इमाम मूसा काजिम की शहादत दिवस 25 वी रंजब के शोक में शबीहे ताबूत बरामद किया गया
संभल l इमाम मूसा काजिम की शहादत दिवस 25 वी रंजब के शोक में शबीहे ताबूत बरामद किया गया इस दौरान नोहेख्वानी व मातम किया गया ।
रविवार को मुहल्ला नूरियो सराय स्थित इमाम बारगाह फरमान हुसैन में मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें आबिद हुसैन साहब ने खिताब करते हुए कहा कि अल्लाह ने कुरान ए पाक हिदायत के लिए नाजिल किया है जिसको समझने के लिए अहलेबैत के दर पर आना होगा बिना अहलेबैत के कुरान को समझना ना मुमकिन है इन्होंने कहा कि अल्लाह के जरूरत मन्द बन्दो की सहायता करने वाले बन्दो से अल्लाह रजी रहता है और उसकी रोजी में बरकत अता करता है ।
इसलिए गरीबो मजलूमो की सहायता करने के लिए आगे आए मजलिस मे मरसिया रहबर हुसैन ने पेश किया शाहिद अरशद हसन ने नोहा पेश किये


 
						

 
 




 
  
 
 
  
  संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज जुम्मे की नमाज थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई इस दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। इस दौरान एएसपी संभल उत्तरी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पर मौजूद रहे।
संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज जुम्मे की नमाज थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई इस दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। इस दौरान एएसपी संभल उत्तरी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पर मौजूद रहे।
   
  
  
 
Jan 27 2025, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k