मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म में काम करने से अनुपम खेर ने क्यों किया था इनकार? जानें अनुपम खेर का बड़ा खुलासा
27 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया, उन्होंने 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. इस खबर को सुनने के बाद ही हर तरफ शोक का माहौल हो गया. मनमोहन सिंह की डेथ की खबर पर कई बड़े नेता, कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब अनुपम खेर ने भी उनके निधन के बाद एक वीडियो पोस्ट करके दुख जताया है. अनुपम खेर ने साल 2019 में मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में उनकी भूमिका निभाई थी.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसके साथ उन्होंने लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए एक साल से भी ज्यादा वक्त तक उनके बारे में पढ़ने के बाद, मुझे लगा कि मैंने उनके साथ वाकई बहुत समय बिताया है. वे स्वभाव से ही एक अच्छे इंसान थे. पर्सनली तौर से वो पूरी तरह ईमानदार, महान इकोनॉमिस्ट और बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे. उन्होंने आगे लिखा कि कई लोग कह सकते हैं कि वो एक चालाक पॉलिटिशियन नहीं थे. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं, ओम शांति.
पहले रोल करने से कर दिया था इनकार
एक्टर ने अपनी वीडियो में कहा कि मैं फिलहाल देश से बाहर हूं, लेकिन ये खबर सुनकर काफी दुखी हूं. कोई भी एक्टर अगर किसी की जिंदगी पर कोई फिल्म बनाता है तो उसके फिजिकल एस्पेक्ट को तो पढ़ता ही है, लेकिन उस किरदार को सच्चाई से निभाने के लिए उसके अंदर की चीजों पर भी ध्यान देता है. मैंने उनकी जिंदगी के साथ लगभग डेढ़ साल गुजारा है, डॉ मनमोहन सिंह बहुत अच्छे इंसान थे, वो विनम्र, दयालु, बुद्धि से तेज व्यक्ति थे. उन्होंने बताया कि जब मुझे ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ऑफर हुई थी, तो पहले मैंने इस रोल को करने से मना कर दिया था, जिसमें से पॉलिटिकल वजह भी एक थी, मुझे लगा कि लोग कहेंगे कि शायद मैंने ये उनका मजाक बनाने के लिए किया है, हालांकि कुछ लोगों ने ऐसा कहा भी था.
बहुत ईमानदारी से निभाया था किरदार
अनुपम खेर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर मुझे अपनी पूरे फिल्मी करियर में किन्हीं 3,4 किरदारों को चुनना हो, जिसे मैंने पूरी सच्चाई और दिल से निभाया है, तो उसमें से एक किरदार मनमोहन सिंह का भी होगा. पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो बहुत ही शानदार व्यक्ति थे, उनसे मेरी एक-दो बार ही मुलाकात हुई, जिसमें वो हमेशा मेरे साथ काफी अच्छी तरह से पेश आए और उन्होंने फिल्म की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि उनकी कार्यकाल में काफी सारी कॉन्ट्रोवर्सी रही है, लेकिन वो एक ईमानदार नेता थे. मनमोहन सिंह का रोल करना बहुत मुश्किल था. अनुपम खेर ने कहा कि उनसे जुड़े विषय विवादित रहे हैं, वो व्यक्ति नहीं. देश ने इस बहुत ईमानदार व्यक्ति और महान नेता को खोया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
Dec 27 2024, 12:40