बलिया: प्लाटरो के कब्जे से विद्यालय की भूमि हुई मुक्त , लगेगा विद्यालय का बोर्ड
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)[। नगरा पंचायत नगरा में भूमि कब्जा कर प्लाटिंग करने की योजना खटाई में तब पड़ गयी। जब मिडिल स्कूल की भूमि पर मिट्टी डालने के लिए जेसीबी चलने लगा। इसकी सूचना उपजिलाधिकारी रसड़ा को हुई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से नापी कराने का निर्देश दिया ।और राजस्व टीम को उतारकर नापी कराई।
नगर पंचायत नगरा के सिकन्दर पुर मार्ग पर प्लाटरों द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की साढे सात बीघा भूमि पर मिट्टी भराई कर प्लाटिंग करने की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह द्वारा रसड़ा उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा से की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के अनुरोध पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजस्व टीम लेकर मौके पर पहुंचकर पैमाइश करवाई तो जमीन विद्यालय की निकली।
उपजिलाधिकारी के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह को सड़क किनारे से लगे साढे सात बीघा जमीन पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल वर्मा, वीरेन्द्र यादव प्रधानाध्यापक, दयाशंकर राम, उमाशंकर राम चेयरमैन प्रतिनिधि, कामता यादव शास्त्री, धीरेन्द्र बहादुर
सिंह नन्द जी, योगेन्द्र यादव, राजू सोनी, मौजूद रहे।
Oct 28 2024, 14:33