/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू से लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्त Gaya City News
शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू से लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्त
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जप्त की है।

हालांकि वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर के समीप मोरहर नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव करते ट्रैक्टर को जप्त की है।
जिसका चालक भागने में कामयाब हो गया। जिसे जप्त कर थाना लाया गया है और सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तफ़तीश शुरू कर दी गई है।
जीबीएम कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस पर एक-दिवसीय व्याख्यान का हुआ आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग, आईक्यूएसी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान दिवस के सुअवसर पर "भारतीय संविधान के 75 वर्ष : मूलभूत मूल्यों का महत्व" विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष-सह-नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने किया।

व्याख्यान का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित केन्द्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार, गया के सेंटर फॉर पॉलिटिकल स्टडीज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुमित कुमार पाठक, कॉलेज की रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अफशां सुरैया, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शगुफ्ता अंसारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी एवं अन्य प्रोफेसरों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में छात्रा हर्षिता मिश्रा, अन्या एवं जाह्नवी ने महाविद्यालय कुलगीत एवं स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी।

प्रभारी प्रधानाचार्य ने मुख्य वक्ता का स्वागत अंगवस्त्र तथा पौधा प्रधान करके किया। 75वें संविधान दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी ने भारतीय संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. बाउरी ने कहा कि भारतीय संविधान समाज में नागरिकों की समानता और स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी है। डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्ति "जब तक मनुज, मनुज का यह सुखभाग नहीं सम होगा, शमित न होगा कोलाहल, संघर्ष नहीं कम न होगा" द्वारा विविधताओं के मध्य सामन्जस्य एवं समन्वयन बनाये रखने में भारतीय संविधान की भूमिका पर अपने विचार रखे।

उन्होंने "एकता, स्वतंत्रता, समानता रहे, देश में चरित्र की महानता रहे..." एकता गीत की प्रस्तुति द्वारा भारतीय संविधान के समन्वित सौंदर्य को चित्रित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने विषय पर बिंदुवार विचार रखते हुए कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना उन मार्गदर्शक सिद्धांतों और आकांक्षाओं का प्रतीक है, जिनपर राष्ट्र की स्थापना हुई थी। तत्पश्चात डॉ. शगुफ्ता ने मुख्य वक्ता डॉ. सुमित कुमार पाठक की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। "भारतीय संविधान के 75 वर्ष : मूलभूत मूल्यों का महत्व" विषय पर अपने विचार रखते हुए डॉ सुमित कुमार पाठक ने भारतीय संविधान को संप्रभु बताया। कहा कि संविधान भारत की वह लक्ष्मण-रेखा है, जिसका उल्लंघन कोई नहीं कर सकता है। संविधान जीवन जीने का मार्ग है।

संविधान का आशय ही है समान विधान, जिसकी दृष्टि में देश के सभी लोग समान महत्व रखते हैं। संविधान की प्रस्तावना का "हम भारत के लोग" से प्रारंभ होना ही भारत में नागरिकों को सर्वोपरि बनाता है। संविधान निर्माण के समय समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा गया। संविधान को भारतीय नागरिकों एवं जनमानस का संबल, विश्वास, तथा चिरप्रतीक्षित सपना ठहराते हुए डॉ. पाठक ने कहा कि संविधान को पढ़ने तथा समझने से अधिक अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। डॉ. पाठक ने न्यायपालिका को संविधान का संरक्षक, अभिभावक एवं व्याख्या करने वाला अंग बतलाया। समाज में गतिशीलता एवं परिवर्तन के अनुरूप संविधान में जनता की मांगों के अनुरूप परिवर्तन होना भी जरूरी है।

कार्यक्रम का संचालन करती हुई छात्रा श्रुति ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा सभी ने संविधान की गरिमा अक्षुण्ण रखने हेतु शपथ ली। संविधान दिवस समारोह में छात्रा दीपशिखा मिश्रा, शैली पाठक, नैना कुमारी, मानसी, मिली राज, नंदनी कुमारी, श्रेया मिश्रा, सोनाली कुमारी, श्वेता कुमारी, गीतांजलि, अनीषा, लवली कुमारी रिशु, हर्षिता मिश्रा, अंजली, अनुराधा कुमारी, आकृति सिंह, अल्का कुमारी, जाह्नवी ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों, वेश-भूषा, परिधान-सज्जा एवं क्षेत्रीय भाषाओं की रंग-बिरंगी झांकी प्रस्तुत करते हुए अनेकता में एकता की अनुपम झलकियाँ प्रस्तुत कीं। छात्रा रिशु, शैली पाठक, सोनाली, दीपशिखा, श्रेया, गीतांजलि आदि ने "जय संविधान" गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। डॉ प्रियंका कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए निर्दिष्ट विषय पर एक अत्यंत सारगर्भित एवं सूचनाप्रद व्याख्यान देने हेतु समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ सुमित कुमार पाठक के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

पैक्स चुनाव का प्रथम चरण का मतदान, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, डीएम ने कई मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी पैक्स सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशन में पैक्स चुनाव का प्रथम चरण का मतदान, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदातागण काफी उत्साह एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पैक्स चुनाव के अवसर पर आज प्रथम चरण में हो रहे मतदान कार्य का निरीक्षण करने जिलाधिकारी स्वमं बोधगया पहुंच कर अनेको मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मतदान करवा रहे मतदान कर्मियों, स्टेटिक पदाधिकारी, जोनल एव सुपर जोनल पदाधिकारी से क्षेत्रो में हो रहे शांतिपूर्ण मतदान संबंधित जानकारी भी लेते रहे।

उन्होंने कतार में लगे अनेको मतदाताओं का मतदाता सूची एव पहचान पत्र से मिलान भी किया है। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, अंचलाधिकारी बोधगया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

चर्चित समाजसेवी सह उधोगपति वस्त्र व्यवसायी शिवराम डालमिया की 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

गया शहर के केपी रोड स्थित डालमिया सदन में चर्चित समाजसेवी सह उधोगपति वस्त्र व्यवसायी रहे बैकुंठ वासी शिवराम डालमिया जी की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

वैदिक मंत्रालय पाठशाला के आचार्य श्री रामाचार्य एवं जगद्गुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की। उन्होंने स्वर्गीय शिवराम डालमिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मंत्रोंच्चारण के साथ उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वही सभा में जगद्गुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि शिवराम डालमिया ने पूरे जीवन समाज की हर वर्ग के लोगों के निस्वार्थ से परे होकर सेवा की।

धर्म आचरण के साथ पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों की सेवा में हमेशा आगे रहे। सामाजिक, धार्मिक पुरुष और शिवराम बाबू करुणा, मृदुभाषी और मानवता की संरक्षक थे। वे समाज के सभी वर्गों के चहेते थे। उन्होंने पूरी जिंदगी जरूरतमंदों की सेवा की। वे अब भले ही नहीं हो लेकिन उनके पंचभौतिक शरीर के रूप में किए गए कार्य हमेशा याद किये जाएंगे। अन्य वक्ताओं ने भी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प संकल्प दोहराया।

मणिलाल बारिक ने कहा की बोधगया के जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार,पिंडवेदियो की मरम्मत, ठंड के दिनों में गरीबों के बीच ऊनी वस्त्र एवं अलाव की व्यवस्था करना सुपर 30 के संचालन के लिए आर्थिक सहयोग जैसे कई अन्य सामाजिक हित के लिए कार्य किये। धर्मपत्नी उषा डालमिया ने कहा की उनके सामाजिक जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

दिनेश महुआर और उनकी टीम में शामिल कुमार रजनीश, शालिनी सिंह, राम गोपाल जी ने मोक्षदायिनी भूमि को गया धाम कहते हैं, जन- जन हृदय में बसे उसे शिवराम कहते हैं भजन कीर्तन से उन्हें स्वरांजलि दी। सभा का संचालन डॉ सच्चिदानंद प्रेमी ने की।

वैदिक पाठशाला के रामाचार्य,रामानुजाचार्य मठ के महंत स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ कुसुम कुमारी,श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल, सचिव गजाधर लाल पाठक, शिव कैलाश डालमिया, बादशाह डालमिया, रेणु देवी डालमिया, अर्चना डालमिया,पूर्व सांसद रामजी मांझी, बलिराम शर्मा, पूर्व प्रशासक राय मदन किशोर, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अभय सिम्बा, डॉ कौशलेंद्र प्रताप, विपेंद्र अग्रवाल,अनूप केडिया,भाजपा नेता अनिल स्वामी, धनराज शर्मा, जद(यू) नेता जितेंद्र कुमार, डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार सिंंह,राजन सिजवार, मणिलाल बारिक, गोपाल पटवा, हरिप्रकाश केजरीवाल, डॉ रामकृष्ण, प्राण मित्तल, मोहन झुनझुनवाला, धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिब्लू, नवीन कुमार गुप्ता, लालजी प्रसाद,अजय मोहन दास, अमित कुमार, रामप्रवेश सिंह, अर्पणा मिश्रा समेत विभिन्न धर्म संप्रदाय के लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

लूट की घटना का प्राथमिकी के 12 घंटे के अंदर शेरघाटी 2 के एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के गया- डोभी सड़क मार्ग स्थित डाक बंगला परिसर स्थित शेरघाटी 2 के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने चौरिया मोड़ से लूट की घटना का प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार की दोपहर 2:00 बजे उद्भेदन किया है।

इस दौरान बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद भी मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया बाराचट्टी थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी, जिसको लेकर एक वादी द्वारा बाराचट्टी थाने में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में घटना के अनुसंधान किया गया। अनुसंधान में पाया गया की वादी अपने घर से ससुराल जा रहे थे, इसी क्रम में चौरिया मोड़ के पास कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा उनकी बाइक को रुकवा कर बाइक सहित मोबाइल, नगदी रुपए लूट लिए।

जांचोपरांत एसडीपीओ के द्वारा विशेष टीम बनाकर मामले का उद्वेदन कर लिया गया है। इसमें बताया गया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधी छोटू कुमार, पिता नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, थाना बाराचट्टी जिला गया को गजरागढ़ से गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्त के निशान देही पर दूसरा अपराधी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी चलितर महतो का पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में लूटी गई बाइक को बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गजरागढ बाजार स्थित एक झोपड़ी नुमा घर से बरामद हुई है। पकड़े गए अपराधी का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बाराचट्टी पुलिस छापेमारी कर पकड़ने का प्रयास में जुटी है।

गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर की खुलासा

गया/डोभी। धनगांई थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या मामले में एक युवक को विशेष टीम गठन कर किए गिरफ्तार। इस मामले का उद्भेदन शेरघाटी 2 के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने एसडीपीओ कार्यालय डोभी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार की दोपहर तीन बजे जानकारी दी है।

इस मामले में बताया गया थाने को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम लाठ बेला में अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु धनगाई थाना के द्वारा तत्क्षण वहाँ पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायल व्यक्ति को एन०एम०सी०एच०, गया भेजा गया। इस संबंध में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर धनगाई थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें धनगाई थानाध्यक्ष, धनगाई थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को शामिल किया गया। FSL एवं डॉग स्क्वाड की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया।

उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अन्दर इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त छोटु यादव उर्फ पटंगर, पिता स्व० दिलचंद यादव, सा० गरवैया टोला रेगनीया टॉड, थाना बराचट्टी, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व से चल रहे विवाद के कारण ये और इनके अन्य सहयोगियों के द्वारा उक्त व्यक्ति को गोली मारी गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस का हुआ आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा दिनांक 19 नवंबर, 2024 से 25 नवंबर, 2024 तक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के तहत 25 नवंबर को झंडा दिवस का आयोजन किया गया।

इसके तहत छात्राओं ने सांप्रदायिक, जातिगत, जातीय और किसी भी अन्य प्रकार की हिंसा या सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुँचाने वाले संघर्षों से प्रभावित परिवारों के बच्चों को सहायतार्थ अपनी ओर से इच्छानुसार धनराशि एकत्रित की। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव बाउरी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी, नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी एवं उपस्थित प्रोफेसरों ने इस अभियान के पीछे निहित उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी, प्रियंका कुमारी, हर्षिता मिश्रा के साथ अन्या, रिशु, गीतांजलि, श्रेया कुमारी, प्रियांशु कुमारी, लवली कुमारी, रानी, सीमा, सोनल, अनीषा, शैली, श्रुति, खुशी, जाह्नवी ने इस अभियान में बढ़चढ़कर कर भाग लिया। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि अनाथ बच्चों की मदद करने के उद्देश्य से एकत्रित की गयी यह धनराशि कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के सचिव के नाम से उनके नई दिल्ली अवस्थित कार्यालय में रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेज दी जायेगी। कार्यक्रम में डॉ. शुचि सिन्हा, डॉ. सीता आदि भी उपस्थित थीं।

चंदौती उच्च विद्यालय में साइबर थाना के द्वारा महत्वपूर्ण सेमिनार का किया गया आयोजन, साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक

गया। गया एसएससी आशीष भारती के निर्देश पर सोमवार को चंदौती उच्च विद्यालय में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना के थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया। जिसमें साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। इस सेमिनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य सभी लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

और साइबर धोखाधड़ी के शिकार होने के बाद अपनायी जाने वाली तत्काल उचित कदमों की जानकारी साझा की गई। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार। 

गया में पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम, तेल भरवाने को लेकर हुआ था विवाद

गया। बिहार के गया में पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, यह घटना रविवार की देर रात की है। मृतक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है। उसकी 2 दिसंबर को शादी भी होनी थी। 

जानकारी के अनुसार, देर रात अपराधियों का तेल भरवाने को लेकर नोजल मैन से विवाद हुआ था। बदमाश 100 रुपए देकर ज्यादा तेल भरवाने की जिद कर रहे थे। जिसका पंप के कर्मचारी विरोध कर रहे थे। मामला बढ़ने के बाद पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे कुंदन कुमार वहां पहुंचा। जिसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने अपने और दोस्तों को बुलाकर कुंदन कुमार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। 

घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे कुंदन कुमार को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान कुंदन कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

घटना की सूचना मिलने के बाद ASP अनवर जावेद, SDPO सुनील पांडेय जांच के लिए पहुंचे। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। ये वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन पासवर्ड नहीं मिलने की वजह से पुलिस उसका फुटेज नहीं निकाल सकी है। पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी थाने को वाहन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।

बर्थडे पार्टी और NDA प्रत्याशी के जीत की खुशी में चिराग पासवान से जुड़े गाना बजाना पड़ा महंगा, यादव समाज के लोगों ने पासवान समाज को पीटा, 4 घायल

गया। बिहार के गया में बेलागंज से एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत की खुशी और बर्थडे पार्टी में चिराग पासवान से जुड़े गाना बजाना महंगा पड़ गया। दरअसल, गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के देगुना गांव में एक घर में बर्थडे पार्टी चल रहा था और बेलागंज से एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत की खुशी में चिराग पासवान से जुड़े गाना बजाया जा रहा था, जिस पर घर के सभी सदस्य नाच रहे थे। तभी पड़ोस के ही रहने वाले यादव समाज से जुड़े कुछ लोगों ने बर्थडे पार्टी में इस गाने को बजाने के लिए मना करने लगा। 

जब गाना बजाना बंद नहीं किया तो यादव समाज के लोगों ने घर में घुसकर पासवान जाति के लोगों के साथ मारपीट किया। इस दौरान घर के चार सदस्य बुरी तरह से जख्मी हो गए। वही, सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। 

वहीं, इस मामले में चंदौती थाना में दोनों पक्ष से मामला को दर्ज कराया गया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें यादव समाज से दो और पासवान जाति से एक लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में इलाजरत मगध मेडिकल अस्पताल में मुरारी पासवान ने बताया कि 23 नवंबर की रात मेरे घर के छत पर बर्थडे पार्टी चल रही थी और उसी दिन एनडीए की जीत भी हुई थी। जिसके कारण हम लोग चिराग पासवान से जुड़े गाना बजा रहे थे। बगल के यादव समाज के लोग आए और गाना बजाने से मना कर दिया, जब हम लोग गाना बजाना बंद नहीं किया तो वे लोग घर पर चढ़कर गाली-गलौज और मारपीट भी किया। जहां हम सभी लोग घायल हो गए। मारने वालों में तारकेश्वर यादव, जमुना यादव, कृष्ण यादव, जितेंद्र यादव, शैलेश यादव, बबलू यादव सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बता दे की बेलागंज विधानसभा से 34 सालों से आरजेडी का कब्जा रहा है। ऐसे में पहली बार यादव समाज से ही मनोरमा देवी को जदयू से टिकट मिला और वह भारी मतों से विजय हुई। कहीं ना कहीं दूसरे पक्ष के यादव समाज से काफी नाराज हैं और यही वजह हुई की राजद की हार के बाद दूसरे पक्ष के द्वारा जीत का जश्न मानने को लेकर यह घटना हुई है।

वही, चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष से मामला दर्ज हुआ है। बर्थ-डे पार्टी के दौरान मारपीट घटना हुई है। दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तरफ से मामला दर्ज किया है।