संभल में ASI टीम ने फिर दस्तक दी
संभल में ASI टीम ने फिर दस्तक दी है टीएम ऐतिहासिक अमरपति खेड़ा पहुंची है राजस्व विभाग ने asi संरक्षित खेड़े को ढूंढ़ा था asi ने आज दूसरी बार साइट का
निरीक्षण किया है।
asi टीम ने मौके पर पैमाइश कराई है.वहीं स्थानीय लोग मौके से रामजानकी के सिक्के और मूर्तियां मिलने का दाबा कर रहे हैं जिससे संभल में सनातन की मौजूदगी के सुबूत पुख्ता हो रहे हैं।
संभल के अल्लीपुर खुर्द में ऐतिहासिक अमरपति खेड़ा है जमीन से बीस फिट ऊंचे खेड़े पर मिट्टी में दबे सिक्के निकले थे मिट्टी में दबीं प्राचीन हड्डियां भी खेड़े पर पड़ी हुई हैं.प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रथ्वीराज चौहान के समकालीन अमरपति की समाधि समेत इधर प्राचीन सामधियां मौजूद हैं करीब दो फिट के ऐतिहासिक खेड़े पर अवैध रूप से पट्टा करा कर लोग खेती भी कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार 1920 से खेड़ा asi
संरक्षित है मगर उक्त साइट का asi पता नहीं लगा पाई थी संभल में ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहरों को संवारने के क्रम में राजस्व विभाग ने अमरपतिखेड़ा को पिछले दिनों ही खोजा asi का यहां आज दूसरा निरिक्षण है.
वहीं स्थानीय ग्रामीण मौके से देवप्रतिओं के मिलने का दाबा कर रहे हैं प्रशासन की खोज के बाद ग्रामीणों को स्थान के अमरपति खेड़ा होने की जानकारी हुई है ग्रामीण इस स्थान को पहले से खेड़ा नाम से जानते हैं।


 
						

 
 





 
  
  
 
 
  
 
 
  
  संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज जुम्मे की नमाज थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई इस दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। इस दौरान एएसपी संभल उत्तरी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पर मौजूद रहे।
संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज जुम्मे की नमाज थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई इस दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। इस दौरान एएसपी संभल उत्तरी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पर मौजूद रहे।
  
Jan 29 2025, 12:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k