/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा में बुजुर्ग की फंदे से लटकी मिली  लाश Arfa
दरभंगा में बुजुर्ग की फंदे से लटकी मिली  लाश
दरभंगा में मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव झोपड़ी में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित मनिकौली पंचायत के वार्ड 11 निवासी रामजतन सहनी है। घटना की सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता रामजतन सहनी और उसका इकलौता बेटा सूरज सहनी के बीच पैसों को लेकर पहले भी विवाद में मारपीट हुई थी। लगभग एक महीने पहले ही पिता ने अपने बेटे सूरज साहनी पर प्राथमिक संख्या 268/24 दर्ज कराया था। उस वक्त मारपीट के दौरान बेटे ने अपने ही पिता का सिर फोड़ दिया था।

बेटा जान से मारने की देता था धमकी

स्थानीय लोगों का कहना है कि रामजतन साहनी का बेटा अक्सर उसे जान से मार देने की धमकी दिया करता था। एक माह पहले झगड़ा होने के बाद बेटा सूरज साहनी अपनी पत्नी किरण देवी को लेकर पत्नी के ननिहाल चला गया था। मोटरसाइकिल से हर 1-2 दिन पर निरंतर वह यहां आता जाता रहता है। बीती रात भी वह यहां आया था, पर पड़ोसियों से बिना बातचीत किए ही रात को वापस लौट गया।

सुबह जब वृद्ध के झोपड़ी से बदबू निकलने लगी, तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चौकीदार को दी। चौकीदार की उपस्थिति में पुलिस ने झोपड़ी के अंदर से वृद्ध की सड़ी हुई लाश फंदे से लटकी बरामद की।

वृद्ध विकलांग था। उसका एक हाथ ही काम कर रहा था। पत्नी की मौत 2004 में ही हुई थी। बेटे और बहू से झगड़ा के बाद अकेले खाना बनाकर खाता था। घर के पास ही एक छोटे से कटघरे में छोटी-मोटी वस्तुओं को बेचकर अपना गुजारा कर रहा था।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेजा

सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा DMCH भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है। पिता-बेटे के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। इसको लेकर पिता ने लगभग एक महीने पहले बेटे पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में अवैध हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार
दरभंगा में केवटी थाना क्षेत्र के रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों की पुलिस ने तलाशी ली। उस दौरान युवकों के पास से दो लोडेड मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई 26 अक्टूबर की रात की गई। जिसकी जानकारी एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। तलाशी के दौरान तीनों की युवकों गिरफ्तारी

ज्योति कुमारी ने बताया कि पकड़े गए सभी युवक केवटी के ही है। जिसकी पहचान मोहम्मद साबिर का 24 वर्षीय पुत्र रेहान उर्फ लक्की, अब्दुल कादिर का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमशेर और फजल बारी का 28 वर्षीय पुत्र इकबाल शेख के रूप में की गई है।

सभी के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। उक्त घटना के संदर्भ में केवटी थाना कांड संख्या 367/2024, 27 अक्टूबर को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। केवटी थाना के अनी अर्जुन गिरी, पुअनी नवीन चौबे और अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर 26 अक्टूबर की रात लगभग 9:00 बजे तीनों को दबोचा गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 3 दिवसीय काली पूजा की तैयारी पूरी
दरभंगा के VIP रोड में बलभद्रपुर स्थित पचाढ़ी आश्रम परिसर में आयोजित होने वाले काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। श्री श्री 108 नवयुवक मां काली पूजा समिति बलभद्रपुर द्वारा 1992 से काली पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। काली पूजा में शहर का ये आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है। इस पूजा के दौरान इस बार गंगा आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। पूजा समिति के सदस्य केशव झा ने बताया कि तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव को लेकर विधि, कार्यक्रम और गतिविधि की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

3 नवंबर को होगा विसर्जन

इस बार 31 अक्टूबर को निशा पूजा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। 1 और 2 नवंबर को पूजा आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। 3 नवंबर को विसर्जन किया जाएगा।

इस साल गंगा आरती का होगा आयोजन

समिति सदस्य रॉकी झा ने बताया कि इस पूजा की खासियत यह है कि काली पूजा के दौरान भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित कर उनकी पूजा की जाती है। साथ ही शहर के सबसे प्राचीन पूजा स्थल होने की वजह से यहां श्रद्धालुओं का काफी भीड़ जुटता है। हर साल यहां आयोजकों द्वारा नए गतिविधि को करने का प्रयास किया जाता है। आयोजकों ने बताया कि इस साल गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इससे इस पूजा का महत्व और भी बढ़ जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट भरेगी उड़ान
दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए अब इंडिगो फ्लाइट भी उड़ान भरेगी। इंडिगो की फ्लाइट दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन और मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट चलेगी। जिसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गई है।

इंडिगो फ्लाइट सेवा दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर करके दी।

सांसद संजय कुमार झा ने शेयर की पोस्ट

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा हुआ है कि मिथिला वासियों के लिए अच्छी खबर: दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से शुरू होगी इंडिगो की उड़ान! उन्होंने आगे लिया कि हमें शेयर करते हुए खुशी है कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है। अब दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवा आगामी एक दिसंबर से शुरू करेगी। इसके लिए टिकट की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है। दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानें अचानक रद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। इस एयरपोर्ट पर उनका भरोसा कम हो रहा था।


अब इंडिगो की उड़ानें शुरू होने पर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो वायरल
दरभंगा में हायाघाट की जिला पार्षद काजल देवी के पति फूल लाल देव का बार-बालाओं के साथ अश्लील तरीके से ठुमका लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुरुवार को मीडिया के सामने आकर सफाई देते हुए जिला पार्षद पति फूल लाल देव ने सफाई दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो काफी पुराना है। इधर, पार्षद पति के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पार्षद पति ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने उन्हें बदनाम करने की साजिश की है। वो शराब से दूर रहते हैं। जानकारी के अनुसार फेकला थाना की पुलिस ने उन्हें शराब के नशे में बाइक से घूमते हुए दबोच लिया।

शराब पीने की हुई पुष्टि

फेकला थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती कर रही थी। फूल लाल देव को रोक कर पूछताछ की गई तो, शराब की गंध आयी। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने फूल लाल देव पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इधर, स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बन चुका है। हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अहले सुबह से फूल लाल देव के कारनामों की चर्चा जोरों पर है। कुछ लोग इसे राजनीतिक रंजिश बता रहे हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
ट्रैक, सिग्नल और रेल फाटक लगाए जा रहे, जल्द परिचालन की उम्मीदl
दरभंगा-सकरी रेलखंड के काकरघाटी स्टेशन से दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो हॉल्ट को जोड़ने वाली बाइपास रेल लाइन पर अब जल्द परिचालन बहाल होने की उम्मीद है। ट्रैक बिछाने के साथ ही सिग्नल और रेल फटके लगाए जा रहे। साथ ही इलेक्ट्रीफिकेशन कर दिया गया है। स्पीड ट्रायल भी लिया जा चुका है। अब इसका सीआरएस होने जा रहा है। 26 अक्टूबर को पूर्वी सर्कल के सीआरएस सुभोमय मित्रा इस रेलखंड का मुआयना करेंगे। पूर्वी सर्कल से पत्र जारी कर दिया गया है।

ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी

पत्र के अनुसार 25 अक्टूबर को एलजी स्पेशल से मित्रा रात 8:00 बजे हावड़ा से निकलेंगे। 26 अक्टूबर को बाईपास रेलखंड का मुआयना करेंगे। उनके हावड़ा वापसी पहुंचने का समय 27 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे निर्धारित की गई है। पूर्वोत्तर के राज्यों से देश की राजधानी सहित भारत की पश्चिमी सीमा से सीधा रेल जुड़ाव में यह बाइपास रेलखंड महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस खंड पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद पूर्वोत्तर से आने वाली ट्रेनों का यह मुख्य मार्ग बन जाएगा। ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। यात्रियों को लाभ होगा।

ट्रायल के दौरान तीन की हुई थी मौत

इस रेलखंड का 27 सितंबर को इलेक्ट्रीफिकेशन कार्य का प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर आरके चौधरी ने जायजा लिया था। उसी रात इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल लिए जाने के दौरान तीन महिलाओं की कटकर मौत हो गई थी। इसके बाद स्पीड ट्रायल टाल दिया गया। 10 अक्टूबर को स्पीड ट्रायल लिया गया था। अब जाकर सीआरएस निरीक्षण की तिथि तय हुई है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
5 महीने के नवजात का कूड़ेदान के पास मिला शव
दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र से कूड़ा उठाने गए सफाई कर्मियों ने कूड़ेदान के पास एक लगभग 5 महीने के नवजात के शव को शंकर चौक के पास फेंका देखा। देखते ही देखते स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

इसके बाद जाले नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता ने इसकी सूचना जाले थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने नवजात के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है।

जाले नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता ने बताया कि शव बरामद होने के बाद जब आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया, तो पास के एक निजी नर्सिंग होम के महिला कर्मी ने शव को कूड़ेदान में फेंकता हुआ देखा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

जनप्रतिनिधि-स्थानीय कर रहे कार्रवाई की मांग

जाले नगर परिषद क्षेत्र के उप चेयरमैन शमशाद खान ने बताया कि इससे पहले भी भ्रूण हत्या का मामला यहां उजागर हुआ था। लगभग 1 साल पहले ही उन्होंने प्रभारी को लिखित आवेदन देकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी अस्पतालों की जांच करने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों के मिली भगत से निजी नर्सिंग होम में धडल्ले से गर्भपात कराया जाता है।

स्थानीय धीरेंद्र कपूर, रामु प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि सड़क पर नवजात के शव को फेंकना एक शर्मनाक अमानवीय कृत है। ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेजा

संबंध में पूछे जाने पर जाले थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शंकर चौक के पास से एक लगभग 5 महीने के नवजात का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जांच टीम का किया गया गठन

जाले रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विवेकानंद झा गुरुवार को अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। फोन पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से एक जांच टीम का गठन किया गया है। जाले नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे सभी निजी अस्पतालों की जांच की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा से अजमेर शरीफ की ट्रेन की ट्रिप में बढ़ोतरी
दीपावली और छठ पूजा को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दरभंगा से अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेन को लेकर भारतीय रेलवे ने घोषणा की है। ट्रेन संख्या 05273 दरभंगा दौराई अजमेर स्पेशल 26 अक्टूबर और 11 नवंबर दो ट्रिप चलाने का आदेश दिया गया है।
भारतीय रेलवे की इस घोषणा से मिथिला के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है। क्योंकि अजमेर शरीफ जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। त्योहारों को लेकर प्रदेश से लौटने वाले यात्रियों से काफी भीड़ होती थी।

साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन

बता दें कि यह ट्रेन शनिवार को दोपहर 1:15 बजे दरभंगा स्टेशन से खुलेगी। वहीं, 2 नवंबर को भी इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा से 1:15 बजे किया जाएगा। दरभंगा आने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05274, दिनांक 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को दौराई से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। रेलवे की ओर से उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय बताया जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 2:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी
दरभंगा शहर के गंगवाड़ा पीएसएस से निकलने वाली रामनगर फीडर में 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए 33 /11 केवी दोनार के पास से निकलने वाली इंडस्ट्रियल फीडर के कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति आज दोपहर 2:30 तक बाधित रहेगी। वहीं, सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक 11 केवी स्टेशन फीडर में आदित्य विजन के निकट एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का भी कार्य किया जाएगा।

1:30 से 2:30 बजे तक मेंटेनेंस के कार्य होने के कारण मिर्जापुर चौक, टेस्टी चौक, राजकुमारगंज, प्रधान पोखर और जीएम रोड की विद्युत सेवा इस दौरान बाधित रहेगी।

आधे तक तक चलेगा मेंटेनेंस का काम

सहायक विद्युत अभियंता प्रीति कुमारी ने बताया कि गुरुवार को दिन के 1:30 से 2:30 तक मेंटेनेंस कार्य चलाए जाएंगे। जिसको लेकर बिजली का आपूर्ति बाधित की गई है। लक्ष्मीसागर पावर सव स्टेशन के जेई सुरेश कुमार ने बताया कि दोनार के पास से निकलने वाली इंडस्ट्रियल फीडर के कुछ हिस्सों में आज दोपहर 2:30 तक लाइट नहीं रहेगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में आपसी रंजिश में गोलीबारी, एक घायल
दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक पर आपसी रंजिश में कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की। जिसमें एक को गोली लगने की सूचना है। घायल युवक सदर थाना क्षेत्र के बसैला गांव निवासी कल्लू यादव का बेटा रंजीत यादव है। परिजन मनोज यादव ने बताया कि रंजीत रिश्तेदार के घर से देर शाम लौट रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव के पंकज यादव और उसके सहयोगी ने रंजीत पर गोली चलाई और फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने रंजीत यादव के पैर में तीन गोलियां मारी है। घायल रंजीत के पैर का एक्स-रे होने के बाद पता चला कि पैर में कोई भी गोली फंसा हुआ नहीं है।

चिकित्सकों के मुताबिक किसी नुकीले धारदार हथियार से वार कर युवक को घायल किया गया है। घायल युवक का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

घायल युवक रंजीत यादव के चचेरा भाई मनोज कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी बात को लेकर आपसी झड़प हुई थी। जिसके बाद बैठक कर बातचीत की गई थी। इसी क्रम में सोमवार की देर शाम केवटी से घर लौट रहे रंजीत को तीन गोलियां मार दी गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोली लगने की पुष्टि होगी

मामले में सदर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना केवटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक पर हुई है। सदर थाना क्षेत्र के बसैला गांव निवासी रंजीत यादव घायल है। उनके पैर में गोली लगने की सूचना है।

हालांकि डॉक्टर ने अभी तक गोली लगने की पुष्टि नहीं की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोली लगने की पुष्टि होगी। घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव के ही रहने वाले हैं।