प्रशांत किशोर ने वन नेशन-वन इलेक्शन का किया समर्थन, कहें यह बात
डेस्क : केन्द्रीय कैबिनेट ने बीते गुरुवार को वन नेशन-वन इलेक्शन से जुड़े विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दे दी। विधेयक के प्रारूप को मंजूरी मिलने के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर भी तेज हो गया है। एक ओर जहां एनडीए गठबंधन में शामिल दलों ने इसका समर्थन किया है। वहीं, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने इसे फेडरल स्ट्रक्चर पर हमला बताया है। वहीं इस मुद्दे पर चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने भी अपना पक्ष रखा है।
जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने वन नेशन वन इलेक्शन को समर्थन दिया है। प्रशांत किशोर ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को देश के लिए फायदेमंद बताया है। उन्होंने कहा है कि मेरा मानना है अगर इसे सही नीयत से लागू किया जाए तो देश के लिए काफी फायदेमंद होगा। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि हर साल देश की करीब एक चौथाई जनता मतदान करती है। इस वजह से सरकार चलाने वाले लोग ज्यादातर समय चुनाव के चक्र में फंसे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू करने के लिए चार-पांच साल का वक्त दिया जाना चाहिए।
पीके ने आगे कहा कि पिछले 50 सालों से चली आ रही चुनाव प्रक्रिया को 1 दिन में नहीं बदला जा सकता। सरकार को सभी पार्टियों को विश्वास में लेके इसे अगले चार से पांच सालों में इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना होगा। देश की जनता भी धीरे-धीरे इस प्रक्रिया को स्वीकार कर लेगी। इतने बड़े बदलाव को 1 दिन में जमीन पर नहीं उतरा जा सकता।










* डेस्क : बीपीएससी 70वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज शुक्रवार को होगी। राज्य के 36 जिलों के 912 केन्द्रों पर दिन में 12.00 बजे 02.00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए 36 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा आयोग में परीक्षा का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग होती रहेगी। किसी भी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों या शिक्षकों की ओर से गड़बड़ी करने पर कार्रवाई होगी। आयोग ने परीक्षा से पूर्व किसी तरह के अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से प्रारम्भ होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। वहीं, आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने या किसी भी तरह का भ्रामक अफवाह फैलने पर अभ्यर्थियों को आगामी पांच वर्षों के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सचिव ने बताया कि सभी जिलों में लॉटरी के आधार पर प्रश्नों का वितरण होगा। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। सभी जिलों के डीएम से परीक्षा के संबंध में बातचीत हो गई है। पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा ली जाएगी।
Dec 15 2024, 09:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k