/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से चैंबर ने 10 लाख के नए करेंसी नोट का किया व्यापारियों के बीच वितरण Ramgarh
भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से चैंबर ने 10 लाख के नए करेंसी नोट का किया व्यापारियों के बीच वितरण


 रामगढ़ :-भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे श्री के सहयोग से चेंबर परिसर में₹10 एवं ₹20 का लगभग 10 लख रुपए की नई करेंसी व्यापारियों के बीच वितरित की गई इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे जाने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ जिले का सबसे पुराना एवं अग्रणी बैंक है और यह व्यापारियों के लिए हमेशा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है.

उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपना अधिक से अधिक व्यावसायिक ट्रांजैक्शन भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से करें उन्होंने कहा कि हमारा बैंक का उद्देश्य व्यवसाईयों के साथ-साथ आम जनों को भी हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना है इसी के तहत आज हमारी बैंक के द्वारा 10 एवं 20 के नए करेंसी नोटों का व्यवसाय एवं आम जनों के बीच वितरण किया जा रहा है.

इस अवसर पर बैंकिंग उप समिति के सभापति अनूप कुमार व मुरारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक का व्यापारियों के प्रति इस तरह का सहयोग एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है और भविष्य में भी बैंक की तरफ से व्यवसाईयों को हर तरह सहयोग मिलता रहेगा.

इस अवसर पर चैंबर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, मन संचालन आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता )ने धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनजीत साहनी ने किया समारोह में मुख्य रूप से मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अनूप कुमार सिंह मनजीत सिंह विमल बुधिया आदि उपस्थित थे.

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवनीत कुमार से मिले जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल


झारखण्ड डेस्क 

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में अपने ऑफीशियली दौरे पर आए थे उनसे जिला अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मुलाकात कर उनसे अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने का अनुरोध किया.

 उन्होंने कहा कि जिलाअधिवक्ता संघ व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ मिलकर न्यायिक कार्य का त्वरित निष्पादन कर रहे हैं इस अवसर पर न्यायमूर्ति नवनीत कुमार ने संघ को भरोसा दिलाया कि संघ के भवन के बाबत पत्राचार होने पर शीघ्र ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित भवन का निर्माण किया जाएगा साथ ही अधिवक्ताओं को होने वाली अन्य परेशानियों का भी निदान शीघ्र किया जाएगा.

 इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो महासचिव सीताराम अधिवक्ता प्रकाश सिंह बहादुर महतो अनुज सिंह राजकुमार अग्रवाल राजकुमार गुप्ता मोइन खान विकेश कुमार नौशाद अहमद जिलानी राजेंद्र महतो झलक देव महतो अभिषेक दराद एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.

बड़कागांव विधानसभा 4 राउंड

कांग्रेस -अंबा प्रसाद : 12512

भाजपा - रोशन लाल चौधरी: 22632

जेएलकेएम - बालेश्वर कुमार : 9608

रामगढ़ विधानसभा 4 राउंड

कांग्रेस -ममता देवी : 16126

आजसू - सुनीता चौधरी: 27650

जेएलकेएम - पनेश्वर कुमार: 4074

बड़कागांव विधानसभा

कांग्रेस -अंबा प्रसाद : 10272

भाजपा - रोशन लाल चौधरी: 17630

जेएलकेएम - बालेश्वर कुमार : 6095

रामगढ़ विधानसभा 3 राउंड

कांग्रेस -ममता देवी : 11285

आजसू - सुनीता चौधरी: 23342

जेएलकेएम - पनेश्वर कुमार: 2254

रामगढ़ विधानसभा 2 राउंड


कांग्रेस -ममता देवी : 8213

आजसू - सुनीता चौधरी: 15233

जेएलकेएम - पनेश्वर कुमार: 984

रामगढ़ विंधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने विभिन्न पंचायत में चलाया जनसम्पर्क अभियान

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने गोला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया।

अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की । इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं गिनाई और लोगों से हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में समर्थन देने की बात कही ।

 साथ ही कहा कि महागठबंधन सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग काफी लोग उत्साहित हैं और सरकार का समर्थन के लिए तैयार है । युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजित करमाली,प्रेमसागर प्रसाद, मनोज कोटवार,सागर कुमार गोस्वामी, चमन बेसरा, मशरूल रजा, महेश मांझी, तारकेश्वर मांझी, बिरेन हांसदा, भोला बेदिया, दसय बेदिया, जगदीश बेदिया, तुलूस बेदिया, सुभाष प्रजापति, अर्जुन सिंह मुंडा, रंजित करमाली, अजय चौधरी, कजरा करमाली, तूमन अंसारी, दशरथ महतो, गुप्तेश्वर महतो, गौरी शंकर महतो, महेश मांझी, मनोज मांझी, अकला मांझी, भीम मांझी, पांडु मांझी, कुलेश्वर बेदिया, नागेश्वर बेदिया, सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़:किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए पर्चा भरा

रामगढ़:किसान बेरोजगार संघर्ष 

मोर्चा के केंद्रीय संयोजक कुशवाहा पंकज महतो अपने हजारों समर्थकों के साथ रामगढ़ विधानसभा से विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा जिसमें रामगढ़ शनिचरा हाट बाजार से विशाल रैली गोला रोड - सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.

जिसका जगह-जगह पर स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों के साथ कुशवाहा पंकज महतो जिंदाबाद, रामगढ़ का विधायक कैसा हो कुशवाहा पंकज महतो जैसा हो आदि के नारे लगे.

कुशवाहा पंकज महतो ने कहा कि रामगढ़ में परिवर्तन की लहर है और जनता इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट करेगी.

 20 वर्षो से रामगढ़ विधानसभा में एक ही परिवार का राज रहा है.आजसू और कांग्रेस दोनो पार्टी में परिवारवाद है रामगढ़ की जनता 24 वर्षों से अपने आप को शोषित पीड़ित और अपेक्षित महसूस कर रही है पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जैसी मौलिक सुविधा भी जनता को नहीं मिल रहा है.

 मौके पर जीवन कुमार,राजेश साव,रोशन तिवारी, विजय दुबे, आकाश तिवारी ,राजा कुमार,सत्या कुमार,आरिफ राजा, आयुष ,अंकित महतो, कालेश्वर कुशवाहा ,विनोद कुशवाहा, कल्याण पांडे, अमित गुप्ता ,दीपू गुप्ता, प्रदीप कुशवाहा ,प्रदीप दांगी, दीपक कुशवाहा, रोहित कुमार,रितेश कुमार, जिलानी खान , दिनेश मुंडा, धर्मेंद्र बेदिया, रंजीत मुंडा,मनोज महतो आदि मौज़ूद थे.

सांसद मनीष जायसवाल जी के प्रयास से हज़ारीबाग में बनेगा हवाई अड्डा:धनंजय कुमार पुटूस


हजारीबाग:- सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री से हजारीबाग में हवाई अड्डा बनाने की मांग करने पर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी, भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद किया है।

जारी विज्ञप्ति में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि हमारे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मनीष जायसवाल जी रामगढ़ व हजारीबाग ज़िला के आम लोगो,व्यापारियों व छात्रों के हित मे लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू जी से मुलाकात कर हजारीबाग क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की मांग की है। सांसद महोदय की ये मांग सराहनीय व जनहित में है। 

हजारीबाग में हवाई अड्डा बन जाने से हजारीबाग के साथ साथ इसके आस पास के जिला में निवास करने वाले नागरिकों,व्यापारियों व छात्रों को काफी लाभ एवं सहूलियत होगा।

हमारे लोकसभा में सांसद मनीष जायसवाल जी लगातार हज़ारीबाग लोकसभा वासियो के हित मे कार्य कर रहे हैं।