इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का आरोप
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित खजराना गणेश मंदिर पहुंची एक महिला ने पुलिसकर्मी से बदसलूकी की. वहीं महिला ने पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने के बाद जमकर हंगामा किया. सुरक्षा कर्मियों ने मंदिर में हंगामा कर रही महिला को पकड़कर बाहर कर दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल डीसीपी जांच के आदेश दिए हैं.
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में एक महिला ने पुलिसकर्मी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया. वहीं महिला ने आरोप लगाते हुए मंदिर के अंदर जमकर हंगामा किया. इसके बाद मंदिर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने जब महिला को हंगामा करते हुए देखा तो उसे घसीट कर मंदिर के बाहर कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला पहले पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर रही है और उसके बाद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा उसे घसीट कर बाहर कर दिया जाता है.
मंदिर में महिला का हंगामा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी से बहस कर रही है. पुलिसकर्मी पर बदसलूकी करने का आरोप लगा रही है. इसके बाद हंगामा करना भी शुरू कर देती है. मंदिर हंगामा देख लोग हैरान हो जाते हैं. वहीं मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने महिला को मंदिर से बाहर कर देते हैं. मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि महिला हर दिन इसी तरह से हंगामा करती है.
एडिशनल डीसीपी ने दिए जांच के आदेश
फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पूरे ही मामले में वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं महिला आए दिन खजराना गणेश मंदिर में इस तरह से अभद्रता करती रहती है. संभवता उस दिन भी इसी तरह का कोई घटनाक्रम हुआ और उसके बाद महिला को वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने घसीटकर बाहर कर दिया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रहीहै.
Dec 26 2024, 10:14