/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए कुलपति ने उतारी भारी भरकम टीम Ayodhya
दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए कुलपति ने उतारी भारी भरकम टीम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम उतारी गई। दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना व अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे है। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी रवाना किए गए।

सभी वालंटियर ने गले में क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड, टी-शर्ट व कैप में घाटों पर दीपों को सजाना शुरू किया गया। बीच-बीच में वालंटियर द्वारा जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे और 16 गुणे 16 का दीयों का ब्लाक बना रहे है जिनमें 256 दीए सजा रहे है। वहीं 80 हजार दीपों से वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाट न0 10 पर प्रतीक के रूप में स्वास्तिक बना रहे है। यह दीपोत्सव आकर्षण का केन्द्र होने के साथ पूरे विश्व को शुभता का संदेश देगा। इसके लिए 150 से अधिक वालंटियर लगाये गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी के सहयोग से छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे है।

बहुत ही सावधानी से वालंटियर गत्तों से दीए निकालकर घाटों पर बिछाने का कार्य कर रहे है। इन वालंटियर को घाटों पर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था सामग्री संयोजक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला व प्रो0 गंगाराम मिश्र की देखरेख में की गई है। सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वांलटियर के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। भोजन समिति के संयोजक प्रो0 चयन कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों द्वारा भजन संध्या स्थल पर वालंटियर को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी ओर विवि के उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य द्वारा नगर निगम की मदद से घाटों की स्वच्छता के लिए भारी भरकम टीम उतार दी गई है। इनके द्वारा घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है।दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार वालंटियर लगाये गए है।

सरयू के 55 घाटों पर 30 एमएल दीए के 16 गुणे 16 का एक ब्लाक वालंटियर द्वारा बनाया जा रहा है। जिनमें 256 दीए बिछाये जा रहे है। दीपोत्सव के दिन 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों को इस्तेमाल किया जायेगा। घाट प्रभारी व समन्वयक की देखरेख में बड़ी सावधानी से दीए में तेल डालने का काम करेंगे। दीए बिछाने का कार्य 28 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। 29 से घाटो पर लगे दीए की गणना की जायेगी। वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालकर व प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि कुलपति के कुशल प्रबंधन में दीपोत्सव की सफलता के लिए विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज व स्वयंसेवी संस्थाओं के भारी भरकम टीम उतार दी गई है। सभी दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य को अंजाम दे रहे है।

छात्रवृत्ति योजना का हुआ शुभारंभ

अयोध्या।संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में अध्ययनरत् अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में दिनांक 27.10.2024 को किया गया । तत्क्रम में जनपद अयोध्या में कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक, सदर विधान सभा वेद प्रकाश गुप्त के द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के विवेकानंद सभागार में संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों/छात्राओं, प्राचार्य एवं अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया । मुख्यमंत्री जी के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विवेकानंद सभागार में प्रदर्शित कराते हुए उपस्थित छात्रों/छात्राओं को प्रेरित किया गया । जनपद अयोध्या के 54 संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में पंजीकृत 7089 छात्रों/छात्रओं में से 4684 छात्र/छात्राओं को रू038,90,550.00 की धनराशि उनके खातों में स्थानान्तरित की जा रही है।जनपद अयोध्या में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्त, विधायक सदर, के द्वारा अपने उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा संस्कृत विद्यालयों के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चों की मूल-भूत शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र के अन्तर्गत प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याें के साथ-साथ प्राचीन परम्परा को आगे बढ़ाने में संस्कृत विद्यालयों की उपादेयता के सम्बन्ध में विस्तार से विचार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या डा0 पवन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने उद्बोधन के माध्यम से संस्कृत शिक्षा की दिशा में कक्षा-शिक्षण प्रक्रिया एवं पुस्तकालय की स्थापना के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्वन के सम्बन्ध में विचार किये गये । कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अवनीश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं , अयोध्या मण्डल,अयोध्या , सतीश कुमार त्रिपाठी एवं राजकीय इण्टर कालेज ,अयोध्या के उप प्रधानाचार्य ,रामनिहोर आदि उपस्थित थे ।

साकेत प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने दीपोत्सव की तैयारी का लिया जाएगा

अयोध्या। अयोध्या के दिव्य दीपोत्सव 2024 की तैयारी के लिए साकेत महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने राम की पैड़ी पर घाट संख्या 1 से 7 तक सघन निरीक्षण किया।

दीपोत्सव कार्य को संपन्न करने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने साकेत महाविद्यालय को घाट संख्या 01 से 07 तक जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके पर्यवेक्षक प्रो० अशोक कुमार मिश्र हैं। घाट संख्या एक के प्रभारी- डॉ० योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो अंजनी कुमार सिंह समन्वयक- डॉ० अवधेश कुमार शुक्ल, डॉ० सन्दीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ० पीयूष कुमार, डॉ० देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ० कनक बिहारी पाठक, डॉ रीता सिंह, डॉ० रीता दूबे, डॉ० सरोज शुक्ला घाट 2 के प्रभारी- डॉ पूनम जोशी, डा० अखिलेश कुमार घाट 3 के प्रभारी- डॉ० मनीष कुमार सिंह समन्वयक- डॉ० संतलाल, डॉ० वेद प्रकाश वेदी, डॉ० अखिलेश सिंह, घाट 4 के प्रभारी- प्रो आशुतोष सिंह , डा रिचा पाठक समन्वयक- डॉ बाल गोविन्द, डॉ० प्रशान्त पाण्डेय, डॉ० अजीत कुमार वर्मा, डॉ० शशि कुमार, डॉ रीमा सोनकर, डॉ० शिप्रा सिंह डॉ० प्रतिभा सिंह घाट 5 के प्रभारी- डॉ० असीम त्रिपाठी, डा० उमापति समन्वयक- डॉ रामलाल विश्वकर्मा घाट 6 के प्रभारी- प्रो शिवकुमार तिवारी डॉ बृजेश सिंह समन्वयक- डॉ० इंदु प्रताप मिश्र, डॉ० अनामिका माथुर, डा पार्थ सारथि पाण्डेय, डॉ० अजय मिश्र घाट 7 के प्रभारी- डॉ रवि कुमार चौरसिया समन्वयक- विपिन कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार पाल, डॉ सुरेन्द्र कुमार जयसवाल, डॉ० बुशरा खातून आदि उपस्थित रहे। घाट 01 पर 65000 दीपकों के लिए 757 स्वयंसेवक, घाट 02 पर 38000 दीपकों के लिए 466 स्वयंसेवक, घाट 03 पर 48000 दीपकों के लिए 555 स्वयंसेवक, घाट 04 पर 61000 दीपकों के लिए 740 स्वयंसेवक, घाट 05 पर 24000 दीपकों के लिए 282 स्वयंसेवक, घाट 06 पर 31000 दीपकों के लिए 358 स्वयंसेवक तथा घाट 07 पर 68000 दीपकों के लिए 692 स्वयंसेवक लगाए गए हैं।

अयोध्या दीपोत्सव : भव्य पुष्पक विमान दिलाएगा त्रेतायुग की याद, लता चौक के पास बन रहा 36 फीट ऊंचा और 24 फीट चौड़ा पुष्पक


लखनऊ /अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी में तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक श्रद्धालुओं को त्रेता युग का अनुभव कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जोर-शोर से दीपोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। रामनगरी को चौतरफा सजाया जा रहा है। कहीं तोरणद्वार बन रहे हैं तो कहीं जबरदस्त लाइटिंग की जा रही है। इन सबके बीच एक और अनोखी पहल की जा रही है। वह है पुष्पक विमान की। दावा किया जा रहा है की इसे एक बार जिसने भी देखा वह देखता ही रह जाएगा। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भगवान राम के आगमन की खुशी में इस बार दीपोत्सव और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसी उद्देश्य से इस बार राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 25 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। पहली बार उत्सव में 10 हजार स्थानीय लोगों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा।

कैनवास पर बनाया जा रहा पुष्पक विमान

पर्यटन विभाग ने अयोध्या को सजाने और संवारने के लिए एजेंसियों को चयनित किया है। उसी में से एक विविद इंडिया एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कंपनी है। कंपनी की सवीना जेटली ने बताया कि लता चौक के पीछे की साइड एक पुष्पक विमान बनाया जा रहा है। इसे फ्लेक्स पर न बनाकर कैनवास के जरिये बनाया जा रहा है, ताकि अयोध्या प्रदूषण मुक्त बनी रहे। उन्होंने बताया कि पुष्पक विमान एक सेल्फी पॉइंट भी रहेगा। यहां दो फीट की ऊंचाई पर 36 फीट ऊंचा और 24 फीट चौड़ा पुष्पक विमान बनाया जा रहा है।

पुष्पक विमान में श्रीराम की 5 फीट 10 इंच की प्रतिमा होगी

सवीना जेटली में बताया कि पुष्पक विमान में माता सीता, भगवान राम, उनके तीनों भाई की फाइबर की प्रतिमा रहेगी। इसमें भगवान की प्रतिमाएं 5 फीट 10 इंच व माता सीता की 5 फीट 4 इंच की प्रतिमा रहेगी, जबकि हनुमान जी बैठे हुए दिखाई पड़ेंगे।

राम की पैड़ी पर आठ फीट ऊंचा होगा राम दरबार

सवीना जेटली ने बताया कि हमारी टीम दिल्ली व लखनऊ से आई है। हालांकि कारीगर स्थानीय ही हैं। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी पर आठ फीट ऊंचा राम दरबार बनाया जाएगा, जिसमे भगवान के स्वरूप बैठेंगे। इसके अलावा अयोध्या धाम में 11 थीम गेट बनाये जा रहे हैं। तीन गेट रामकथा पार्क में ही लगवाए गए हैं। इसकी सुंदरता लोगों को खूब आकर्षित करेगी।

10 क्विंटल फूलों से सज रहे मुख्य द्वार

राम मंदिर में जाने वाले चार प्रमुख गेट को सजाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 10 क्विंटल फूलों को मंगाया गया है। सभी गेट पर तोरणद्वार बनाये जाएंगे।

*कौशल दीक्षांत समारोह का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन*

अयोध्या- कौशल दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हाजीपुर बरसेंडी ग्राम प्रधान अर्चना प्रधान प्रतिनिधि अमन प्रताप (गुड्डू) व प्रधानाचार्य धनंजय त्रिपाठी समेत सभी अनुदेशक के द्वारा परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनंजय त्रिपाठी व अध्यापक जानकी शरण, सरोज, दीपक तथा सभी अध्यापक मौजूद रहे।

बंधुवापुर में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह के आवास पर अनवरत कथा जारी

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के बंधुवापुर में शिक्षक देवेंद्र सिंह के आवास पर कथा अनवरत जारी है।

इस अवसर पर कथा वाचक निरंजनदेव महाराज जी द्वारा कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहते है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश कुमार सिंह कुबेर दत्त मिश्र पत्रकार धर्मपाल सिंह शिक्षक संजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*त्यौहारों को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक*

अयोध्या- अयोध्या में आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना महाराजगंज में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, राजकरन नय्यर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर ने संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर ने सभी उपस्थितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

*एसडीएम के नेतृत्व में फूड विभाग ने मिष्ठान भण्डार पर मारा छापा,लगभग पाँच कुन्तल मिलावटी खोवा व 2500 का दस किलो नकली छेना के साथ मीठी चटनी नष्ट*

अयोध्या- दीपावली त्योहार के मद्देनजर फूड विभाग ने मिलावट करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोहावल तहसील क्षेत्र के सोहावल रेलवे स्टेशन के निकट अमर नाथ मिष्ठान भण्डार पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी किया गया इसमें लगभग तीन कुन्तल मिलावटी खोवा बरामद हुआ जिसे जप्त करते हुए खोवे को विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया है।

बता दें कि शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक सैनी सीओ सदर योगेन्द्र कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, सुमित चौधरी, रुदौली सन्तोष कुमार साहू, नगर पालिका खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमांशु जैन, ने मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई जिसमें अमर नाथ मिष्ठान भण्डार पर पाँच कुन्तल मिलावटी मावा 10 किलो नकली छेना मिठाई पाँच किलो फफूंदी लगे लड्डू नकली टोमैटो शास बरामद किया गया है। इसी क्रम में सोहावल चौराहा स्थित परम् मिष्ठान भण्डार पर पनीर काजू परवर और बतीशा का नमूना लिया गया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा प्रवीण कुमार ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिष्ठान की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है ताकी इन नकली मिठाइयों के कारण आम लोगो के जीवन से खिलवाड़ न हो सके आगामी त्यौहार तक यह छापेमारी जारी रहेगी।

*जनसमाज विद्या पीठ इण्टर कालेज में आयोजित पीएम खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन*

अयोध्या- जनसमाज विद्यापीठ इण्टर कालेज सोहावल में चल रही पीएम खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह थे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन तथा झंडारोहरण करके प्रतियोगिता की शुरूआत की। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।

प्रतियोगिता कबड्डी की 10, रस्साकसी की 8 तथा वालीबॉल की 10 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी की प्रतियोगिता में सरायनामू ने दिगम्बरपुर को हराया। वालीबॉल में सोहावल की टीम को हर कर अरथर की टीम विजेता बनी। रस्सा कसी में दिनकर क्लासेज ने सरायनामू को हराया।

पूर्व सांसद ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। खेल भावना के साथ खिलाडियों में टीम वर्क का भाव जाग्रत होता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। जिससे अब युवा खेलों को कैरियर के रूप में ले रहे है।

मौके पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, विनोद गौड, चन्द्रभान सिंह, भूपेन्द्र सिंह बल्ले, सीमा सिंह, सुरेन्द्र कोरी, राज नारायण तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

महानगर में चल रही पीएम खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता के चार मैच खेले गए। पहला मैच में बड़ी देवकाली ने सरदार भगत सिंह वार्ड को हराया। दूसरे मैच में कबीर नगर वार्ड ने लक्ष्मी सागर वार्ड को पराजित किया। तीसरा मैच जय प्रकाश नारायण वार्ड और संत रविदास नगर वार्ड के बीच हुआ। जिसमें जयप्रकाश नारायण वार्ड विजयी हुआ। ककरही बाजार तथा दर्शन नगर के बीच खेल गए चौथे मैच में ककरही बाजार विजयी रहा।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया। मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, शीतला पांडेय, आयोजन सचिव विशाल सिंह, जय सिंह, किशन मौर्या, ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र यादव, अमित श्रीवास्तव, नन्दन तिवारी, अनुभव जायसवाल सहित अन्य लोगों की उपस्थित रही।

*न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना की टीम बनी विजेता*

अयोध्या- परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के परिसर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौना की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीबीएस इंटर कॉलेज हनुमानगंज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार वितरित करके किया। प्राथमिक स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बसापुर तथा जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईपारा और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा प्रथम रहा। 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सराय धनेठी की छात्रा नैंसी प्रथम, सिधौना की छात्रा रुखसार द्वितीय और मितौरा की छात्रा सृष्टि तृतीय रही। उच्च प्राथमिक स्तरीय 200 मी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा की छात्रा अनामिका प्रथम और तेन्धा की छात्रा ज्योति द्वितीय तथा मितौरा की ही छात्रा मधु तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र आयुष प्रथम, पूरब गांव के छात्र शिवम द्वितीय और बरईपारा के छात्र हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तरीय बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम सिधौना के छात्र सोन द्वितीय और मितौरा के ही छात्र आशीष तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम, सिधौना के छात्र अनुज और मितौरा के ही छात्र बादल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा समूह गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुलेख प्रतियोगिता, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिताओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उन्होंने अपना दबदबा बनाते हुए चैंपियनशिप हासिल की प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने विजेता एवं उपविजेता छात्र-छात्राओं को मेडल तथा पुरस्कार किया।

न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक एवं कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने मौजूद अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया। प्रतियोगिता में शिक्षक रेफांशु सिंह, आलोक सिंह, उषा यादव रवींद्र वर्मा, नागेंद्र, विकास सिंह, निशा सिंह, ज्योति सिंह, गणेश शंकर दुबे, सुरेंद्र वर्मा एवं रोहित पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजू कनौजिया, जमींदार ओम प्रकाश सिंह पिंटू, राजू पासी, शिक्षक रविशंकर पाठक सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षामित्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।