/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नए डीजीपी, हेमंत सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन Jharkhand
अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नए डीजीपी, हेमंत सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन


रांची :झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने नियमित डीजीपी बना दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना सोमवार को कर दी गई है। अनुराग गुप्ता का कार्यकाल दो साल का होगा। इस दो साल की गिनती कब से होगी, इसका जिक्र अधिसूचना में नहीं है।

अधिसूचना में केवल इतना ही लिखा हुआ है कि अनुराग गुप्ता का कार्यकाल 'महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) का चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025' के नियम 10 (1) के अनुरूप होगा। इसके अनुसार उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

पहली बार 26 जुलाई को बनाया डीजीपी

राज्य सरकार ने उन्हें पहली बार 26 जुलाई 2024 को झारखंड पुलिस का प्रभारी डीजीपी बनाया था। उसके अनुसार उनका कार्यकाल 26 जुलाई 2026 तक होगा।

हालांकि, झारखंड विधानसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग के आदेश पर उन्हें डीजीपी के पद से हटा दिया गया था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही उन्हें 28 नवंबर 2024 को फिर से प्रभारी डीजीपी बना दिया गया था।

अगर 28 नवंबर 2024 की तिथि को उन्हें प्रभारी डीजीपी माना जाएगा तो उक्त तिथि के अनुसार उनका कार्यकाल 28 नवंबर 2026 तक का होगा।

अनुराग गुप्ता झारखंड कैडर के 1990 बैच के आईपीए अधिकारी हैं। इससे पहले वे सीआईडी के नियमित डीजी थे। उनके पास डीजीपी व डीजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार था। जारी अधिसूचना में सीआईडी व एसीबी के डीजी का पद का जिक्र नहीं है। मतलब ये दोनों पद फिलहाल रिक्त हैं।

डीजीपी के पैनल पर UPSC व राज्य सरकार में खींचतान के बाद बनी नई नियमावली

डीजीपी के पैनल पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) व राज्य सरकार में विवाद हो रहा था। इसके बाद राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर नियमावली बनी है।

कैबिनेट की सहमति के बाद नियमावली से संबंधित जारी संकल्प के आधार पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने की अनुशंसा की, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने उक्त अधिसूचना जारी की है।

घरेलू विवाद में महिला ने की फांसी लगा कर आत्महत्या

बोकारो : बांधगोड़ा साइड निवासी राजेश गोप की पत्नी वीणा देवी (37 वर्ष ) ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा जिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. उस समय घर में मौजूद पति सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों को घटना जानकारी तब हुई, जब महिला का कमरा बंद पाया.

 काफी आवाज लगाने पर भी जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन किसी तरह खुद ही दरवाजा खोल अंदर घुसे तो महिला को फांसी पर लटका हुआ पाया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.

सारा अली खान ने बसंत पंचमी से पहले की देवघर के बाबा मंदिर में पूजा


 देवघर, सैफ अली खान की बेटी और मशहूर बॉलीबुड अभिनेत्री सारा अली खान बसंत पंचमी से पहले रविवार को बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचीं. अभिनेत्री को सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के मंझलाखंड में ले जाया गया. उनके साथ डीसी विशाल सागर भी मौजूद थे. 

मंझलाखंड में सारा अली खान को मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया. उसके बाद उनको बाबा के गर्भगृह में ले जाकर बाबा भोलेनाथ का पूजन कराया गया.

बसंत पंचमी के कारण मंदिर में थी काफी भीड़

बसंत पंचमी की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी, लेकिन अभिनेत्री के लिए गर्भगृह को खाली कराया गया. उसके बाद उनको अंदर प्रवेश कराकर पूजा कराया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सारा अली खान ने उनसे कहा कि बाबा भोलेनाथ के प्रति उनकी असीम आस्था है. इसलिए वह बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के लिए देवघर आयी हैं.

गिरिडीह: चित्रगुप्त कॉलोनी में ओंकारेश्वर श्री शिवाय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई


गिरिडीह के पावर हाउस मेट्रो गली श्री चित्रगुप्त कॉलोनी में ओंकारेश्वर श्री शिवाय मंदिर को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं श्रद्धालुओं ने सर पर कलश उठाकर पदयात्रा करते हुए नदी के घाट पर पहुंची तथा विधिवत रूप से इसमें जल भरकर पुनः पूजन स्थल पहुंची.

दो फरवरी से शुरू हुई यह धार्मिक अनुष्ठान 4 फरवरी तक चलेगी उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन उत्सव का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा बेदी पूजा और देवताओं का आह्वान किया गया.

वहीं दूसरे दिन यानी आज 3 तारीख सोमवार को देवताओं का अधिवास और स्थान विराजमान कार्यक्रम किया गया है. इसके बाद 4 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा जलाभिषेक, हवन के साथ-साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम गणमान्य लोगों का सहयोग बना हुआ है.

सरस्वती पूजा के अवसर पर मारवाड़ी विद्यालय झरिया में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


झरिया: सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी विद्यालय झरिया में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश देवरलिया, संयुक्त सचिव प्रमोद जलूका , दीपक अग्रवाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित कटेसरिया ने संयुक्त रूप से किया।

छात्र-छात्राओं ने रेन हार्वेस्टिंग विंडमिल वॉटर प्यूरीफायर'', कॉसेस ऑफ़ कैंसर ,इलेक्ट्रिक सर्किट, रोबोट फन ,वोल्कानो लाइटिंग, कंडक्टर वाटर पंप और मिनी कूलर, रोड लाइट प्रोजेक्ट सोलर इलेक्ट्रिसिटी रोबोट ग्रीनहाउस जैसे दो दर्जन से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए थे।

निर्णायक के रूप में प्रखंड झरिया श्री प्रवीण झा एवं अजय पाल मौजूद थे। निर्णायक द्विवेदी सभी मॉडलों का निरीक्षण कर अपनी अभिव्यक्ति प्रदान की जिसके आधार पर प्रथम श्रेणी द्धितीय एवं तृतीय श्रेणी प्रदर्शन को प्रदान किया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल रेन इनफार्मेशन मॉडल की सराहना दर्शकों ने की।

मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भुजरिया संयुक्त सचिव महेश जलूका अनूप लीलहा ,कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अधिवक्ता विनोद शर्मा, प्रकाश शर्मा, अनिल केजरीवाल अजय अग्रवाल अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक एम मिश्र,सह प्रभारी मनोज रवानी, वरीय शिक्षिका रेखा पोद्दार ने किया।विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान शिक्षक संजय भट्ट, रेखा पोद्दार ,ज्योति कुमार साव छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया था।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजीत जायसवाल नागेंद्र प्रसाद, शिक्षिका माधवी वर्मा, प्रीति केसरी, पूनम कुमारी स्वीटी हाजरा, कविता गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

घरेलू विवाद में महिला ने की फांसी लगा कर आत्महत्या

बोकारो : बांधगोड़ा साइड निवासी राजेश गोप की पत्नी वीणा देवी (37 वर्ष ) ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा जिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. उस समय घर में मौजूद पति सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों को घटना जानकारी तब हुई, जब महिला का कमरा बंद पाया.

 काफी आवाज लगाने पर भी जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन किसी तरह खुद ही दरवाजा खोल अंदर घुसे तो महिला को फांसी पर लटका हुआ पाया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.

सत्तारुद्ध झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्र के साथ कई मुद्दों पर करेगी मुखलफ़त


1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया के मसले पर लड़ेगी कानूनी लड़ाई

झा. डेस्क 

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य में भाजपा के तमाम एजेंडे को नकारते हुए स्पष्ट किया है कि झारखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी), नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) नहीं चलेगा।

संताल परगना प्रमंडल के मुख्यालय दुमका में मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पारित किए गए 50 सूत्री प्रस्ताव के मायने हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुकाबले भाजपा ने संताल परगना को केंद्रित कर इन मुद्दों पर फोकस रखा है, जिसे मोर्चा ने पूरी तरह नकारते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता में दोबारा वापसी के बाद भी उसके कोर मुद्दे स्पष्ट हैं।

इसे आगामी दिनों से पार्टी का रोड मैप माना जा सकता है। संताल परगना झामुमो का अभेद्य गढ़ है। तमाम प्रयासों के बावजूद इसमें सेंधमारी का भाजपा का प्रयास विफल हुआ है।

केंद्र से दो-दो हाथ करने को तैयार

रविवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्र से दो-दो हाथ का संकल्प भी अहम है। केंद्र से कोयला रायल्टी मद का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया के मसले को पार्टी दरकिनार नहीं करेगी।

स्पष्ट है कि इसपर सदन से लेकर सड़क पर संघर्ष के साथ-साथ कानूनी मोर्चे पर भी दो-दो हाथ होगा। सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्णय किया है कि विशेषज्ञ अधिवक्ताओं का एक दल इसपर कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाएगा।

इसके साथ ही पार्टी के अपने मूल कोर मुद्दे पर डटी रहेगी। 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता का निर्धारण पार्टी का पुराना मुद्दा है।

इसके अलावा जमीन संबंधी कानून संताल परगना काश्तकारी अधिनयम (एसपीटी एक्ट) और छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) को भी और भी मजबूती के साथ झामुमो लागू करने का पक्षधर है।

कोल इंडिया, डीवीसी समेत सभी पीएसयू कंपनियों का मुख्यालय हो झारखंड में

झारखंड में कार्यरत कई उपक्रमों की गतिविधि राज्य में है, लेकिन उसका मुख्यालय यहां नहीं है। यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की पुरानी मांग है कि ऐसी कंपनियों का मुख्यालय भी झारखंड में हो, जो यहां अपनी गतिविधियां संचालित करने के साथ-साथ मुनाफा कमाती हैं।

इसमें कोल इंडिया समेत दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) प्रमुख है। झामुमो इनका मुख्यालय राज्य में लाने को आंदोलन भी चलाता रहा है।

भाजपा नेता दिनेश कुमार चौधरी ने झामुमो की सदस्यता ली 

भाजपा नेता और सालहन निवासी व्यवसायी सह समाजसेवी दिनेश कुमार चौधरी ने रविवार को झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

झामुमो के पूर्व अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन मुंडा ने दिनेश कुमार चौधरी को झामुमो की सदस्यता रसीद सौंपी। इससे अनगड़ा प्रखंड में भाजपा को झटका लगा है।

दिनेश चौधरी पूर्व में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला स्तर के प्रमुख पदाधिकारी रह चुके हैं। दिनेश चौधरी ने बताया कि जल्द ही वे एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन करेंगे और अपने एक हजार समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

इधर, भाजपा के अनगड़ा मंडल अध्यक्ष सुनील महतो ने बताया कि दिनेश चौधरी पूर्व में भाजपा के सदस्य थे। लेकिन पिछले कुछ समय से वे पार्टी की राजनीतिक गतिविधि से दूर थे। वर्तमान में इन्होंने भाजपा की सदस्यता भी नहीं ली थी।

चिटाहीधाम रामराज मंदिर से कलश यात्रा 4 फरवरी को सुबह 6 बजे निकलेगी

बाघमारा :- चिटाहीधाम रामराज मंदिर में आगामी 4 फरवरी से होने वाले वार्षिक उत्सव सह श्रीराम महायज्ञ को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है.

इस उत्सव में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो समिति द्वारा इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, श्रद्धालु सुगमता के साथ मंदिर पहुंचे जिसको लेकर क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मती कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

वार्षिक उत्सव को लेकर मंदिर और यज्ञशाला की भव्यता और सजावट देखते ही बन रही है.

आगामी 4 फरवरी से चलने वाले श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी,कलश यात्रा सुबह श्रीरामराज मंदिर से निकलेगी जिसमें लाखों लोगों की संख्या में शामिल होने की बात कही जा रही है,जबकि हजारों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल रहेंगी.

कलश यात्रा के दौरान कानपुर की झांकी,पांच हाथी,इक्कीस ऊंट तथा इक्यावन घोड़े भी रहेंगे,वहीं डीजे सार्जन, डी जे शशि,का रोड शो के अलावा महाराष्ट्र का बैंड,ताशा और नगाड़े भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पानी और शर्बत की व्यवस्था रहेगी.

कलश यात्रा रामराज मंदिर से निकलेगी जो तेलमच्चो स्थित दामोदर ब्रिज पहुंचेगी जहां नदी में पूरे विधि विधान के साथ कलश में जल भरण किया जाएगा.

जिसको लेकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो द्वारा कई बार घाट का निरीक्षण कर पूजन स्थल,पद यात्रा मार्ग सहित कई सुविधाओं का जायजा लिया गया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक महायज्ञ को सफल और भव्य बनाने के लिए मैं पूरी तरह से कृतसंकल्पित हूँ, सभी भक्तजनों के लिए हर सुविधा उपलब्ध हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है।

पांच फरवरी तक मिल सकता है झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नया चेयरमैन, प्रक्रिया शुरू


(झा.डेस्क)

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो और उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह का कार्यकाल 18 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है और प्रस्ताव झारखंड के शिक्षा मंत्री को भेजा गया है.

 विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैक को नया चेयरमैन पांच फरवरी को मिल सकता है. चार फरवरी की रात को इससे संबंधित अधिसूचना सार्वजनिक होगी, जबकि पांच फरवरी को दोनों पदों पर नियुक्त किए गए पदाधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे.

 नियुक्ति प्रक्रिया में देर होने का असर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर न पड़े, इसके लिए तैयारी की गयी है कि जिस दिन चयनित पदाधिकारी योगदान देंगे उसी दिन मैट्रिक और इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करने का कार्य भी शुरू होगा, ताकि किसी भी हाल में छह जनवरी की शाम तक एडमिट कार्ड को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाए, ताकि पूर्व से तय समय (11 फरवरी) से ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो सके.

तय समय पर परीक्षा होने पर संशय की स्थिति

झारखंड में हर हाल में 11 फरवरी से ही परीक्षा शुरू करवाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर छह फरवरी को एडमिट कार्ड अपलोड भी कर दिया जाता है तो उसके बाद भी उसे परीक्षार्थियों तक 10 फरवरी तक पहुंचाना और अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि हुई तो उसे ठीक कराने के लिए भी कुछ अतिरिक्त दिन चाहिए. इसलिए तय समय पर परीक्षा होने पर संशय है.

मैट्रिक के लिए 25 जनवरी तो इंटर का 28 जनवरी से बंटना था एडमिट कार्ड

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा पूर्व में मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2025 से जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2025 से जारी किया जाना तय किया गया था. छह फरवरी को अगर एडमिट कार्ड जारी हो जाता है, तो संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

मैट्रिक और इंटर के 7,83,711 परीक्षार्थी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं में इस वर्ष कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राज्यभर में कुल 2,100 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.

रीना देवी जिसने अपने हौसला और परिश्रम से मज़दूर से बनी उधमी ,आज 6 लाख कमाती है सलाना


अगर हौसला हो तो जीवन में सफलता मिलती हीं है। यही हुआ रीना देवी के साथ. कभी परिवार चलाने के लिए मजदूरी करने को मजबूर पलामू की रीना देवी आज सफल उद्यमी हैं. महिला समूह की ताकत से उन्होंने आइसक्रीम और जार में पानी की बिक्री कर परिवार में खुशहाली लायी. वह सालाना छह लाख से अधिक कमाती हैं.

शुरू की पानी का कारोबार

रीना देवी झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा ब्लॉक की रहनेवाली हैं. पहले वह कमाती नहीं थीं. उनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं था, लेकिन वर्ष 2012 में उनकी जिंदगी तब बदली जब किसी ने उनके घर को किराए पर लिया और वहां मलाई बर्फ बनाने की मशीन लगायी. रीना ने उस मशीन पर मजदूरी करनी शुरू की. इस काम से थोड़ा बहुत पैसा आने लगा और घर की मदद होने लगी. इसके बाद उन्होंने महिला समूह से लोन लेकर आइसक्रीम, बर्फ की सिल्ली और जार में पानी बेचना शुरू किया. इसमें पति ने भी साथ दिया. इस तरह वह मजदूर से सफल उद्यमी बन गयीं. वह सालाना करीब छह लाख रुपए कमाती हैं.

मुश्किल के बक्त करती थी मजदूरी ,आज सम्भाल रही कारोबार

वर्ष 2017 की बात है. उन्होंने खुद कुछ करने की ठानी. दुर्गा सखी मंडल स्वयं सहायता समूह (SHG) से उन्होंने कर्ज लिया और अपने पति के साथ मिलकर एक छोटा सा कारखाना शुरू किया. यहां वह आइसक्रीम और बर्फ की सिल्ली बनाने लगीं. पति-पत्नी दिन-रात मेहनत करने लगे और अलग-अलग तरह की आइसक्रीम और कुल्फी तैयार करने लगे. इससे उनकी आमदनी बढ़ने लगी.

बेचती हैं आइसक्रीम, बर्फ की सिल्ली और जार में पानी

आज रीना रोजाना करीब 4 हजार से 5 हजार आइसक्रीम बेचती हैं. इससे उन्हें प्रति पीस 1 रुपए का मुनाफा होता है. वह रोजाना 45 से 50 बर्फ की सिल्ली तैयार करती हैं और 50 किलो की सिल्ली 500 रुपए में एवं 30 किलो की सिल्ली 300 रुपये में बेचती हैं. बिजनेस बढ़ने के साथ उन्होंने जार में पानी भी बेचना शुरू किया. गर्मी के दिनों में 200 से ज्यादा जार पानी रोज बेचती थीं. अब भी 50-55 जार पानी रोज बेचती हैं. पानी की कीमत 30 रुपए प्रति जार है.

लखपति उद्यमी हैं रीना देवी

रीना की मेहनत ने उन्हें एक सफल उद्यमी बना दिया है. आज उनकी सालाना कमाई 6 लाख रुपए से ज्यादा है. उनकी यह कहानी बताती है कि अगर मेहनत, हौसला और SHG का साथ हो, तो कोई भी महिला आत्मनिर्भर बन सकती है और अपने परिवार की तकदीर बदल सकती है.