/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मिल्कीपुर चुनाव के प्रबंधन के लिए भाजपा ने गठित किया चुनाव प्रबंधन समिति Ayodhya
मिल्कीपुर चुनाव के प्रबंधन के लिए भाजपा ने गठित किया चुनाव प्रबंधन समिति

अयोध्या। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति गठित की है। प्रबंधन समिति की पहली बैठक सहादतगंज पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, एमएलसी अवनीश पटेल तथा धर्मेन्द्र सिंह ने संचालन समिति के प्रमुख कार्यकताओं उनके दायित्व के बारे में समझाया। 

प्रबंधन समिति में रघुनंदन चौरसिया को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। बूथ प्रबंधन का कार्य राघवेन्द्र पाण्डेय, पन्ना प्रमुख अशोक कसौधन, मतदाता सूची कार्य प्रमुख कृष्ण कुमार पाण्डेय, मतदाता पर्ची प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, कार्यक्रम एवं अभियान प्रमुख सौरभ मिश्रा मोर्चा अभियान प्रमुख हर्षवर्धन सिंह, सामाजिक टोली सम्पर्क प्रमुख पुष्पेन्द्र रावत, सभा व रैली प्रमुख अभिषेक मिश्र, विचार परिवार प्रमुख ऋषिकेश उपाध्याय, मीडिया प्रमुख दिवाकर सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख प्रवेश मिश्र, आईटी प्रमुख विवेक पाण्डेय, बैठक प्रवास प्रमुख कमला शंकर पाण्डेय, घर-घर सम्पर्क अवधेश श्रीवास्तव, प्रवासी मतदाता सम्पर्क प्रमुख अभय गुप्ता प्रशासनिक कार्य के लिए कृष्ण मुरारी सिंह, कार्यालय प्रमुख जर्नादन मौर्या, भोजन व्यवस्था प्रमुख श्याम सिंह सुशील मिश्र बब्लू, आवास व्यवस्था सुनील शास्त्री, वाहन प्रमुख इंद्रभान सिंह, प्रत्याशी जनसम्पर्क प्रमुख अशोक मिश्रा को बनाया गया है। सभी प्रमुखों के सहयोग के लिए अन्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। 

बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि एक समान प्रकृति के व्यवस्थाओं के प्रमुख आपस में लगातार सम्पर्क में रहें। समन्वय बना कर चुनाव का प्रबंधन करें। चुनाव अभियान के तहत डोर टू डोर जा कर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख अपने जिम्मेदारी का पूर्ण पालन करें। सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी विजय का लक्ष्य लेकर कार्य करें। 

बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्र, कमला शंकर पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, राघवेन्द्र पाण्डेय, सुनील तिवारी शास्त्री सहित अन्य पदाधिकारी व संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

नेशनल हाईवे सर्वेयर टीम ने भूमि का किया चिन्हांकन

अयोध्या ।प्रयागराज से अयोध्या धाम तक प्रस्तावित सिक्स लेन राजमार्ग की लैंड सर्वे का कार्य सुल्तानपुर में पूरा होने के बाद अयोध्या जनपद में प्रारंभ हो गया है। बीकापुर तहसील में स्थित रंडोली पश्चिम पाली गांव से शुरू हुआ सर्वे का काम माझा सोनोरा, रामनगर, गोविंदपुर, मलिकपुर, तोरोमाफी, बल्लीपुर, जेरुआ होकर रिंग रोड में जुड़कर अयोध्या धाम के में प्रवेश करेगा। सिक्स लेन राजमार्ग के लिए करीब 150 मी चौड़ाई की भूमि को चिन्हांकित किया गया है। ड्रोन मैपिंग के जरिए प्रस्तावित स्थान की मैपिंग करने के बाद जीपीएस द्वारा भूमि का सीमांकन करके निशा देही का कार्य चल रहा है। भूमि सर्वे के कार्य में लगी टीएससीएल कंपनी के सर्वेयरों ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 मीटर चौड़ाई का अधिग्रहण होने का प्रस्ताव है। जबकि सड़क निर्माण के लिए 90 मीटर चौड़ी भूमि को सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा शेष 30.. 30 मीटर भूमि दोनों तरफ रिजर्व रखने की योजना है। फिलहाल क्षेत्र में सर्वे के काम के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में जिन भूमियों पर सर्वे का कार्य किया जा रहा है वहां निवास करने वाले ग्रामीणों में कोतूहल उत्पन्न हो गया है।

बीकापुर कोतवाली का कुछ बूथ चुनाव क्षेत्र मिल्कीपुर में

अयोध्या ।कोतवाली पुलिस द्वारा भी मिल्कीपुर के विधानसभा उपचुनाव को लेकर सतर्कता दिखाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए इसके लिए प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का पश्चिमी हिस्सा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिंगटन गंज विकासखंड क्षेत्र से सटा हुआ है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्र बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शामिल हैं जिसमे 6 बूथ बनाए गए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय सेंधू तारा, प्राथमिक विद्यालय विजयनपुर, और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन को मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीन पुर और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन में दो.. दो चुनाव बूथ तथा अन्य पर एक... एक चुनाव बूथ कुल 6 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले उप चुनाव के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चुनाव संपन्न करने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही में अभी तक 500 लोगों को शान्ति भंग के तहत पाबंद किया जा चुका है। 24 लोगों के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट 110/जी की कार्यवाही हो चुकी है।

राष्ट्रीय लोक दल की बैठक में हुई सांगठनिक चर्चा

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेस क्लब में राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन युवा राष्ट्रीय लोकल जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया बैठक में मुख्य अतिथि अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल उपस्थित रहे जिनके समक्ष आशीष सिंह रावत ग्राम अबनपुर सहोरा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए युवा नेता गंगाराम वर्मा व नवयुक्त किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष श्रीनाथ कोरी का बैठक में माला पहनकर स्वागत किया गया राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया की राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने के लिए माह के दूसरे व चौथे रविवार को चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव व कस्बा में चौपाल लगाया जाएगा ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर मिल्कीपुर उप चुनाव एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए गांव गांव जाकर प्रचार करेंगे श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी ।बैठक को एसटी एसी बेचू लाल कोरी, जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत ,प्रमोद श्रीवास्तव ,राम लक्ष्मण कोरी, जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा, हरिश्चंद्र यादव,अवध क्षेत्र के सचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, युवा महानगर अध्यक्ष अमित पांडे, महिला जिला अध्यक्ष शांति देवी, युवा प्रदेश सचिव सुजीत वर्मा, जिला सचिव अजीत वर्मा ,विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर अनिल पांडे, जिला सचिव राम जियावन, शिव मंगल वर्मा, राकेश रावत ,सुधांशु रंजन ,रामकिशोर वर्मा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

भाकियू ने कृषि विपणन नीति की प्रतिया जलाकर रद्द करने की उठाई मांग

अयोध्या ।संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके नई कृषि विपणन नीति की प्रतिया जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन भेज कर कृषि विपणन नीति को समाप्त करने, गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल घोषित करने, एमएसपी गारंटी कानून बनाने, कृषि ऋण माफ करने और कृषि योग्य भूमियों का अधिग्रहण न करने की मांग की गई ।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश की सरकार किसान आंदोलन के दबाव में तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने के बाद पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद में फेल हुई थी उसी मकसद को पूरा करने के लिए तीनों कृषि कानून के विकल्प के रूप में नई कृषि विपणन नीति को ला रही है जो शत प्रतिशत किसान विरोधी है यदि सरकार वास्तव में किसानों का भला करना चाहती है तो नई कृषि विपणन नीति को समाप्त करें और सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करें। जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा ने कहा कि दो महीने से चीनी मीले चल रही हैं परंतु भारत सरकार गन्ने का दाम घोषित नहीं कर रही है प्रदेश सरकार को चाहिए कि महंगाई को देखते हुए कम से कम₹500 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करें।

युवा भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष विकास वर्मा ने कहा कि जनपद अयोध्या में तमाम कीमती जमीनों का अधिग्रहण कौड़ियों के भाव किया जा रहा जो की उचित नहीं है। प्रदर्शन में राम अवध किसान, गब्बर गोस्वामी, तुलसीराम गोस्वामी, सती प्रसाद वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव, रविंद्र मौर्य, आयुष वर्मा, प्रिंस वर्मा,,लक्ष्मी देवी, प्रतिभा देवी, घनश्याम यादव, शीला देवी, फुलेश्वरा देवी आदि कई दर्जन लोग शामिल रहे।

समाजसेवी राजन पांडेय का शुरू हुआ कंबल वितरण का महाअभियान

अयोध्या।अयोध्या जनपद के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने शुक्रवार से अपने कंबल अभियान को शुरू किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि जिसके तहत उनके द्वारा पूरे जनपद में हजारों कंबल का वितरण गांव गांव करवाया जाएगा । इस अवसर पर समाजसेवी राजन पांडेय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उनके द्वारा अपने आवास पर विशाल कंबल वितरण और महाभोज कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था परंतु थानाध्यक्ष महोदय कुमारगंज और क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर की सकारात्मक रिपोर्ट और भाजपा के प्रभारी मंत्रियों के बार बार अनुरोध किया कि राजन का कंबल कार्यक्रम राजनैतिक नहीं होता ये सामाजिक कार्यक्रम है इसके बावजूद उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर रतन ज्योति सिंह ने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी।

जिसके कारण मजबूरी में उनको गांव गांव कंबल वितरण करना पड़ रहा है । शुक्रवार से शुरू हुए कंबल बांटने के महाअभियान के तहत अभी तक रुदौली और दरियाबाद बीकापुर विधानसभा में 2000 से अधिक कंबल बाटे जा चुके हैं । समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने तीनों बेटे अमित पांडेय,जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय अर्पित पांडेय को भेजकर वितरण करवाया जा रहा है । इस दौरान राजन पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि कंबल वितरण उनके द्वारा 15 साल से किया जा रहा है और जब तक उनके अंदर सांस रहेगा तब तक वो गरीबों की मदद करते रहेंगे ।

इस अवसर पर समाजसेवी राजन पांडेय ने समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की इस कड़ाके की ठंड में यथासंभव गरीबों की मदद करके उनको ठंड से बचाया जा सके । इस अवसर पर दीपक तिवारी,पंकज पांडेय,जल्ज पांडेय करुणाकर पांडेय,अनूप मिश्रा,दिनेश वर्मा हरिशंकर गोस्वामी,नकुल पांडेयउजैर अहमद,जफर खान,आदिल नवाज,प्रदीप रावत,किशुन दत्त दुबे ,सदाशिव पांडेय,अमित तिवारी कामिल चच्चा,मगन बिहारी,राम निषाद,संदीप गुप्ता,आदर्श अरुण,सत्यम,सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

जिला प्रवर्तन दल टीम ने अवैध पेड़ों की कटान पर मारा छापा, मचा हड़कंप

अयोध्या ।जिले के विभिन्न स्थलों पर वन विभाग की जिला प्रवर्तन दल टीम ने अवैध पेड़ों की कटान पर छापेमारी किया। वन विभाग की हरे प्रतिबंधित पेड़ो की कटान स्थल पर की गई छापेमारी से पेड़ कटान करने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। वहीं छापेमारी के दौरान काटे गए पेड़ों की संख्या के आधार पर जुर्माना वसूलने की कर्रवाई की जा रही है।

शनिवार की देर शाम अवैध प्रतिबंधित पेड़ो की कटान की सूचना पर डीएफओ प्रणव जैन के नेतृत्व में जिला प्रवर्तन दल टीम में शामिल जिला प्रवर्तन दल प्रभारी रविशंकर प्रसाद,सीबी सोनकर, विष्णु चौहान के साथ तारुन के देवकली में सिद्धि प्रकाश तिवारी के घर सामने खेतों में की गई छापेमारी के दौरान लगभग बीस पेड़ों की ढूंढ मिली। जिसकी जांच पड़ताल के बाद वन विभाग के कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं रविवार को सुबह बीकापुर रेंज के ब्लॉक तारुन के नंशा गांव में जिले के प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा।

तो चार पेड़ सागौन के काटे पाए गए। वन विभाग की टीम को देख ठेकेदार लकड़ी छोड़ फरार हो गया। पेड़ मालिक राजेश कुशवाहा व ठेकेदार लालजी यादव के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं सोहावल के ग्राम कोला में सागौन के चार पेड़ काटे जाने पर विभागीय अधिकारियों ने ठेकदार के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल की कवायद की है। जिला प्रवर्तन अधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान के खिलाफ की गई छापेमारी में दोषी पाए गए ठेकेदार और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ग्रापए की नई जिला कार्यकारिणी 2025 गठित, देवबक्श वर्मा जिलाध्यक्ष चुने गए

अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के सभागार में संपन्न हुई जिसमें सदस्यता, नवीनीकरण, पत्रकार उत्पीड़न के निराकरण के साथ 2025 की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया व तहसील अध्यक्षों का चयन हुआ।

देव बक्श वर्मा को जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष अवध राम यादव को जिला महामंत्री महामंत्री चुना गया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की 2025 की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष- देव बक्श वर्मा, उपाध्यक्ष- सुनील कुमार सिंह, रामनेत वर्मा, शेख मोहम्मद इशहाक, महामंत्री पद पर- अवध राम यादव, ओमप्रकाश वर्मा, पवन कुमार पांडे, अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष पद पर- दयाशंकर मौर्य । मंत्री पद पर- के.यस.मिश्रा, विपिन कुमार मिश्रा, संपूर्णानंद बागी, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, राम प्रकाश तिवारी व जितेंद्र यादव चुने गए।

ऑडिटर अमित तिवारी,

संगठन मंत्री पद पर- रामनाथ शर्मा, प्रवीण कुमार चौहान, अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉ विक्रम पाल सिंह राजेश कुमार पांडे विश्वनाथ तिवारी संगठन मंत्री चुने गए।

प्रचार मंत्री पद पर- रमेश शर्मा, राम केर सिंह, रामराज, हरि ओम पांडे, , मनु श्रीवास्तव,।

सदस्य कार्यकारिणी- डॉ.आनंद गोपाल सिंह, अजय कुमार पांडे, पृथ्वीराज सिंह, रामराज, कपिल देव वर्मा, रामसनेही लोधी एस एम पांडे , कुमकुम संगीता मनोनीत हुए।

इसी प्रकार तहसील अध्यक्ष रुदौली- रवि प्रकाश गुप्ता तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर- हृदय राम मिश्र, तहसील अध्यक्ष बीकापुर- अशोक कुमार वर्मा, तहसील अध्यक्ष सदर-- राम प्रकाश तिवारी तहसील अध्यक्ष सोहावल सील चंद मनोनीत किए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने कहा कि समाचार लिखते समय अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलना चाहिए। ईर्ष्या दोष को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। किसी का भोंपू नहीं बनना चाहिए अनावश्यक रूप से पक्षकार नहीं बनना चाहिए। समाचार को सदैव समाज व देश के हित में लिखना चाहिए जिसमें जनता का हित हो । संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी के सपनों को साकार करना होगा।

उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को अपना हक व अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठन की रीड को मजबूत करना होगा ।

जिला महामंत्री अवध राम यादव ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है अपनी लड़ाई स्वयं लड़ता है फिर भी शासन प्रशासन द्वारा उपस्थित है जिसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है।

जिला उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद इशहाक ने कहा कि पत्रकारों का हित सर्वोच्च है पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर हृदय राम मिश्र ने कहा कि संगठन की ही देन है कि आज ग्रामीण पत्रकारों का उत्पीड़न न के बराबर हो गया है। क्योंकि जनपद में साल में एक बार बड़ा सम्मेलन होता है जिसमें शासन प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहते हैं।

रवि प्रकाश गुप्ता तहसील अध्यक्ष रुदौली ने कहा कि संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी ने जो ग्रामीण पत्रकार और रूपी वृक्ष रोपित किया है वह आज प्रदेश की गलियों में प्रकाश फैला रहा है। और संगठन आगे बढ़ रहा है।

तहसील अध्यक्ष बीकापुर अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कार्यकारिणी ही संगठन की रीड होती है आज संगठन की कार्यकारिणी इतनी मजबूत है कि उसका प्रभाव समाज में फैल रहा है और संगठन आगे बढ़ रहा है ।

बैठक को पवन कुमार पांडे, राम नेत वर्मा, शेख मोहम्मद इशहाक, कृष्ण सिंगर मिश्र, विपिन कुमार मिश्रा, , दिनेश तिवारी, , रमेश पांडे, डॉ.दयाशंकर मौर्य, रामनाथ शर्मा, ,सील चंद्र कुमकुम, जितेंद्र यादव, प्रवीण चौहान, डॉक्टर विक्रम पाल सिंह यादव आदि ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने व जुलाई माह में सम्मेलन करने पर बल दिया और संगठन की मजबूती के लिए प्रकाश डाला।, अंत में मनोज तिवारी के भाई संतोष व बनवीर सिंह, छत्तीसगढ़ बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के असामयिक मृत्यु, छत्तीसगढ़ बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या पर 2 मिनट का शोक रहकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागाँव के ऊपर गन्ना खरीद में असमानता के आरोप तथ्यहीन

अयोध्या ।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागाँव विभिन्न वाह्य गन्ना खरीद केन्द्रो तथा गेट एरिया मे समानुपातिक गन्ना खरीद के विषय पर सौहार्दपूर्ण वातावरण मे उप गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता मे उप गन्ना आयुक्त कार्यालय, जनपद अयोध्या मे समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।बैठक मे उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या हुदा सीदीकी, चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, किसान यूनियन नेता दिनेश दूबे व श्रीराम वर्मा बैठक मे उपस्थित रहे।

बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य के समक्ष उप गन्ना आयुक्त अयोध्या द्वारा गन्ना खरीद व इडेण्ट की तुलनात्मक समीक्षा की गयी। जिसमे असमान गन्ना खरीद की शिकायत निराधार साबित हुई। रौजागावं चीनी मिल विभागीय नियमानुसार सभी क्रय केन्द्रो पर समानुपातिक आधार पर खरीद पर खरी उतरी है। खरीद सूचना का तुलनात्मक विवरण व जारी इडेण्ट की सूचना जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है।

चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया की गन्ना खरीद की उचित पुष्टि के लिए साक्ष्य सहित सूचना चीनी मिल रौजागावं कार्यालय मे उपलब्ध है। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागाँव विभागीय नियमो के अनुसार समानुपातिक खरीद का कठोरता से पालन कर रही है। उप गन्ना आयुक्त एवम् जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या की गहन निगरानी और निर्देशन मे खरीद व इडेण्ट जारी किया जाता है। इस प्रकार असमान गन्ना खरीद के आरोप तथ्यहीन, निराधार तथा भ्रामक है।

बैठक के दौरान किसान यूनियन के नेता दिनेश दुबे से जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या द्वारा पूछे गए प्रश्नो का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया न ही दिनेश दुबे ने मीटिंग का बहिष्कार किया, साथ ही चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया की चीनी मिल ने दिनांक 06-01-2025 तक खरीद किए गए का गन्ने का भुगतान दिनांक 10-01-2025 को किसानो के बैंक खाते मे भेज दिया गया है।

*राम हैं तो राष्ट्र है, राष्ट्र है तो राम हैं: सीएम योगी*

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्य को अधिक दिनों तक धुंधला करके कोई नहीं रख सकता है। सत्य एक दिन उजागर होगा। देश-दुनिया सत्य के रूप में अयोध्या में रामजन्मभूमि पर प्रभु रामलला के भव्य मंदिर देख रही है। प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण दुनिया में दबी-कुचली सभ्यता व संस्कृति के लिए संदेश भी है कि लोकतांत्रिक, संविधान सम्मत तरीके से अधिकार लिए जा सकते हैं। अयोध्या में रामजन्मभूमि के लिए हुए अनगिनत बलिदान व उन सब मूल्यों के साथ अग्निपरीक्षा के दौर से बार-बार गुजरने के बाद भी धैर्य न खोना इस अभियान का हिस्सा रहा है। विश्वास है कि हम सब इस पथ के अनुगामी बनेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला के श्रीविग्रह की प्राण- प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम के उपरांत अपनी बातें रखीं। अंगद टीले में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि की। सीएम ने अशोक सिंहल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

धैर्य की अग्निपरीक्षा देता हुए हर भारतवासी गुजरा, लेकिन ध्येय एक ही रहा प्रभु विराजमान हों

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रतिष्ठा-द्वादशी के रूप में त्रिदिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया है। 22 दिसंबर 1949, रामलला का अपनी जन्मभूमि में प्रकटीकरण होना, इस पूरी लड़ाई की पृष्ठभूमि को आगे बढ़ाता हुआ आज इन स्थितियों में पहुंचा कि प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष के उपरांत आज मंगलगान के साथ अभिभूत होकर हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। इसके उपरांत भी अनेक तिथियां आईं, जिस पर न्यायसंगत तरीके से मर्यादा के अनुसार धैर्य की अग्निपरीक्षा देते हुए हर भारतवासी गुजरा, लेकिन ध्येय सबका रहा कि प्रभु श्रीरामलला विराजमान हों।

संतों के सानिध्य में पीएम ने रामलला को कराया था प्रतिष्ठित

सीएम ने कहा कि इसका शुभारंभ 9 नवंबर 2019 को हुआ, जब न्यायपालिका ने सर्वसम्मत से निर्णय सुनाया कि अयोध्या में जहां विवादित ढांचा था, वह रामजन्मभूमि है। वहां ट्रस्ट गठित करते हुए प्रभु के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए। 5 अगस्त 2020 को इसी अयोध्या धाम में आकर पीएम मोदी ने प्रभु रामलला के भव्य राममंदिर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 22 जनवरी 2024 (पौष शुक्ल द्वादशी) के दिन पीएम मोदी ने देश भर से आए हर तबके के नेतृत्ववर्ग की उपस्थिति व संतों के सानिध्य में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए रामलला को उनकी जन्मभूमि में प्रतिष्ठित कराने का कार्य किया था।

दस वर्ष पहले किसी ने नहीं सोचा कि अयोध्या को उसका अधिकार प्राप्त होना चाहिए

सीएम ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत औसतन प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं का आगमन अयोध्या धाम में हो रहा है। आज अयोध्या जिस रूप में है, वह किसी से छिपी नहीं है। दस वर्ष पहले किसी ने अयोध्या के बारे में नहीं सोचा था कि इसे इसका अधिकार प्राप्त होना चाहिए। 2014-2017 के पहले अयोध्या को बमुश्किल तीन-चार घंटे बिजली मिलती थी। राम की पैड़ी में सरयू जी का जल सड़ता रहता था। हजारों वर्ष पहले लंका पर विजय प्राप्त करने के उपरांत भगवान पुष्पक विमान से अयोध्या पधारे थे। हजारों वर्ष बाद भी अयोध्या में एयरपोर्ट नहीं था, लेकिन आज अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। अयोध्या की सड़कें (फोरलेन, सिक्सलेन) त्रेतायुग का स्मरण करा रही हैं। सरयू मैया के घाट अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। राम की पैड़ी में अब सरयू जी का जल सड़ता नहीं।

पूरे देश को जोड़ रही नए उप्र की नई अयोध्या

सीएम ने कहा कि अयोध्या अब अयोध्या होने का अहसास कराती है। सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सौलर सिटी बन चुकी है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है तो नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या अपने तीर्थ होने के गौरव के साथ पूरे देश को अपने साथ जोड़ रही है। यह एक दिन में नहीं हुआ, इसके लिए लंबे संघर्ष को बढ़ाना पड़ा। दर्जनों पीढ़ियां चली गईं, लेकिन एक ही कामना थी कि अयोध्या में प्रभु रामलला को विराजमान होता देख सकें। कई संत व भक्त अधूरी कामना लिए चले गए, लेकिन उनका संकल्प दृढ़ था। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इन तिथियों को आंखों से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

हर किसी का एक ही ध्येय कि राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन अनगिनत रामभक्तों, कारसेवकों व पूज्य संतों के ऋणी हैं, जो संघर्ष के साथ अग्नि परीक्षा के दौर से गुजरते हुए भी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए। 1528 से छह दिसंबर 1992 तक हर 15-20 वर्ष के अंतराल में हिंदू समाज अपनी जन्मभूमि को वापस प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य और संघर्ष करता रहा। जिस भाषा में शासन तंत्र समझता रहा, उस भाषा में समझाने का कार्य करता रहा। हर किसी का एक ही ध्येय था कि राममंदिर का निर्माण होना चाहिए।

जन्मभूमि के लिए चला आंदोलन सार्थक लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इतिहास को देखते हैं तो मन भावुक हो जाता है, लेकिन परिणाम देखकर खुशी होती है कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर ने कहा कि हमारी तीन-तीन पीढ़ी इस अभियान के साथ जुड़ी रही। पूज्य महंत दिग्विजयनाथ महाराज को मैं नहीं देख पाया, लेकिन पूज्य गुरुदेव से सुनता था। मुझे याद है कि 2014 में पूज्य गुरुदेव की अंतिम सांसें चल रही थीं। हॉस्पिटल में अशोक सिंहल जी से गुरुदेव की आखिरी बातचीत हुई। उस दौरान गुरु जी कई दिनों से बोल नहीं रहे थे। अशोक जी को एक घंटे तक देखते रहे, फिर कहा कि राम मंदिर बन जाएगा न, अशोक जी ने कहा कि आप स्वस्थ होइए। मंदिर जरूर बनेगा। इस आश्वस्ति के कुछ दिन बाद ही गुरुदेव ने अपनी भौतिक देह का विश्राम कर दिया था। बाबा अविरामदास, पूज्य परमहंस रामचंद्र दास महाराज, शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, संतों की अविरल परंपरा और आरएसएस से जुड़े यशस्वी नेतृत्व का अनवरत सिलसिला चलता रहा। आज हम अहसास कर रहे हैं कि जन्मभूमि के लिए चला आंदोलन सार्थक लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ा।

दुनिया की वैभवशाली नगरी के रूप में विकसित होने जा रहा अयोध्या धाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोई भी अयोध्या आता है तो अभिभूत होकर जाता है। पांच, दस वर्ष पहले जिसने अयोध्या देखी होगी, वह अब देखकर कहता है कि यह त्रेतायुग का अहसास करा रही है। एक-दो साल बाद जब रामजन्मभूमि का परिसर भव्यतम रूप में आएगा तो अयोध्या धाम दुनिया के सबसे सुंदरतम, आध्यात्मिक, धार्मिक धाम और दुनिया की वैभवशाली नगरी के रूप में विकसित होने जा रहा है।

न्यास ने दिन देखा न रात, धूप देखी न बरसात

सीएम ने कहा कि चार वर्ष के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने न दिन देखा, न रात। धूप देखी न बरसात। बिना किसी की परवाह किए इनका केवल एक ही ध्येय रहा कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ने के साथ मंदिर को भव्य स्वरूप देना। कोटि-कोटि रामभक्तों के अनुरूप यहां व्यवस्था दी गई। न्यास अहर्निश लगकर कार्य कर रहा है। भक्तों की इच्छा के अनुरूप सुविधाओं को आगे बढ़ाने का काम मजबूती के साथ चल रहा है। पूरा परिसर एक बार भव्य रूप में आ जाएगा तो सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों को किस रूप में भव्य होना चाहिए, वह दृश्य दिखेगा। श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए नई प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनने वाला है।

राष्ट्रीय एकात्मता की कड़ी मजबूत होगी तो सनातन धर्म, देश और हम सब भी मजबूत होंगे

सीएम ने कहा कि समाज बंटा था तो देव स्थल अपमाानित हो रहे थे। जाति व अन्य वादों के आधार पर विभाजित रहेंगे तो अपमानजनक स्थितियों का निरंतर सामना करना पड़ सकता है। एकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीय एकात्मकता के साथ कार्य करने के संकल्प के साथ हम जुड़ेंगे। राष्ट्रीय एकात्मता की कड़ी मजबूत होगी तो सनातन धर्म, देश और हम सब भी मजबूत होंगे, लेकिन देश विभाजित या कमजोर होगा और हम जातीयता, क्षेत्र-भाषाई आधार पर विभाजित होंगे तो इसका खामियाजा सबसे पहले धर्मस्थलों, बहन-बेटियों को भुगतना पड़ेगा। प्रतिष्ठा द्वादशी राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत करने का आह्वान कर रही है।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देशवासियों से आह्वान किया था कि राम राष्ट्र के प्रतीक हैं। राम हैं तो राष्ट्र है, राष्ट्र है तो राम हैं। दोनों को अलग करके नहीं देखा जा सकता, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक इन्हीं आराध्य देवों के कारण आज भारत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत को आगे बढ़ाया जा रहा है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि उस अभियान का हिस्सा बनें।

सीएम ने प्रयागराज महाकुम्भ में किया आमंत्रित

सीएम ने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज की धरती पर महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। अयोध्या जैसी भव्य सुविधा प्रयागराज में प्राप्त होने वाली है। प्रयागराज महाकुम्भ भव्यता-दिव्यता, आस्था व आधुनिकता के संगम के रूप में देखने को मिल रहा है। सीएम ने सभी से अनुरोध किया कि एक बार जाकर त्रिवेणी में स्नान कीजिए और सनातन धर्म के बढ़े गौरव का मूर्त रूप देखकर आइए। इस अवसर पर महंत दिनेंद्र दास जी महराज, धर्मदास जी महाराज, ज्ञानी गुरजीत सिंह, श्रीराम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री सचिव चंपत राय, विहिप के केंद्रीय पदाधिकारी दिनेश, कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव, अभय सिंह, अमित सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

सीएम ने हनुमानगढ़ी में भी किया दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री ने लखनऊ निकलने से पूर्व संकटमोचन हनुमानगढ़ी के दरबार में भी हाजिरी लगाई। उन्होंने यहां विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की।