/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या के आरोप में पति समेत नौ पर एफआइआरL Jharkhand
संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या के आरोप में पति समेत नौ पर एफआइआरL

गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के ग्राम बघमारी टोला लखठाही में 23 वर्षीया विवाहिता शहजादी खातून का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके बेड पर मिली. घटना की सूचना मिलने पर उसके मायके माघो खुर्द से पहुंचे मृतका के पिता मो सद्दीक व अन्य परिजनों ने मृतका शाहजादी के पति मो इश्तियाक अंसारी सहित मृतका के अन्य ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसका गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. 

घटना के बाद वहां पहुंचे मृतका के मायकेवाले काफी आक्रोशित थे. बेटी का शव पड़ा देख और घरवालों को फरार देख लोगों ने वहां तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वहीं मामले की जानकारी होने पर धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी लेने के साथ ही आक्रोशित लोगों को शांत कराया. 

वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा. इसके साथ ही पुलिस आगे की करवाई में जुट गयी है.

नौ लोगों पर प्राथमिकी, पति पुलिस की हिरासत में,

मृतका के पिता ने शाहजादी के पति सहित नौ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतका के पति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा आरोपी ससुर, सास, भैंसुर, गोतनी व ननद आदि सभी घटना के बाद से ही फरार हैं.

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, 

मृतका के पिता मो सद्दीक, चाचा लाल मोहम्मद व मामा मो सफीक ने बताया कि 2021 में मुस्लिम रिवाज से शाहजादी की शादी लक्ठाही निवासी भिखारी मियां के बेटे मो इश्तियाक से हुई थी. शुरू में सबकुछ ठीक था. शाहजादी से एक बेटी भी हुई. डेढ़ -दो साल बाद इश्तियाक व उसके परिजनों ने दहेज के लिए उनकी शाहजादी के साथ झगड़ा व मारपीट करने लगे. एक साल पहले इश्तियाक ने स्कॉर्पियो की मांग कर दी. स्कॉर्पियो ना देकर नगद छह लाख रुपये उसके दिया गया. इससे उसने ट्रैक्टर व बाइक खरीद ली. इसके बावजूद शाहजादी के साथ मारपीट करते रहे. कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई. लेकिन शाहजादी को प्रताड़ित किया जाता रहा. मृतका के पिता ने बताया कि हाल ही में चार दिन पहले फिर से आरोपियों ने दो लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे थे. इसे लेकर आगामी दो दिसंबर को पंचायत तय हुई थी. लेकिन उसके पूर्व ही बेटी को मार डाला.

गांव के लोगों ने दी मायके वालों को हत्या की सूचना

मृतका के पिता ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे शाहजादी के गांव के लोगाें ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी शहजादी खातून की उसके पति मो इश्तियाक व उसके परिवारवालों ने निर्मम रूप से गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के बाद वहां पहुंचे मृतका के मायकेवाले काफी आक्रोशित थे. बेटी का शव पड़ा देख और घरवालों को फरार देख लोगों ने वहां तोड़-फोड़ शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने परसन व हीरोडीह थाना से भी पुलिस बल बुलाकर तैनात किया. हालांकि पुलिस-प्रशासन व 20 सूत्री अध्यक्ष मो सफीक अंसारी, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, गलवाती मुखिया मो मोजाहिद, पंसस. मुमताज अंसारी, शमसाद आलम आदि के समझाने पर लोग शांत हुए. मृतका की मां व मघोखुर्द से आई महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था.

महुदा थाना क्षेत्र के "जमडीहा" में अवैध कोयला की तस्करी शुरू, "अंधारी" में खनन की तैयारी पूरी।


 धनबाद जिला के महुदा थाना अंतर्गत जमडीहा और अंधेरी पुल के ऊपर अवैध कोयला की खनन शुरू कर दिया गया है। 

बताते चले कि उक्त दोनों स्थलों पर अवैध कोयला का खनन तस्करों द्वारा शुरू कर दिया गया है वही अंधारी नदी पुल के ऊपर में कुछ अवैध खनन स्थल से पानी की निकासी कर खनन की तैयारी में कोयला तस्कर लग गए है। मालूम हो कि उक्त स्थानों में जिला प्रशासन के दबाव के कारण कोयला के अवैध खनन को बंद कर दिया गया था। लेकिन कोयला तस्कर ओर सिंडिकेट के लोगों द्वारा दोबारा कोयला के अवैध उत्खनन को चालू करके पुलिस प्रशासन को तस्कर चुनौती दे रही है।

 वहीं बीसीसीएल और जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए टास्क फोर्स द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर निगरानी रखे हुए है। फिर भी कोयला तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है और बिना डर भय के फिर से अवैध रूप से खनन कर कोयला की तस्करी की तैयारी कुछ जगहों में जारी है,.

वही कुछ जगहों में तस्करी चालू कर दिया गया है। बताया जाता है कि सुबह अवैध कोयले की खनन कर रात के अंधेरे में कोयला की तस्करी कर रहे है.

एक्शन : बंगाल से आलू की सप्लाई रोके जाने पर सीएम हेमन्त ने ली एक्शन,मुख्य सचिव को दिये निर्देश


रांची :पश्चिम बंगाल की ओर से आलू के वाहनों को सीमा पर रोके जाने के मामले का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड की सीएस ने बंगाल से की बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव अलका तिवारी से कहा है कि इस मामले का हल तत्काल निकालें. सीएम का निर्देश मिलते ही सीएस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से बात की और इस मामले का हल निकालने के लिए कहा.

आलू की सप्लाई से जुड़े मामले के हल के लिए बंगाल में बनेगी कमेटी/

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही एक कमेटी का गठन करके आलू की सप्लाई रोके जाने के मामले का निष्पादन किया जाएगा. पश्चिम बंगाल ने आलू के ट्रकों को झारखंड जाने से रोक दिया, जिसकी वजह से आलू की कीमतें बढ़ गईं हैं.

ग्राहक ऊंची कीमत से परेशान, आलू सड़ने से व्यवसायी परेशान

दूसरी ओर, आलू को सीमा पर रोके जाने की वजह से ट्रक में आलू सड़ने लगे हैं. एक ओर झारखंड के आम लोग आलू की ऊंची कीमतों से परेशान हैं, तो दूसरी ओर आलू व्यापारी भी नुकसान झेलने को विवश हैं. बंगाल सरकार ने कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए अन्य राज्यों को आलू की सप्लाई बंद कर दी है.

एक झारखंड आंदोलनकारी का शव मिला रेलवे ट्रैक पर, जाँच मरमैन जुटी पुलिस


झारखण्ड डेस्क 

एक झारखंड आंदोलनकारी का शव जिस तरह रेलवे ट्रैक में मिला उसके बाद कई तरह की अटकलें लग रही है। घटना जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा-चांडिल रेलवे स्टेशन के बीच कांड्रा थाना अंतर्गत पोल संख्या 290/एस 4 के पास की है।

झारखंड के आंदोलनकारी का नाम वरुण चक्रवर्ती है। झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वाले वाले अग्रणी नेताओं में उनका नाम था।

आंदोलन की वजह से उन्होंने करीब 40 वर्ष पहले अपना घर छोड़कर कांड्रा में ही रहने लगे थे. उन्हें झारखंड आंदोलनकारी के रूप में पेंशन भी मिल रही थी. उनका शव रेल पटरी से बरामद होने से लोगों में शोक की लहर है।

वरुण चक्रवर्ती (70) कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में रहते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ वरुण चक्रवर्ती की मौत की जांच में जुट गयी है. चक्रवर्ती ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी.

माले के विधायक की नहीं है मंत्रिमंडल में शामिल होने की दावेदारी, लेकिन सरकार को पूरा समर्थन, अब कांग्रेस के बंद सकते हैं 4 मंत्री

झारखण्ड डेस्क 

भाकपा माले का कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनेगा। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने यह बातें कहीं। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि विधानसभा में पार्टी के सिर्फ दो विधायक हैं। इसलिए मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए सरकार पर उनकी पार्टी की ओर से कोई दबाव नहीं बनाएगी, बल्कि हर कदम पर सरकार का साथ देगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी पार्टी को मंत्री पद का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब भाकपा-माले के पास आठ-दस विधायक हो जाएंगे, तब माले मंत्री पद को लेकर कोई विचार करेगा। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि खुशी है कि सदन में दो विधायक होंगे, जो सदन के अंदर व बाहर झारखंड की जनता के मुद्दे उठाएंगे।

पार्टी के इस फैसले से साफ है कि हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में भाकपा-माले शामिल नहीं होगा। माले को मंत्री पद नहीं चाहिए, लेकिन सरकार की कोऑर्डिनेशन कमेटी में पार्टी जरूर शामिल होगी। 

माले की मंत्री पद की दावेदारी छोड़ने का बड़ा फायदा कांग्रेस को मिलेगा। अब कांग्रेस कोटे से चार मंत्री हो सकते हैं। झामुमो की ओर से इस तरह के संकेत मिल रहे थे कि मंत्रिमंडल गठन में पांच विधायकों पर एक मंत्री पद का फार्मूला अपनाया जाएगा।

इस फार्मूले से कांग्रेस को तीन ही मंत्री पद मिलते लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में चार मंत्री पद मिलने के आसार बनते दिख रहे हैं।हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना मंत्रिमंडल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव में झामुमो को अधिक सीटें मिलने के आधार पर झामुमो के कुछ नेताओं की ओर से तर्क दिया जा रहा था कि पार्टी को अधिक मंत्री पद चाहिए।

हालांकि जो नंबर सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक झामुमो को 6 मंत्री मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को चार और राजद को एक मंत्री का पद मिलेगा। हालांकि नाम के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, टेबो में हुई मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर लंबू मारा गया


झारखण्ड डेस्क 

चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चाईबासा के टेबो में हुई मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर लंबू को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मुठभेड़ के बारे में बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में पुलिस बल की विशेष टीम के साथ यह मुठभेड़ हुई है। जिसमें पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू मारा गया है। 

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है।

संजय प्रधान हत्याकांड के आरोपी उपेन हेम्ब्रम को पुलिस ने किया गिरफ्तार


झारखण्ड डेस्क 

जमशेदपुर : संजय प्रधान हत्याकांड के आरोपी उपेन हेम्ब्रम को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिये हैं. उसने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उपेन राजनगर थाना क्षेत्र के कैवर्त साई कुजू गांव का है. सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया ने हत्याकांड का खुलासा किया. 

उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुंगटा माइंस गेट नंबर 5 के सामने स्थित तालाब से एक लाश बरामद की गयी थी. उसकी पहचान हातनाबेड़ा गांव के संजय प्रधान के रूप में की गयी थी. इस हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.

अवैध संबंध बना हत्या का कारण

उन्होंने बताया कि हत्याकांड में आरोपी उपेन हेम्ब्रम की मां के साथ संजय प्रधान का अवैध संबंध था. इस अवैध संबंध के आवेश में आकर उपेन हेम्ब्रम ने संजय प्रधान की हत्या कर दी. विदित हो कि बीते 26 नवंबर 2024 को राजनगर थाना क्षेत्र के कुजू रुंगटा माइंस गेट नंबर 05 के सामने स्थित तालाब में संजय प्रधान को हत्या कर फेंक दिया. 

यह भी बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र के हातनाबेड़ा गांव के संजय प्रधान कुजू गांव में रहकर गाड़ी चलाता था. प्रतिदिन नशा करने रुंगटा माइंस गेट नंबर 05 के सामने जाता था.

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण छह जोड़ी ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में किया गया रद्द


झारखण्ड डेस्क 

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण छह जोड़ी ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल में आधुनिकीकरण समेत रेलवे स्टेशनों में रखरखाव व मरम्मत का काम होगा. 

इसे लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान चक्रधरपुर व टाटानगर से होकर चलने व गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को इसी अवधि में रीशिड्युल कर चलाया जायेगा.

रद्द होने वाली ट्रेनें

18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 1 व 4 दिसंबर

18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 1 व 4 दिसंबर

13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 1 दिसंबर

08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 1 व 4 दिसंबर

08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 2,4 व 5 दिसंबर

08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 1 व 4 दिसंबर

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें

08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 2 व 5 दिसंबर को पुरुलिया में समाप्त होगी

13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 1, 2, 4 व 5 दिसंबर को आद्रा में समाप्त होगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

CMAT 2025: सीमैटके लिए 13 दिसंबर तक आवेदन का मौका, 25 जनवरी को परीक्षा, तीन घंटे में पूछे जायेंगे 100 प्रश्न

5 दिसंबर को रांची से रवाना होने वाली 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड़-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर होकर चलेगी.

गोविंदपुर सुभाष चौक क्रॉसिंग खुलने से लगा रहता है 4 से 5 किलोमीटर तक जाम


 गोविंदपुर, बड़े हादसे का अंदेशा, हुक्मरान बेखबर

धनबाद : धनबाद के सुभाष चौक क्रॉसिंग के खुलने के एक दिन बाद भी जाम की समस्या दूर नहीं हुई है. दूसरे दिन भी गोविंदपुर जाम से कराहता रहा.

 सुबह से शाम तक जीटी रोड (एनएच-19) के कोलकाता एवं दिल्ली लेन पर जाम लगा रहा. दोनों लेन पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगभग 5 किमी तक लगी रही. उसमें फंसे वाहन दिन भर रेंगते रहे. जीटी रोड के जाम का जबरदस्त प्रभाव धनबाद रोड, टुंडी रोड, बलियापुर रोड एवं साहेबगंज रोड पर भी पड़ा.

सुभाष चौक पर बढ़ा चौतरफा दबाव

सुभाष चौक क्रॉसिंग खुलते ही चौक पर चौतरफा दबाव आ गया. टुंडी रोड से आने वाले वाहन धनबाद, बरवाअड्डा, बलियापुर या निरसा की ओर जाने के लिए इसी चौक से मुड़ने लगे. यही हाल बलियापुर की ओर से आने वाले वाहनों का भी रहा. टुंडी या बलियापुर की ओर से आने वाले वाहनों को चालक मनमाने ढंग से चौक क्रॉस करते रहे. इससे जाम की समस्या और भी विकराल होती गयी. व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस कहीं नजर नहीं आयी. शुक्रवार की शाम अत्यधिक जाम लगने पर कुछ देर के लिए पुलिस ने व्यवस्था संभाली थी, जिससे कुछ राहत भी मिली थी. 

लोगों को आवाजाही में हुई परेशानी

गोविंदपुर ऊपर बाजार से साहेबगंज मोड़ तक जीटी रोड (एनएच-19) पर एक किलोमीटर सड़क पर जाम की वजह से दिन भर गाड़ियां रेंगती रहीं. शनिवार को दिन भर यहां रह-रह कर जाम लगता रहा. इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में एंबुलेंस से लेकर स्कूली के बस भी जाम में फंस गये थे. इस चौराहे पर अफरा-तफरी की स्थिति है, जिससे यहां कभी भी बड़े हादसे का अंदेशा जताया जा रहा है. ट्रक, कार व बाइक सवार वाले मनमाने ढंग से क्रॉसिंग से बलियापुर रोड या टुंडी रोड की तरफ अपनी गाड़ी मोड़ दे रहे हैं. इस वजह से जीटी रोड का दिल्ली व कोलकाता लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है.

वाहन चालकों की मनमानी चरम पर

यह जाम तब और खतरनाक रूप अख्तियार कर लेता है, जब रतनपुर की ओर से बाजार आने वाले ऑटो या दूसरे चार चक्का वाहन ऊपर बाजार मोड़ से घूमकर बाजार आने के बजाय साहिबगंज मोड़ से ही रांग साइड चलकर बाजार आ जाते हैं. यह सड़क दुर्घटना के लिए तो खतरनाक है ही, जाम को भी भयंकर बना देता है. रॉन्ग साइड ड्राइव पर सख्ती से पाबंदी लगाकर सड़क दुर्घटना तथा जाम को कम कर सकते हैं. बाजार के दुकानदारों ने बताया कि बिना व्यवस्था व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के मुख्य क्रॉसिंग खोल देने से बाजार में जाम की समस्या और बढ़ गयी है. गोविंदपुर के सुभाष चौक के चौराहे, ऊपर बाजार व साहेबगंज मोड़ पर लगभग 10 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जरूरत है.

इस वजह से लग रहा जाम

जाम लगने की वजह ट्रैफिक पुलिस के जवानों की क्रॉसिंग पर तैनाती नहीं होना, रांग साइड से कुछ वाहनों का आवागमन, चौड़ीकरण के नाम पर सड़क पर बने गड्ढे, टुंडी व बलियापुर रोड की फुटपॉथ का अतिक्रमण, मुख्य बाजार में सड़क किनारे 

रोजाना यात्रियों को हो रही है परेशानी जाम की वजह से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के साथ-साथ मरीज, स्कूल जाने वाले बच्चे, काम पर जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

एलिवेटेड रोड ही एक मात्र विकल्प, ट्रैफिक पुलिस की हो तैनाती

गोविंदपुर के लोगों ने कहा कि हम लोगों ने सिर्फ सुभाष चौक क्रॉसिंग खोलने की ही मांग नहीं की थी. इसके साथ ही हम लोगों की मांग सुभाष चौक के निकट जेब्रा लाइन बनाने, चौक पर सिग्नल लाइट लगाने, सुभाष चौक, ऊपर बाजार मोड़ व साहिबगंज रोड मोड़ में ट्रैफिक पुलिस तैनात करने तथा बाजार में जीटी रोड के किनारे की फुटपाथ दुकानों को माडा मैदान में स्थानांतरित करने की भी मांग की थी, परंतु एनएचएआइ ने सुभाष चौक क्रॉसिंग खोलकर सिर्फ एक मांग ही स्वीकार की, जिससे स्थिति इतनी भयंकर में बनती जा रही है. लोगों का मानना है कि इसका एकमात्र विकल्प एलिवेटेड रोड ही है. जब तक एलिवेटेड रोड का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक चौक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किया जाए.

ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण

जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी ने कहा कि गोविंदपुर प्रशासन की विफलता के कारण पिछले दो दिनों से सड़क जाम लग रहा है. एनएचएआइ ने जानलेवा ठाकुरबारी क्रॉसिंग को बंद कर एवं सुभाष चौक क्रॉसिंग को खोलकर सराहनीय काम किया है, परंतु प्रशासन की मुस्तैदी नहीं होने से जाम की यह स्थिति है. दो दिनों के जाम के बाद भी यहां ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

जाम की समस्या पर सिंदरी विधायक ने एसएसपी से की बात

सिंदरी के माले विधायक बबलू महतो ने गोविंदपुर में जीटी रोड के भीषण जाम को लेकर शनिवार को एसएसपी से बात की और सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की अपील की. विधायक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होने से जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा. जाम रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. स्कूली बसों का गोविंदपुर बाजार में प्रवेश नहीं होने से बच्चों को ज्यादा कठिनाई हो रही है. जाम में एंबुलेंस भी फस जा रहे हैं. एसएसपी ने विधायक को कहा कि गोविंदपुर में ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी. इससे जाम की समस्या का समाधान होगा.

धनबाद रेल मंडल द्वारा हजारीबाग रोड समेत धनबाद मंडल के कई स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

झारखंड डेस्क

रेलवे द्वारा हजारीबाग रोड समेत धनबाद मंडल के कई स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान ,इस दौरान उनसे फाइन के रूप में कुल मिलाकर 5 लाख 18 हजार 185 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये. इसके बाद कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया. चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को विभिन्न स्टेशन में लगाया गया था. चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की.

  

पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों में शुक्रवार को बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें हजारीबाग रोड के साथ-साथ गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गयी.

 जांच अभियान में कुल 1044 रेल यात्रियों को पकड़ा गया. इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे. इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है.

 जिससे कि वे उचित टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े उसका ख्याल रख सकें. उक्त बातों की जानकारी शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने पत्रकारों को दी.