/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा में मशाल जुलूस, सड़क पर उतरे शिक्षक Arfa
दरभंगा में मशाल जुलूस, सड़क पर उतरे शिक्षक
जिले के सभी प्रखंडों में साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को आज विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह पूर्वक दिया जाएगा। मंगलवार की देर शाम दरभंगा जिला मुख्यालय पर जिले के साक्षमता परीक्षा पास 150 से अधिक शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी की।
जुलूस में शामिल शिक्षकों का कहना था कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्यव्यापी मशाल जुलूस हर जिला में निकल गया है। इसमें साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को अवैध नियुक्ति पत्र बांटे जाने का मुख्य रूप से प्रतिरोध किया जा रहा है।

शिक्षकों के वेतन संरक्षण का ख्याल नहीं रखा गया

शिक्षकों ने बताया कि नई नियमावली के अनुसार शिक्षकों के वेतन संरक्षण का ख्याल नहीं रखा गया है। जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 15 से 20 वर्ष ही बची है उन्हें लाभ से अधिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

सरकार के नए फरमान के मुताबिक पुराने शिक्षकों की वरीयता भी समाप्त कर दी जाएगी। स्थानांतरण नीति पर भी शिक्षकों का आक्रोश देखा जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि लैंगिक आधार पर स्थानांतरण नीति में भेदभाव किया जा रहा है। पुरुषों को केवल अनुमंडल का चुनाव करने, तो महिलाओं को पंचायत का चुनाव करने की ही अनुमति है।

शिक्षकों का जुलूस शहर के मुख्य चौक चौराहा पर नारेबाजी  करते हुए जिला मुख्यालय तक पहुंचा। जुलूस में शिक्षक संजीव कुमार, राजीव कुमार, अनिता कुमारी, पिंटू सिंह, विनोद शाह, रविकांत मिश्रा, नूरुल अंसारी, दीपक कुमार सहित 150 से अधिक शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल थे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में प्रचार जत्था ने किसानों को किया गोलबंद
दरभंगा में किसानों की ताक पर डीएपी जैसे महत्वपूर्ण उर्वरक की किल्लत और धडल्ले से की जा रही कालाबाजारी से आक्रोशित किसानों का प्रदर्शन 20 नवंबर को होगा। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान के जिला कृषि पदाधिकारी दरभंगा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
मंगलवार को इसे लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण यादव सहित खेग्रामस के विनोद सिंह, जमालुद्दीन, अभिषेक कुमार आदि के नेतृत्व में एक प्रचार यात्रा निकाली गई। प्रचार यात्रा में शामिल सदस्यों ने गांव-गांव जाकर किसानों को डीएपी की हो रही कालाबाजारी और सरकार के उदासीन रवैया को लेकर जागरूक किया।


अभिषेक कुमार ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि जिले में DAP खाद की किल्लत है, इसलिए किसानों को अधिकृत खाद बिक्री केंद्रों से खाद प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

वहीं, जिले के विभिन्न केंद्रों पर 2000 से 1800 रुपए तक में डीएपी की कालाबाजारी की जा रही है। गरीब किसानों को जरूरत के वक्त डीएपी नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर 20 नवंबर को किसानों का आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन जिला कृषि पदाधिकारी के समक्ष किया जाएगा।

वहीं, जिले के बहादुरपुर, केवटी, जाले, कुशेश्वरस्थान, हनुमाननगर प्रखंड के किसानों ने बताया कि किसानों को फसल की ताक पर डीएपी की किल्लत से हर बार गुजरना पड़ता है। कुछ दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी कर मनमानी कीमत पर डीएपी बेचा जा रहा है। पिछले साल भी धान की फसल के दौरान डीएपी समय से किसानों को नहीं मिल पाया था। इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कपड़ा
डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में एक गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी के दाैरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। गर्भवती महिला का सिजेरियन करने के दौरान डॉक्टर ने पेट के अंदर टेट्रा (कपड़ा) छोड़ दिया। इसकी वजह से महिला के ऑपरेशन वाले हिस्से में घाव बन गया। उसकी हालत गंभीर है। इलाज के लिए डीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जाले प्रखंड के कमतौल के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव के शिवम ठाकुर की पत्नी अंजीला (22) की डीएमसीएच में 8 अक्टूबर को सिजेरियन से डिलीवरी हुई। 14 अक्टूबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद से ही उसे पेट में दर्द रहने लगा। घाव सुखने की जगह बढ़ता जा रहा था और उसमें पस भर गया। रविवार को पति ने स्थानीय डॉक्टर से महिला को दिखाया। ऑपरेशन वाले हिस्से की ड्रेसिंग हुई। उस दौरान महिला के पेट से सूती कपड़े का बना टेट्रा निकला। जिसे ऑपरेशन के समय डॉक्टर खून साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। पति ने इस ड्रेसिंग का वीडियो बना लिया। जिसमें सूती कपड़े का बड़ा टुकड़ा पेट से निकालते दिख रहा है।

ऑपरेशन के बाद पेट के अंदर टेट्रा छोड़ा- पति

पीड़िता के पति ने डीएमसीएच के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर की लापरवाही की वजह से टेट्रा पेट के अंदर छूट गया। सर्जरी वाले भाग की सिलाई कर दी गई। शिवम कुमार ने वीडियो को प्रशासनिक स्तर पर भेजा है। फिलहाल उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में ही भर्ती कराया है।


डीएमसीएच अधीक्षक अलका झा ने कहा कि ब्रह्मपुर पंचायत निवासी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। उसे 14 अक्टूबर को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। जिसके बाद से महिला अब तक एक बार भी अस्पताल में दिखाने के लिए नहीं पहुंची थी। स्थानीय स्तर पर वह लगातार इलाज करवा रही थी।


फिलहाल मरीज को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर बेहतर चिकित्सा सेवा दी जा रही है। मरीज की जान को बचाना हमारी प्राथमिकता है। इस लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन गहनता से जांच करेगा। अभी मामला कुछ भी साफ नहीं हो रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
गर्भपात के दंपती में कलह, महिला की मिली लाश
दरभंगा में लगातार दो बेटियों को जन्म देने पर जब एक महिला तीसरी बार गर्भवती हुई तो अल्ट्रासाउंड जांच कर भ्रूण परीक्षण कराया गया। जब पता चला कि गर्भ में लड़की है तो पति ने गर्भपात करा दिया। इसको लेकर दंपती में कलह होने लगी। मृतका के भाई ने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि बहन की हत्या कर शव फेंक दिया।

दरअसल रविवार को केवटी थाना क्षेत्र के लैला चौर में एक महिला का शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं होने पर शव को डीएमसीएच पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था।

सोमवार को मृतका के परिजन पहुंचे। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के डेबभरारी गांव निवासी चंदन मुखिया की पत्नी घूर्णी देवी (29) के रूप में हुई है

पति ने कहा था, घर से भाग गई

मृतका के भाई भैरव स्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी बिकाऊ मुखिया ने बताया कि 5 साल पहले बहन घूर्णी देवी की शादी की थी। पति मजदूरी करता है। शादी के बाद लगातार दो बेटी को जन्म देने के कारण ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इसी बीच वह तीसरी बार गर्भवती हुई। जांच में लड़की की जानकारी पर दीपावली से पहले पति ने गर्भपात करा दिया था।

पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। कुछ ही दिन में पत्नी अपने मायके चली आई। पंचायत के बाद पति छठ से पहले ससुराल वापस ले गया। रविवार की सुबह 7:00 पति ने फोन कर जानकारी दी कि पत्नी घर से भाग गई है। खोजबीन करने लगे। इसी बीच लैला चौर में शव मिलने की जानकारी मिली।

मृतका के भाई ने अपनी बहन के पति, ससुर, सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों का बयान पंडौल थाना को भेजा जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में विभिन्न अनुमंडलों से 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
दरभंगामें अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं शराब कांड/अन्य कांडो/वारंट /इस्तेहार/कुर्की में गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के दौरान 16 और 17 नवंबर को कुल 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि सदर अनुमंडल में शराब कांड में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। शराब पीने में 8, अन्य कांड में 2, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 27, जिसको मिलकर कुल 52 अभियुक्त की गिरफ्तारी और 26.400 लीटर देशी शराब बरामद की गई।

कमतौल अनुमंडल के अन्य कांड में 1 गिरफ्तारी, शराब कांड में 1 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 14 गिरफ्तारी, कुल 16 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 6.12 लीटर विदेशी शराब/ 4 लीटर देशी शराब एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया।

बेनीपुर अनुमंडल के अन्य कांड में 3 गिरफ्तारी, शराब कांड में 3 गिरफ्तारी, शराब पीने में 2 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 20गिरफ्तारी, जमानतीय वारंट में 13 गिरफ्तारी, कुर्की में 6 गिरफ्तारी, इश्तिहार में 2 गिरफ्तारी कुल 49 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई एवं 216 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।

बिरौल अनुमंडल के अन्य कांड में 1 गिरफ्तारी, शराब कांड में 2 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 12 गिरफ्तारी, जमानती वारंट में 2 गिरफ्तारी, कुर्की में 1 गिरफ्तारी, इश्तिहार में 1 गिरफ्तारी कुल 19 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 3.180 लीटर विदेशी शराब,11.400 लीटर देशी शराब, 01 मोटरसाइकिल बरामद किया किया गया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में हस्ताक्षर नहीं किया तो महिला सरपंच को पीटा
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र स्थित लदहो गांव की सरपंच 42 वर्षीया छोटकी देवी और उसके पति 47 वर्षीय काशी यादव और देवर 28 वर्षीय राजेश कुमार यादव को पड़ोस के श्याम सुंदर यादव, दुर्गेश यादव, सुनीता देवी, संगीता देवी सहित 7 से 8 लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

महिला सरपंच सहित उसके पति और देवर को इलाज के लिए परिजनों ने बिरौल के पीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है।

पीड़ित सरपंच के परिवार के रविंद्र यादव और उदय यादव ने बताया कि रविवार की शाम श्याम सुंदर यादव, दुर्गेश यादव सहित पड़ोस के लोगों ने महिला सरपंच से कागज पर साइन करने को कहा। महिला सरपंच कागज को देखकर कुछ समझ नहीं पा रही थी।

तो उसने कहा कि पति के आने के बाद साइन करेंगे। इसी बात से आक्रोशित पड़ोसियों ने महिला सरपंच की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे सरपंच पति और उसके देवर को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

परिजनों ने डायल-112 को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर डायल-112 की पुलिस पहुंची। तब तक देर हो चुकी थी। परिजन थाना में शिकायत करने भी पहुंचे। जहां से थानाध्यक्ष ने पहले इलाज करवाने की बात कही।

पूछे जाने पर बिरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। फिलहाल पीड़ित सरपंच और उसके परिवार के लोग डीएमसीएच में इलाज करा रहे हैं। अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

दरभंगा में कुहासा की वजह से हुआ हादसा, PMCH जाने के दौरान तोड़ा दम
दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह खड़ी ट्रक से एक मैजिक ऑटो टकरा गई। हादसा गहरे कुहासा के कारण हुआ है। जिसमें मधुबनी जिले का मसाला कारोबारी रौशन कुमार (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति साहरघाट बलवा गांव निवासी हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मब्बी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायक को जख्मी व्यवसायी को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन युवक को लेकर पीएमसीएच के लिए रवाना हुए। रास्ते में मुजफ्फरपुर में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार ट्रक से ओवरटेक करने में हादसा

प्रत्यक्षदर्शी ऑटो का चालक विनोद यादव ने बताया कि गहरा कुहासा रहने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इतने में तेज गति से आ रही गिट्टी लदी हुई एक ट्रक ने ओवरटेक किया। जिसकी वजह से वह मैजिक लेकर खड़ी ट्रक से टकरा गया।

मृतक के पिता मोहन राय ने बताया कि उनका पुत्र रौशन मसाला का व्यवसायी था। वह सुबह में घर से समस्तीपुर हल्दी और मिर्च लाने जा रहा था। इसी क्रम में दरभंगा में यह हादसा हो गई। उन्हें हादसे की जानकारी सुबह 6 बजे ही ऑटो का चालक फोन पर दे चुका था। मब्बी थाना से भी फोन पर सूचना दी गई। पटना ले जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर में उनके बेटे ने दम तोड़ दिया।

मब्बी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी ट्रक में एक मैजिक ऑटो टकरा गई। इस पर रौशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर रखा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
कार और बाइक की टक्कर में 1 मौत, 3 घायल
दरभंगा के SH 75 पर लंगड़ा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें पैदल जा रहे एक वृद्ध को ठोकर लगने से मौत हो गई। वृद्ध की पत्नी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान खजूरवाड़ा गांव स्थित कबाड़ी टोल निवासी मो. कासिम (60) के रूप में हुई है। वहीं, घायल मो. कासिम की पत्नी सयरूण निशा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की पहचान नहीं पाई है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए NH 75 पथ को रात में ही जाम कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया।

मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी और कमतौल थानाध्यक्ष पंकज पुलिस ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन
हायाघाट के पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति के संस्थापक अमरनाथ गामी ने दरभंगा में सामूहिक कन्या विवाह आयोजन करने की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया गया कि 11 दिसंबर को इसका आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद समिति सदस्यों ने जरूरतमंद कन्याओं की खोज शुरू कर दी है। आम जन सहित खास लोगों से अधिक कन्याओं की खोज करने में समिति की सहायता करने की अपील की है। साथ ही समाज के सभी वर्ग के गरीब गुरबों तक यह संदेश पहुंचाने की बात कही।

सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन में भी सभी वर्गों के जाति धर्म के कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। परिजन के परम्पराओं और मान्यताओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके इच्छा के अनुसार ही रस्मों को पूरा कराया जाएगा। यदि कोई कन्यादान करने का इच्छुक व्यक्ति हैं, तो वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं।

समिति करेगी विवाह की पूरी व्यवस्था

समिति सदस्यों ने बताया गया कि जो भी जरूरतमंद कन्या है। जिनके परिजन ने वर खोज लिया लेकिन पैसे के आभाव में शादी नहीं कर पा रहे हैं। या ऐसे परिवार जिन्हें अपनी कन्या के लिए वर नहीं मिल पा रहा है। उनके परिजन सिर्फ वधू का देंगे। जिसके बाद समिति भव्य रूप से विवाह करने की व्यवस्था करेगी।

समिति की तरफ से वर और वधू के विवाह के दौरान सारी व्यवस्था की जाएगी। जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बारात और शरात के भोजन आदि की व्यवस्था भी समिति करेगी। नवदंपती को जीवन यापन करने के लिए वस्त्र, खाना बनाने के लिए गैस, बर्तन, सांकेतिक द्रव्य आदि वस्तु भी दी जाएगी।

दरभंगा में खुलेगा डायग्नोस्टिक सेंटर

अमरनाथ गामी ने बताया कि संस्था की तरफ से 14 जनवरी के बाद दरभंगा में एक डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोला जाएगा। जहां खून का जांच प्रमाणिकता की गारंटी के साथ किया जाएगा। जिसके लिए लोगों की सामान्य शुल्क देना होगा। संस्था का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक प्लेटफार्म पर लाकर हिंदू एकता को बल देना है।

सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन में भी सभी वर्गों के जाति धर्म के कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। परिजन के परम्पराओं और मान्यताओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके इच्छा के अनुसार ही रस्मों को पूरा कराया जाएगा। यदि कोई कन्यादान करने का इच्छुक व्यक्ति हैं, तो वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं।

आयोजन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता को लेकर कोई भी व्यक्ति बेहिचक इस नंबर 94710 06008 पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ गामी का है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा एम्स के शिलान्यास के बाद संकल्प पूरा, कार्यकर्ताओं के साथ किया गंगा स्नान
दरभंगा में भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने सिमरिया पहुंच कर अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ गंगा में स्नान कर मुरेठा को प्रवाहित किया सांसद ने इसके बाद कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने फेसबुक आईडी पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर सम्पूर्ण मिथिलावासियों को ऐतिहासिक उपहार दिया।

संकल्प सिद्धि होने के बाद सिमरिया धाम में गंगा स्नान कर अपने मुरेठा को गंगाजल में प्रवाह किया और मां गंगा, संत महात्माओं को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गोपालजी ठाकुर के प्रयासों की सराहना

आज के दिन मुझे परम श्रद्धेय, भारतरत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता की वह पंक्ति याद आ गई- "हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा""काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ"

!!गीत नया गाता हूँ,गीत नया गाता हूँ!

इधर, सांसद के पगड़ी गंगा में प्रवाहित किए जाने का चर्चा इलाके में जोर शोर से की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आज सांसद गोपालजी ठाकुर के एम्स निर्माण को लेकर किए गए प्रयासो की काफी सराहना की गई।

ये लोग उपस्थित रहे

इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, लोकसभा सह प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री अभयानंद झा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा बेटी बचाओ अभियान के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी, मणिकांत मिश्रा, प्रेमकुमार मिश्र रिंकू, पारसनाथ चौधरी, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, शक्ति महतो, शुभम कुमार, अश्विनी साह आदि उपस्थित थे। 

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट