/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बाल दिवस पर क्षेत्र में हुआ विविध कार्यक्रम sksingh988962
बाल दिवस पर क्षेत्र में हुआ विविध कार्यक्रम
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। आर एन एल मेमोरियल एच एस स्कूल चांदपुर भाऊपुर में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया तथा बच्चों में मिष्ठान,फल वितरित किया बाल दिवस पर क्षेत्र में हुआ विविध कार्यक्रम
गया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बच्चों को बाđ ल दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रबंधक नागेंद्र सिंह, मुनिता सिंह, अजय परिडा के साथ अविभावकगण उपस्थित रहे ।
पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली में बाल मेले का हुआ आयोजन,बच्चों में दिखा उत्साह* *बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना ही मेले उद्देश्य: प्रतिमा उपाध्याय*
संजीव सिंह बलिया।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस 14 नवंबर 2024 को पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली दुबहर के प्रांगण में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल-मेले का आयोजन किया गया। अपने विभिन्न नवाचारो के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो चुकी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर व चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मेले का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में श्रीमति प्रिया सिंह केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बलिया द्वारा विद्यालय की छात्र छात्राओं के मध्य प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र छात्राओं को मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र आदि भेंट किए गए ।प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय की मानें तो बच्चों का सर्वांगीण विकास करना मेले का मुख्य उद्देश्य था।"बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए उनके अंदर कलात्मक रूप से विकास करना जरूरी है। मेला इसका अच्छा उदाहरण है।बच्चों ने मेले में बहुत ज्यादा एन्जॉय किया." इस अवसर पर महिला परिवार कल्याण विभाग से केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह ,कार्यालय सहायक हर्षवर्धन जी ,केस वर्कर वैजन्तीमाला ,नर्स नीलम शुक्ला ,रंजना यादव तथा विद्यालय परिवार प्रसून पाठक (सहायक अध्यापक ) ,निरुपमा सिंह (शिक्षामित्र ),कविता यादव (शिक्षा मित्र) रसोइयाँ उपस्थित रही।
बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह ने की बड़ी कारवाई:नो वर्क नो पे के तहत' विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के दौरान, अनुपस्थित सभी कार्मिकों को किया तलब
संजीव सिंह बलिया। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने की बड़ी कारवाई विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के दौरान, अनुपस्थित सभी कार्मिकों को किया तलब विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण एवं विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के दौरान शिक्षा क्षेत्र बेलहरी का प्रावि पियरौटा पश्चिमी, दुबहड़ का प्रावि छाता नं. एक तथा बेरूआरबारी का प्रावि जानपुर स्कूल समय में बंद पाया गया है, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। बीएसए ने बताया कि विद्यालय का स्कूल समय में बंद पाया जाना, वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं समस्त कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों/ निर्देशों की अवहलेना तथा सौपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। सम्बंधित विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिकों का वेतन/मानदेय की कटौती 'नो वर्क नो पे' के आधार किया गया है। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को अपने-अपने स्पष्टीकरण के साथ 18.11.2024 को अपरान्ह 03:00 बजे सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई हेतु उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
मुंह में लौंग लेकर सोने से मिलते हैं क्या - क्या फायदे आइये देंखे खबर
संजीव सिंह बलिया।लौंग को भारतीय आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों में कई तरह से उपयोग किया जाता है। इसके अनेक औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। बहुत से लोग सोने से पहले मुंह में लौंग रखकर सोते हैं, जिसका फायदा सेहत पर भी पड़ता है। आइए जानें, मुंह में लौंग लेकर सोने से क्या फायदे हो सकते हैं।

1. दांतों के दर्द से राहत लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दांतों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। रात में सोते समय लौंग मुंह में रखने से दांतों में होने वाली संवेदनशीलता, मसूड़ों में सूजन, और दर्द में आराम मिल सकता है।

2. पाचन सुधारने में सहायक लौंग को पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद सक्रिय तत्व पाचन एंजाइम्स को बढ़ावा देते हैं, जिससे एसिडिटी, गैस, और अपच जैसी समस्याएं कम होती हैं। अगर आप सोते समय मुंह में लौंग रखते हैं तो सुबह पाचन तंत्र मजबूत रहता है।

3. सांसों की बदबू से राहत लौंग में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मुंह की दुर्गंध को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं, जिससे सांसों की बदबू कम होती है और मुंह में ताजगी बनी रहती है।

4. इम्यून सिस्टम को बढ़ावा लौंग में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आप बीमारियों से बचे रहते हैं। रात में सोने से पहले लौंग का सेवन करना फायदेमंद होता है।

5. तनाव और अनिद्रा में राहत लौंग का हल्का सुगंधित और शांतिदायक प्रभाव होता है, जो तनाव को कम करने में मदद करता है। इसे मुंह में रखने से धीरे-धीरे इसका स्वाद और सुगंध आपको शांत महसूस कराता है, जिससे नींद में सुधार होता है और अनिद्रा की समस्या में भी राहत मिलती है।

6. ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक लौंग में ग्लाइसेमिक नियंत्रण का गुण पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है। यह मधुमेह रोगियों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन इसे चिकित्सीय सलाह के बिना ज्यादा मात्रा में नहीं लेना चाहिए।

7. सर्दी-खांसी में राहत लौंग में गर्म गुण होते हैं जो सर्दी-खांसी में आराम देते हैं। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण गले की खराश, खांसी, और बंद नाक में राहत प्रदान कर सकते हैं। इसे मुंह में रखकर सोने से हल्की सर्दी-जुकाम में फायदा हो सकता है।

सावधानियाँ: अत्यधिक मात्रा: लौंग का अधिक मात्रा में सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही उपयोग करें। चबाने से बचें: लौंग को सोते समय केवल मुंह में रखें, चबाएं नहीं, क्योंकि इससे लौंग का तेल ज्यादा मात्रा में निकल सकता है, जो नुकसान पहुंचा सकता है। मुंह में लौंग लेकर सोने के ये लाभ कई लोगों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन अगर आपको किसी विशेष स्वास्थ्य समस्या है तो इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
बलिया प्रधानाध्यापक /ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी -निकाय के सदस्यों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला संम्पन्न
संजीव सिंह बलिया।प्रधानाध्यापक /ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी -निकाय के सदस्यों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का शिक्षा क्षेत्र नगरा में आज दिनांक 12-11-2024 को प्रधानाध्यापक /ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी -निकाय के सदस्यों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आमंत्रण मैरेज हाॅल निकट गोठाई चटटी नगरा पर आयोजित हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शिवम पांडेय उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया ,तथा विशिष्ट अतिथि नगरा चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम व खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि , खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य- को खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने विस्तृत चर्चा किये जिसमें डी○बी○टी○ के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजे गये 1200 रुपये में यूनिफार्मं,स्वेटर ,जूता-मोजा ,स्कूल बैग व स्टेशनरी के बारे में जन समुदाय को जागरुक किये। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विद्यालयों में अब तक हुए प्रयास के बारे में चर्चा किया गया। आपरेशन कायाकल्प के अंतगर्त 19 पैरामीटर पर विद्यालयों को संतृप्त करने हेतु प्रधानों ,नगर पंचायत के सभासद गण/स्थानीय प्राधिकारी को प्रेरित कर बताया गया। अभिभावकों को एस○मी○सी○,आउट ऑफ स्कूल के बच्चों एवं बालिका शिक्षा आदि विषयों पर जागरुक कर प्रेरित करना बताया गया। प्राथमिक विद्यालय गोठाई के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना , प्राथमिक विद्यालय छितूपाली की बच्चियों द्वारा निपुण पर  गीत के माथ्यम से प्रस्तुत किये। उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दासों के बच्चों द्वारा स्थानीय प्राधिकारी/ ग्राम प्रधानों के लिये उद्देश्यों को प्रस्तुत कर अतिथि का स्वागत गीत के द्वारा किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अनु○बस्ती खरुआवं के छात्र/छात्राओं द्वारा योगा प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया।प्राथमिक विद्यालय गोठवां के द्वारा शानदार मनमोहक स्कूल चलो नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भीमपुरा की वार्ड्न पूनम कुमारी के विद्यालय की बच्चिया जूही, रिंकी रागिनी,दीक्षा,निशा द्वारा लोकनृत्य के बोल कैसे खेले सावन में कजरिया, घेरे सावन में बदरिया घेरे आई ननदी का बहुत शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।आपरेशन कायाकल्प पर चर्चा एआरपी दयाशंकर व विरेंद्र यादव ने किये,निपुण भारत मिशन के अन्तगर्त विद्यालयमें गुणवत्तापरक शिक्षा का विस्तृत चर्चा एआरपी अजीत यादव व पर्यावरणीद शैलेंद्र यादव ने विद्यालय प्रबंध समिति एवं आउट ऑफ बच्चों कें बारे में चर्चा किये। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता राजीव नयन पांडेय ,राघवेंद्र प्रताप राही,ओमप्रकाश ,  डाक्टर बृजेश यादव,जयप्रकाश सिंह, अवधेश सिंह 'गुडडू',नारायण पांडेय,हेमंत यादव,विनोद भारती, मनोज कुमार सिंह, संजीव सिंह,जितेंद्र सिंह, दयाशंकर राम,  मजहर आलम अंसारी, जनार्दन तिवारी नगर पंचायत सभासदो में फातमा वार्ड नं 8, रीना पांडेय वार्ड नं 14, राजेश पाण्डेय सभासद वार्ड नं 5, राहुल राव सभासद वार्ड नं 1, कृष्ण कुमार कुशवाहा वार्ड नं 9,मुंशी यादव सभासद वार्ड नं 10, अमरेंद्र सोनी सभासद प्र. वार्ड नं 11, रियाजुद्दीन गुड्डू सभासद वार्ड नं 12,लाल बहादुर सिंह सभासद वार्ड नं 4, संतोष पाण्डेय सभासद वार्ड नं 14, पप्पू कुरैशी सभासद वार्ड नं 8 तथा प्रधान संजय यादव ,अवनीश सिंह मिट्ठू, सुनील चौहान आदि शामिल रहे।तथा अन्य शिक्षकों ने सहयोग करके संपन्न कराया। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में ए आर पी अजीत कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रामप्रवेश वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, बच्चा लाल, संजीव कुमार सिंह,बृजेश कुमार, सरोज, मनीष कुमार,सोनू सिंह,गरिमा सिंह,शिवानी सिंह,कृष्णा देवी आदि शिक्षकों के साथ विशेष सहयोग प्रदान किया।कृष्णा सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खैरा निस्पी नगरा ने किया। अंत में आए हुए अतिथियों एवं बच्चों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम में सहयोग व आए हुए अतिथि प्रधानाध्यापक ग्रामप्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व शिक्षक एवं बच्चों को गरिमापूर्ण उपस्थिति हेतु खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न 18 दिसंबर को आयोजित सम्मेलन की सफलता के लिये बनायी गयी रणनीति
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की आवश्यक बैठक स्थानीय नगर के मिशन रोड स्थित तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह व पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह के उपस्थित में संपन्न हुई. जिसमें रसड़ा में 18 दिसंबर को होने वाले जनपदीय सम्मेलन पर चर्चा की गयी तथा इसे सफल बनाये जाने की रणनीति तय की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये रसड़ा के सम्मानित साथी पूरे मनोयोग से जुट जाए. कहा कि जल्द ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेषता तिथि व अतिथियों को का चयन कर आमंत्रण पत्र भेज दिया जाएगा. पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने भरोसा दिलाया कि कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जितना हो सकेगा जिले के सारे तहसील अध्यक्ष भी सम्मेलन को सफल बनाने में मदद करेंगे. बैठक में वरिष्ठ पत्रकार इस्तियाक अहमद, शिवानंद बागले, शकील अहमद अंसारी, सिकन्दरपुर तहसील अध्यक्ष अजय तिवारी, गोपाल जी गुप्ता, हरिंदर वर्मा, जफर अहमद, संजय शर्मा, श्यामकृष्ण गोयल, ओमप्रकाश वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, संतोष सोनी, सीताराम शर्मा, कृष्णा शर्मा आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद तथा संचालन शिवानन्द जायसवाल बागले ने किया.
युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज कराना घोर निंदनीय कृत्य है।* कान्हजी
संजीव सिंह बलिया। प्रयागराज में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों के न्यायोचित मांग को सुनने और उसका समाधान करने के बजाय छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज करना घोर निंदनीय कृत्य है जब परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद की तो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकारी अमला हिंसक हो उठा जिसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं। प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना पर समाजवादी पार्टी बलिया के जिला प्रवक्ता एवं टाउन स्नातकोत्तर महा विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त किया हैं। प्रेस को निर्गत अपने बयान में कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो शुरू से कह रही हैं कि युवाओं को नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। इनके एजेंडे में तो सिर्फ समाज में उन्माद फैलाना और सामाजिक समरसता को तार तार करना हैं भाईचारा को बिगड़ना हैं।रोजगार और शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी इनके एजेंडे में नहीं हैं देश को निजीकरण के दिशा में तेज गति से ले जा रही बीजेपी सरकार नौकरी के अवसरों को कम कर रही हैं और जो कुछ नौकरी बची हैं उसे परीक्षा के गड़बड़झाला में उलझा रही हैं। कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ हैं प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज करने के बजाय सरकार को उनकी उचित मांग को मान लेना चाहिए।
*युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज कराना घोर निंदनीय कृत्य है।* कान्हजी

संजीव सिंह बलिया।प्रयागराज में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों के न्यायोचित मांग को सुनने और उसका समाधान करने के बजाय छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज करना घोर निंदनीय कृत्य है जब परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद की तो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकारी अमला हिंसक हो उठा जिसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं। प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना पर समाजवादी पार्टी बलिया के जिला प्रवक्ता एवं टाउन स्नातकोत्तर महा विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त किया हैं। प्रेस को निर्गत अपने बयान में कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो शुरू से कह रही हैं कि युवाओं को नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। इनके एजेंडे में तो सिर्फ समाज में उन्माद फैलाना और सामाजिक समरसता को तार तार करना हैं भाईचारा को बिगड़ना हैं।रोजगार और शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी इनके एजेंडे में नहीं हैं देश को निजीकरण के दिशा में तेज गति से ले जा रही बीजेपी सरकार नौकरी के अवसरों को कम कर रही हैं और जो कुछ नौकरी बची हैं उसे परीक्षा के गड़बड़झाला में उलझा रही हैं। कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ हैं प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज करने के बजाय सरकार को उनकी उचित मांग को मान लेना चाहिए।
बलिया आयुष्मान योजना के तहत 70+ वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को आयुष्मान कार्ड् का मिलेगा लाभ
संजीव सिंह बलिया । शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों में अगले सप्ताह से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया  जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके लिए कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ सहायक ऑपरेटर की तैनाती को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ गांव में करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
आशा कार्यकर्ती और सहायक ऑपरेटर गांव के पात्र लाभार्थी, जो 70 वर्ष या उससे अधिक के हो गए हैं, उन्हें तलाश कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सकें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए आशा कार्यकर्ती व सहायक ऑपरेटर को जिम्मेदारी दी गई हैं, ताकि छुटे लाभार्थी को पहचान कर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकें।
राजकीय बीज केंद्र पर किसानों ने किया हंगामा बीज का वितरण नहीं होने से नाराज है किसान
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) । स्थानीय नगर पंचायत स्थित राजकीय बीज केंद्र के बाहर किसानों ने गेहूँ के बीज को लेकर जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है सुबह से केंद्र के बाहर खड़े हैं, बावजूद केंद्र का ताला तक नहीं खुला. मौके की नजाकत देख केंद्र प्रभारी वहां से खिसक गए. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानो को समझा कर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि बुआई का सीजन होने के कारण किसान बीज को लेकर राजकीय बीच केंद्र पर पहुंचे. आरोप है कि वे कई दिनों से बीज केंद्र का चक्कर लगा रहे थे. केंद्र पर बीज न होने व आने पर वितरण की बात कह कर लौटा दिया जाता था. नरही गांव के किसान उमेश पांडे का आरोप था कि 2 दिन से केंद्र का पर बीज के लिए दौड़ रहे, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो रहा है. किसान रामदर्शन का कहना था कि कुछ किसानों को ही बीच देकर गोदाम बंद कर दिया जा रहा है. राम जन्म ने बताया कि पिछले चार दिनों से गोदाम पर बीज के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन बीज नहीं मिल रहा है. इनामीपुर के किसान राजीव सिंह, राम जी यादव व पांडेपुर के नित्यानंद पांडे ने बताया कि गुरुवार को छुट्टी के बावजूद कुछ लोगों को गेहूं का बीज गोदाम से वितरित किया गया. किसी प्रकार पुलिस के समझाने पर किसान शांत हुए और घर को लौटे. राजकीय बीज केंद्र के प्रभारी योगेंद्र चौहान ने बताया कि 600 बोरी गेहूं बीज है, किसानो की बढ़ती संख्या के चलते इसका वितरण नहीं हो पा रहा है. सोमवार को बीज का वितरण 985 रुपए की दर से किया जाएगा.