/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz अयोध्या हार की भरपाई करने के लिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर में झोंकी ताकत, बार-बार कटेहरी पहुंच रहे सीएम योगी sksingh988962
अयोध्या हार की भरपाई करने के लिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर में झोंकी ताकत, बार-बार कटेहरी पहुंच रहे सीएम योगी
संजीव सिंह बलिया। लखनऊ/अंबेडकरनगर । उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा मैदान में डटी हुई हैं। वहीं भाजपा पिछले लोक सभा चुनाव में जहां पर हार गई थी अब उन क्षेत्रों में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। अयोध्या में लोकसभा चुनाव में मिली हार के झटके से उबरने के लिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव को जीतने के लिए पूरा दम लगा रखा है। यहां से भाजपा को बड़ी आस है। सरकार की तरफ से लंबे समय से बार-बार यह संदेश दिया जा रहा है कि अयोध्या के साथ ही अंबेडकरनगर का भी विकास प्राथमिकता पर होगा।मालूम हो कि अंबेडकरनगर जनपद का सृजन करीब तीन दशक पहले अयोध्या (तत्कालीन फैजाबाद ) जनपद को ही विभक्त कर हुआ था। ऐसे में अयोध्या से खासी नजदीकी अभी भी यहां के लोगों को रहती है। इसे भांपते हुए ही बीजेपी और सरकार की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि अयोध्या की तर्ज पर यहां का भी विकास होगा। अब उपचुनाव में फिर से कटेहरी और पूरे जिले के विकास का मुद्दा उठा हालांकि यह वायदे तो लोकसभा चुनाव के पहले भी किए गए थे। लेकिन, उसका कोई असर यहां हुआ नहीं। सवा एक लाख से अधिक मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब उपचुनाव में फिर से कटेहरी और पूरे जिले के विकास का मुद्दा उठा है। इस बार यहां ज्यादा विकास कराने की बात स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। वह बार-बार कटेहरी पहुंच रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी यह सीट जीतकर अयोध्या की हार के बाद बड़ा संदेश देना चाहती है। वह बताना चाहती है कि अयोध्या और आसपास के जिलों में भगवा राजनीति का दबदबा अभी कायम है। कटेहरी की जीत का एक असर यह भी होगा कि लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में सामने आई सपा की धमक के असर को कम किया जा सकेगा। इसका फायदा आगे होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में उठाया जा सकेगा। सांसद लालजी वर्मा ने मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप सपा सांसद लालजी वर्मा ने उपचुनाव में प्रशासन पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रधानों और कोटेदारों को अपने बूथ पर बीजेपी को जीत दिलाने का दबाव बना रहे हैं। सांसद ने अलग-अलग अधिकारियों के पद और नाम का जिक्र किया। इसमें थानेदार तक शामिल हैं। कहा कि मेरे गांव को जाने वाली सड़क के मोड़ पर रोज चेकिंग की जा रही है। जिन वाहनों को मंजूरी मिली है, उन्हें भी रोका जा रहा है। हमने लोगों से संपर्क साधने के लिए नाम सहित जो फोन नंबर नोट किए हैं। उनकी भी कॉपी की जा रही। यह निजता और गोपनीयता का उल्लंघन है। सांसद ने कहा कि बीजेपी की जो गाड़ियां चल रही हैं, प्रशासन को वह नहीं दिख रहा है। मनमानी यह है कि पाबंद करने की जो कार्रवाई हुई है, उसमें 99 फीसद लोग सपा के कार्यकर्ता हैं। प्रशासन उपचुनाव में हर तरह की मनमानी कर रहा है। इस तरह का आरोप उप चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार लगाये जा रहे है लेकिन इस पर जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
योगी पहले डरे हुए थे, अब हिले हुए नजर आ रहे: अखिलेश यादव
संजीव सिंह बलिया: अयोध्या/ अंबेडकरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अम्बेडकरनगर के कटहरी में विधानसभा उपचुनाव में जनसभा के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जान चुकी थी कि वह मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव हारने जा रही है। इसी कारण चुनाव कैंसिल करा दिया है। भाजपा ने सर्वे भी कराया था, जिसमें पार्टी को यह बात पता चल गई थी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही भाजपा है जो वन नेशन वन इलेक्शन कराने का दावा करती है, लेकिन परीक्षा नहीं करा पाती है। आज नौकरी और परीक्षा के लिए छात्रों को सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों ने मन बना लिया है। भाजपा को जनता हटा देगी। झांसी अग्निकांड की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये दुखद है कि किस तरह की घटना आज के समय पर हो रही है। उन्हें तभी सावधान हो जाना चाहिए था। जब गोरखपुर में आॅक्सीजन की कमी से बच्चों की जान गई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कभी भी ये लोग निरीक्षण पर जाते हैं या औचक निरीक्षण करते हैं, तो पूरा इंतजाम सही सलामत मिलता है, लेकिन जैसे ही अधिकारी या मंत्री हटते हैं।अस्पताल वैसे ही हो जाते हैं। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी पहले डरे हुए थे, अब हिले हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वस्त्र से नहीं विचार से संत बनना होगा। सीएम पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) से घबराए हुए हैं इसलिए नए-नए नारे दे रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने झांसी की घटना को लेकर कहा कि सरकार की लापरवाही और नजअंदाजी की वजह से 10 बच्चों की जान गई है। इसके बाद अखिलेश यादव ने रविवार को कटेहरी में कहा कि दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इनके नारे तक टकरा रहे हैं। इसी के चलते डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। दिल्ली दरअसल किसी और को चाहती है। अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि संत, मुनि और ऋषि कम बोलते हैं लेकिन कलयुग में कटुता की बातें की जा रही हैं। कहा कि इनके इंटरनल सर्वे में हार की बात आई है। इसलिए चुनाव टाल दिया। इनको लगा कि छठ पर्व मनाने जो लोग घर आयेंगे वो इनके खिलाफ ही वोट करेंगे। उन्होंने पहले खाद की बोरी का वजन कम होने की याद दिलाते हुए कहा कि अब तो खाद ही गायब हो जा रही है। सभा को सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
निमंत्रण से लौटते समय पूर्व जिला पंचायत सदस्य का सड़क हादसे में मौत:
ओमप्रकाश वर्मा  नगरा(बलिया)। नगरा बेल्थरा रोड मार्ग पर परसिया के पास तेज रफ्तार धान कुट्टी ट्रैक्टर मशीन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत हो गयी वहीं 22 वर्षीय पुत्र विशाल यादव को सामान्य चोटें आयीं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। लहसनी के चकिया निवासी 53 वर्षीय हरिन्द्र नाथ यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाइक से लौवासाथ बरियाडीह जिला मऊ से निमन्त्रण करके अपने 22 वर्षीय पुत्र विशाल यादव के साथ वापस घर जा रहे थे। परसिया से गांव को जाने वाली विसरुप मोड़ पर शनिवार को लगभग 8.30 रात्रि के समय मुड़ रहे थे कि नगरा की तरफ से आर रही तेज रफ्तार ट्रेक्टर से आमने सामने बाइक से टकरा गयी जिससे पिता गम्भीर रुप से घायल हो गये और पुत्र को हल्की चोटें आयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल नगरा पीएचसी पहुंचाई जहां चिकित्सक ने  पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिद्र नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया और विशाल को इलाज के पश्चात घर भेज दिया।
सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिंद्रनाथ यादव (55) की मौत जबकि 22 वर्षीय पुत्र विशाल घायल
संजीव सिंह बलिया।नगरा-बेल्थरा मार्ग पर स्थित नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया चट्टी के पास बिसरूप मोड के समीप शनिवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिंद्रनाथ यादव (55) की मौत हो गयी, जबकि 22 वर्षीय पुत्र विशाल घायल हो गया। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। 
लहसनी (चकिया) गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिन्द्र नाथ यादव अपने पुत्र विशाल के साथ निमंत्रण से लौट रहे थे। परसिया चट्टी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने  उनकी बाइक की सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हरिंद्र नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
31 हजार दीपकों से जगमग हुआ नगरा प्राचीन माँ दुर्गा मंदिर का धाम, धूमधाम से मनाई गई देव दीपावली
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। कार्तिक पुर्णिमा के पावन अवसर देव दीपावली पर मठ मन्दिर व देवालयों पर दीपो की छटा बिखेरते सजावट से महत्वपूर्ण धूम रही। क्षेत्र में आस्थावान श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर सांयकाल दीप जलाकर पूजन अर्चन कर लोगों द्वारा घरों देवालयों को सजावट करके धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार की रात्रि में लक्ष्मी नारायण की पूजा हेतु फूल, चन्दन, धूप, अगरबत्ती, दीप व नैवेद्य से ॐ लश्र्मी नाराणाय नम्र: मन्त्र के जाप के साथ विधि विधान से पूजा पाठ किए गये। कस्बे के प्राचीन दुर्गा मन्दिर सजावट के साथ परिसर में मनभावन दीपों की माला का श्रृंखला देखते ही बनता था। इसी तरह नगरपंचायत सहित क्षेत्र के नरही, डिहवा, ढे़कवारी, सलेमपुर, मलप, ताड़ी बड़ागांव, मालीपुर, भीमपुरा, कसौण्डर, पाण्डेयपुर, कोदई गांवों में काफी शोभायमान दृश्य छाया रहा।
देव दीपावली: 31 हजार दीपों से जगमग हुआ नगर पंचायत नगरा का प्राचीन दुर्गा मंदिर
  संजीव सिंह बलिया।नगरा:आज नगर पंचायत नगरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली के  शुभ पावन अवसर पर 31 हज़ार दीप प्रज्वलित करके जगमग रोशन हुआ प्राचीन दुर्गा माँ का दरबार । हिंदू धर्म में कार्तिक महीने और कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस बार  कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर  के दिन दीपदान करने का बड़ा महत्व होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पितर भी प्रसन्न होते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है। इस मौके पर बलिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा घाटों पर  लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी  लगाए। बीते वर्षों की तरह इस बार भी देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बलिया शहर के सभी प्रमुख घाटों पर लाखों की संख्या में दीप जलाए गये। इसके साथ ही विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के  मंदिरों, घाटों, सरोवरों व पोखरों को भी दीपों की रोशनी से जगमग किया गया। घाटों पर एक से बढ़कर एक रंगोली भी बनाई गई। पंडित विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुहूर्त में पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के दुख-संकट दूर होते हैं। इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान और दीपदान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करने से मां लक्ष्मी और श्रीहरि भी प्रसन्न होते हैं। नगरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर देव दीपावली को देखने के लिये माँ के दरबार में   हाजिरी लगाने  इस अद्भुत दृश्य  का हिस्सा बनने के लिये नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की  काफी संख्या  में  पुरुष व महिलाओ की भीड़ मौजूद  रही। इस मौके पर नगरा के पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश,भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला,भाजपा के जिला आईटी सेल प्रभारी जयप्रकाश जायसवाल, सुरेश सोनी, राकेश बहादुर सिंह,डॉक्टर शशि प्रकाश कुशवाहा, डॉक्टर आर एस वर्मा, संतोष पांडेय,राजेश पांडेय,विद्याभूषण, राकेश सैनी,मुन्ना सोनी, बबलू कसेरा ,छांगुर प्रजापति आदि नगर पंचायत के सम्मानित लोग उपस्थित रहेI
शिक्षक व समाजसेवी राजेश सिंह' गुड्डू की माँ सावित्री सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर नम आँखो से याद कर दी गई श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया।*  मुरली छपरा: शिवपुर दियर उर्फ करन छपरा गावं  के शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले प्रख्यात शिक्षाविद  प्रवक्ता स्वर्गीय  जवाहर सिंह की   धर्म पत्नी  सावित्री सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके पैतृक गावं करन छपरा स्थित  घर पर आयोजित इस श्रद्धांजलि  सभा में  घर समाज के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की।  उनके बड़े पुत्र राजेश सिंह 'गुड्डू' व  सत्यम सिंह 'लाला' ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि मेरी पूजनीय माँ कीप्रथम पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मेरी माँ ने पग-पग पर मेरा साथ ही नही दिया बल्कि जब जरूरत पड़ी मेरी ढाल बनकर मेरी रक्षा भी की है । मां ने तन से तो हमारा साथ छोड़ दिया परन्तु मन से आज भी मेरा पग-पग पर मार्गदर्शन और रक्षा करती है। मां के रहते कोई गरीब नही होता, और मां की दुआओं के बिना कोई अमीर भी नही होता, आज मैं जो कुछ भी हूँ, आपके आशीर्वाद से ही हूँ माँ।  पूर्व अवकाशप्राप्त शिक्षक  व देवर शैलेन्द्र सिंह व   मुख्य अवर अभियंता अनिल सिंह ने  भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भाभी माँ के सपनों को पूरा करना घर परिवार का कर्तव्य होता है उनके ही  छत्र छाया उनके ही आशीर्वाद से घर परिवार के लोग को इतने बड़े  भारतीय प्रशासनिक पद व एक दर्जन से अधिक  शिक्षा  विभाग में कार्यरत है। उनके  सपनों को घर परिवार के लोग लगातार पूरा कर रहे हैं यह हम सभी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पूज्य माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सादर नमन! मेरी पूजनीय माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस पर IAS सौरभ सिंह,कंचन सिंह,वार्डेन वंदना सिंह,माधुरी सिंह,शिक्षिका कविता सिंह ने कहा कि "माँ" एक शब्द नही सम्पूर्ण ब्रह्मांड है, माँ के श्रीचरणों में ही सारा जहान है। मेरी माँ ने पग-पग पर मेरा साथ ही नही दिया बल्कि जब जरूरत पड़ी मेरी ढाल बनकर मेरी रक्षा भी की है ।माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले "मां आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर आपको आश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि ! आप के बगैर हम सब बिल्कुल अकेले हैं । आज भी आपका प्यार दुलार सब कुछ याद आता है मां ! इस मौके पर  अजीत सिंह,हाथी सिंह, सुनीता सिंह, रिमझिम सिंह,चंदन सिंह' दीपू, शुभम सिंह,राज सिंह, रोज सिंह,रिया, प्रिंस सिंह,अंश सिंह ,पंखुरी सिंहआदि गावं के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
मैरीटार विद्यालय में केक काटकर मनाया गया बाल दिवस, उत्साहित दिखे बच्चे :बाल दिवस पर केक काटकर दी बधाई स्कूल में ऐसे आयोजन से खुश दिखे बच्चे


संजीव सिंह बलिया।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस के रूप में इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस के रूप में प्राथमिक विद्यालय मैरीटार   पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर  खंड विकास अधिकारी  बेरुआरबारी और ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह भोला जी बेरुआरबारी खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, बेरुआरबारी    विद्यालय के प्रधानाध्यापक   राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बेरुआरबारी के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक ओंकारनाथ सिंह इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल मैरीटार बेरुआरबारी के महामंत्री अमित कुमार यादव रहे ।इस दौरान सभी अतिथि ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण किए  कार्यक्रम में उपस्थित सभी  छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक ओंकारनाथ सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा भारत निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान समर्पण के बारे में जानकारी दी गई। इस दिन के बारे में बच्चों को बताया गया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है। इनको बच्चों से विशेष प्रेम था और उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई। बाल दिवस दिन बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय मैरीटार पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा केक काटकर बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस मनाने की खास पहल शुरू की गयी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मनोज कुमार, सुनीता सिंह, अनीता यादव, आदि शिक्षक कर्मचारी व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य लेजर शो और गंगा आरती के बाद लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी
संजीव सिंह, बलिया। कार्तिक पूर्णिमा पर गुरूवार की मध्यरात्रि में गंगा व तमसा के संगम पर आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। लाखों लोगों ने डुबकी लगाने के साथ ही गंगा की कलरव करती लहरों पर दीपक भी जलाए। गंगा की रेती पर पहली बार लेजर शो भी हुआ। जिसके बाद ऐसा दृश्य उभरा मानो धरती पर आकाश गंगा उतर आई हो।

पौराणिक काल से महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि की तपोस्थली बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा व तमसा के संगम पर स्नान करने की परंपरा है। जो वर्तमान में भी बदस्तूर जारी है। लोक परम्परा के इस महापर्व पर बलिया और आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं और भृगु मंदिर व बालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करते हैं। गुरुवार देरशाम से ही शहर से गंगा घाट तक बस श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। गुरुवार की देरशाम प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल व राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाकर फेमस हुईं स्वाति मिश्रा के गीतों से आस्था में गोते लगते हुए मध्य रात्रि के बाद कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पवित्र डूबकी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शुक्रवार की सुबह तक अनवरत चलता रहा। गंगा की रेती पर जुटी लाखों की भीड़ गंगा मईया के प्रति कितनी आस्थावान थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है स्नान के बाद लोगों ने मोक्षदायिनी की आरती उतारी व भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया।


लोगों का उत्साह भी गजब का था। दूर-दराज से आयी भीड़ ने गंगा की रेत पर लगे तम्बू-शमियाना में बैठकर कल्पवास किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांत वीर की मौजूदगी में मध्य रात्रि से पवित्र स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। शुक्रवार सुबह तक दो लाख से अधिक लोगों ने गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान किया था। जबकि दोपहर तक यह संख्या पांच लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। महास्नान को लेकर नगरपालिका के साथ जिला व पुलिस प्रशासन की व्यापक तैयारियों का ही असर था कि स्नान के दौरान कहीं भी-कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत स्नानार्थियों को नहीं आयी। न तो घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की जाम या अन्य परेशानी हुई और न ही गंगा तट पर। मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था थी तो सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी बेहद सतर्क दिखे।
शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में मनाया गया बाल दिवस बाल मेला का आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया।  नगरा:वृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय मुसहर  बस्ती उरैनी पर देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. स्कूल में कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शिक्षकों ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला व बच्चों से उनकी बातों का अनुसरण करने की अपील की
बाल मेला का आयोजन हुआ। इसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने कहा की14 नवंबर हमारी युवा पीढ़ी के पालन-पोषण और शिक्षित करने के महत्व की याद दिलाता है. आज हमें पंडित नेहरू में बताये मार्गों में चलने की जरूरत है। बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उन्हें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। बच्चों ने पोस्टर व विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।स्कूल में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित बाल मेले में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जाम से निजात दिलाने पर आधारित मॉडल पेश किए। वहीं प्रदूषण से मुक्ति, घर में लगी आग को बचाव के उपाय आधारित मॉडल भी बनाए। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने बाल मेला  लगाया।इस मौके पर पूनम यादव,  व विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।