/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मुख्य कार्यपालक अधिकारीने नगर पंचायत खिरौनी, सुचितागंज सोहावल में स्थित ज्वाला माता मंदिर का किया निरीक्षण Ayodhya
मुख्य कार्यपालक अधिकारीने नगर पंचायत खिरौनी, सुचितागंज सोहावल में स्थित ज्वाला माता मंदिर का किया निरीक्षण

अयोध्या।संतोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा नगर पंचायत खिरौनी, सुचितागंज सोहावल में में स्थित ज्वाला माता मंदिर का निरीक्षण पी०एन० सिंह व धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ किया गया।

निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता श्री दीपांशु वर्मा, लकी सिंह व अनेक संभ्रात नागरिक स्थल पर मौजूद रहे। कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अयोध्या द्वारा प्रेषित कार्ययोजनाओं में से निदेशालय द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु ज्वाला माता मन्दिर के क्षेत्र को विकसित करने हेतु स्वीकृति / अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जिसका डी०पी०आर तैयार कर निदेशालय को प्रेषित किया गया है।

इसमें मन्दिर के आने-जाने का मार्ग, श्रद्वालुओं के बैठने हेतु हॉल, साइनेज, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, फर्श तथा सोलर प्रकाश आदि का प्राविधान किया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा स्थल पर उपस्थित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य को कराया जाये। इसके साथ ही हॉल के स्ट्रकचर की स्ट्रेंथ जाँच करायी जाये, मंदिर प्रांगण में स्थित कुण्ड तथा उसके जल की सफाई व्यवस्था करायी जाये एवं मन्दिर समिति से सम्पर्क कर मन्दिर के स्वामित्व सम्वन्धी विलेख को प्राप्त कर लिया जाये।

अवध विवि में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशक्रम में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में परिसर के विधि विभाग में अंतर महाविद्यालयीय भाषण, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गुरूवार को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संजीवनी विधि महाविद्यालय बहराइच के छात्र सूफीयान खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कमला नेहरू विधि संस्थान सुल्तानपुर की कनक त्रिपाठी द्वितीय स्थान तथा एल०बी०एस०पी०जी० कॉलेज गोंडा की प्रिया शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव पी०जी० कॉलेज की शुभी वर्मा प्रथम स्थान पर रही, जबकि संजीवनी विधि महाविद्यालय बहराइच की बबिता मिश्रा द्वितीय स्थान पर तथा एल०बी०एस० पी०जी० कॉलेज गोंडा की प्रियांशी साहू तृतीय स्थान पर रही। दूसरी ओर रंगोली प्रतियोगिता में कमला नेहरू विधि संस्थान सुल्तानपुर के कृष्णा मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि किसान पी०जी० कॉलेज बहराइच की आकृति श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर तथा जी०एस ०कॉलेज आफ लॉ खजुरहट अयोध्या के अमन तृतीय स्थान पर रहे।

विजेता प्रतिभागियों को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि भारत का संविधान जहाँ एक ओर हमारे अधिकारों की घोषणा करता है, वहीं दूसरी ओर कर्तव्य भी अधिरोपित करता है। संविधान के अध्येताओं को कर्तव्योन्मुख होकर राष्ट्रहित में एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। प्रो0 गोयल ने कहा कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का श्रंखलाबद्ध परिणाम होता है। इससे जो ज्ञानार्जन होता है उससे असंख्य लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों एवं विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एवं विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय ने बताया कि राजभवन में अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रतिभाग करना है। इसकी सूचना शीघ्र ही विजेताओं को दी जायेगी। प्रतियोगिता के निर्णायक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० अजय कुमार सिंह ,डॉ० अनिल यादव ,डॉ० संतोष पांडेय ,डॉ० विवेक सिंह ,वंदना गुप्ता, डॉ० सुमन लाल रही।

मिल्कीपुर प्रधान संघ 30 को करेगा ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक

अयोध्या।जनपद अयोध्या के प्रधान संघ के पदाधिकारियों के वार्ता एवं निर्देशों के क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पलिया विजय सिंह एवं उनके सचिव सूरज सिंह के बीच हुऐ विवाद के सम्बन्ध में मिल्कीपुर प्रधान संघ अध्यक्ष की अध्यक्षता में ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि कल मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय पर दिनांक 30/11/2024 दिन शनिवार को समय 11 बजे विकास खंड मिल्कीपुर में प्रधान संघ अयोध्या जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों एवं मिल्कीपुर के सभी सम्मानित प्रधानो की एक अति आवश्यक बैठक निर्धारित की गई है । इस दौरान चर्चा करके उपरोक्त सहित अन्य प्रधान समस्याओं पर अग्रिम रणनीति तय की जाएगी आप सभी की उपस्थित प्रार्थनीय एवं अनिवार्य है।

विधान परिषद सदस्य भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह का हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।कटेहरी उपचुनाव में चाणक्य की भूमिका अदा कर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद अब संगठन की ओर से मिल्कीपुर उपचुनाव का दायित्व मिलने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विधान परिषद सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह का किया जोरदार स्वागत।

शुक्रवार को अयोध्या आगमन पर संगठन में शिल्पकार के नाम से चर्चित विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह का देवकाली बाईपास स्थित पंचशील होटल के पास ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा भाजपा नेता जन्मेजय सिंह बाबा सहित कई पदाधिकारियों और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने डॉ धर्मेंद्र सिंह का किया भव्य स्वागत।इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र सिंह को भेंट किया गया भगवान रामलाल की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह और दी गई बधाई।

अपने जोरदार स्वागत से गदगद डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कटेहरी उपचुनाव में भाजपा की जीत को बताया जिले के अभूतपूर्व विकास का परिणाम और कार्यकर्ताओं की जीत।

एक पात्रिय नाट्य प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार अव्वल, कीर्ति, श्रेया को दूसरा व तीसरा स्थान


कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर एक पात्रिय नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।

“राष्ट्रीय एकता” थीम पर यह प्रतियोगिता प्रदेश की कुलाधिपति व राज्यपाल अनंदीबेन पटेल के निर्देश व कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह व अन्य पांच विश्वविद्यालयों से पहुंचे शिक्षक अतिथियों ने जल भरो के साथ किया।

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जगहों से कुल छह विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। “राष्ट्रीय एकता” थीम पर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने नाट्य के जरिए देश को सुरक्षित रखने व एकता के भाव को सबके सामने प्रदर्शित किया। नाट्य प्रस्तुति के जरिए छात्रों ने बताया की किस प्रकार हमारा भारत देश “एक हैं तो सेफ हैं”। प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्र को बोलने के लिए मात्र सात मिनट का समय दिया गया। प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या की ओर से श्रेया राय, डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संस्कृति मिश्रा, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धर्थनगर से कीर्ति उपाध्याय, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि गोरखपुर से रवि अग्रहरि, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय गोरखपुर से नितिन गुप्ता, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की ओर से कृष्ण कुमार मिश्रा ने प्रतिभाग किया।

जिसमें दीनदयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर के कृष्ण कुमार मिश्रा ने प्रथम, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कीर्ति उपाध्याय दूसरे व आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि की श्रेया राय ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में आयोजित किया गया। मंच का संचालन सह प्राध्यापक डा. सुप्रिया ने किया। इस मौके पर सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. एस.पी. सिंह, डा. विभा यादव, डा. विभा परिहार, डा. देवनारायण पटेल, डा. अतुल यादव, डा. प्राची सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी को पूर्ण आत्मसात करने की जरूरत - दीपक रघुवंशी

अयोध्या धाम । मातृ भाषा हिन्दी जागरूकता अभियान के तहत "हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान"अयोध्या द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका "साहित्य सम्राट" का नवीनतमअंक प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी कोतवाली टांडा अम्बेडकर नगर, बार एसोसिएशन टांडा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य, सपा के युवा नेता मनजीत मौर्य,प्रबंधक वैभव मौर्य, समाजसेवी राजेंद्र मौर्य, टांडा डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी टांडा के सरफराज अहमद,राष्ट्रीय गीतों के वरिष्ठ कलाकार मोहम्मद मुजाहिद अहमद व टीम के अन्य सदस्य, फाइन फिलिंग स्टेशन के स्वामी व अन्य साहित्य प्रेमियों को संस्थान द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका "साहित्य सम्राट" को अवलोकनार्थ समर्पित करते हुए।

हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री/सम्पादक "साहित्य सम्राट"डॉङ्म सम्राट अशोक मौर्य, संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य/ जनहित सत्ता हिंदी दैनिक के व्यूरो प्रमुख रामकेर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आचार्य स्कंद दास मौर्य ह्ण उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा श्री रघुवंशी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी को पूर्ण आत्मसात करने पर ही भारत की गरिमा संपूर्ण विश्व में स्थापित होगी नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य कहा कि हिंदी का संपूर्ण विकास तभी होगा जब यह भारत की राष्ट्रभाषा घोषित हो जाएगी, इसके लिए विशेष रूप से भारत सरकार को इस उपयुक्त समय में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करना चाहिए, टांडा डिग्री कॉलेज के श्री तिवारी जी ने कहा कि हिंदी में ही हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रसार प्रचार सन्निहित है इसलिए हिंदी को पूर्ण आत्मसात करना ही होगा,तभी देश का और समाज का विकास होगा, हिंदी हमारे देश की मातृभाषा है इसके उत्थान के लिए समस्त भारतीयों को प्राथमिक स्तर से प्रयास करना होगा ।

ग्रामीण क्षेत्र में मिले बच्चों को कंप्यूटर की अच्छी शिक्षा - श्याम नारायण तिवारी

दिलासीगंज अयोध्या l अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पाराशर विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पौसरा अयोध्या के कैम्पस में संचालित कम्प्यूटर संस्थान पाराशर कालेज ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलॉजी (PCMT) द्वारा आयोजित विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (02 दिसम्बर) समारोह तिथि 02 दिसम्बर 2024, प्रातः 10.30 से आरम्भ होने के साथ ही समारोह को धूम धाम से मनाया जायेगा l जिसमें बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी शामिल है। प्रबंधक श्री श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि कंप्यूटर दिवस मनाने का एकमात्र लक्ष्य बच्चों को संस्थान के माध्यम से कंप्यूटर के सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना ताकि आज के दौर में तकनीकी शिक्षा व कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक है जिसको प्राप्त कर बच्चे आगे बढ़ सके l प्रबंधक श्री श्याम नारायण तिवारी नेअभिभावकों के साथ क्षेत्र के सम्मानित क्षेत्र वासियों का आवाहन किया है और अपील किया है कि आप सभी निश्चित समय पर उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर PCMT के डारेक्टर विमलेन्द्र कुमार मौर्य प्रधानाचार्य उदयभान तिवारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं l

साकेत महाविद्यालय में हुआ आयोजन

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के संस्थापक अध्यक्ष प्रो (डॉ) मिर्जा शहाब शाह कोलकाता मे हुए चुनाव में इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के केंद्रीय क्षेत्र से कार्यकारी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। यह चुनाव इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन की कोलकाता शाखा द्वारा आयोजित 46वी आॅल इंडिया एकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार में विगत 24 अक्टूबर को कोलकाता में संपन्न हुआ था।

उल्लेखनीय है कि प्रो शहाब इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के अवध चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष एवं वर्तमान समय में चैप्टर के चेयरमैन भी है। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों के 147 वाणिज्य प्राध्यापक सदस्य हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एव उससे संबद्ध समस्त महाविद्यालयों के वाणिज्य प्राध्यापकों में से प्रो शहाब ऐसे पहले प्राध्यापक है जो सर्वप्रथम इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के किसी पद पर चयनित हुए है।

प्रो (डा) शाह के निर्वाचित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) दान पति तिवारी, मुख्य नियंता प्रो ए के मिश्र एवं प्रो बी के सिंह,वि वि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जन्मेजय तिवारी एव महामंत्री प्रोफेसरअमूल्य कुमार सिंह, प्रो अनुराग मिश्रा, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ रवि कुमार चौरसिया एवं डॉ संतोष कुमार, प्रो अभिषेकदत्त त्रिपाठी,डा सदीप वर्मा, डा सूरज कुमार, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो वंदना जायसवाल, डॉ पूनम जोशी,प्रो कविता सिंह, प्रो उपमा वर्मा, डॉ हरनाम सिंह लोधी, डॉ लवलेश मिश्रा, डॉ मुकेश पांडे, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डा रमेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ पीयूष कुमार, डॉ संदीप श्रीवास्तव एवं डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव आदि प्राध्यापकों डा सद्दाम खान सहायक शोध अधिकारी अयोध्या शोध छात्र डा चाद बाबू ,डा नवीन कुमार, डा गगा प्रसाद मौर्य, डा शुभम सिह ,डा अकिता यादव, डा राम लखन सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रो शाह को बधाइयां दी है।

लखनऊ गोरखपुर हाइवे पर गोड़वा गांव में आयोजित हुआ भव्य आयोजन

गोड़वा अयोध्या । सीतापुर से पधारे महंत बजरंग दास भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप अनिल दुबे देवेन्द्र तिवारी रविन्द्र दूबे सतीश दूबे सुशील दूबे लाला दादा समाजसेवी और वरिष्ठ ठेकेदार शिवदत्त तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश वर्मा पप्पू वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह प्रधान हरिश्चन्द्र वर्मा जमुना तिवारी नरेंद्र तिवारी ओमकार तिवारी छबिलाल पूर्व प्रधान राम चंद्र बृज किशोर अधिवक्ता गणेशश्वर प्रसाद चौहान कुशल चंद यादव डा के एम मिश्र सच्चिदानन्द तिवारी बंटी तिवारी पूर्व प्रधान आनंद तिवारी पूर्व प्रधान फूल चन्द तिवारी सुबाहु तिवारी वरिष्ठ पत्रकार संपादक अमित यादव धर्मपाल सिंह वरिष्ठ पत्रकार उदय नारायन तिवारी शिवम तिवारी सुरेश सिंह बाबा राम कल्प पांडेय सोहराब खान स्वामी सरन सोनी मनोज पांडे राजेश कुमार शनि दूबे हरीश दूबे राजेन्द्र तिवारी विवेक पांडेय आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

बिना रोक टोक चल रहा है हरे पेड़ों पर आरा,जानबूझकर वन विभाग बन जाता है अंजान

अमानीगंज अयोध्या। अयोध्या जनपद थाना कुमारगंज क्षेत्र के ग्राम तिन्दौली पूरे बीसा का पुरवा में वन विभाग से साठगांठ कर हरे पेड़ पर चला आरा वहीं, जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए हैं। सरकार पर्यावरण को लेकर जितना संजीदा है। उतना ही हरियाली को नष्ट करने पर आमादा हैं पेड़ के तस्कर थाना क्षेत्र में बगैर परमिट हरे भरे पेड़ों पर आरा चल रहा है वन विभाग पर्यावरण संतुलन के लिए पौध रोपण करा रहा है, जिस पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया गया है। बावजूद इसके आम, महुआ, नीम, शीशम व सागौन जैसे पेड़ों को ठेकेदार काटकर उठा ले जाते हैं। वहीं, क्षेत्र में हो रही हरे वृक्षों की कटान के लिए वन विभाग को पुलिस जिम्मेदार ठहराती है।

वहीं, वन विभाग हमेशा स्टाफ व संसाधनों का रोना रोता है हरे पेड़ को काटकर बेचा जाता है,सच तो यह है कि वन विभाग की मिलीभगत के बिना हरियाली पर आरा नहीं चलता लेकिन जब जागरूक लोगों या मीडिया को जानकारी हो जाती है तो कटान करने वाले को बचाने के लिए वन विभाग जुमार्ने की रसीद थमा देता है और एक अपराधी साफ बच जाता है।जानकार सूत्रों की मानें तो हरे पेड़ का कटान बिना उद्यान विभाग की संस्तुति के नहीं हो सकता उद्यान विभाग जब तक रिपोर्ट न लगाए कि यह पेड़ जर्जर होने वाला है या हो चुका है अथवा किसी प्रकार के कीटाणुं इसे नष्ट कर रहे हैं तब तक उसका कटान संभव नहीं है, इससे तो यही प्रतीत होता है कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार वनविभाग में ही विद्यमान है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब पेड़ कट रहा था तभी फॉरेस्टर अम्बिका प्रसाद चौबे को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि मै अपने कर्मचारी को भेज चुका हूं समय लगभग सुबह 10 बजे कट रहा था हरा पेड़ । वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेड़ काटने वाले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ,फिलहाल खबर लिखे जानें तक संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी जबकि फॉरेस्ट ने कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था । अब देखना यह है कि कार्यवाही कब होती है या फॉरेस्ट महोदय सब हजम कर जाते हैं।