/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा में दवा कारोबारी की रॉड से पीटकर हत्या Arfa
दरभंगा में दवा कारोबारी की रॉड से पीटकर हत्या
दरभंगा में दवा दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उसके शव को बदमाशों ने रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। घटना मनीगाछी थाना क्षेत्र के कनोखर रेलवे गुमटी के पास की है। घटना सोमवार देर रात की है।
मृतक नारायणपुर गांव निवासी महेश प्रसाद साहु का बेटा मनोज कुमार साहु (35) है। पिता ने दो पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या करने की बात कही है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने आए पिता ने कहा कि मनोज करीब दो साल से नेहरा थाना क्षेत्र की राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना गांव में दवा दुकान करते थे। साथ में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम भी करते थे।

प्रतिदिन रात 8 बजे दुकान बंद करके घर आ जाते थे। रात जब 9.28 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो मोबाइल पर फोन किया। लगातार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने खोजना शुरू किया।

इसके बाद मकान मालिक को फोन किए तो बताया कि मनोज 8.30 बजे ही दुकान बंद कर घर निकल गए हैं। इसी बीच पता चला कि उनके बेटे की रॉड से मारकर किसी ने हत्या कर दी है। बेटे को इतना मारा कि स्पॉट डेथ कर गया। पुलिस ने परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

मनिगाछी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मौके से एक शॉकर वाला रॉड भी बरामद किया गया है। मौके पर एफएसएल और टेक्निकल टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटा चुकी है। जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।

एक सप्ताह पहले भी हुआ था विवाद

मृतक मनोज के पिता महेश प्रसाद साहू के बयान पर मनीगाछी थाना में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। उसमें कहा गया है कि उसके बेटे का गांव के ही मो. शौकत और मो. हैदर से करीब 10 सालों से जमीन विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पहले भी विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई थी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। दोनों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसआईटी और FSL की टीम कर रही जांच

एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। मंगलवार को एसआईटी और FSL की टीम ने घटना की जांच की। आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित किया। मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की एवं जानकारी हासिल की है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
दरभंगा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.25 लाख रुपए नगद, 5 मोबाइल फोन और सोने जैसा दिखने वाला पदार्थ बरामद किया है। सभी पकड़े गए आरोपी उड़ीसा के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों को भालपट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को एक ऑटो से गिरफ्तार किया, जो चोरी के सामान के साथ यात्रा कर रहे थे। कड़ी पूछताछ में उन्होंने दरभंगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनमें सदर थाना क्षेत्र के दो घर, भालपट्टी थाना के दो घर और लहेरियासराय थाना के दो घर शामिल हैं।

अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है

लहरिया सराय थाना परिसर में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी दिन के समय घरों की रेकी करते थे, खासकर बंद घरों को टारगेट करते थे। रात में मौका मिलते ही घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नकद पैसे की चोरी करते थे।

सभी अंतरराज्य गिरोह के शातिर चोर हैं। जो घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। अपराधियों में सुधारिया दास (20), मनोज दास (35), प्रशांत दास (36), दीपुणा दास (25), पुलिसवास्कर दास (33) और नीलकंठ राउत (62) शामिल हैं। सभी को जेल भेजा जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा के सभी थाना में भर्ती कैंप का आयोजन
दरभंगा जिले के सभी थाना में आज से 26 दिसंबर तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें दरभंगा जिला के शहरी और ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआईएस लिमिटेड की ओर से बहाली करके चयनित किया जायेगा। उक्त जानकारी असिस्टेंट कमान्डेंट SIS रिक्रूटमेंट डिवीजन के लक्ष्मी नारायण सिंह ने दी। उक्त बहाली प्रक्रिया मे जवानों का शारीरिक जांच किया जायेगा और लिखित परीक्षा के उपरांत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्रल ट्रेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में 1 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ट्रेनिंग सेंटर में उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा।

चयनित अभियर्थियों को एक मास का भोजन, आवासन और कीट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अंतर्गत पी.टी., ड्रील, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वी.आई.पी. सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। एसआईएस लिमिटेड के 4500 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जसवाल ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वास्थ्य योग्य उम्मीदवार को मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। लंबाई कम से कम 166.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी जवानों को एस.आई.एस. लि० आई०एस०ओ०- 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दी जाएगी।

राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पी.एफ., सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ई.एस.आई, ग्रुप इन्श्यारेंस, मेडिकल, आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई.पी.एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है।

दरभंगा जिले में भर्ती कैंप का आयोजन

जाले थाना परिसर में 22 दिसम्बर यानी आज होगा। कल 23 दिसम्बर को सिंहवाड़ा थाना परिसर में, 24 दिसम्बर को सिमरी थाना में 25 दिसम्बर को केवटी थाना में और 26 दिसम्बर को रैयाम थाना परिसर में भर्ती कैंप लगेगा। संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7667769617 पर संपर्क किया जा सकता है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में जूनियर इंजीनियर और संवेदक का फूंका पुतला, 6 और पुल का होना है निर्माण
दरभंगा के टी-30 बलहा एसएच से तारसो के बीच निर्माणाधीन पुल में अनियमितता पर स्थानीय लोगों ने शनिवार को समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में बलहा तरसो सड़क पर पहुंचे। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में एक पुल 3 करोड़ 37 लाख से अधिक लागत से बनना है। ऐसे 6 पुल और सड़क बननी है, फिर भी इतना घटिया पिचिंग और डायवर्सन से लोग काफी दुखी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल के पास संबंधित जूनियर इंजीनियर और संवेदक का पुतला दहन किया।

समाजसेवी जीवछ मुखिया ने कहा जब से निर्माण कार्य शुरू हुआ तब से लगातार जूनियर इंजीनियर और संवेदक को सही से निर्माण के लिए कह रहे थे।

6 पुलिस नियम अनुसार नहीं बने तो और आंदोलन होगा

सागर मुखिया ने कहा कि संवेदक ने कई दलाल को पालकर रखा है। जिस दम पर मनमानी किया गया है। जिसके विरुद्ध अभी पुतला दहन किया गया है। छात्र नेता दिलखुश कुमार और दिलीप कुमार ने कहा अभी इस मार्ग पर यह छोटा सा आंदोलन एक टेलर है। बाकी फिल्म बाकी है।

अगर सभी 6 पुल का निर्माण नियम की अनुकूल नहीं किया गया तो सभी अधिकारी के विरुद्ध आंदोलन होगा और आवेदन दिया जाएगा।

जीवछ मुखिया, सागर कुमार, दिनेश मुखिया, आशोक शाह, राम उदित मुखिया, राम बाबू यादव, वकील यादव, मकेश्वर सदा, दिलीप सदा, नंदन सदा, मनोज सदा, मगनू मुखिया सहित कई ने घंटों प्रदर्शन किया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में पेंट दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नाका 2 के समीप पेन्ट के गोदाम में शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे अचानक आग लग गई। जिस वक्त यह आग लगी। उस वक्त गोदाम के अंदर कोई नही था। जिसके वजह से किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नही हुई। गोदाम के अंदर मकान का कलर, थिनर सहित अन्य सामान था। जिसके वजह से हल्की सी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें गोदाम के अंदर से बाहर निकलने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। अग्निशमन की दस्ता मौके पर पहुंचकर घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दुकानदार मोनू पूर्वे ने कहा कि जिस वक्त गोदाम में आग लगी। उस वक्त गोदाम में कोई नही था। आसपास के लोगो के द्वारा इस घटना की जानकारी हमे लगी। जिसके बाद इसकी सूचना हमने अग्निशमन विभाग को दिया। गोदाम में पेंट व उससे संबंधित सामान रखा था। आग कैसे लगी, इस बात को कहना फिलहाल संभव नही है।घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन के डीएसपी अनुरुद्ध प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस प्रकार का आग लगा है। उसे काबू करने के लिए फोम का उपयोग किया जाता है। उसका उपयोग करते हुए करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
वक्फ बोर्ड ने स्वीकारा संपत्ति बोर्ड की नहीं
वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए जब मोदी सरकार बिल लेकर आई तो देश में वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर नई बहस छिड़ गई। अभी यह बिल संयुक्त संसदीय समिति के पास है और इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसी बीच दरभंगा में वक्फ की संपत्ति का हवाला देकर दो पक्ष आमने सामने हो गए हैं। एक पक्ष का कहना है कि हनुमाननगर प्रखंड के तालपुपरी मौजे के 15 एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड का है। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि यह हमारी पैतृक संपत्ति है और खतियान हमारे परदादा स्वर्गीय इलाही बक्स खान के नाम से है।

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने वक्फ की जमीन के संदर्भ में कहा की ऑफिशियल कागजात का अवलोकन किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा इस संदर्भ में निर्देशित है कि जो भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, उसका हस्तांतरण अवैध है। साथ ही जो संपत्ति का ब्योरा वफ बोर्ड ने वेबसाइट पर डाला है। कार्यालय के द्वारा बताया गया कि प्रश्नगत भूमि है वह वेबसाइट पर दर्ज नहीं है।

इसके अलावा बिहार का जो वक्फ बोर्ड है उसके अध्यक्ष के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है कि जो प्रश्नगत भूमि है वह वक्फ बोर्ड की जमीन के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है। इस बारे में परिवादी के द्वारा वक्फ बोर्ड के लोगों से भी संपर्क किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि इस बारे में वक्फ बोर्ड कोई संशोधित आदेश पारित करने वाले हैं। अगर संशोधित आदेश कोई आता है तो उस आलोक में कार्रवाई की जाएगी। क्या है जमीन को लेकर पूरा मामला

एक पक्ष मोहमद रिजवान ने कहा कि हमारे पूर्वज मोहमद हासिम खान, मोहमद इब्राहिम और उनकी तीन बहन ने हमारी दादी जैतून निशा को 1948 में रजिस्ट्री कर दिया। हमारी दादी जैतून निशा ने 1950 ईसवी में हमारे पिता कमरुल हौदा को कबाला कर दिया, जिसका 1955 में दरभंगा कोर्ट से हम लोगों को डिग्री प्राप्त है। हमारे पिता कमरुल हौदा को चार संतान हुए। जिसमें हम लोग दो बहन तथा दो भाई मोहम्मद जावेद व मोहमद रिजवान हैं।

हमारे चाचा व अन्य लोग संयंत्र रचकर हमारी जमीन को वफ बोर्ड का हवाला देकर हड़पना चाहते हैं, जबकि जिला अल्पसंख्यक कल्याण, अंचल तथा जिलाधिकारी के यहां से किसी प्रकार का रुकावट नहीं है। साथ ही बिहार स्टेट सुन्नी वफ बोर्ड पटना ने अपने पत्र में थाना नम्बर 265, खेसरा नंबर 82 नया, खेसरा नंबर 147, 164, 166, 141 को स्पष्ट तौर पर लिखित है कि यह संपति बिहार स्टेट सुन्नी वफ बोर्ड का नही है। वहीं उन्होंने कहा कि इतने आदेश होने के बावजूद हमारी रजिस्ट्री पर रोक लगा दिया गया है। तथा इसी खेसरा में हमारे रिश्तेदार लोग 8 बीघा जमीन को बिक्री कर रखा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
केसीसी ने निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित किया
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तीसरे मैच में गुरुवार को कादिराबाद, दरभंगा की टीम ने निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब, बहेड़ी की टीम को 6 विकेट से पराजित कर दिया। नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के मैदान में गुरुवार को खेले गए मैच में निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवरों में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एजाजुल ने 22, मिराज, नासीर एवं तौकीर ने बीस-बीस और तौफिक ने 14 रन बनाए। केसीसी के गेंदबाज अरब झा ने पांच विकेट लिए।

इसके अलावा कप्तान अल्तमिस ने तीन, शिवम और कृष ने 1-1 विकेट लिए। जवा में खेलने उतरी केसीसी की टीम ने 16 ओवरों में ही चार विकेट गवां कर जीत हासिल कर ली। कप्तान अल्तमिस ने अर्धशतक जड़ते हुए 61 रन, सौरभ एवं शिवम ने नाबाद 19-19 रन बनाए।

निराला के गेंदबाज वासिर ने तीन एवं अलसवा ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केसीसी के फिरकी गेंदबाज आरव झा को संयोजक शिव नन्दन कुमार ने प्रदान किया। शुक्रवार को लीग का चौथा मैच टाउन क्रिकेट क्लब, दरभंगा एवं बेला क्रिकेट क्लब दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
प्राचीन भारत का वेद, पुराण एवं उपनिषद सिर्फ धार्मिक ग्रंथ नहीं, यह ज्ञान का भंडार है : प्रो. मिश्र
सीएम साइंस कॉलेज के पीजी भौतिकी विभाग एवं विनियम रिसर्च एसोसिएशन धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी गुरुवार को शुरू हुआ। संगोष्ठी में कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ए के नायक ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में लोग विज्ञान तकनीक और सामाजिक विज्ञान के विकास की बात करते हैं। लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि कौन सा रास्ता आज का विज्ञान है, तकनीक और सामाजिक विज्ञान अपने प्रगति की राह चल रहा है।

वह सब कुछ हमारे वेद में बहुत पहले से ही निहित है। आज जरूरत है कि विज्ञान या आधुनिक खोज को वेद से कैसे जोड़ा जाए। ताकि, हमारा समाज और भी सभ्य और एकरूपता में ढलने के साथ समुचित विकास कर सके। संगोष्ठी का विषय साइंस, टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस इन वेदाज एंड अदर फिलॉस्फी पर व्याख्यान में उन्होंने कहा कि शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में वेद के मूलभूत सिद्धांतों के प्रयोग के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

एलएनएमयू के साइंस डीन सह डब्ल्यूआईटी निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि प्राचीन भारत का वेद, पुराण एवं उपनिषद मात्र एक धार्मिक ग्रंथ भर नहीं है, बल्कि यह ज्ञान का भंडार है। इसमें विज्ञान के सिद्धांत प्रमाण के साथ प्रस्तुत हैं। वेदों में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, चिकित्सा, कृषि तकनीकी, पर्यावरण, ज्योतिष आदि के अतिरिक्त भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान के सिद्धांतों की विस्तृत चर्चा की गई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सह संगोष्ठी के संरक्षक प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि सूचना एवं संचार क्रांति के युग के हिसाब से पाठ्यक्रम में शामिल विषय के ज्ञान के महत्व एवं इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सेमिनार के विषय का चयन किया गया है। मौके पर डॉ. स्वर्णा श्रेया के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के डॉ. दीर्घ राज जोशी एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के मनोहर कुमार दास ऑनलाइन जुड़े।

संगोष्ठी में रसायन विज्ञान के शिक्षक डॉ.. विश्व दीपक त्रिपाठी, डॉ. उमेश कुमार दास, डॉ. अजय कुमार ठाकुर, विभाग के शिक्षक डॉ. सुजीत कुमार चौधरी, डॉ. रश्मि रेखा, डा रवि रंजन, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा सहित कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
300 युवाओं व 100 महिलाओं ने जनसुराज की सदस्यता ली
जिला जनसुराज पार्टी की ओर से गुरुवार को शहर के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित कर 300 युवा एवं 100 महिलाओं को एक साथ सामूहिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस कार्यक्रम का विगत 15 दिनों से तैयारी चल रही थी।

लोगों ने पार्टी में शामिल होने के बाद सभी ने आज संकल्प लिया कि हम जन सुराज के अभियान को 2025 के मिशन को एक-एक वार्ड में एक-एक गली में जाकर जन सुराज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने अपनी सदस्यता ग्रहण किए। पूरे टीम का नेतृत्व संतोष सिंह, जो फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष थे और राजपूत क्षत्रिय महासभा के बिहार के संगठन महा सचिव हैं।

इनके साथ ज्योति देवी ने भी आज पूरे दमखम के साथ संकल्प ली और उसने भी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हुए। इस अवसर पर शुभम सिंह, अजय चौहान, ऋतिक भारद्वाज, राजा चौधरी, चीकू जायसवाल, सौरभ झा, अमित सिंह, उमाकांत यादव आदि का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में मुमताज अंसारी, सुदर्शन झा, महेंद्र लाल, शुभम कुमार, आनंद पाठक, राजीव मणि जैसे नेता भी उपस्थित
हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वे कार्यालय दरभंगा से सैकड़ों की संख्या में युवा एवं महिलाओं ने 2 किलोमीटर की पदयात्रा कार्यक्रम कर के जिला कार्यालय में पहुंचे। जन सुराज के जिलाध्यक्ष बिल्टू सहनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
LMNU में 2024-28 सेशन में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान और वाणिज्य सत्र 2024-28 में नामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी डेट है।विश्वविद्यालय ने वेबसाइट www.lmmu.ac.in पर ऑनलाइन के माध्यम से 600 रुपए भुगतान कर 19 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक पंजीयन कराने का एक और अवसर दिया गया था। विश्वविद्यालय ने सभी छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन करने के पश्चात, दो प्रिंटेड प्रति निकालकर एक प्रति अपने पास एवं दूसरी प्रति अपने-अपने महाविद्यालय में 21 दिसम्बर 2024 तक निश्चित रूप से जमा करेंगे।

छात्र छात्रा मेजर विषय, आरक्षण कोटि एवं लिंग को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के त्रुटि सुधार हेतु अपने संबंधित प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे। प्रधानाचार्य डैस-बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि का सुधार 21 दिसम्बर 2024 तक कर देंगे। सुधार हेतु निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा। उसके बाद किसी भी छात्र छात्राओं के किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा।

प्रधानाचार्य जिन नामांकित छात्र छात्राओं का कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म कोई विषय अंकित नहीं है तो कॉलेज अपना डैशबोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट कर देंगे। प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय में अध्यापन किए जाने वाले विषय ही नामांकित छात्रों से सहमति लेकर महाविद्यालय के डैश बोर्ड पर अपडेट करेंगे। जिससे भविष्य में छात्रों की किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालय को निर्देश दिया है कि पंजीयन संबंधी सूचना अपने-अपने महाविद्यायल के सूचना-पट्ट पर प्रदर्शित करते हुए सभी छात्रों को सूचित करेंगे ।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट