/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी कोडरमा की दिव्यांग तीरंदाज श्रेया कुमारी kk
राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी कोडरमा की दिव्यांग तीरंदाज श्रेया कुमारी
जीवन में परिस्थितियां कितनी ही कठिन क्यों न हो, लेकिन मन में कुछ करने का जज्बा हो, इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास प्रबल हो, तो न दिव्यांगता बाधा बनती है और न ही गरीबी आड़े आती है। इसे सिद्ध कर दिखाया है कोडरमा की कोडरमा जिला तीरंदाजी संघ अंतर्गत संचालित फोकस एंड फेथ तीरंदाजी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक विशाल सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग बालिका तीरंदाज श्रेया कुमारी। आज वह जीती जागती दृढ़ इच्छाशक्ति का बड़ा चेहरा है। बचपन में ही एक पैर पोलियो का शिकार होने के बावजूद श्रेया ने अपने हौसलों और इरादों के बल पर ऊंची उड़ान भरने की तैयारी कर रखी थी। श्रेया को 8 से 12 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर शहर में होनेवाली राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में झारखण्ड तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। कोडरमा की करमा निवासी श्रेया कुमारी के पिता रूपेश कुमार का एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान है एवं मां गृहिणी कंचन बाला हैं। श्रेया 1.5 वर्ष पहले हीं तीरंदाजी की शुरुआत की और आज वह तीरंदाजी के राष्ट्रीय पटल पर दस्तक दे रही है।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई सदस्य एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेखसिदिक अंसारी जी का रांची रिम्स में ईलाज के दौ
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई सदस्य एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेखसिदिक अंसारी जी का रांची रिम्स में ईलाज के दौरान निधन हुआ। कोडरमा जिला सहायक अध्यापक संघ कि ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहना है कि आज दिनांक 29/12/24 को वर्तमान महागठबंधन कि सरकार कि नाइंसाफी हमारे साथियों मौत के गाल में समाते जा रहे हैं। सरकार कि उदासीन रवैया अपनाया जिससे झारखंड के 62हजार पारा शिक्षक के साथ सरकार धोखा धडी कर रही हैं।2021मे सरकार द्वारा सहायक अध्यापक के लिए नियमावली बनाई गई हैं लेकिन उस नियमावली को सरकार धज्जियां उड़ाई जा रही है एक भी सहायक अध्यापक को अभी तक नहीं तो अनुकम्पा का लाभ मिला नहीं ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी गई। जबकि पूर्व कि सरकार में 26मृत पारा शिक्षक को एक एक लाख रुपए सभी को सहयोग राशि दिया गया था। कल्याण कोष में 10करोड रुपए पूर्व कि सरकार द्वारा जमा करवाई गई थी इसलिए मृत्यु दुर्घटना एवं सेवा निवृत्त का लाभ पारा शिक्षक को मिले। लेकिन वर्तमान सरकार उस 10करोड रुपए जमा राशि से एक भी मृत्यु हुए या सेवा निवृत्त सहायक अध्यापक को एक रुपए भी नहीं दिया माटी कि सरकार सिर्फ ढकोसला साबित हो रहा है। इस सरकार में कल्याण कोष कि लगभग दस बैठक पदाधिकारी एवं सहायक अध्यापक संघ के साथ हुई कोई रिजल्ट नही आया वाह झारखंड के सरकार और पदाधिकारी कैसा बैठक जब कोई निर्णय नहीं लिया जाए। सिर्फ खानापूर्ति कर सरकार के पीठ थपथपाई जा रही है। कोडरमा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने वर्तमान सरकार से मांग करते हुए कहना है कि जितना भी 2020से मृत्यु, सेवा निवृत्त सहायक अध्यापक है उसके परिवार को आर्थिक सहायता पांच पांच लाख रुपए देकर सभी परिवार को एक एक अनुकम्पा नियुक्ति पत्र देते हुए अपनी बात को सरकार पूरा करें। सभी सहायक अध्यापक का वेतनमान का सपना ही रह जाएगा।आए दिन शिक्षा मंत्री भी सिर्फ और सिर्फ मिडिया में ही ध्यान दें रहें हैं वेतनमान देने कि कागज़ पर कुछ भी नहीं है। शौक व्यक्त करने वाले वीरेंद्र कुमार राय जिला अध्यक्ष कोडरमा, दामोदर यादव महासचिव, सलीम अंसारी,रामू यादव, तनवीर आलम, शाकिब महमूद,पोखराज साव, अजय यादव, वीरेंद्र साव, सीता राम कुमार, रामकृष्ण यादव, मनोज यादव, कैलाश राम, संजीव भारती, अमित कुमार, पंकज सिंह, सुभाष सिंह, प्रदीप गिरी, मनोज राणा,खुभलाल यादव,विकेन्द्र सिन्हा, शबनम आरसी, छाया देवी सुनीता देवी, उर्मिला देवी, अनीता देवी, शोभा देवी, फरजाना प्रवीण, बलदेव रजक, सुरेन्र्द ठाकुर, रामस्वरूप यादव, सकलदेव राम, मंटू कुमार, सरिता पाण्डेय, द्वारिका यादव, बिहारी यादव, रविकांत तिवारी, कपिल देव सिंह,राजू यादव, सुमित कुमार। वीरेंद्र कुमार राय जिला अध्यक्ष कोडरमा सहायक अध्यापक संघ
उपलब्धियों भरा रहा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का वर्ष 2024
कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के निरंतर अच्छे प्रयास के परिणामस्वरूप कोडरमा में 2024 का वर्ष क्रिकेट की उपलब्धियां से भरा रहा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पहल पर पहली बार गर्ल्स टीम झारखंड के अंडर 15 और अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में भाग ली। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट खिलाड़ी सृष्टि कुमारी ने अपनी प्रतिभा साबित की। परिणाम स्वरूप उसे राज्य टीम में खेलने का अवसर मिला। झारखंड अंडर 23 टीम में अंतिम 24 में कोडरमा के दो खिलाड़ी विकास कुमार यादव और रोहित भारती ने जगह बनाने में कामयाबी पाई। कोडरमा अंडर 14 की टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में पूरे राज्य में उपविजेता बनकर टॉप 2 में जगह बनाई । अंडर 14 के क्रिकेट खिलाड़ी सूरज मंडल ने पूरे झारखंड में सर्वाधिक रन बनाकर लीदर बोर्ड में नंबर वन में जगह बनाया। झारखंड अंडर-19 कैंप में कोडरमा के पीयूष कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह ने अंतिम 40 में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा साबित की। जेएससीए द्वारा आयोजित अंपायर जांच परीक्षा में धीरज पांडे ने अच्छा स्थान पाया। जेएससीए के मापदंड के अनुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म प्रत्येक वर्ष दिया जाता रहा है । गलत कागजात प्रस्तुत कर जिला में खेलने वाले या खेलने का प्रयास करने वाले खिलाड़ियों को रोक कर वैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जिसके किसी भी सर्टिफिकेट में कोई गलती नहीं हो । ऐसे नये और उदीयमान खिलाड़ी झारखंड में कोडरमा का नाम रोशन कर रहे हैं। जेएससीए द्वारा भी कोडरमा को अलग अलग टूर्नामेंट आयोजित करने का अवसर दिया जाता रहा है, जिसका सफलतापूर्वक निर्वहन कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह को जेएससीए द्वारा अंडर 23 टीम का मैनेजर बनाना भी कोडरमा के लिए गर्व की बात है। आगामी सत्र में भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराये जाते रहेंगे। और खिलाड़ियों को राज्य व देश स्तर के कोच के द्वारा कोचिंग दिलाने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। यह संभव हो पाया है जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, और सदस्यों के अथक मेहनत और प्रयास से।
बाईक के चोरी होने की घटना सामने आयी
बाईक चोरों के गिरोह द्वारा लगातार बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। एक बार फिर से थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत से एक बाईक के चोरी होने की घटना सामने आयी है। मामले को लेकर मरकच्चो उत्तरी पंचायत के करबला नगर निवासी मुमताज़ अंसारी ने मरकच्चो थाना मे आवेदन दिया है। दिए आवेदन मे बताया हैँ की शुक्रवार की शाम लगभग छः बजे वो अपनी स्प्लेंडर बाईक JH120506 से मरकच्चो काली मंडप के समीप लगे मीना बाजार देखने गए थे । उन्होंने अपनी बाईक को सड़क के बगल स्थित फर्नीचर दूकान के पीछे खड़ा कर दिया था।मेला देख कर जब वो वापस लौटे तो तो अपनी बाईक को उक्त जगह से गायब पाया।इधर उधर काफी देर तक ढूंढ़ने के बाद भी उन्हें बाईक नहीं मिली।उन्होंने पुलिस से बाईक खोजने मे मदद की गुहार लगाईं है।
विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत
नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत के दलदल गांव विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचाम दलदल निवासी बारह वर्षीय विष्णु हेंब्रम (पिता बाबूलाल हेंब्रम) के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार युवक के परिजन अपने खेत मे लगे फसल को जंगली जानवर से बचाने के लिए विद्युत् प्रवाहित तार का घेरा लगा रखा था। इसी दौरान शनिवार की दोपहर अपने मावेशियों को चराने के क्रम मे बिशुन हेमबर्म विद्युत् प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। ग्रामीणों द्वारा देखें जाने के बाद परिजन उसे आनन फानन मे सदर अस्पताल कोडरमा लें गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या का प्रयास, सदर अस्पताल में इलाजरत
कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो निवासी एक 17 वर्ष की लड़की ने शनिवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार गुमो निवासी नंदनी कुमारी पिता सुरेंद्र पांडे के घर में कुछ विवाद होने पर युवती ने गुस्से में आकर जहर का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे। जहां डॉ. परिमल तारा की देखरेख में लड़की का इलाज चल रहा है।
एक ट्रैक्टर चालक ईंट लदे ट्रैक्टर को लेकर एसडीएम आवास के बाहरी बाउंड्रीवाल को तोड़कर अंदर घुस गया
कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम आवास के बाहर शनिवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ट्रैक्टर चालक ईंट लदे ट्रैक्टर को लेकर एसडीएम आवास के बाहरी बाउंड्रीवाल को तोड़कर अंदर घुस गया। हालांकि इससे किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, पर वहां खड़े लोगों और अंदर के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालाक को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। ट्रैक्टर चालक की पहचान गुलशन कुमार व उपचालक की पहचान छोटू कुमार नवादा जिला (बिहार) के रूप में की गई है। मामले को लेकर कोडरमा थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर में बिहार के रजौली से ईंट लेकर चालक व उपचालक कोडरमा आ रहा था, इसी बीच एसडीएम आवास के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और एसडीएम आवास के बाहरी बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
फ्लाई ऐश लदी तीन वाहन एक ही जगह पर ब्रेक डाउन होने की वजह से घाटी में लंबी जाम
कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास फ्लाई ऐश लदी तीन वाहन एक ही जगह पर ब्रेक डाउन होने की वजह से घाटी में लंबी जाम लग गई। देर शाम सूचना मिलने पर कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन के माध्यम से सभी वाहनों को सड़क से किनारे कर जाम को खुलवाने में जुट गई। जाम की वजह से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों के अलावे मालवाहक वाहनें और यात्री बसें भी जाम में फंसी है। केटीपीएस से कोडरमा घाटी होते हुए बिहार तक फ्लाई ऐश लदे बड़े और ओवर लोड हाइवा का परिचालन इन दिनों हो रहा है। ओवरलोड होने के कारण पहले भी कई बार ऐश लदे वाहनों के ब्रेक डाउन होने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होती रही है। मौके पर पहुंचे कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि एक साथ एक ही जगह पर तीन वाहनों के खराब होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्रेन की मदद से खराब पड़े वाहनों को सड़क के किनारे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक लेन से छोटे वाहनों और यात्री बसों को जाम से निकाला जा रहा है, ताकि यात्री अपने गतंव्य तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि खराब पड़े वाहनों को हटाकर जल्द ही सभी वाहनों का परिचालन बहाल कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय होगा कि कोडरमा घाटी में कई तीखे मोड़ है, जहां वाहन चालकों को गति पर नियंत्रण रखना जरूरी है।
दया एवं करुणा मानवता का सबसे बड़ा धर्म है-मनोज ठाकुर

42 लोगों को कृत्रिम अंग देकर उड़ान भरने का काम किया म यु मं प्रेरणा शाखा ने


मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं, हौसलों से उड़ान होती है।" इस प्रेरणादायक पंक्ति को साकार करते हुए झुमरी तिलैया के श्री अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ने 45 दिव्यांग जनों को नया जीवन दिया। इस शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा, अग्रवाल समाज और भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में 11 लोगों को केलीपर, 39 जरूरतमंदों को कृत्रिम हाथ एवं पैर, 7 लोगों को सुनने की मशीन, 2 लोगों को छड़ी (स्टीक) और 10 लोगों को बैसाखी प्रदान की गई। कृत्रिम अंग लगवाने के बाद कई दिव्यांग अपने दम पर सीढ़ियां चढ़कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित लोग भावविभोर हो गए। उपस्थित लोगों ने इस पहल को मानवता की अनमोल सेवा बताया और कहा कि प्रेरणा शाखा और अग्रवाल समाज का यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा है।कार्यक्रम का उद्घाटन केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा, प्रेरणा शाखा ने दया और करुणा के साथ दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने का जो कार्य किया है, वह अद्वितीय है। यह पहल न केवल उन्हें स्वावलंबी बना रही है, बल्कि समाज के प्रति उनकी भागीदारी को भी मजबूत कर रही है। अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव संजीव खेतान, प्रेरणा शाखा की मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, मंडल अध्यक्ष सारिका लठ्ठा, सचिव शीतल पौद्दार, परियोजना निदेशक दीपा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, और रांची से आए रितेश पटवारी ने तीन दिवसीय कैंप को मानवता की मिसाल बताया। दिव्यांगों के जीवन में नई शुरुआत शिविर के दौरान मिले कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों ने न केवल दिव्यांग जनों को नया जीवन दिया, बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी लौटाई। मुरझाए हुए चेहरे अब आत्मविश्वास से दमक रहे हैं। मारवाड़ी सम्मेलन के स्थानीय अध्यक्ष रामरतन, महिला विंग की अध्यक्ष उषा शर्मा, सचिव पायल जोशी, और अन्य सदस्यों ने इस शिविर को समाज के लिए एक मील का पत्थर बताया।जयकुमार गंगवाल, उदय सोनी, ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांग जनों का जीवन आसान होगा अब वह बिना किसी दूसरे के सहारे एक जगह से दूसरे जगह चल फिर सकते हैं कार्यक्रम का मंच संचालन संजय अग्रवाल ने किया। समाज के पदम सरावगी संजय दारूका , अरविन्द चौधरी, दीपक सिंघानिया,आयुष पौद्धर, संजय नरेड़ी, संतोष लड्ढा, प्रदीप हिसारिया, चन्द्रशेखर जोशी,संजय भोजनवाला, प्रेरणा शाखा की नेहा हिसारिया, शालू चौधरी, मीना हिसारिया,नीतु चौधरी, कृतिका मोदी, प्रियंका बोटा, ज्योति परसरामपुरिया, के अलावा संजय कुमार, कर्ण कुमार, पशुपति कुमार, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।
डॉ. मनमोहन सिंह को बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में श्रद्धांजलि
बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में 13वें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शोक सभा से हुई, जिसमें स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। शिक्षक केदार कुमार ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे डॉ. सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में भारत ने आर्थिक सुधारों की दिशा में बड़े कदम उठाए, जो आज देश की प्रगति का आधार हैं। अकादमिक हेड इंचार्ज मुकेश शर्मा ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन सरलता, सच्चाई और कर्मठता का उदाहरण है। उनकी विनम्रता और दूरदृष्टि ने उन्हें एक उत्कृष्ट नेता बनाया।" उप प्रधानाचार्य नवल किशोर आनंद ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की सेवा करते हुए जो आदर्श स्थापित किए, वे सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।" कार्यक्रम के अंत में, निदेशक ओम प्रकाश राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेकर हमें अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ना चाहिए। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि ज्ञान और मेहनत से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।" सभा में प्रशासक सुनील कुमार, शिक्षक तबारक अंसारी, आलम उद्दीन, नागेन्द्र सिंह, बिनोद सिंह, चंदन कुमार, शिवम सिंह, विकास कुमार, अजय कुमार राणा, विजय प्रकाश, कमलेश कुमार, राजेन्द्र कुमार और शिक्षकाएं इंद्रमणि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आरती कुमारी, फूल कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका सलूजा, शाहिस्ता प्रवीण आदि मौजूद थे। सभा का समापन सभी छात्रों और शिक्षकों द्वारा एक मिनट के मौन के साथ किया गया, जिसमें सभी ने डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।