/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz सीएम योगी ने पीआरडी जवानों को दिया तोहफा,500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की shishir Verma
सीएम योगी ने पीआरडी जवानों को दिया तोहफा,500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की

लखनऊ। स्वामी विवेकानंद भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने भारत की प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था। उन्होंने 1893 में शिकागो समिट के जरिये दुनिया को भारत के महत्व, यहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया था। स्वामी विवेकानंद अक्सर कहा करते थे कि जितनी बड़ी चुनौती हो, जीत उतनी ही शानदार होती है। यह युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी इसी प्रेरणा को आत्मसात करके युवा आगे बढ़ रहे हैं।

यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन के सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस पर कही। इस अवसर पर योगी ने पीआरडी के 35 हजार से अधिक जवानों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपये करने की घोषणा की। नशा नाश का कारण बनता है, युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय महोत्सव में प्रदेश के 63 नौजवानों ने भाग लिया था। इनमें से तीन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।

प्रदेश के युवाओं के सामने कभी पहचान का संकट था लेकिन आज यहां का युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने प्रांतीय रक्षक दल के मृतक जवानों के चयनित आश्रितों को चयन पत्र भी सौंपा। साथ ही एआई आधारित एकीकृत पोर्टल युवा साथी का शुभारंभ किया, जिसका उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एकीकृत कर युवाओं को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी को आगाह करते हुए कहा कि जो युवा अपनी जवानी में नशे की चपेट में आ जाए, उसका कोई भविष्य नहीं हो सकता है। नशा नाश का कारण बनता है। युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ना होगा। इसके लिए युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को भी आगे आना होगा।

योगी ने कहा कि देश में टीबी के खिलाफ अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक टीबी को देश से समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मरीजों को चिह्नित करने के साथ फ्री उपचार और दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश वर्ष 2047 में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। उस दिशा में हम सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिए। पीआरडी के जवानों का बढ़ाया मानदेय-मुख्यमंत्री योगी ने पीआरडी के मृतक जवानों के आश्रितों को चयन पत्र वितरित किये। योगी ने कहा कि 1948 में पीआरडी का गठन किया गया था। उन्होंने पीआरडी के जवानों के विभिन्न प्रशिक्षण पर जोर दिया। बोले-आपदा के समय उनकी बड़ी भूमिका हो सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में पीआरडी के जवानों का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सौंपा प्रमाण पत्र और चेक-मुख्यमंत्री योगी ने पीआरडी के मृतक जवान के आश्रित बस्ती के मो. अमीर, बस्ती की कमला देवी, कानपुर नगर के माधव अवस्थी, अमरोहा के भपेंद्र और फतेहपुर के चंद्रशेखर को चयन पत्र सौंपा। इसके अलावा विवेकानंद युवा अवार्ड के तहत झांसी के अर्शप्रीत सिंह, बागपत के अमल, गोरखपुर की अर्पिता सिंह, चंदौली के अजीत कुमार सोनी, प्रतापगढ़ के सुंदरम तिवारी, बरेली के सत्यदेव आर्य, गाजीपुर के सिद्धार्थ राय, उन्नाव के अक्षय शुक्ला, बुलंदशहर के आर्यन गौड़ आदि को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया। वहीं युवक मंगल दल अंबेडकर नगर के प्रवीण कुमार गुप्ता और अंकित गुप्ता, सिद्धार्थनगर के अभिषेक कुमार यादव और अरविदं कुमार यादव, वाराणसी के प्रिंस चौबे और अनिल विश्वकर्मा के साथ महिला मंगल दल जालौन की प्रवीणा, रामपुर की स्वाति, लखनऊ की अशिंका यादव और स्वाति यादव आदि को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि की उपस्थिति रही।
आजमगढ़:::ज्योतिष सिद्धार्थ के अनुशार महाकुम्भ का रहस्य और मानव जीवन से सम्बन्ध


उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: भगवान ब्रह्मा ने भारत वर्ष के चार तीर्थस्थल में अमृत रसायन डालने का आदेश देवगुरु बृहस्पति को दिया, साक्षी बने सूर्य और चन्द्र ,प्रश्न यह है कि ब्रह्मा ने गुरु को क्यों आदेश दिया और साक्षी सूर्य और चन्द्र ही क्यो बने । और इसका मानव जीवन से क्या सम्बन्ध है।  मानव शरीर में इडा और पिंगला का सम्बन्ध चन्द्र और सूर्य से है।  बायी ओर जो इडा नाड़ी है , वह पीत है,और चन्द्र स्वरुपिडी है। दक्षिण की ओर जो पिंगला है,यह सूर्य स्वरुपा पुंरुपा है  - वामगा या इडा नाड़ी शुक्ल चन्द स्वरुपिडी , शक्ति रुपा हि सा देवी साक्षादमृतविग्रहा ।  

              दक्षे तु पिंगला नाम पुंरुपा सूर्य विग्रहा, रौद्रात्मिका महादेवी दाडिमीकेसरप्रभा ।।  और यह अंडकोष से सम्बंधित और सुषुम्ना से संयुक्त दाहिने कन्धे के जोड के निकट से जाने वाली धनु के समान हृदय पर झुलती रहती है। धनु को ज्योतिष में गुरु की राशि कहा गया ,और वाम स्कन्ध की सन्धि पर पहुचकर नासिका की ओर चली जाती है ,इस प्रकार जो दक्षिण अंडकोष आती है ,वह नासिका के वामरन्ध्र की ओर चली जाती है।   और जब भूमध्य पर्यन्त पहुचती है तब सुषुम्ना से मिलकर यह तीनो एक ग्रन्थ बनाती है, जिसे त्रिवेणी कहते हैं।                                       श्लोक-इडायां यमुना देवी पिंगलायां स सरस्वती, सुषुम्णायां वसेद गंगा तासां योगस्त्रिधा भवेत ।                

संगता ध्वज मूले च विमुक्ता भ्रू वियोगत:,त्रिवेणी योग: सा प्रोक्तस्तत्र स्नानं महाफलम् ।। इडा यमुना देवी है,(चन्द्र) और पिंगला सरस्वती है,(सूर्य)  और सुषुम्ना में गंगा का निवास है(गुरु) इनसे त्रिमुखी ग्रन्धि बनती है, इसीलिए इसे त्रिवेणी योग कहते हैं। जिस प्रकार से जब तक व्यक्ति गुरु की शरण में नही जाता तब ज्ञान की प्राप्ति नही होती, उसीप्रकार  जब चन्द्र और सूर्य जब गुरु का सानिध्य प्राप्त करते हैं। तब महाकुम्भ का प्रादुर्भाव होता है, और तब मानव इस त्रिवेणी में स्नान करने का महाफल प्राप्त करता है। अत्: जब साधक का मानस इस चक्र (पद्म) के ज्ञान से ओत प्रोत हो जाता है,तो इस ज्ञान से महान लाभ प्राप्त करता है।  और मानव शरीर के नाड़ियों की संख्या जो बताई गयी   ,वह वहत्तर सहस्त्र (72000) बताई गयी है, और इसकी समाप्ति 12दल वाले कमल पर होती है।

जिसका स्थान सिर में स्थित अधोमुख सहस्त्रदल कमल की कर्णिकाओं परागकोश के समीप्य में ही गुरु पाद का स्तोत्र में कहा गया है- कुंडली विवर कांड मंडितं। द्वादशार्णं सर सीरुहं भजे । मैं द्वि-दश कमल दल की बन्दना करता हू जो नदियों का सिरमौर है , और यही बह्म नाडी चित्रिणी के आन्तर में है। और यही कुंडलिनी का आरोह अवरोह मार्ग है। अत: जन मानस को अवश्?य इस महाकुम्भ में स्नान का लाभ प्राप्त करना चाहिए ,जिससे तीनों ताप दूर हो । श्री देवर्षि  आश्रम ब्लॉक-8 मार्ग ,भूखंड- 8अ-75 सेक्टर -8 नागवासुकी मंदिर के उत्तर,माघमेला प्रयागराज


ज्योतिषचार्य भूपेन्द्रानन्द महराज जी
सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र न होने पर नगर पंचायत में आंदोलन की दी चेतावनी: अमित
ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन की एक बैठक कस्बे मे नगर अध्यक्ष के आवास पर  आयोजित की गई। सफाई कर्मचारियों क समस्या का समाधान न होने पर शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी।

रविवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन की एक बैठक कस्बे के नगर अध्यक्ष रोहित चावला के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मितवा भंवर अमित ने की तथा कार्यक्रम का संचालन गौरव वाल्मीकि ने किया बैठक को शुरू करने से पहले  जिला अध्यक्ष  मितवा भंवर सिंह अमित का फूल माला पहनकर कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया उसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियो सभी समस्याओं को सुना  और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उनके शीघ्र निवारण करने का आश्वासन भी सफाई कर्मचारियों को दिया।

जिला अध्यक्ष ने बैठक संबोधित करते हुए कहा की जानसठ नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों  कमी  है और काम अधिक है तथा वही सफाई कर्मचारीयो को वेतन भी अपनी मनमानी करके दिया जा रहा है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है तथा दो टाइम की रोटी मिल पाना भी बहुत कठिन हो रहा है कस्बे में नवंबर दिसंबर व जनवरी के 3 महीने अलाव जलाए जाते हैं लेकिन नगर पंचायत के उच्च  अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं और नगर पंचायत के लोग सर्दी से ठिटर रहे हैं ठेका सफाई कर्मचारियों का जीपीआरएस और इ एस आई कई महीने से रुका हुआ है ठेका कर्मचारी अपना ही पैसा निकालने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काटने वह व परेशानी झेलने को मजबूर हो रहे हैं वहीं नगर पंचायत ठेका सफाई कर्मचारियों को वेतन भी काम दिया जा रहा है ।

उन्होंने चेताया कि नगर पंचायत के उच्च अधिकारी इस तरफ ध्यान सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को देखें अंत में बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मितवा भंवर सिंह अमित ने नगर पंचायत के उच्च अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यदि नगर पंचायत के अधिकारी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं करते हैं तो हम लोगों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा उसकी जिम्मेदारी  प्रशासन की होगी इस दौरान मुख्य रूप से रोहित चावला मलखान सिंह शुभम चावला छोटा लोकेश कुमार जॉनी अंकित चावला तारावती सुशील कुमार सुशील राणा संगीत चावला पूनम देवी विमलेश विकास वाल्मीकि दीपक वाल्मीकि अजय बाल्मीकि सुनील बाल्मीकि आदि कई दर्जन वाल्मीकि एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने भूमि विवाद साथ क्षेत्र में जन समस्याओं को सुना तथा उनका निवारण कराया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के गांव में राजस्व टीम के साथ पहुंच कर भूमि विवादों एवं अन्य विवादों के साथ-साथ अन्य जन समस्याओं को गंभीरता से सुना।

रविवार को उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार राजस्व टीम के साथ तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ाचौगाव  में पहुंचे तथा ग्रामीणों के बीच बैठकर जन समस्याओं को सुना ताकि गांव में भूमि विवादों या अन्य विवादों को लेकर कोई कानून एवं व्यवस्था की स्थिति न बिगडे । इसी को देखते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार  राजस्व टीम के साथ गांव खेडा चौगांवा पहुंचे जहां गांव में दो पक्षों में जल निकासी का मामला चला आ रहा था गांव में पानी की निकाली का लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बना हुआ था। तथा गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। उपजिलाधिकारी   सुबोध कुमार  ने  नायब तहमीलदार अजय सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार के साथ दोनों पक्षों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया । उसके उपरांत विवाद की अभिलेखीय स्थिति को भी जांचा तथा दोनों पक्षों को अपने समक्ष बैठा कर उनकी बातों को  सुना और दोनों पक्षों को अभिलेखीय स्थिति को समझाते हुए दोनों पक्षों के मध्य समझौते का प्रयास किया तथा विवाद की स्थिति को देखते हुए राजस्व टीम गठित की गई और लोगों को  शांति व्यवाया बनाए रखने की हिदायत दी इसके अलावा नगला चढाव से प्राप्त जनसुनवाई के  निस्तारण के लिये पीड़ित पक्ष के साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराया गया।
प्रबंध समिति शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।

संभल। अयोध्या मंदिर में श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर उदयवीर सिंह कन्या महाविद्यालय कासमपुर जगरूप की प्रबंध समिति शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।
    
शोभा यात्रा का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी एवं लोकसभा सह संयोजक भुवनेश राघव, महाविद्यालय की अध्यक्ष चंपा देवी विनोद शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शोभा यात्रा उदयवीर सिंह कन्या महाविद्यालय से मझावली रोड होती हुई अलीपुर बुजुर्ग के अनेक मोहल्ले में भ्रमण किया।राधा कृष्ण की नृत्य करती हुई झांकी एवं मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे की राम आएंगे, आदि ने लोगों का मन मोह लिया। बच्चों के हाथ में श्री राम के चित्र वाले ध्वज थे। शोभा यात्रा पर अनेक स्थानों पर अल्लीपुर बुजुर्ग वासियों ने पुष्प वर्षा की, जगह-जगह पर भगवान श्री राम की आरती भी की गई। इस अवसर पर विनोद शर्म, विजय राघव भुवनेश राघव, ओमेंद्र सिंह चंपा देवी, रमन ठाकुर,ठाकुर राजकुमार सिंह, अंकित चौहान सतीश चौहान, नरेंद्र कुमार माधवेंद्र राघव, मुकेश राघव रामसेवक सिंह देवेंद्र सिंह विनोद राघव,लक्ष्मी कुमारी, शिखा उपाध्याय, जय कुमार राघव एवं बनियाथेर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरीआदि उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय गौरा डिहवा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

अयोध्या। बीकापुर समाजसेवी द्वारा लगवाया गया निशुल्क कैंप चार दर्जन लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निशुल्क अस्पताल भेजा गया ।लगभग 450 मरीजों ने अपना राजिस्टेशन कराकर नेत्र परीक्षण कराया और नि:शुल्क दवा प्राप्त किया जिसमें 320 मरीजो नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया कैंप के आयोजन हरिशचन्द्र निषाद सदस्य जिला पंचायत ने बताया कि यह कैंप इस सत्र का पांचवा कैंप था यह कैंप अयोध्या आई हॉस्पिटल के सजन से लगाया गया।

जिसमें डॉ.अभिषेक तिवारी, डॉ.राकेश पाण्डेय, डॉ. विनय बिहारी एवं उनकी चिकित्सकीय टीम द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया कैंप का शुभारंभ तारुन थानाप्रभारी  जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी गौराघाट नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ फीता काटकर किया । कैंप में मरीज बालक राम यादव ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चश्मा और दवा प्राप्त हुआ अब पहले से सही दिखाई पड़ रहा है कैंप में सहयोग रहा कर्मवीर अश्वनी पवन जलवंशी जियालाल भारती अरविंद कुमार राकेश राम प्रसाद राम जन्म आदि लोग उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री रामलला का किया दर्शन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या में श्री रामलला का किया दर्शन पूजन। इस अवसर पर उन्होंने रामलला के भव्य मंदिर के लोकार्पण के एक वर्ष पूरे होने पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।उपमुख्यमंत्री ने कहा, "रामलला के भव्य मंदिर में लोकार्पण के उपरांत 1 वर्ष हुआ है पूरा, ऐसे शुभ अवसर पर पहुंचा हूं अयोध्या। देश और प्रदेशवासियों को देता हूं शुभकामनाएं।"उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री का है आभार, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राम मंदिर को प्रदान हुई है भब्यता। प्रधानमंत्री का देश दुनिया के राम भक्त प्रकट कर रहे हैं आभार, दे रहे हैं धन्यवाद।"उपमुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी दावा किया और कहा, "उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से करेगा जीत दर्ज।इसके अलावा, उन्होंने HVMP वायरस को लेकर भी दावा किया और कहा, "HVMP वायरस तीन दिन के मामूली जुकाम के बाद हो जाता है पूर्ण रूप से समाप्त।"
परचून की दुकान में  अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, सामान जलकर हुआ खाक

आग लगाने की घटना पासके मकान पर लगे सीसी कैमरे में हुई कैद। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस


सम्भल। थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि में परचून की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ
डालकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। दुकान में रखा सभी सामान जलकर खाक खाक हो गया आग की घटना पास के मकान पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है।घटना की सूचना थाना प्रभारी नखासा को दी गई सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया और सीसी कैमरे को खंगाला। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
       
  विनीत पुत्र चरनदास निवासी ग्राम पंचायत लखौरी जलालपुर थाना नखासा सम्भल।अपने गांव में ही परचून की दुकान चलाता है।शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर चला गया।रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने परचून की दुकान में आशंका है की ज्वलनशील पदार्थ डालकर  आंग लगा दी।आग लगने के कारण दुकान में रखा लगभग चार पांच लाख का सभी सामान चीनी, काफी किताबें, मैदा,बेसन,रिफाइंड,दालें,चावल, नमकीन, सर्फ,साबुन,आदि जलकर खाक हो गया।जब रात को अचानक दुकान स्वामी जब दुकान देखने आया तो देखा की दुकान में आग की लपटे निकल रही है यह सब देखकर दंग रह गया।आग की घटना देखकर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।
सारी घटना पास के मकान पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना नखासा थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को दी गई सूचना।के तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस को भेजा घटना स्थल का थाना प्रभारी द्वारा मौके का मुआयना किया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दुकान स्वामी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की दुकान में आग लगने से सभी सामान जलकर खाक हों गया है और दुकान में रखा लगभग चार पांच लाख का सामना जलकर खाक हो गया है।थाना प्रभारी नखासा गजेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि परचून की एक दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर तुरंत ही मौके पर पुलिस को भेजा गया। पीड़ित की ओर से तहरीर दे दी गई है तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ पर स्नान कर जीवन को करें धन्य - महंत राम प्रकाश दास

श्री अयोध्या धाम से संतों महंतों की तरफ से चलेगा भव्य भंडारा

अयोध्या धाम l  
माघ मकरगत रबि जब होई।
तीरथपतिर्हि आव सब कोई ।।
देव दनुज किंनर नर श्रेनीं।
सादर मज्जहि सकल त्रिबेनी ।।
पूजहि माधव पद जलजाता।
परसि अखय बटु हरषहि गाता ।।
ध्वज स्थापना श्री सीताराम नाम संकीर्तन , पूजन कथा, प्रवचन, सत्संग, भजन, नित्य आरती, दर्शन, अखंड भंडारा के साथ महाकुंभ को भक्तिमय बनाने के लिए  श्री श्री 1008 साकेत वासी अनंत
श्री विभूषित भगवान दास खडेश्वरी जी महाराज बी0बी01008 साकेत वासी
श्री महत राम विहारी दास जी महाराज के पुण्य स्मरण में भण्डारा का आयोजन एवं
श्री श्री 108 महत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज का श्री महंताई  चादर विधि पट्टाभिषेक ने सभी पूज्य संत महंत के साथ इस पावन पर आमंत्रित किया है और कहा है  कि इस महा कुम्भ में स्नान करने की महत्वपूर्ण प्रमुख तिथियां जिसमें पौष पूर्णिमा 13 जनवरी मकर संक्रांति 14 जनवरी , मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बसंत पंचमी 3 फरवरी , माघी पूर्णिमा फरवरी, महाशिवरात्रि 26 फरवरी है जिसमें सभी भक्तगण महाकुंभ में स्नान करके पुण्य लाभ उठा सकते है l महत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज  ने कहा कि आप सभी को इस महाकुंभ में आमंत्रित करते हुए अपार प्रसन्नता ही रही कि जिन 500 वर्षों के बाद हमारे भगवान श्री रामलला की के आने में विराजमान महाकुंभ का पुनीत अवसर प्राप्त हुआ है l इसलिए यह महा कुम्भ 2025 में दिव्य, भव्य एव नव्य  होने जा रहा है। महत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज  ने सभी का आवाहन करते हुए कहा कि इस महाकुंभ में आप सपरिवार पधारे  त्रिवेणी संगम में  स्नान करें l  संत महापुरुषों के शाही स्नान का दर्शन करे l  तीर्थ राज प्रयाग से ही कुछ ही दूरी पर अयोध्या श्री राम जम्म भूमि, वाराणसी, काशी विश्वनाथ, विध्याचल , मां विध्यवासिनी, चित्रकूट भगवान कामदा नाथजी का दर्शन करके पुण्यार्जन कर सकते है। निवेदक - पुजारी राम  किशोर दास जी महाराज महामंत्री - रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट श्री राम वैदेही मंदिर श्री अयोध्या धाम l खालसा व्यवस्थापक - महंत श्री राजेन्द्र दास जी महाराज पुजारी जी भगवान दास खडेश्वरी श्री राम वैदेही नगर खालसा श्री अयोध्या धाम l अन्नक्षेत्र अखंड भंडारा संचाल श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम श्रद्धेय श्री संतोष भाई जो बर्नपुर आसनसोल, पश्चिम बंगाल के द्वारा चलाया जा रहा है l श्री अयोध्या धाम से महाकुंभ  तीर्थ क्षेत्र में आने के लिए आमंत्रित करने वाले  विनीत - श्री श्री 108 महंत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज श्री राम वैदेही मन्दिर खड़ेश्वरी बाबा आश्रम नयाघाट परिक्रमा मार्ग अयोध्या धाम जिन श्रद्धालुओ को अयोध्या धाम के शिविर में रहना हो तो शिविर का पता श्री भगवान दास खड़ेश्वरी राम वैदेही नगर खालसा सेक्टर न0 5 पुल न0 13, खाक चौक मेला, क्षेत्र प्रयागराज में पधार सकते है l
अयोध्या नगरी की पुरातन पहचान आज आधुनिकता से जुड़कर हमारे सामने

-प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या आज एक नए रूप में उभर रही है, विकास और आस्था का अद्भुत संगम इस शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है : जगद्‌गुरु सत्य साई माँ लक्ष्मी देवी

-राम मंदिर बनने के बाद सनातनधर्म की प्रतिकीर्ती बनकर उभर रही है अयोध्या नगरी : महंत गिरीशपति त्रिपाठी

अयोध्या। हमें खुशी है कि राम मंदिर निर्माण के बाद से दुनिया के मानचित्र पर अपनी पावन नगरी अयोध्या सनातन को नई उंचाईयों पर ले जाने का काम कर रही है। पूरे विश्व में हमारे राम मंदिर की चर्चा है। जो सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम भी कर रही है। उक्त बातें अयोध्या में अपने कैंप कार्यालय में "अयोध्या के विकास एवं वैशिष्ट्य" विषय पर आयोजित एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में अयोध्या के महापौर डॉ. गिरीशपति त्रिपाठी ने कही उनके साथ जगद्‌गुरु भक्तिमयी मीरा बाई की उपाधि से सम्मानित जगद्‌गुरु साई मॉ लक्ष्मी देवी ने भी पत्रकारवार्ता के संबोधित किया। इससे पहले जगद्‌गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास  का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरान्त उन्होंने श्री राम जन्मभूमि के दर्शन-पूजन किया।
माहापौर ने कहा कि राम जन्मभूमि के प्रतिष्ठा ‌द्वादशी के अवसर पर अमेरिका से आई महिला संत परम पावन जगद्‌गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी का स्वागत करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। साई मां अमेरिका, जापान सहित कई यूरोपीय देशों में सनातन के प्रचार-प्रसार में कई वर्षों से लगी हुई है। इनकी प्रेरणा से काफी संख्या में विदेशी धर्मालंबियों ने हिन्दू धर्म में शामिल होकर सनातन के ध्वजावाहक बन कर उसे आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की वजह से अयोध्या का विकास अपनी उंचाइयों के छू रहा है। इसकी वजह से जहां यहां पर्यटन बढ़ा हैं वहीं लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर हुआ। मूलभूत सुविधायों पर भी बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य और केंद्र दोनों सरकारें इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। जगद्‌गुरु भक्तिमयी मीरा बाई की उपाधि से सम्मानित जगद्‌गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अयोध्या नगरी का वैभव केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह नगरी भारतीय संस्कृति और धर्म का अ‌द्वितीय उदाहरण है। आज पूरी दुनिया उत्सुकता, उत्साह, उमंग के साथ अयोध्या को देख रही है। भारत की समृद्ध संत परंपरा में अग्रणी, विष्णुस्वामी वंश के 2,700 साल के इतिहास में पहली महिला जगद्‌गुरु एवं महामंडलेश्वर होने के नाते मुझे राम मंदिर की स्थापना के दिन से ही यहाँ आकर दर्शन पूजन करने की इच्छा और महत्वाकांक्षा थी। लेकिन उसके अतिरिक्त मुझे मेरे आराध्य प्रभु श्री राम की नगरी के बदले हुए रूप को देखने की भी तीव्र इच्छा थी। धर्म प्रचार में मेरा काफी समय विदेश में बीतने के कारण में प्रभु श्रीराम के दर्शन से इतने दिनों तक वंचित रही लेकिन आज मुझे यह सौभाग्य मिला है कि मैं महाकुम्भ मेला में कल्पवास के लिए जाने से पहले अयोध्या आकर प्रभु श्री राम के चरणों के शीश झुकाकर प्रयाग के लिए प्रस्थान करूँ।"
"प्राचीन काल में अयोध्यानगरी धन-धान्य से परिपूर्ण थी, समृद्धि के शिखर पर थी, और आनंद से भरी हुई थी। अयोध्या में विज्ञान और वैराग्य के साथ, उसका वैभव भी शिखर पर था। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अयोध्या के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। और उन्हें अयोध्या के विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी का सहयोग और आशीर्वाद भी मिल रहा है।"अपने कुम्भ प्रवास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि "इस वर्ष महाकुम्भ में मुझे एक माह तक अपने सभी शिष्य शिष्याओं के साथ कल्पवास करना है और इसके साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजनों में उपस्थित रहना है। मैं अपनी संस्था के माध्यम से गत एक दशक से सनातन सेवा एवं धर्म प्रचार के साथ विभिन्न जन सहयोगी कार्यक्रमों को आयोजित करवाती हूँ। इस वर्ष कुम्भ में भी यज्ञ एवं अनुष्ठान के अलावा हमारे धर्मार्थ कार्य निरंतर चलते रहेंगे। दुनिया के दो दर्जन से अधिक देशों से आने वाले मेरे अनुयायियों और मेरे शिष्यों के लिए कुम्भ मेला एक तपस्या का विषय है। मेरा ऐसा मानना है कि सनातन के प्रचार-प्रसार एवं हिन्दू धर्म के विशाल वैभव को दुनिया के अन्य देशों तक पहुँचाने के लिए आप सभी को हमारे द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करना चाहिए।"
अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि "आप अयोध्या के विकास के ध्वजवाहक हैं, आपने इतने कम समय में हमारे निवेदन को स्वीकार किया और अपने हमें आपसे मिलने और आपको सम्मानित करने की अनुमति दी इसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ आपके नेतृत्व में अयोध्या और आगे बढ़े ऐसी मेरी मंगलकामना है।"
गौरतलब है वर्ष 2007 प्रयाग अर्ध कुंभ मेले में, वैष्णव साधु समाज द्वारा जगद्‌गुरु भक्तिमयी मीरा बाई की उपाधि से सम्मानित, परम सतुवा बाबा महाराज द्वारा समर्थित, भारत के 2,700 वर्षों के विष्णुस्वामी वंश और कुंभ मेले के ज्ञात इतिहास में इस प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित होने वाली पहली महिला संत परम पावन जगद्‌गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी का रविवार प्रयाग महाकुम्भ में प्रस्थान करने से पूर्व अयोध्याजी पदार्पण हुआ।
मॉरीशस के एक ब्राम्हण परिवार में जन्मी जगद्‌गुरु साई माँ हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार में पिछले डेढ़ दशक से सक्रिय हैं। वर्ष 2019 में साई माँ से प्रेरित होकर 9 विदेशी मूल के शिष्यों ने संत परंपरा को आत्मसात करते हुए हिन्दू धर्म को अंगीकार किया था और उन सभी को महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त की थी जिनमें तीन महिला संत भी शामिल हैं। साई माँ के भक्तों में दुनिया भर के 12 देशों से अधिक के निवासी हैं जो अब हिन्दू धर्म स्वीकार कर चुके हैं। जापान, अमेरिका फ्रांस समेत कई अन्य यूरोपीय देशों में इनके भक्तों की भारी संख्या है।