बलिया में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल एक को लगी गोली वाराणसी रेफर
![]()
संजीव सिंह बलिया।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा की लाठी-डंडे के साथ ही गोली भी किसी पक्ष ने चला दिया। जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह 35 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह को चार-पांच गोली लग गई।इसके अलावा शेखर सिंह 36 वर्ष पुत्र अशोक सिंह तथा और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण सिंह 55 वर्ष पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गोली से घायल राजू सिंह की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव निवासी राजू सिंह एवं पाटीदार सत्यनारायण सिंह के बीच जमीनी विवाद और गुरुवार की देर शाम खेत में ट्यूबल गाड़ने को लेकर आपस में विवाद हो गया और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। इसी बीच किसी पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र ललन सिंह को चार- पांच गोली जा लगी।इसके अलावा शेखर सिंह पुत्र अशोक सिंह तथा दूसरे पक्ष से सत्यनारायण सिंह पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। रसड़ा कोतवाली सिटी इंचार्ज बांके बहादुर सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। समाचार लिखने जाने तक दोनों पक्षों के तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की पहले भी हत्या हो चुकी है।













रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा की लाठी-डंडे के साथ ही गोली भी किसी पक्ष ने चला दिया। जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह 35 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह को चार-पांच गोली लग गई।इसके अलावा शेखर सिंह 36 वर्ष पुत्र अशोक सिंह तथा और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण सिंह 55 वर्ष पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गोली से घायल राजू सिंह की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

नगरा(बलिया)। नगर पंचायतों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के अभियान में नगरा नगर पंचायत के मुख्य मार्गों पर चला प्रशासन का बुलडोजर सोमवार को गरज पड़ा। हालांकि नगर पंचायत का प्रचार वाहन तीन दिन पूर्व बाजार में घूमता रहा मगर बेपरवाह रहे दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब अतिक्रमणकारियों पर सूचनानुसार अपने घोषित तिथि पर कार्य को अन्जाम देने देर शाम तक बाजार के जैसी मार्ग पर अमली जामा पहनाने सड़क पर उतर कर अतिक्रमण सफाई करने में लग गया। जिस तरह से जिले के मुख्य सड़कें अतिक्रमण के चलते कराह उठते हैं आवागमन में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अतिक्रमण सफाई के समय प्रशासन व दुकानदारों में हल्की नोक झोंक भी चलता रहा। कुछ लोग नये नगर पंचायत में मार्केट को सुव्यवस्थित करने की आवाज लगाते रहे। लेकिन जन सुविधा के लिए लोगों की प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी। वैसे तो नगरा का अतिक्रमण बहुत पहले से लाइलाज बन चुका है। क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह सहित अधिसाशी आधिकारी, कार्यलय लिपिक, सफाई नायक दीपक पाण्डेय अविनाश दुबे, समस्त सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
नगरा(बलिया)। नगर पंचायतों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के अभियान में नगरा नगर पंचायत के मुख्य मार्गों पर चला प्रशासन का बुलडोजर सोमवार को गरज पड़ा। हालांकि नगर पंचायत का प्रचार वाहन तीन दिन पूर्व बाजार में घूमता रहा मगर बेपरवाह रहे दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब अतिक्रमणकारियों पर सूचनानुसार अपने घोषित तिथि पर कार्य को अन्जाम देने देर शाम तक बाजार के जैसी मार्ग पर अमली जामा पहनाने सड़क पर उतर कर अतिक्रमण सफाई करने में लग गया। जिस तरह से जिले के मुख्य सड़कें अतिक्रमण के चलते कराह उठते हैं आवागमन में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अतिक्रमण सफाई के समय प्रशासन व दुकानदारों में हल्की नोक झोंक भी चलता रहा। कुछ लोग नये नगर पंचायत में मार्केट को सुव्यवस्थित करने की आवाज लगाते रहे। लेकिन जन सुविधा के लिए लोगों की प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी। वैसे तो नगरा का अतिक्रमण बहुत पहले से लाइलाज बन चुका है। क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह सहित अधिसाशी आधिकारी, कार्यलय लिपिक, सफाई नायक दीपक पाण्डेय अविनाश दुबे, समस्त सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
पुर, तृतीय अभिनन्दन UPS सुल्तानपुर जूनियर 100 मीटर बालिका में प्रथम तान्या कम्पोजिट सरदासपुर
पुर, तृतीय अभिनन्दन UPS सुल्तानपुर जूनियर 100 मीटर बालिका में प्रथम तान्या कम्पोजिट सरदासपुर
Dec 12 2024, 22:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.3k