी और 7:00 बजे सुबह श्रद्धालुओं के लिए भगवान का पट खुलता था। बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया है। ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन मिले, इसलिए दर्शन अवधि बढ़ाया गया है। लगभग आधे घंटे शाम को और 1 घंटे सुबह डेढ़ घंटे के दर्शन और आरती में बदलाव किया गया। भगवान के भोग के समय भी श्रद्धालुओं को दर्शन मिलता रहेगा।

*मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर अयोध्या में खुशी की लहर- इंद्र प्रताप तिवारी*

अयोध्या- प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचंड जीत पर गोसाईगंज से विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने कहा कि यह जीत सनातन की जीत है विकास की जीत है अन्याय पर न्याय की जीत है यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं समर्थकों की जीत है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से लेकर दिल्ली तक जीत यह साबित करती है कि सनातन परंपरा की जीत है। सनातन परंपरा को मानने वाले लोगों ने पूरे देश में अंगड़ाई ले ली है अब हर तरफ कमल ही खिलेगा और एक-एक कमल प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित होगा।

*चक मार्ग को अवैध कब्जों से तत्काल मुक्त कराने का डीएम ने दिया आदेश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने थाना रामकोट में फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर इनका त्वरित, न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। राजस्व विवादों के शांतिपूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पैमाईश से सम्बन्धित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित कराया जाय। उन्होंने कहा कि यदि कहीं चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हो तो इसकी तत्काल जांच करते हुए कब्जा मुक्त कराया जाय।

जिलाधिकारी ने आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए समय से पीस कमेटी की बैठके आयोजित कराने, निरोधात्मक कार्यवाही करने आदि के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन निर्धारित स्थल पर ही हो, यह सुनिश्चित किया जाय। गत वर्षों में जिन स्थानों पर कोई घटना हुयी हो, वहां विशेष ध्यान रखा जाय एवं ऐसे सभी स्थानों पर बैठकें भी आयोजित करा ली जाय। जिलाधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर के साथ अन्य सम्बंधित अभिलेखों का भी अवलोकन किया।

सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा महिला सम्बन्धी अपराधों, भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस से संबंधित रजिस्टर में शिकायत के निस्तारण से सम्बन्धित संपूर्ण विवरण अवश्य दर्ज किया जाय।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*मिल्कीपुर और दिल्ली में भाजपा को ऐतिहासिक जीत पर जश्न*

अयोध्या- दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर जिला पंचायत कार्यालय अयोध्या में जीत का जश्न मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी ने जय श्री राम के नारे लगाए।

अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों की जीत है।मिल्कीपुर जनता की जीत, मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता के चरणों में प्रणाम करता हूँ भारतीय जनता के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताया है।जनता का आभार व्यक्त करता हूं।सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर जुबानी हमला बोला। राजा की जो परिकल्पना थी वह बहुत पहले समाप्त हो गई थी।लेकिन जिसकी आदत बन गई थी तानाशाही और शासन करने की। कि मैं अब यहां का शासक हो गया हूँ। उनके अंदर कहीं ना कहीं राजा वाली आत्मा जग गई थी।अब जनता ने उन्हें नकार दिया।जिसका परिणाम आज देखने को मिला है अवधेश प्रसाद को।

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रूदौली विधायक रामचंद्र यादव गोसाईगंज पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू मिल्कीपुर पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी चेयर मैंन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले आलोक सिंह कुबेर दत्त मिश्र राजेश तिवारी प्रधान अयोध्या ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, भाजपा नेता तेजवंत सिंह प्राचार्य डॉ शीलवंत सिंह भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री राजेंद्र गोस्वामी गिरजेश त्रिपाठी बब्बू आदि समेत भाजपा के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।

*साफ-सफाई कर छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति के साथ छात्र-छात्राओं ने जमकर सफाई अभियान चलाया। कुलपति के नेतृत्व में नरेंद्र उद्यान से लेकर मत्स्यकी प्रक्षेत्र, गेट नंबर एक और दो से लेकर वरुणा छात्रावास तक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, एनएसएस, एनसीसी कैडेट एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। सफाई अभियान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तीन जोन में बांटा गया था।

सुबह-सुबह सफाई अभियान के दौरान सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की और झाड़ू लगाया। नरेंद्र उद्यान, म्यूजियम, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के आस-पास की सफाई करने के बाद छात्र-छात्राएं कालिंदी, वरुणा एवं ब्रह्मपुत्र छात्रावास पहुंचे और साफ सफाई की। एनसीसी कैडेटों ने पहले से लगे हुए पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया। इस दौरान कुलपति ने सभी से अपील किया कि स्वास्थ्य को सही रखने के लिए पर्यावरण का संरक्षण एवं साफ सफाई जरूरी है। सफाई के जरिए यही संदेश छात्र-छात्राओं ने देने का काम किया है।

छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें। सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी. नियोगी के संयोजन में चलाया गया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक, सह छात्रावास अधीक्षक, एनसीसी एवं एनएसएस अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

*अयोध्या में हार का बदलाः BJP ने सपा से मिल्कीपुर छीनी, 61 हजार वोट की सबसे बड़ी जीत*

बीजेपी ने अयोध्या में हार का बदला भाजपा ने मिल्कीपुर जीत कर ले लिया। 8 साल बाद सपा से मिल्कीपुर विधानसभा छीन कर बीजेपी ने अयोध्या की हार का बदला लिया है। भाजपा ने मिल्कीपुर में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी चंदभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 636 वोट से हराया। यह इस सीट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, 2012 में 39,237 वोट से अवधेश प्रसाद जीते थे।

उपचुनाव में चंद्रभानु पासवान को 1,46, 291 जबकि अजीत प्रसाद को 84,655 वोट मिले। सपा प्रत्याशी और अयोध्या सांसद के बेटे अजीत प्रसाद अपने ही बूथ से हार गए। लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा को सपा से 7 हजार वोट कम मिले थे। 8 महीने में ही भाजपा ने बाजी पलट दी।

तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी रहे हैं। उन्हें 5457 वोट मिले हैं। मिल्कीपुर में भाजपा पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थी। वह आखिर तक जारी रही। एक भी बार सपा आगे नहीं निकल पाई।

*अविवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड व एमएड बैक पेपर परीक्षाएं सम्पन्न*

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड व एमएड पाठ्यक्रम की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष-2024 की बैक पेपर परीक्षाएं आवासीय परिसर के प्रचेता भवन के केन्द्र पर सम्पन्न हुई। इन दो पालियों की परीक्षा में कुल 201 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 41 अनुपस्थित रहे। प्रथम की पाली परीक्षा में 160 व द्वितीय पाली में 41 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 34 व 07 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए आन्तरिक सचलदल द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। दो पालियों की बीएड परीक्षा में साइकोलॉजी आफ लर्निग एण्ड डेवलपमेंट, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एण्ड आईसीटी, एजुकेशनल एडमिनिस्टेªशन, मैनेजमेंट एण्ड एन्वायरमेंटल एजुकेशन, एसेसमेंट ऑफ लर्निग एण्ड एक्शन रिसर्च, कंटेम्पोरेरी इण्डियन एण्ड एजुकेशन, मैथड्स ऑफ टीचिंग हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, सिविक्स, होम साइंस, मैथमेटिक्स व अन्य प्रश्न-पत्र की बैक पेपर परीक्षाएं सम्पन्न हुई। वही एमएड के बैक पेपर में फिलॉसफिकल एवं सोसियोलॉजी प्रसपेक्टिव ऑफ एजुकेशन, रिसर्च मैथड्स एण्ड स्टैटिक्स, टीचर एजुकेशन की परीक्षाएं दो पालियों में कराई गई।

मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के माध्यम से बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड एवं एमएड बैक पेपर की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में केन्द्र पर सकुशल सम्पन्न हो गई। इन दो पालियों की परीक्षा में कुल 201 के सापेक्ष 41 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे सायं 5 बजे तक सम्पन्न हुई। इस परीक्षा को पारदर्शीपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्ष डाॅ0 त्रिलोकी यादव व सह केन्द्रायक्ष डाॅ0 अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में आन्तरिक सचलदल में डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 अंशुमान पाठक, स्वाति उपाध्याय व अन्य ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली।

रामनगरी को पेयजल संकट से मिलेगी निजात

अयोध्या।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रामनगरी को किसी भी दशा में पेयजल संकट न हो, इसके लिए महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ समीक्षा बैठक कर एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने की हिदायत जलकल विभाग को दी। उन्होंने रामनगरी में निर्मित दस ट्यूबवेल एवं ओवर हेड टैंक चालू कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा।

समीक्षा बैठक में महापौर ने लक्ष्मणघाट, अवधपुरी, अमानीगंज, मणिरामदास छावनी, पंडाटाेला, कैथाना, चक्रतीर्थ, बरवारी टोला, नयापुरवा, प्रमोद वन से स्टेट बैंक तक, राम कोट की दो गलियों में जल संकट पर नाराजगी जताई। उन्होंने पांच दिन में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में चौक की पानी की टंकी को ध्वस्त करने पर भी चर्चा की गई। बैठक अपर नगर आयुक्त बागीश कुमार शुक्ल, अधिशाषी अभियंता जल जयकुमार, अवर अभियंता अन्नू जायसवाल, शशिकला चौधरी एवं अन्य जलकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव प्रेक्षक नवीन एस एल ( आई ए एस ) ने मतदान केंद्र का जायजा

अयोध्या।273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक नवीन एस0एल0 (आई0ए0एस0) ने जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ आज राजकीय इंटर कालेज में दिनांक 08 फरवरी 2025 को होने वाली दिनांक मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक के साथ स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम, काउंटिंग टेबिल सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी करते हुए कहा कि सभी कार्यों को आज शाम तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें, जिससे कल काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की सुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।