/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz धान की खरीद में समस्या होने पर, कंट्रोल रूम नंबर 05412-260117 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराए Chandauli
धान की खरीद में समस्या होने पर, कंट्रोल रूम नंबर 05412-260117 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराए
श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली।सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी/ सम्प्रति जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सीधे कृषकों से धान क्रय करने हेतु शासन द्वारा निर्गत धान क्रय नीति के अनुपालन में जनपद चंदौली में धान क्रय सम्बन्धी शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, चन्दौली में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता है। जिसका दूरभाष नम्बर-05412-260117 है।

उक्त कन्ट्रोल रूम में खाद्य विभाग के निम्नलिखित कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। जिसमें विद्यासागर उपाध्याय, सज्जाद अहमद खान, योगेश है।

किसान बन्धु प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपनी धान क्रय से सम्बन्धित समस्त प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु उक्त दूरभाष नम्बर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
डाला छठ पर्व पर आईजी संग जिलाधिकारी ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां ।डाला छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बुद्धवार को आई जी मोहित गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने घाट का निरीक्षण किया । आईजी ने भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से घाट की महत्ता के बारे में जानकारी ली । वही चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के लिए अधिकारीद्व्य ने निर्देश दिये ।

डाला छठ पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं घाट पर आईजी मोहित गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गंगा नदी में लगे बैरीकेडिंग, प्रकाश के लिए लाइट,महिला चेंजिंग रूम,शौचालय आदि का निरीक्षण किया। घाट पर उपस्थित अधिकारीयो को घाट पर स्वास्थ्य विभाग टीम , एनडीआरएफ टीम, कंट्रोल रुम अनाउंसमेंट, गंगा में नाव के साथ गोताखोर लगाने का निर्देश दिया ताकि छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी न हो।

अस्थायी शौचालय बनवाने,गंगा में एक दायरे तक लगे रस्से को सही से चेक करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारीयो को दिया । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने अधिकारीद्वय को बताया कि जिला पंचायत चन्दौली की तरफ से घाट पर प्रकाश, खोया पाया ,पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से गंगा में बैरिकेटिंग,पंचायती राज की तरफ से साफ सफाई की ब्यवस्था है । समिति के तरफ से वालेंटियर व प्राइवेट गोताखोर मौजद रहेगे ।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि छठ पूजा करने वाली श्रद्धालु महिलाओं की सुरक्षा को लेकर घाट पर पुलिस,एंटी रोमियो, महिला पुलिस सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया जाएगा ताकि हर गतिविधि पर हमेशा अपनी नज़र बनाए रखेंगे।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,क्षेत्राधिकारी रघुराज,बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल,डा०अरबिंद पांडेय,नित्यानन्द सिंह आदि उपस्थित रहे ।

पुस्तक समीक्षा,सत्य की खोज है मंडलीय गजेटियर खंड-2

चंदौली / लखनऊ। प्रदेश के मुरादाबाद मंडल ने गज़ेटियर का प्रकाशन कर इतिहास रचने का काम किया है। वर्ष 2023 में गजेटियर के प्रकाशन के बाद मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह को लगा कि मंडल के सभी जिलों की पूरी जानकारी इसमें समाहित नहीं हो सकी है। परिणामस्वरूप सितंबर 2024 में गजेटियर का दूसरा खंड प्रकाशित किया गया, जिसका पूरा श्रेय मंडलायुक्त को जाता है।

गज़ेटियर किसी क्षेत्र-विशेष की भौगोलिक संरचना, इतिहास, राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति एवं सांस्कृतिक विरासत का विवरण प्रस्तुत करता है। मुरादाबाद मंडलीय गज़ेटियर के लेखन में यही उद्देश्य निहित था। हालांकि गज़ेटियर की स्थापित परम्परा में अल्प परिवर्तन करते हुए मंडलीय गज़ेटियर में जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासपरक परियोजनाओं को सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।

वर्ष 2023 में प्रकाशित मुरादाबाद मंडलीय गज़ेटियर का प्रथम खण्ड इन उद्देश्यों की ओर प्रथम कदम था। विभिन्न कठिनाइयों एवं समय-सीमाओं के कारण मंडलीय गज़ेटियर का प्रथम खण्ड मुरादाबाद मण्डल क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं को विस्तार पूर्वक समाहित नहीं कर सका था। मण्डलीय गज़ेटियर के प्रथम खण्ड ने वस्तुतः पारदर्शी, समदर्शी एवं समस्पर्शी प्रशासन के विभिन्न आयामों एवं योजनाओं सम्बन्धी आंकड़ों के संकलन का स्वरूप धारण किया।

मण्डलीय गज़ेटियर के प्रथम खण्ड की सीमाओं ने गज़ेटियर के द्वितीय खण्ड को जन्म दिया। गज़ेटियर के द्वितीय खण्ड में मुरादाबाद मण्डल क्षेत्र के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयामों को मात्र दर्ज भर करने का नहीं, अपितु मान्यताओं एवं कहानियों के धागों में उलझे, धुंधलाते एवं विलुप्त हो रहे सत्य को खोजने का प्रयास किया गया है।

सत्य की इस खोज से ही यह ज्ञात हुआ है कि भारतवर्ष को अपना नाम देने वाले राजा भरत का जन्म स्थल ऋषि कण्व आश्रम बिजनौर के मण्डावर क्षेत्र में स्थित था। कालांतर में मण्डावर बौद्ध धर्म का एक प्रमुख केंद्र था जिसका उल्लेख चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी पुस्तक में किया है। धर्म-ग्रंथों के अनुसार सम्भल वह स्थल है जहां भगवान कल्कि अवतरित होंगे। अबुल फज़ल ने 'आइन-ए-अकबरी' में सम्भल स्थित भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर, 'हरि मंदिर' का उल्लेख किया है। हालांकि मुरादाबाद गज़ेटियर (1911) के अनुसार हरि मंदिर अस्तित्व में नहीं था, अपितु मंदिर का स्थान एक मस्जिद ने ले लिया था।

विभिन्न प्रचलित मान्यताओं को टटोलने के दौरान स्थलों की प्राचीनता के सम्बन्ध में नए मत स्पष्ट हुए। रामपुर के भमरौआ ग्राम स्थित श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर को नवाब शासकों द्वारा निर्मित बताया जाता है। रामपुर रियासत गज़ेटियर (1911) एवं रज़ा लाइब्रेरी में संग्रहित दस्तावेज़ यह संकेत करते हैं कि मंदिर नवाब काल से अधिक प्राचीन है। मान्यताओं एवं तथ्यों का यह उलझाव रामपुर स्थित तूती के मकबरे के संदर्भ में रहस्यमयी कहानियों में गूंथ कर सामने आता है। इन कहानियों को सुलझाने के प्रयास में उद्घाटित होता है नवाब सरदार दुल्हन (तूती बेगम) का जीवन, जिनकी रामपुर रियासत में साहित्य एवं संगीत के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका है एवं जो रामपुर की एकमात्र बेगम हैं जिनका मक़बरा अस्तित्व में है।

कहानी एक अन्य व्यक्ति की भी विशिष्ट है। विशिष्ट इसलिए क्योंकि वह परस्पर विरोधी मानवीय संवेदनाओं एवं जटिल सामाजिक संरचनाओं को प्रतिबिम्बित करती है। सुल्ताना डाकू एक डाकू था परंतु उसकी कहानी जिम कॉर्बेट को अपनी पुस्तक में उसके विषय में संवेदनशील ढंग से लिखने हेतु विवश कर देती है। सुल्ताना डाकू का जीवन समाज के शोषक एवं शोषित वर्गों के परस्पर सम्बन्धों के एक विलक्षण आयाम की ओर संकेत करता है जो ब्रिटिश शासन द्वारा लागू क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट के रूप में परिलक्षित हुआ। इस क्रम में गज़ेटियर के द्वितीय खण्ड में उन जातियों/जनजातियों/समुदायों का विवरण भी शामिल किया गया है जिन्हें क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट में शामिल किया गया था।

संस्कृति और अतीत की खोज की यह यात्रा कण्व आश्रम की तलाश में मालिन नदी से शुरू हुई थी। नदियों के अस्तित्व के चिन्ह महत्त्वपूर्ण इसलिए भी हैं क्योंकि नदियां प्राचीन सभ्यताओं का केंद्र-बिंदु रही हैं। इस क्रम में पुराने गज़ेटियर्स में दर्ज मण्डल में प्रवाहित होने वाली विभिन्न छोटी-बड़ी नदियों के प्रवाह का वर्तमान परिस्थिति से मिलान करने का प्रयास किया गया है। इस उपक्रम में मण्डल की नदियों एवं झीलों आदि जलाशयों में एक शताब्दी से अधिक समय के दौरान हुए परिवर्तनों पर ध्यान केंद्रित हुआ है जो भविष्य की कार्य-योजना के लिए महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा।

मण्डल में प्रचलित विभिन्न हस्तशिल्प एवं उद्योगों के उद्भव की खोज शताब्दियों पीछे के समय की ओर ले जाती है। इस क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि शताब्दियों के प्रवाह में कई विशेष हस्तशिल्प विलुप्त भी हो गये हैं जैसे रामपुर का विशिष्ट कॉटन कपड़ा - खेस। गज़ेटियर में मण्डल से जुड़े विभिन्न व्यक्तियों के योगदान को स्थान दिया गया है। इस विषय के दो पहलू हैं - एक, महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों की स्मृति संजोना एवं दूसरा, उनके विचारों के विश्लेषण का प्रयास, उदाहरणार्थ : रामपुर के मौलाना मोहम्मद अली जौहर की पत्नी अमजदी बेगम 'पाकिस्तान प्रस्ताव' के समय मुस्लिम लीग की वर्किंग कमेटी की सदस्य थीं। यदि मौलाना मोहम्मद अली जौहर 1940 तक जीवित रहते तो पाकिस्तान के सम्बन्ध में उनका क्या मत होता?

मण्डलीय गज़ेटियर का द्वितीय खण्ड वस्तुतः मण्डल के ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक अस्तित्व से सम्बन्धित बहुआयामी प्रश्नों के उत्तरों की खोज की यात्रा है।

*सरकार की योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों का भ्रमण कर लेंगे जायजा*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।जनपद में आठ दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 24 आई०ए०एस० प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन दिनांक 09.11.2024 की देर शाम तक होना है।

प्रशिक्षु अधिकारियों का ग्रामीण भ्रमण दिनांक 12.11.2024 को दोपहर 02:00 बजे चिह्नित ग्राम पंचायतों का भ्रमण हेतु प्रस्थान करेंगे। 24 आई०ए०एस० प्रशिक्षु अधिकारियों को 06 सदस्यों का 04 उप समूहों में विभाजित किया गया है।

जनपद के इन ग्राम पंचायतों का होगा भ्रमण

विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत कम्हारी, विकास खण्ड चहनियां के ग्राम पंचायत कांवर एवं सेवढ़ी, विकास खण्ड धानापुर के ग्राम पंचायत मीर्जापुर में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम के साथ भ्रमणशील रहकर सरकार की योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों का ग्राम पंचायतों के द्वारा कराए गए का जायजा लेंगे।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा आठ दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां ग्राम स्तर से लेकर के जिला स्तर तक भ्रमणशील रहेंगे। बैठक में जिसकी-जिनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बेहतर ढंग से सुनिश्चित करेंगे।

ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज, गौ आश्रय स्थलों एवं अन्य गतिविधियों का भ्रमण कर सकते हैं।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एवं चिह्नित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

हत्या कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने डीडीयू स्टेशन से किया गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली जयनगर स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में 22 वर्षीय युवक हत्या कर भाग रहा था। सूचना पर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने मय फोर्स के साथ पहुंच कर मौके पर किया गिरफ्तार। इस युवक का उम्र 22 वर्ष बताया गया जिसका नाम संदीप कुमार ने विश्वनाथ पुत्र रामफल निवासी ग्राम नेवारी थाना करारी जनपद कौशाम्बी में हत्या कर भाग रहा था। सूचना पर पुलिस ने पकड़ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

सूर्य के प्रतीक सात घोड़ों को विचरने के लिए छोड़ा गया

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली डीडीयू नगर। नगर क्षेत्र के सूर्य देव मंदिर मानसरोवर तालाब से डाला छठ के पहले दिन मंगलवार को सूर्यदेव की सवारी के रूप में विचरने के लिए सात घोड़ों को छोड़ा गया।वहीं 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन की शाम को आरंभ कर दिया गया।

मानसरोवर तालाब पर डाला छठ में व्रतियों की अत्यधिक भीड़ जुटती है। इसको देखते हुए श्रीश्री डाला छठ पूजा समिति की ओर से यहां अनेक आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर में सूर्य मंदिर परिसर से सात घोड़े विचरने के लिए पूजा समिति के संयोजक कृष्णा गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर छोड़ दिया। घोड़े पूरे नगर में व्रतियों के घर भ्रमण करेंगे। वहीं घाट से छठ व्रतियों के लिए निशुल्क आम की लकड़ी, ईंट और नारियल का वितरण शुरू किया जाएगा।

छह नवंबर को हरिकीर्तन की समाप्ति के बाद अखंड रामायण पाठ की शुरूआत किया जाएगा। इसी दिन दोपहर बाद नौ कन्याए काशी से गंगा जल लाकर तालाब में छोड़ेंगी। यही नहीं गौमूत्र, दूध सहित पंचगव्य तालाब में डाला जाएगा। वहीं आम, अशोक, केला और गन्ने के पत्ते की माला बनाकर तालाब को घेरा जाएगा। सात नवंबर को शाम के वक्त पांच बटुक मंत्रोच्चारपूर्वक सूर्य को अर्घ्य दिलाएंगे। आठ नवंबर की भोर में तीन बजे से चाय का वितरण किया जाएगा। वहीं व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए आठ क्वींटल दूध का वितरण किया जाएगा।

भारत सरकार रक्षा मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय द्वारा छात्राओं कोबीर गाथा प्रस्तुतिकरण पर किया गया सम्मानित

श्रीप्रकाश यादव

चहनियाँ चंदौली । कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की छात्राओं को रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा वीरगाथा 4 पर प्रस्तुतीकरण हेतु भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कियागया!

राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधान अध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की भारत सरकार द्वारा वीरगाथा 4 प्रतियोगिता जो रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हुई थी, इसमें कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया था !भारत सरकार की तरफ से इन तीनों छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया! पहले प्रतिभागी दीपाली प्रजापति कक्षा 8 की छात्रा ने वीरगाथा 4 में झांसी की रानी के बारे में इन्होंने अपना चित्र प्रस्तुत किया।

दीपिका यादव कक्षा 7 ने वीरगाथा चार पर क्रांतिकारियों की तस्वीर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद तथा अन्य आजादी के नायकों को चित्रित कर उनके जीवन वृतांत के बारे में विस्तार से बताया!

लक्ष्मी मौर्य कक्षा 7 में वीरगाथा 4 में सिक्स स्टार बनाकर उनके बारे में विस्तार से बताया!! इन बच्चों को प्रेरित करने वाली शिक्षिका ममता रानी गुप्ता ने बताया कि बच्चे बहुत ही मनोयोग से ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमार मिश्र, पूजा सिंह, रूबी सिंह, विजय राज रवि, उमा चौबे, प्रियंका चौहान, उमेश, राम भजन राम ,सुशीला देवी, मंजू देवी सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

बलुआ घाट पर मनाया गया भव्य गंगा उत्सव

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली lबलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर जिला गंगा समिति चंदौली एवं गंगा सेवा समिति बलुआ के द्वारा भव्य दिव्य गंगा उत्सव का आयोजन सोमवार की शाम हुआ । जिसमे घाट की साफ सफाई,दीपदान,सांस्कृतिक कार्यक्रम,गोष्ठी,भव्य गंगा आरती हुआ । कार्यक्रम देर शाम तक चला ।

आयोजन के दौरान सर्वप्रथम बलुआ गंगा घाट की साफ सफाई हुई। वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ में निबंध लेखन का आयोजन किया गया । इस दौरान वाल्मीकि इंटर कॉलेज के बच्चियों ने गंगा उत्सव 2024 बलुआ घाट चंदौली के नाम से रंगोली का चित्र प्रस्तुत किया। चहनियां क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कॉलेज के छात्राओं को चित्र प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया। बलुआ गंगा घाट पर बिरहा लोकगीत के क्षेत्रीय कलाकार बबलू प्रधान और माया सिंह चौहान मां गंगा के ऊपर सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से सभी क्षेत्रीय जनों को जागरूक करने का कार्य किया। मां गंगा में दीपदान विसर्जित कर दीपोत्सव के कार्यक्रम को संचालित किया गया । उसके पश्चात मां गंगा की भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया । और गंगा स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को गंगा शपथ पत्र के रूप में संकल्पित किया गया।

इस दौरान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दर्शन निषाद, पप्पू पासवान, अंकित जायसवाल, फिरोज गांधी,जितेंद्र यादव ,अभिषेक यादव ,जुगनू पासवान ,राजेश सोनकर ,अजय साहनी, रोहित निषाद ,मोनू साहनी, बृजेश साहनी, सुनील पंजाबी ,दीपक चौरसिया, राजेश साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।

गाजियाबाद की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन


श्रीप्रकाश यादव 

चन्दौली सकलडीहा, गाजियायबाद में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार कौंसिल आल इंडिया और उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया।

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि न्यायालय परिसर में जिस प्रकार से अधिवक्ताओं के उपर लाठी चार्ज किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यही नही लाठी चार्ज के साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध जताया। शासन प्रशासन के लोग शीध्र कार्रवाई नही किया तो अधिवक्ताओं ने व्यापक रूप से आन्दोलन चलाने की बात कही। इस मौके पर विरोध जताने वालों में डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पांडेय,महामंत्री उपेन्द्रनारायण सिंह,उमाशंकर,श्रीकांत सिंह,विजय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र पांडेय,अशोक यादव,सुभाष सिंह,सुरेन्द्र कांत मिश्रा,राजेश्वर सिंह रज्जू,अंगद कुशवाहा,अरूण कुमार,संजय सिंह, प्रभु पाठक सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

बिहार तस्करी के लिए जा रही 12 लाख की शराब बलुआ पुलिस ने पकड़ी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली चहनियां,l बलुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । सैदपुर गाजीपुर के रास्ते से बिहार के लिए तस्करी को जा रही एक डीसीएम पर लदे 12 लाख की हरियाणा की शराब मुखबीर की सूचना पर सोमवार की रात में अवैध शराब तस्कर सहित गिरफ्तार कर लिया है ।

उनके पास से 190 पेटी में लगभग 1700 लीटर शराब बरामद किया है ।

प्रेस कांफ्रेंस में क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि थानाप्रभारी बलुआ डा.आशीष कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम के उ.नि.तरुण पाण्डेय मय हमराह द्वारा मजिहदां पुलिया पर रात में चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो कि गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है ।

जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है। जो चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है। इस सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी।

पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेन्द्र राय पुत्र स्व दशही राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) व शैलेन्द सिंह पुत्र रघुवीरसिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद उ.प्र.के है ।

दोनों अभियुक्तों नें संयुक्त रूप से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गाडी में शराब लदी है जिसको हम लोग हरियाणा के सूरजकुण्ड से लादकर ले आ रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम वाहन से कुल 190 पेटी में लगभग 1700 लीटर आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 211/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियाम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में डा. आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक ,चौकी प्रभारी कैलावर अनिल कुमार यादव,चौकी प्रभारी मारूफपुर तरुण पाण्डेय,उ0नि0 पारसनाथ यादव ,हे0का0 पवन कुमार बिन्द,हे0का0 शिवराज मैर्या,का0 सुग्रीव चौरसिया,का0 शिशिर यादव,का0 रामजी पाण्डेय,उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम/सर्विलांस सेल, हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह .हे0का0 अरविन्द भारद्वाज,हे0का0 राणा प्रताप सिंह,हे0का0आनन्द सिंह

,हे0का0 राजेश यादव,का0 अजीत कुमार सिंह,का0 मनोज कुमार ,का0 मनीष कुमार रहे ।