सलमान नाम के व्यक्ति की आरसी व नम्बर प्लेट लगा दी
संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय चौरहे पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने एजेंसी से नई बाइक ला रहे बाइक चालक के पेपर चेक किये जब बाइक चालक ने पेपर दिखाए तो वह अन्य बाइक के निकले जिस पर बाइक चालक ने एजेंसी स्वामी से सम्पर्क साधा ओर बताया की तुम्हारी एजेंसी से मैंने बजाज फ्रिट्म सीएनजी बाइक निकली है और मुझको पेपर बजाज पल्सर के दे दिए गए है।
जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर एजेंसी स्वामी चौधरी सराय पहुँचा ओर बाइक स्वामी को उसकी नम्बर प्लेट लगवा कर उसकी गाड़ी की उसको आरसी दी बाइक स्वामी ने बताया कि उसने बदर मोटर्स ग्रांड बजाज चन्दौसी चौराहे से यह बाइक अपने नाम फिरोज से गाड़ी अपने ही नाम से निकली है जिसको लेकर वह दिल्ली जा रहा था लेकिन गलती से सलमान नाम के व्यक्ति की आरसी व नम्बर प्लेट लगा दी गई है।









Jan 08 2025, 17:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k