*औरंगाबाद देव् में छठ व्रतियों से भरी ऑटो कुआँ में गिरा एक कि और 6 घायल बाकी की तलाश जारी*
बिहार के औरंगाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ छठ व्रतियों से भरी ऑटो कुआ मे गिर गया है , जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई है वही 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है ,सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया गया है , जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की इस्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है , और अभी भी कुछ लोगो को कुएं में फसे होने की सम्भावना जताई जा रही है जिसको लेकर एनडीआरएफ के टीम के द्वारा रेस्क्यू ओप्रेसन चलाई जा रही है घटना देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास की है , हादसे के शिकार हुए सभी छठ व्रती थे जो भगवान भास्कर की नगरी देव में अपने बच्चे को मुडना करने के लिए भगवान भास्कर की नगरी देव आ रहे थे इसी बीच चैनपुर गांव के पास ऑटो रिक्सा अनियंत्रित होकर कुए में चल गया, हालांकि घटना के उपरांत मौके पर उपस्थि लोगो के सोरगुल पर काफी संख्या में लोग दौड़ पड़े और कई लोगो को अपने कपड़े के द्वारा कुए से बाहर निकाला गया , घटना की खबर मिलते ही जिला प्रसासन अपने दाल बल के साथ मौके पर पहुच कर कुए से ऑटो को निकाल लिया है , मौके पर पहुंच एनडीआरएफ के टीम के द्वारा कुए से एक शव को बाहर निकाला गया अभी कुछ और लोगो को कुए में फंसे होने की बात कही जा रही है जिसको लेकर बचाव राहत की कार्य अभी भी चल रही है सभी लोगो की पहचान देव थाना क्षेत्र के बरहेता गाँव निवासी के रूप में किया गया है लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि जिस बची की मौत हो गई वह बच्ची भी जिंदा अवस्था मे बाहर निकली थी और उस समय मौके ओर एम्बुलेंस भी था लेकिन वह भाग गया और उसके साथ 112 कि पुलिस भी साथ मे थी वह भी मौके से भाग गया जिसके कारण इस बच्ची की मौत हो गई जिसकी पहचान बरहेता गांव निवासी के रूप में किया गया है , वही घायलो की पहचान आयुष कुमार उम्र 3 वर्ष पिता पप्पू चौधरी, ग्राम बरहेता ज्योति कुमारी पिता विकास चौधरी ग्राम पर बरहेता राजू कुमार 18 वर्ष पिता मुनी भुइँया ग्राम बरंडा प्रिंस राज 13 वर्ष ग्राम बरहेता सभी देव थाना क्षेत्र के रहने वाले है
औरंगाबाद से धिरेन्द्र कुमार
Nov 10 2024, 23:29