/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png StreetBuzz पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज: राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर होगा अंतिम विदाई, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी veer
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज: राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर होगा अंतिम विदाई, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को आज (शनिवार) राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. सरकार ने फैसला किया है कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार सुबह 11:45 बजे नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें नई दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंधों और डायवर्जन के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही लोगों से इन सड़कों से बचने और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार के मौके पर कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति और अन्य वीआईपी/वीवीआईपी और आम जनता निगमबोध घाट आएगी. इसलिए लोगों को इन सड़कों से बचने और भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना चाहिए. एडवाइजरी के मुताबिक डायवर्जन पॉइंट्स में राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु शामिल हैं.

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाया जा सकता है. लोगों को इन सड़कों और उन इलाकों से बचने की सलाह देते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई है, जहां से अंतिम संस्कार जुलूस गुजरेगा.

वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को मार्ग पर संभावित देरी के कारण पर्याप्त समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है. सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की भी सिफारिश की गई है. वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने और सड़क किनारे पार्किंग से बचने की अपील की गई है. क्योंकि इससे यातायात बाधित होता है.

कुछ भी संदिग्ध दिखें तो पुलिस को करें सूचित

इसके अलावा जनता से आग्रह किया गया है कि अगर उन्हें कोई असामान्य या अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को रात 9.51 बजे नई दिल्ली एम्स अस्पताल में निधन हो गया. अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर सुबह 11:45 बजे किया जाएगा.

नए साल से पहले जियो यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया झटका, इतना होगा नुकसान

नए साल से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. जियो वाउचर के जरिए रिचार्ज करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है. क्योंकि कंपनी ने अपने सबसे सस्ते जियो वाउचर प्लान 19 रुपये और 29 रुपये की वैलिडिटी कम कर दी है. जो वैलिडिटी पहले एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. कंपनी ने उसे घटाकर 1 दिन और 2 दिन कर दिया है.

जियो के नए फैसले के बाद अब यूजर्स को 19 रुपये के जियो वाउचर प्लान पर सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और 29 रुपये के वाले वाउचर की वैलिडिटी 2 दिन की होगी. पहले इन दोनों प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. उदाहरण के तौर पर जैसे आपने जियो का दो महीने वाला रिचार्ज प्लान खरीदा है और उसके साथ में जियो वाउचर से डेटा प्लान भी सब्सक्राइब किया है, तो आपके वाउचर की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. लेकिन अब कंपनी ने उसमें बदलाव कर के वैलिडिटी को 1 दिन और 2 दिन तक कर दिया है.

डेटा वाउचर की कीमत में बदलाव

जियो के यूजर्स इन डेटा वाउचर के जरिए तब रिचार्ज करते हैं, जब उनके रेगुलर डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है और वह अपनी सुविधा के अनुसार डेटा यूज करते हैं. कंपनी ने इसी साल 3 जुलाई से जियो ने अपने सभी प्लान्स महंगे कर दिए थे, जिसमें जियो ने 15 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये कर दी थी, वहीं 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये कर दी थी.

जियो का 601 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान

जियो ने हाल ही में अपना एक नया अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया. इस प्लान के तहत यूजर्स को 601 रुपये में साल भर के लिए 5जी नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड डेटा का सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए एक शर्त है. वह यह है कि इस प्लान का लाभ उठाने के लिए पहले यूजर को जियो के किसी और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन वाले प्लान के सब्सक्राइब करना होना होगा. इस प्लान के तहत आपको 601 रुपये में 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे, जिसमें जिन्हें आप महीने में एक-एक कर रिडीम कर सकते हैं. इनको रिडीम करने के बाद आप अनलिमिटेड 5G की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें हर एक वाउचर की लिमिट 30 दिनों की है.

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर सियासी घमासान, सरकार के फैसले से कांग्रेस नाखुश

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर कराने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर डॉ मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाने की मांग की थी. खरगे के फोन के जवाब में सरकार की तरफ से स्थल देने पर विचार करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा गया.

इसकी जानकारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रखी गयी तो प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए मनमोहन सिंह को वीर भूमि या शक्ति स्थल का ही कोई हिस्सा दे दिया जाए, वहीं उनका समाधि स्थल भी बन सकता है.

कांग्रेस ने ये सरकार को बता भी दिया, इसके बाद भी सरकार की तरफ से निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार किये जाने की जानकारी दी गई.

सरकार ने मनमोहन सिंह का अनादर कियाः प्रियंका

वहीं, समाधि के लिए स्थल दिए जाने पर कोई आश्वासन तक नहीं दिया गया. प्रियंका गांधी को जब इसकी जानकारी दी गयी तो उन्होंने इसे सरकार द्वारा मनमोहन सिंह का अनादर किया जाना बताया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि निगम बोध घाट पर क्या पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार हुआ है क्या? राजघाट के आसपास अंतिम संस्कार हो.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने का आग्रह किया, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके.

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को लिखा पत्र

उन्होंने यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी से सिंह के लिए स्मारक बनाने के बारे में बात करने के बाद लिखा, जो दो कार्यकाल के प्रधानमंत्री थे और देश के लोगों द्वारा उनका सम्मान किया जाता था.

उन्होंने लिखा, “आज सुबह हमारी टेलीफोन पर हुई बातचीत के संदर्भ में, जिसमें मैंने डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, जो कल यानी 28 दिसंबर 2024 को होगा, उनके अंतिम विश्राम स्थल पर करने का अनुरोध किया, जो भारत के महान सपूत की स्मृति के लिए एक पवित्र स्थल होगा.

खरगे ने अपने दो पन्नों के पत्र में कहा, “यह राजनेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारकों को उनके अंतिम संस्कार के स्थान पर रखने की परंपरा के अनुरूप है.”

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह देश और इस राष्ट्र के लोगों की मानसिकता में अत्यधिक सम्मानित स्थान रखते हैं, और उनका योगदान और उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं.

भोपाल में शुरू हुई डिजिटल ओपीडी सेवा, घर बैठे ले सकते हैं डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब मरीजों को जिला और सिविल अस्पतालों में इलाज और जांच के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या का समाधान डिजिटल ओपीडी सेवा के रूप में निकाला है. इस नई सेवा के तहत मरीज घर बैठे ही नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और जांच के लिए एडवांस बुकिंग भी कर सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने यह सेवा शुरू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर काम किया है. फिलहाल, यह सेवा राजधानी के जेपी अस्पताल, बैरागढ़, कोलार और गोविंदपुरा सिविल अस्पतालों में ही शुरू की गई है. मरीज हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 पर कॉल करके कभी भी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

इसके अलावा, अस्पतालों में क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं, जिसे मोबाइल कैमरे से स्कैन करके मरीज बड़ी आसानी से अपॉइंटमेंट बुक करके इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.

आधार लिंक जानकारी से अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया

इस सेवा के तहत, मरीज को पहले अपनी आधार लिंक की जानकारी देकर आभा आईडी बनवानी होगी. इसके बाद, ओपीडी काउंटर से टोकन नंबर लेकर पर्चा प्राप्त किया जा सकता है. मरीज खून की जांच, यूरिन टेस्ट, सोनोग्राफी, एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसी जांचों के लिए भी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

डिजिटल ओपीडी सेवा का विस्तार

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि यह डिजिटल ओपीडी सेवा जल्द ही जिले के सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू की जाएगी. इसके जरिए, अस्पतालों में मरीजों को लंबी कतारों में खड़ा होने की समस्या से राहत मिलेगी. साथ ही, मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और इलाज की प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी.

स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और सुधार की दिशा में एक कदम

यह नई पहल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे न केवल मरीजों को समय की बचत होगी, बल्कि अस्पतालों में भी भीड़-भाड़ कम होगी, जिससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा. डिजिटल ओपीडी सेवा के माध्यम से मरीजों को अब अपॉइंटमेंट के लिए अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे घर बैठे ही सभी जरूरी मेडिकल सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम पर बड़ा अपडेट, आयोग ने किया ये बड़ा ऐलान, जानें

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले 10 दिनों से राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी कैंडिडेट धरने पर बैठे हुए हैं और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने ये साफ कर दिया है कि री-एग्जाम नहीं होगा. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी.

एग्जाम कंट्रोलर ने ये साफ कर दिया कि किसी भी हाल में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जाएगा.उन्होंने कैंडिडेट्स को ये सलाह भी दी है कि वो किसी के भी बहकावे में न आएं या फिर किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें औ र मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.

परीक्षा में धांधली का लगा है आरोप

कुछ छात्रों ने बीपीएससी 70वी सिविल सेवा परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है और पूरी परीक्षा को रद्द करने को लेकर पिछले कई दिनों से वो धरने पर बैठे हुए हैं. इन छात्रों को पटना के मशहूर खान सर और गुरु रहमान का भी समर्थन मिला है. इसके साथ ही छात्रों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के प्रशांत किशोर का भी समर्थन मिल रहा है.

खान सर ने क्या कहा?

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के पास पहुंचे खान सर ने कहा कि वह छात्रों के साथ हैं और हमेशा साथ खड़े रहेंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाया कि परीक्षा में धांधली से जुड़े सबूत और सीसीटीवी फुटेज छिपाए जा रहे हैं, जो मामले को संदिग्ध बनाते हैं. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग भी उठाई है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के पास भी जाएंगे.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

बीते दिनों पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था, जिसके बाद से मामले ने और तूल पकड़ लिया. बीते गुरुवार को प्रशांत किशोर ने इस मामले में न सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया है बल्कि पुलिस को भी ये चेतावनी दी है कि आने वाले समय में अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया तो विरोध प्रदर्शन होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 29 दिसंबर और 3 जनवरी को करेंगे ये दो बड़े कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में हैं. सूत्रों के मुताबिक, 29 दिसंबर और 3 जनवरी को दिल्ली में पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम हैं. पीएम मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन का शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी 29 दिसंबर को रोहिणी के जापानी पार्क में एक बड़ी रैली करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने 6 दिसंबर को इस रूट को मंजूरी दी थी. ये लाइन दिल्ली और हरियाणा को कनेक्ट करेगी. दिल्ली में 10 स्टेशन और हरियाणा में 2 स्टेशन होंगे. इस मौके पर पीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एलिवेटेड रोड का करेंगे उद्धाटन

3 जनवरी को पीएम मोदी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक एलिवेटेड रोड का उद्धाटन करेंगे. पीएम यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि केजरीवाल को घेरने का प्लान के तहत दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दिल्ली इकाई ने एक आरोपपत्र समिति बनाई थी. इसने सत्तारूढ़ आप के विधायकों की कथित विफलताओं को गिनाते हुए विस्तृत रिपोर्ट जारी की है.

केजरीवाल ने बनाया दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला

अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया, यह कैसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा करके सत्ता में आई लेकिन शराब नीति, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी और वक्फ बोर्ड से जुड़े आठ से नौ घोटालों में लिप्त रही. उन्होंने नारा दिया, घोटाले पे घोटाला, केजरीवाल ने बनाया दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला.

‘आप’ ने केंद्र के धन का उपयोग नहीं किया

उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली की सत्ता से आप को हटाकर रहेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर भी ‘आप’ और केजरीवाल पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि पार्टी नए मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल खोलने में विफल रही. उसने शहर के स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के लिए केंद्र के धन का उपयोग नहीं किया.

पंजाब के बठिंडा में बस हादसे में 8 लोगों की मौत, 24 यात्री गंभीर रूप से घायल

पंजाब के बठिंडा में यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस पुल से सीधे गंदे नाले में जा गिरी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे का शिकार हुई बस में करीब 50 यात्री सवार थे.

बठिंडा के जीवन सिंह वाला के पास बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी एक बस पुल से सीधे नीचे गंदे नाले में गिर गई. प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बस में करीब 50 यात्री सवार थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एक निजी परिवहन कंपनी की बस बठिंडा-शार्दुलगढ़ लोकल रूट पर चल रही थी. पुल से नीचे गिरने से हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया. बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये हादसा कैसे हुआ ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बठिंडा के एसएसपी अवनीत कोंडल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. एसएसपी अवनीत कोंडल ने बताया कि तलवंडी साबो के SHO मौके पर पहुंचे.

24 यात्रियों की हालत गंभीर

हादसे को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बारिश हो रही थी और शायद बस की रफ्तार बहुत तेज थी इसी के चलते हादसा हुआ है. हालांकि हादसा कैसे हुआ इसको लेकर अभी को जानकारी नहीं मिली है. वहीं हादसे का शिकार हुई बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. 24 यात्रियों को हालत गंभीर बताई जा रही है.

AAP विधायक बलविंदर कौर ने हादसे पर जताया दुख

तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी विधायक बलजिंदर कौर ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. बलजिंदर कौर ने कहा कि मेरी डीसी शौकत अहमद पारे से फोन पर बातचीत हुई है. लगभग सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. कैसे हुआ ये हादसा? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

सीमा हैदर और सचिन के बच्चे के नाम पर गुलाम हैदर का बड़ा रिएक्शन

प्रेमी सचिन मीणा की खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया. साथ ही दो सबूत भी दिखाए. अब सीमा और सचिन ने यह भी बता दिया है कि बच्चे का नाम क्या होगा. उनका एक और वीडियो सामने आया है. सीमा और सचिन ने बताया- हमारे फैन्स जो भी नाम सजेस्ट करेंगे उन्ही में से एक नाम हम अपने बच्चे का रखेंगे.

सीमा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा- जितने अधिक लोग सेम नाम कमेंट करके बताएंगे, वही उनके बच्चे का नाम रखा जाएगा. सीमा के मुंहबोले भाई और उनका केस लड़ रहे एपी सिंह ने भी बताया कि यही निर्णय लिया गया है कि बेटा हो या बेटी, जो भी नाम सबसे ज्यादा सजेस्ट किया जाएगा, वही नाम बच्चे का रखा जाएगा.

पहले पति ने दिया रिएक्शन

उधर, सीमा की प्रेग्रेंसी की खबर पर गुलाम हैदर बोला- हालांकि, मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं. लेकिन वो जो कुछ भी कर रही है उसका अंजाम वो जल्द देखेगी. सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया. वो उन्हें लेकर भारत चली गई. मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं. वो वहां सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है. बीवी वो मेरी है और बच्चा सचिन जा जन्मेगी. मैं उस औरत के लिए बस इतना ही कहूंगा कि उसे मेरी बद्दुआ लगेगी.

सीमा हैदर ने बेबी बंप दिखाया

पिछले दिनों सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ एक वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डाला था. सीमा ने प्रेग्नेंसी किट में टेस्ट कर दिखाया. साथ ही बेबी बंप भी दिखाया. वीडियो में सचिन सीमा को गले लगाता दिखा. सीमा ने कहा- पहले तीन महीने मुझे काफी परेशानी हुई. मेरी तबीयत खराब रहती थी. हमने सोचा था कि जब सब कुछ सही होगा तभी यह गुड न्यूज देंगे. फरवरी में मैं सचिन के मुन्ने या मुन्नी की मां बनूंगी. हम अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं.

पाकिस्तान से भागकर आई थी सीमा हैदर

पिछले साल सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से बाहर आई थी. उसे गैरकानूनी तरीके से भारत आने पर गिरफ्तार भी किया गया था. सीमा को सचिन से PubG गेम खेलने के दौरान ऑनलाइन प्यार हुआ था. इसके बाद वो नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई. पुलिस ने जून 2023 में उसे और सचिन को गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हैं. उनके खिलाफ नोएडा कोर्ट में केस चल रहा है. सीमा ने अपील की है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए. नहीं तो वहां उसे मार डाला जाएगा.

दिल्ली-NCR में दिन में छाया घना अंधेरा, ठंड के बीच बारिश जारी; कई इलाकों में भरा पानी

दिल्ली-NCR में बारिश के बीच मौसम काफी खराब हो गया है. दिन के समय ही दिल्ली-NCR में घना अंधेरा छा गया है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. यही नहीं बादल गरज-चकम भी रहे हैं. ऐसे में ठंड के बीच भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. यही नहीं दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव भी हो गया है. बुराड़ी के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि करीब घुटने तक पानी भरा हुआ है.

दिल्ली-NCR में शुक्रवार को हुई बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. बारिश के कारण कई इलाकों पर पानी भर गया है. यही नहीं जगह-जगह जाम की समस्या से भी सामना करना पड़ा है. IMD ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में देर रात करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई.

सफदरजंग में 9.1 मिलीमीटर बारिश

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला में 9.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. पालम वेधशाला ने 8.4 मिमी, लोधी रोड ने 10.8 मिमी, रिज ने नौ मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 11 मिमी और पूसा ने 9.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-NCR सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश एवं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश जारी है.

IMD ने जारी किया है आरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था और आरेंज अलर्ट जारी किया था. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता 372 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई.

जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन: बारामुला के हीवान इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में नए साल से पहले संदिग्ध गतिविधियों के चलते सेना ने बारामुला जिले के हीवान इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी की है. इसके साथ ही सेना यहां लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना को इनपुट मिला है कि इस इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हो सकते हैं.जिसके बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया है.

सेना को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि हीवान इलाके में कुछ आतंकवादी हो सकते हैं, इसी के चलते सेना यहां घेराबंदी शुरू कर दी है. इसके साथ ही आतंकियों की तलाश की जा रही है.

सेना की तरफ से पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, 53 सीआरपीएफ और भारतीय सेना के राष्ट्रीय राइफल 46 ने एक विशेष अभियान के तहत सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों को पूरी तरह से सील कर दिया है.

दो दिन पहले भी चलाया था सर्च ऑपरेशन

नए साल पर आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में कोई साजिश रची जा सकती है. जिसको लेकर सुरक्षाबलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षाबल अपनी नजरें बनाए हुए हैं. इसके पहले सेना की तरफ से दो पहले भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि इलाके की सुरक्षा को देखते हुए यहां ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आने वाले समय में कोई भी घटना न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

सेना नहीं होने देना चाहती कोई चूक

सेना आने वाले न्यू ईयर या फिर अन्य दिनों में कोई भी घटना देखने को न मिले, इसको लेकर इंडियन आर्मी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. हर एक छोटी मूवमेंट पर नजर रख रही है. किसी पर शक होने पर उसकी बारीकी से जांच की जा रही है.