/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची में सिख समाज ने किया अभिनंदन Jharkhand
पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची में सिख समाज ने किया अभिनंदन

झा.डेस्क

पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची स्थित होटल में मंगलवार को सिख समुदाय ने शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर सम्मानित किया.

 पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची स्थित होटल में मंगलवार को सिख समुदाय ने शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर सम्मानित किया. सिख समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह व चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सरयू राय के कार्यों की सराहना की.

 इस अवसर पर चंचल सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, बलविंदर सिंह, प्रकाश सिंह, जगजीत सिंह गांधी, अवतार सिंह सोखी, लखविंदर सिंह, रवींद्र सिंह, परमजीत सिंह रोशन, हरदीप सिंह छनिया, जसवंत सिंह जस्सु, रविंदर कौर, कमलजीत कौर, सुखवंत कौर, परमजीत कौर, आशा कौर समेत काफी संख्या में विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान व पदाधिकारी उपस्थित थे.

बोकारो में ठंड से बचने के लिए आश्रय गृह की व्यवस्था दुरुस्त, जरूरतमंद पुरुष व महिलाओं को मिल रही है राहत

झा.डेस्क

बोकारो, बोकारो में ठंड का असर दिखने लगा है. रात में ठंड से बचाने के लिए बोकारो के चास जोधाडीह मोड़ के हनुमान मंदिर के सामने स्थित पुरुषों के लिए व आइटीआइ मोड़ के नगर निगम भवन के सामने महिलाओं के लिए आश्रय गृह बनाया गया है. 

यहां पर चास नगर निगम की ओर से निर्धन, आश्रयहीन, बेसहारा और दूसरे स्थान से आने वाले के लिए गर्म और सुरक्षित स्थान का प्रबंध किया गया है. जहां जरूरतमंदों के लिए निशुल्क रहने और खाने की सुविधा है. प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार की रात दोनों आश्रय गृह का जायजा लिया, जहां की व्यवस्था दुरुस्त मिली.

 आश्रय गृह के संरक्षक शिवचरण ने बताया कि यह आश्रय गृह प्रमुख रूप से पुरुषों के लिए है, जहां 15 बेड की सुविधा है और यहां जरूरतमंदों के लिए कंबल, मच्छरदानी और हीटर की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आश्रय गृह में पानी के लिए साफ पानी और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध है. ताकि दूरदराज से आए लोगों को रात बिताने में कठिनाई न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. शिवचरण ने बताया कि निगम कि ओर से नियमित तौर पर रेस्क्यू प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं और ठंड में भटक रहे जरूरतमंदों को आश्रय गृह मे लाकर सुविधाएं प्रदान की जाती है. 

इसके अलावा आश्रय गृह भवन के बगल में मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र हैं. जहां सभी लोग पांच रुपये में भर पेट भोजन कर सकते हैं.

संतुष्ट है आश्रयघर से लोग

महिला आश्रय गृह में ठहरी युवती ने बताया कि जमशेदपुर से यहां पर आकर रूकी हैं. यहां रात ठंड से बचने के लिए बिछावन और कंबल की व्यवस्था है, जिसे वह संतुष्ट है. केयर टेकर नीतू देवी ने बताया कि यहां 20 बेड के साथ कंबल, चादर, तकिया, और पानी-बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हैं. आश्रय गृह में ठहरने के लिए आमजनों को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है. जिसके जरिए वह आश्रय गृह की सुविधा ले सकते हैं.

हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन ने दिल्ली में की पीएम मोदी से औपचारिक मुलाकात,28 नवम्बर को होने वाले शपथ ग्रहण में किया आमंत्रित

झा.डेस्क

झारखंड में पुनः एक तिहाई बहुमत से जीत करने के बाद सीएम हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन इन दिनों दिल्ली में हैं।उन्होंने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, अरबिंद केजरीवाल तथा अन्य गणमान्य लोगों से औपचारिक मुलाकात कर 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री के होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

हेमन्त सोरेन के साथ कल्पना सोरेन भी इन दिनों दिल्ली में हैं।

इस शिष्टाचार मुलाकात से एक तरफ सोरेन ने यह संदेश दिया है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की जो भी दायरा हो लेकिन उसे व्यक्तिगत रंजिश का हिस्सा राजनीति में कतई नहीं बनाया जाना चाहिए।जो एक सकारात्मक संदेश और हर राजनेता को इसका अनुसरण करना चाहिए ।संवैधनिक पद और उसकी मर्यादा का पालन होना हैं चाहिए।

विदित हो 2019 में भी बहुमत हासिल करने के बाद हेमन्त सोरेन ने यह औपचारिकता निभाई थी। उन्होंने दिल्ली जाकर पीएम मोदी, राष्ट्रपति ,और कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की और औपचरिकता निभाई।

झारखंड की नई सरकार: जानें कौन बनेगा मंत्री, किसे मिलेगी कितनी जिम्मेदारी!


रांची : झारखंड में नई सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई। रविवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग बैठकें की। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में हेमंत सोरेन को इंडिया विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इतना ही नहीं, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला भी लगभग तय कर लिया गया है।

किस पार्टी के कितने विधायक बनेंगे मंत्री

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में झामुमो के छह मंत्री होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। कांग्रेस के चार मंत्री और राजद के एक मंत्री हो सकते हैं। खबर है कि अगर माले की ओर से भी मंत्री पद की मांग की जाती है तो इंडिया गठबंधन सकारात्मक रुख अपना सकता है। हालांकि अभी तक माले की ओर से इस तरह का कोई प्रस्ताव आने की खबर नहीं है।

हेमंत कैबिनेट में पांच नए चेहरे दिख सकते हैं

नए मंत्रिमंडल में कम से कम पांच नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं। खबरों की माने तो जेएमएम से दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन और रामदास सोरेन फिर से मंत्री बन सकते हैं। महिला कोटे से लुईस मरांडी या सविता महतो में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है। नए चेहरों में अनंत प्रताप देव का नाम आगे चल रहा है। इसके अलावा रवींद्र नाथ महतो, मथुरा महतो, उमाकांत रजक और भूषण तिर्की भी रेस में शामिल हैं।

आरजेडी कोटे से सुरेश पासवान बन सकते हैं मंत्री

लालू यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से सुरेश पासवान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। ऐसे में उनके मंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक है। इसके अलावा संजय प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह भी दावेदार हैं। अगर माले की ओर से मंत्री पद का प्रस्ताव रखा जाता है तो अरूप चटर्जी मंत्री बन सकते हैं।

कांग्रेस प्रमंडल और जातीय समीकरण साधने की करेगी कोशिश

वहीं, कांग्रेस अपने कोटे से प्रमंडल और जातीय समीकरण साधने की कोशिश करेगी। पिछली सरकार में उत्तरी छोटानागपुर से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया था। संभव है कि पार्टी इस बार इसे ध्यान में रखकर फैसला लेगी। कांग्रेस से इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव, तीनों एक ही प्रमंडल से जीतकर आए हैं। ऐसे में इनमें से अधिकतम दो ही मंत्री बन पाएंगे। अगर दीपिका पांडेय सिंह मंत्री नहीं बनती हैं तो उत्तरी छोटानागपुर से ममता देवी या फिर जयमंगल सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है।

एशियन हॉस्पिटल में नगर आयुक्त ने किया छह डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन

धनबाद : मंगलवार को एशियन जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायलिसिस यूनिट में छह और डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा शहर के हृदय स्थल सिटी सेंटर के समीप एशियन हॉस्पिटल डायलिसिस यूनिट में छह डायलिसिस मशीनों की वृद्धि हो जाने से डायलिसिस के लिए इंतजारत मरीजों को काफी सुविधा होगी। और नजदीक होने के कारण उनके समय का बचत भी होगा।

उन्होंने कहा की विभिन्न विभागों के मरीजों की सेवा में चौबीसों घंटे कार्यरत एशियन हॉस्पिटल को किडनी के मरीज़ों को अस्पताल में इस सुविधा के वृद्धि के लिए एशियन अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा करता हूं।

उद्घाटन के अवसर पर एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने बताया की हॉस्पिटल में पहले से तेरह डायलिसिस मशीने कार्यरत थी। आज डायलिसिस यूनिट में छह डायलिसिस मशीनों की एक्सटेंशन (विस्तार) प्रबंधन ने किडनी के मरीजों की डायलिसिस करवाने की परेशानियों को देखते हुए किया है। पहले हर महीने तेरह डायलिसिस मशीनों से, दस ओपीडी में और दो क्रिटिकल केसेस के लिए प्रयुक्त मशीनों से एक हज़ार मरीज़ों का डायलिसिस होता था अब और छह डायलिसिस मशीनों के लगने से अब कूल इक्कीस डायलिसिस मशीनों से हर महीने पंद्रह सौ मरीज़ों का डायलिसिस होगा।

एशियान हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ. सी राजन ने बताया कि एशियन अस्पताल में 4 घंटे की डायलिसिस सेवा में दौरान एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज़ों का विशेष ध्यान रखा जाता है।

 उद्घाटन के अवसर पर धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे,हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ. सी. राजन,ट्रस्टी राजीव शर्मा, संजीव अग्रवाल,डॉ.ए.एम. राय,हॉस्पिटल के ग्रुप मार्केटिंग हेड शैलेश झा, अस्पताल के पदाधिकारी मो. ताजुद्दीन समेत अन्य अतिथि, डायलिसिस के मरीज व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

उत्तराखंड के आईटीबीपी जवान ने धनबाद में की आत्महत्या, इलेक्शन ड्यूटी में थी तैनाती

धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव में तैनात आईटीबीपी के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. आईटीबीपी का जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला था. जवान का नाम संदीप कुमार है. धनबाद के सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है।

धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी का जवान संदीप कुमार इलेक्शन ड्यूटी में धनबाद आया था. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बिनोद बिहारी महतो कॉलेज में इलेक्शन ड्यूटी में आए जवानों को ठहराया गया था. 

संदीप कुमार भी बीबीएम कॉलेज में ही ठहरा हुआ था. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अन्य जवानों को गोली की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा उसके सीने में गोली लगी हुई है और वह बेसुध पड़ा हुआ है।

अपनी ही साड़ी के फंदे पर लटक कर महिला ने दे दी जान, भाई ने बहनोई पर लगाया हत्या का आरोप

धनबाद : प्रीतम ने बताया कि दस दिन पहले वह बहन को छोड़ने के लिए आया था। तब पूरण दत्ता ने उसे काट कर फेंकने की धमकी दी थी।

सोमवार को धनबाद के ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र की रंगुनी बस्ती में पूरण दत्ता की पत्नी शिल्पी कुमारी की Dead Body कमरे में साड़ी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

घटना की सूचना पाकर शिल्पी का भाई प्रीतम कुमार ने आरोप लगाया कि बहनोई पूरण दत्ता ने ही उसकी बहन की मर्डर कर शव को फंदे पर लटका दिया।

प्रीतम ने बताया कि दस दिन पहले वह बहन को छोड़ने के लिए आया था। तब पूरण दत्ता ने उसे काट कर फेंकने की धमकी दी थी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति पूरण दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

7 साल का बेटा, 2 साल की बेटी

उससे पूछताछ की जा रही है। ईस्ट बसुरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।

बताया गया कि मृतका शिल्पी कुमार के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा सात साल का है। बेटी ढाई साल की है।

ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव ख़त्म होते हीं बिजली कर्मी की हड़ताल शुरू,अपने 5 सूत्री मांग को लेकर वे अड़े


झारखंड में चुनाव ख़त्म होते हीं झारखंड में फिर से आंदोलन का शोर शुरू हो गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी 5 अलग-अलग मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया है। लातेहार के मोहिनीनगर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर लामबंद थे। जिसके बाद आज से बिजलीकर्मियों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी है।

हड़ताल की वजह से बिजली आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। विद्युत आपूर्ति क्षेत्र मोहिनीनगर के महाप्रबंधन तकनीकी को सौंपे हड़ताल के अल्टीमेटम में वेतन भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया है। आरोप है कि कई माह से कर्मचारियों का वेतन बकाया है, लिहाजा कर्मचारियों ने एकमुश्त चार माह के वेतन भुगतान की मांग रखी है।

वहीं 1 से 10 तारीख तक प्रत्येक माह वेतन भुगतान की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 तक वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो 13 तारीख को हड़ताल पर बैठ जायेंगे। वहीं मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन का काम नहीं करने की मांग करते हुए नयी एजेंसी की मांग की है। वहीं बेवजह किसी भी कर्मी को नहीं हटाने की भी मांग की गयी है।

टाटा स्टील ने कर्मचारियों के अपग्रेडेशन के लिए किया नया प्रोग्राम लॉन्च,

प्रगति’ नामक फ्रंटलाइन लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में कंपनी छह माह में 4 मॉड्यूल में कोर्स करायेगी.

टाटा स्टील ने कर्मचारियों के अपग्रेडेशन के लिए नया प्रोग्राम लांच किया है. ‘प्रगति’ नामक फ्रंटलाइन लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में कंपनी छह माह में 4 मॉड्यूल में कोर्स करायेगी. इसमें डेढ़ घंटे का 12 ऑनलाइन सेशन आयोजित किया जायेगा. 50 लोगों का यह बैच होगा. यह प्रोग्राम ऑनलाइन सर्टिफिकेट का होगा जबकि टीएमडीसी और गेस्ट फैसिलिटी के ऑनलाइन सेशन भी आयोजित होंगे.

वैसे ऑफिसर जो लोअल ग्रेड में है और डिप्लोमा और डिग्री इंजीनियरिंग का कोर्स किये है, वे लोग इसमें अपना आवेदन दे सकते है. तीन साल तक टाटा स्टील में सेवा देने वाले अपना आवेदन जमा कर सकते है. इसके लिए 75 फीसदी हाजिरी होना जरूरी है. 29 नवंबर तक इसके लिए आवेदन जमा किया जा सकेगा.

इसकी क्लास शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित होगी. जमशेदपुर लोकेशन के सारे प्लांट में एनएस 7 से ऊपर के एनएस ग्रेड के कर्मचारी और ओल्ड सीरीज 7 या उससे ऊपर के कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकते है. इसी तरह टाटा ग्रोथ शॉप, झरिया व बेस्ट बोकारो, ओएमक्यू, एफएएमडी, टाटा स्टील कलिंगानगर, हुगली मेट कोक डिवीजन, बियरिंग डिवीजन, टाटा स्टील मेरामंडली, टाटा स्टील गम्हरिया व टाटा स्टील स्पांज आयरन जोड़ा, टिनप्लेट, मेटालिक्स, वायर डिवीजन समेत अन्य प्लांट के कर्मचारी भी इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है.

दूसरी ओर, मेटलर्जी के 25 सीट के लिए ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किया या है. 44 सप्ताह का यह ट्रेनिंग होगी. शाम को 6.15 बजे से रात 9 बजे तक कम से कम दो साल का ट्रेनिंग दिया जायेगा. 45 साल तक के उम्र के कर्मचारी इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए 29 नवंबर तक लोग आवेदन दे सकते है. इ लर्निंग मॉड्यूल का 20 सप्ताह और ऑनलाइन और ऑफलाइन सेशन भी 24 सप्ताह का होगा. 

इस ट्रेनिंग और क्लास कर लेने के बाद कर्मचारियों का अपग्रेडेशन होगा. डिप्लोमा के सारे वेकेंसी में वे लोग अपना आवेदन जमा कर सकते है.

एडीआर और JEC रिपोर्ट के अनुसार जानिए नव निर्वाचित विधायकों में से कितने विधायक करोड़ पति हैं तो कितने पर अपराधिक मामले

झारखंड डेस्क

झारखंड में विधानसभा का चुनाव संपन्‍न हो चुका है। ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रटिक रिफॉर्म्‍स) और JEC (झारखंड इलेक्‍शन वॉच) ने राज्‍य की सभी 81 सीटों पर नवनिर्वाचित विधायकों के आपराधिक, शैक्षणिक एवं वित्‍तीय आंकड़े का विश्‍लेषण किया है।

हालांकि, बेरमो सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का शपथ पत्र स्‍पष्‍ट नहीं होने के कारण विश्‍लेषण इस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है।

झारखंड के नवनिर्वाचित विधायकों की दलवार स्थिति

राजनीतिक दल  नवनिर्वाचित विधायक

JMM             34

BJP              21

INC              16

RJD            04

CPI (M) (L) 02

AJSU (P)     01

JDU            01

LJP (R)        01

JLKM          01

36 नवनिर्वाचित विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले

झारखंड के 80 नवनिर्वाचित विधायकों में से 43 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 36 नवनिर्वाचित विधायकों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में भी 81 में से 44 विधायकों ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की शपथ पत्र के माध्‍यम से घोषणा की थी। इनमें 34 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं, बात करें न‍वनिर्वाचित विधायकों की, तो इनमें 2 के ऊपर हत्‍या से संबंधित, 19 के ऊपर हत्‍या का प्रयास और 5 नवनिर्वाचित विधायकों के ऊपर महिला अत्‍याचार से जुड़े मामले दर्ज हैं, जिसमें एक पर दुष्‍कर्म का मामला दर्ज है।

नवनिर्वाचित विधायकों पर आपराधिक व गंभीर आपराधिक मामले

राजनीतिक दल नवनिर्वाचित विधायक आपराधिक मामले

गंभीर आपराधिक मामले

JMM      34 12 (35%) 09 (26%)

BJP     21 13 (62%) 11 (11%)

INC  15 08 (53%) 06 (40%)

RJD   04 04 (100%) 04 (100%)

CPI (M) (L) 02 02 (100%) 02 (100%)

AJSU (P) 01 01 (100%) 01 (100%)

JDU   01 01 (100%) 01 (100%)

LJP (R)  01 01 (100%)  01 (100%)

JLKM    01 01 (100%) 01 (100%)

करोड़पति विधायकों में कांग्रेस के रामेश्‍वर उरांव टॉप पर

ADR और JEW की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में 80

में 71, यानी कि 79% नवनिर्वाचित विधायक करोड़पति हैं। इस अनुसार, विजेता उम्‍मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.90 करोड़ हुई। इनमें JMM के 34 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 6.28 करोड़, BJP के 21 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 7.57 करोड़, INC के 16 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 5.41 करोड़, RJD के 4 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 16.49 करोड़ और CPI (M) (L) के 2 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 3.91 करोड़ है। सबसे अमीर टॉप थ्री नवनिर्वाचित विधायकों की बात करें, तो लोहरदगा से कांग्रेस के विधायक रामेश्‍वर उरांव टॉप पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 42.20 करोड़ हैं। वहीं, 32.15 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ पांकी से BJP के कुशवाहा शशिभूषण मेहता दूसरे और गोड्डा से RJD के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव कुल 29.59 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्‍थान पर है.

अधिकतम संपत्ति वाले टॉप 10 नवनिर्वाचित विधायक

विधायक- राजनीतिक दल -विधानसभा क्षेत्र चल संपत्ति

(रुपये में) अचल संपत्ति

(रुपये में) कुल संपत्ति (रुपये में)

डॉ. रामेश्‍वर उरांव

INC लोहरदगा (ST) 2,36,90,436 39,83,45,359 42,20,35,795

कुशवाहा शशिभूषण मेहता BJP पांकी 7,25,46,244 24,90,00,000 32,15,46,244

संजय प्रसाद यादव

RJD गोड्डा 4,03,97,350 25,56,00,000

29,59,97,350

कल्‍पना मुर्मू सोरेन

JMM गांडेय 8,87,05,589 16,46,82,364

25,33,87,953

हेमंत सोरेन

JMM बरहेट (ST) 8,87,05,589 16,46,82,364 25,33,87,953

मो. ताजुद्दीन JMM राजमहल 12,03,39,135 7,36,00,000 19,39,39,135

सुरेश पासवान

RJD देवघर (SC) 76,78,000 18,00,00,000 18,76,78,000

नवीन जायसवाल BJP हटिया 4,42,36,000 14,00,00,000 18,42,36,000

अनंत प्रताप देव

JMM भवनाथपुर 2,14,67,000 14,80,00,000 16,94,67,000

संजय कुमार सिंह यादव RJD हुसैनाबाद 79,64,180 14,80,25,000 15,59,89,180 पर हैं।