बलिया :चोगड़ा में मनाई गई अटल जी की 100वीं जयंती, भारत रत्न को किया गया याद -
संजीव सिंह बलिया। चोगड़ा में अटल जी की 100वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान भारत रत्न को याद कर नमन किया गया
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बलिया के चोगड़ा में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इस अवसर पर चोगड़ा में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिला मंत्री सतवीर सिंह ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके द्वारा भारत के विकास में किए गए कार्यों को याद किया गया. जिला मंत्री सतवीर सिंह ने बताया अटल जी द्वारा किए गए गए विकास कार्यों का आज आम जनता को लाभ मिल रहा है. इसअवसर पर संयुक्त रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष चोगड़ा जयप्रकाश वर्मा, मंडल महामंत्री ओमकारनाथ सिंह ने
कहा अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर पूर विश्व को संदेश दिया था कि भारत अपनी शक्ति के आगे दूसरे की जबरदस्ती की शक्ति को स्वीकार नहीं करेगा. हम शांति के दूत हैं लेकिन क्रांति निश्चित रूप से करना जानते हैं. यह अटल जी ने सिखाया था. आज हम उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस मौके पर बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने देश की प्रगति में ऐसा काम किया जिसे आज हम उनकी जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं.
मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री सतवीर सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष चोगड़ा जयप्रकाश वर्मा, मंडल महामंत्री ओमकारनाथ सिंह, मंडल महामंत्री, छोटेलाल ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष शिवलाल राम ,मंडल मंत्री, दीपक गिरी, मंडल मंत्री ,विवेक कुमार द्विवेदी, मंडल मंत्री, उग्रसेन सिंह एडवोकेट ,अरविन्द कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह, और मंडल के सभी शक्ति केंद्र संयोजक वह शक्ति केंद्र प्रभारी वह मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे













कहा अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर पूर विश्व को संदेश दिया था कि भारत अपनी शक्ति के आगे दूसरे की जबरदस्ती की शक्ति को स्वीकार नहीं करेगा. हम शांति के दूत हैं लेकिन क्रांति निश्चित रूप से करना जानते हैं. यह अटल जी ने सिखाया था. आज हम उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस मौके पर बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने देश की प्रगति में ऐसा काम किया जिसे आज हम उनकी जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं.
का निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक अथवा नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की लाटरी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में एसडीएम सदर अत्र्येय मिश्रा एवं बीएसए मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
नगरा(बलिया)।भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सौवीं जयंती जूनियर हाईस्कूल तुर्की दौलतपुर में इस सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई की सोच थी कि सुदूर गांवों को भी मुख्य सड़क से जोड़ा जाए तभी गावो का विकास होगा। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की नींव रखी गई। जनपद बलिया में तमाम गांव जो सड़क से अभी वंचित है । उन्हें चिन्हित किया गया है और शीघ्र ही वंचित गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ेंगे, इसकी प्रक्रिया चल रही है।अवर अभियंता अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में शुरू किया गया अब तक 758.28कि मी का निर्माण हो चुका है । समारोह को अवर अभियंता अखिलेश तिवारी ,शैलेन्द्र जी , पाण्डेय ,नागाजी ,रामजी ठाकुर आदि ने संबोधित किया। इसी क्रम में बिहरा हरपुर चट्टी पर भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर राम मोहन सिंह,राकेश सिंह ,अमरनाथ शर्मा,आदि मौजूद रहे।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल विहारी वाजपेयी की जयंती नगरा में धूमधाम से मनाई गई। अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती पर भाजपा बेल्थरारोड़ विधानसभा के मण्डल नगरा में मनायी गयी। उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति के श्रेष्ठ राजनेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को नई दिशा दी। उनके 100वीं जन्म जयंती "सुशासन दिवस" मण्डल चौपाल के अवसर पर डाक बंगला नगरा पर जनप्रतिनिधि गण, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।अटल पद यात्रा भी मलप मार्ग प्रधानमंत्री सड़क निधि पर निकाला गया ।आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि: पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी छठ्ठू राम, मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर सैनी, जिला संयोजक आईटी विभाग के जयप्रकाश जायसवाल, अरविंद सिंह, पप्पु सिंह, रामशिरोमणि तिवारी, फतेहबहादुर सिंह, कंचन सोनी, रामायण ठाकुर, आदि रहे।
कमान संभालने के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के संकेत दिए। कहा कि थानों पर आने वाली शिकायतों की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा। इसके लिए प्रत्येक थाने में एक दरोगा की तैनाती होगी, जो सुबह 9 बजे से 5 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे।इस काम के लिए उम्रदराज दरोगा को तैनात किया जाएगा, जो शालीनता के साथ संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे।
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के सवाल पर नवागत एसपी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी अभियान तो चलेगा ही, अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।जिले में वारंटियों और वांछित अपराधियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी ने गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हर थाने के स्तर पर वांछित अपराधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही उन्हें निर्धारित समय में गिरफ्तार करने का लक्ष्य रखा जाएगा।oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">एसपी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सीओ के नेतृत्व में एक प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। वहीं, जिले में सक्रिय अपराधियों के गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन पर कड़ा अंकुश लगाने का पूरा प्रयास होगा। एक सवाल के जबाब में एसपी ने कहा कि स्नेचिंग और छिनैती की घटनाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जाएगा।oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">कहा कि उनका लक्ष्य है, प्रत्येक माह थानों पर 10 प्रतिशत अधिक मुकदमे दर्ज किए जाएं, लेकिन झूठी घटनाओं पर आधारित तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की आकस्मिक चेकिंग वे खुद करेंगे। यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि थानों में साफ-सफाई और जनता के साथ बेहतर व्यवहार को लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; width:364px; height:auto; clear:both">
निर्धारित तिथि 27 जनवरी अध्यक्ष डॉ संजय सिंह उपाध्यक्ष~अरुण पांडेय उर्फ चुलबुल पांडे,आसिफ गुरु सचिव ~बसीर शाह,धर्मपाल जी,अरविंद नारायण जी संयोजक~दिलीप सिंह,पप्पू कुरैशी सभासद,अब्दुल्ला शाह,शमीम अहमद, व्यवस्थापक ~ शिवलाल यादव,समस्त सभासद नगर पंचायत नगरा बलिया,इरफान अहमद,सदाकत,मनोवर,राजा,संतोष राठौर,चंदन सिंह,मुश्ताक अहमद,जफर शाह, पिच क्यूरेटर~रियाज,सद्दाम,आरिफ

Dec 26 2024, 15:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
47.3k