/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz नगरा मण्डल अध्यक्ष का हुआ स्वागत sksingh988962
नगरा मण्डल अध्यक्ष का हुआ स्वागत
  ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया।भाजपा मण्डल नगरा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष  सूर्यप्रकाश सिँह 'पप्पू'  का सम्मान समारोह रविवार को समय: 12:30 बजे, स्थान ड्वाकरा मीटिंग हाल ब्लॉक परिसर नगरा पर स्वागत व सम्मान किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि अरुण सिंह सीए ( 71 लोकसभा सलेमपुर भाजपा), नगरा मण्डल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिंह' पप्पू', जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, पूर्व विधायक धनन्जय कन्नौजिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति देवा भाई, अरविंद सिंह, मालीपुर मण्ड़ल अध्यक्ष पंचम गुप्ता, जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, समरजीत सिंह, अशोक गुप्ता, धर्मराज विक्की सिंह, जगसन सिंह, फतेह सिंह सहित विहिप के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह राजू, भाजपा के सभासद राजेश पाण्डेय, कृष्ण कुशवाहा, गुड्डू पाण्डेय, अमरेन्द्र सोनी, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, प्रभारी गण आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर सैनी एव संचालन पूर्व नगरा मण्डल अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह ने किया।
प्राथमिक स्कूलों में तैनात 1.42 लाख शिक्षामित्रों समेत आठ लाख कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी योगी सरकार जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव तैयारी
संजीव सिंह बलिया। लखनऊ:योगी सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत प्रदेश के लगभग आठ लाख कार्मिकों के वेतन और मानदेय में भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले संवर्गों के कार्मियों को एक समान 17,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे सभी कर्मी जो इस श्रेणी में हैं, वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकें। इसके लिए तैयार प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। अब इसे जल्द कैबिनेट से पास कराने की तैयारी है। राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में तैनात संविदाकर्मियों से लेकर आउटसोर्सिंग एजेन्सियों के माध्यम से तैनात कर्मियों व दैनिक वेतन भोगियों को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में तय की गई न्यूनतम मजदूरी की राशि के बराबर वेतन या मानदेय देने का निर्णय किया था। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मंजूरी के लिए भेजा गया। वहां से इस प्रस्ताव में कुछ और संवर्गों को भी इसका लाभ देने के उद्देश्य से उन्हें भी जोड़ने के निर्देश दिए गए। इसमें शिक्षामित्र और अनुदेशक भी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि वर्तमान में श्रम विभाग के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत जो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है, वह उपयुक्त नहीं है लिहाजा इसमें वृद्धि करने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार यह कदम उठाने जा रही है।प्रस्ताव को वित्त विभाग दे चुका है मंजूरी ● शिक्षामित्रों को तबादले की सुविधा के ऐलान के बाद राज्य सरकार देने जा रही एक और बड़ी सौगात ● मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी जोड़ने के दिए निर्देश लाखों कर्मियों का मानदेय अभी काफी कम वर्तमान में शिक्षामित्रों को 10, 000 रुपये और अनुदेशकों को 9,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है। अकुशल श्रमिक को 10,701 रुपये, अर्धकुशल को 11,772 रुपये प्रतिमाह तथा कुशल को 13,186 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। हाल ही में राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापसी व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा देने का शासनादेश जारी कर उन्हें बड़ी राहत दी है।
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ  के जिला महामंत्री अमृत सिंह, शिक्षक शशिभान सिंह  के नेतृत्व में BEOकोपुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना:
संजीव सिंह बलिया: हनुमानगंज के BRC कार्यालय में एक जनवरी  को प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ  के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज आशुतोष तिवारी को नववर्ष की शुभकामना दी।नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ  बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह,  शिक्षामित्र से शिक्षक बने शशिभान सिंह  के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के ब्लॉक महामंत्री राजेश प्रजापति ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज आशुतोष तिवारी को पुष्पगुच्चछ व मिष्ठान से स्वागत किया आशुतोष तिवारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि जल्द ही आप सबका भविष्य सुरक्षित होगा। बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघठन बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभान सिंह व ब्लॉक हनुमानगंज के महामंत्री राजेश प्रजापति सौरभ मिश्र, अमित चौरसिया, राजीव मिश्र, अरविन्द पाठक, राहुल सिंह, आकाश वर्मा, शंकर खरवार आदि लोगों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
ढाई वर्ष बाद भी चालू नही हो सका भंडारी का सामुदायिक शौचालय
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगर पंचायत नगरा के भंडारी का सामुदायिक शौचालय ढाई वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत गांव में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं. इसी क्रम में नगर पंचायत के भंडारी मे 8 सीटर शौचालय बनवाया गया है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शौचालय के अंदर अब तक न तो दरवाजे लगाए गए हैं और नहीं पानी की व्यवस्था की गई. शौचालय में बिजली की व्यवस्था रामभरोसे है, शौचालय के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय से बिजली का तार शौचालय के लिए खिचा गया है. लेकिन आपूर्ति नही हो पाती है, जिससे ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर है शौचालय के मेन गेट पर ताला लटक रहा है. अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के कारण शौचालय के चालू होने में विलंब हुआ है जल्द ही अब उसे चालू कर दिया जाएगा
नगरा में बनेगा नया फीडर, इसके लिए प्रयास शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया) ।विद्युत उपकेंद्र नगर (ग्रामीण) से अब टाउन फीडर अलग से बनेगा. इसका टेंडर होकर उपकेंद्र पर कार्य शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है. साथ ही विद्युत उपकेंद्र पर लगे आठ एमबी के ट्रांसफार्मर को 10 एमबी करने की धनराशि स्वीकृत हो गई है. ऐसा करने से उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी. विद्युत उपकेंद्र नगरा के एसडीओ अशोक कुमार भारती ने बताया की कार्यवाही संस्था व ठेकेदार द्वारा स्थल पर कार्य शुरू करने की प्रक्रिया गतिशील है. नए फीडर को फरवरी तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. बताया कि नए फीडर से नगर पंचायत के जहांगीरापुरा, जजला, चचया, भंडारी, तिलकारी, नगरा बाजार, ब्रह्मानपुर, गड़वार मोड़, थाना, अस्पताल व सभी 14 वार्डों में बिजली दी जानी है. पुराने फीडर से ग्रामीण अंचल के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाएगी. जनवरी माह में ही नया ट्रांसफार्मर दस एमबी का लग जाएगा.
समाजसेवी सेवानंद पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के इंदरपुर गांव में सेवानंद पांडेय की 15 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवी सेवानंद पांडेय को उपस्थितजनो ने श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. रामविचार पांडेय ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. विधायक जयप्रकाश चंचल ने कहा की सेवा पांडे आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहेंगे. विधायक संग्राम सिंह यादव ने सेवा पांडे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा समाजसेवी बताया. कहा कि आज ओ हम लोगों के बीच नही है. बावजूद उनको आज भी लोग याद कर सिहर उठते है. सांसद सनातन पांडेय सहित सभी अतिथियों ने सेवानंद पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर चंद्रशेखर उपाध्याय, संजय उपाध्याय, प्रमोद उपाध्यक्ष, रामेश्वर पांडे, सोमेश्वर पांडे आदि मौजूद रहे. सांसद सनातन पांडे ने इस मौके पर गरीबों व असहायो में कंबल वितरित किया. अध्यक्षता बलवंत सिंह व संचालन अवधेश तिवारी ने किया.
प्राथमिक स्कूलों में तैनात 1.42 लाख शिक्षामित्रों को सरकार ने दिए नए साल का तोहफा :शिक्षामित्रों को मिला घर वापसी स्थानांतरण का तोहफा
संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में तैनात 1.42 लाख शिक्षामित्रों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। ये लोग मूल या समीप के स्कूल में तबादला करा सकेंगे। शिक्षामित्र लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। शासनादेश जारी कर दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।
शासनादेश में कहा गया कि पुरुष शिक्षामित्र या फिर अविवाहित महिला शिक्षामित्रों को वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय अथवा मूल विद्यालय में पद रिक्त न होने की स्थिति में ग्रामसभा, ग्राम पंचायत या वार्ड में संचालित विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद के प्रति पदास्थापित किये जाने के सम्बन्ध में उनके द्वारा विकल्प दिया जा सकेगा।
विवाहित महिला शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय अथवा उसी या अन्य जनपद में पति के घर (पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) की ग्रामसभा/ग्राम पंचायत/वार्ड में स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद के प्रति पदास्थापित किए जाने का विकल्प दिया सकेगा। जिन शिक्षामित्रों द्वारा अपने कार्यरत विद्यालय में ही पदस्थापित किए जाने का ही विकल्प दिया जाता है, तो ऐसे आवेदन पत्रों पर किसी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी।बिंदु संख्या तीन के अतिरिक्त स्थानान्तरण/समायोजन के प्राप्त आवेदन पर्ची के आधार पर ही जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा निर्धारित भारांक एवं रिक्ति के सापेक्ष शिक्षामित्र पद पर शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन०आई०सी०), लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर पोर्टल से ऑनलाईन प्रणाली द्वारा जनपद स्तर पर जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के दायित्व
मानव संपदा पोर्टल के डाटा के आधार पर ऐसे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच तक) कम्पोजिट विद्यालय (कक्षा एक से आठ तक) जहां शिक्षामित्र कार्यरत न हो, उनमें शिक्षामित्र की दो रिक्तियां चिन्हित की जाएंगी। जहां एक शिक्षामित्र कार्यरत हो वहां पर एक शिक्षामित्र की रिक्ति चिन्हित की जाएगी।
* बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव बनी डॉ सारिका मोहन आईएएस * दीपक कुमार एसीएस को बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
* बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव बनी डॉ सारिका मोहन आईएएस * दीपक कुमार एसीएस को बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अमृत सिंह व शशिभान सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अमृत सिंह व शशिभान सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना