/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बेकाबू स्कुटी नहर में गिरी, मां-बेटे की मौत sksingh988962
बेकाबू स्कुटी नहर में गिरी, मां-बेटे की मौत
ओमप्रकाश  वर्मा।नगरा(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपुर-विशुनपुरा मार्ग पर छितौना हेड के सामने बुधवार की रात अचानक अनियंत्रित स्कूटी नहर में गिर गई, जिससे मां- बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से जहां घर-परिवार में कोहराम मचा हैै, वहीं गांव में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुड़न निवासी शब्बो परवीन (27) पत्नी जुबेर अहमद अपने पांच वर्षीय पुत्र अब्बास सिद्दीकी का उपचार कराने के लिए ज्येष्ठ के पुत्र शाकिब रजा के साथ आजमगढ गई थीं, जहां से लौटने में रात हो गई। रात 10 बजे के करीब वह मालीपुर चट्टी पर ऑटो से उतरी तथा घर जाने के लिए वाहन ढूंढने लगे। इसी बीच कोई अपरिचित व्यक्ति स्कूटी से उसी रास्ते से सिकंदरपुर जा रहा था। शब्बो परवीन, शाकिब रजा और छोटे बालक को देखकर वह उन्हें गांव छोड़ने की बात कहकर स्कूटी पर बैठा लिया। स्कूटी जैसे ही छितौना हेड के समीप अंधे मोड़ पर पहुंची, अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के बाद स्कूटी चालक और शाकिब रजा किसी तरह नहर के पानी से बाहर निकले और शकीब रजा सहयोग के लिए चिल्लाने लगा। वहीं, अपरिचित स्कूटी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। शाकिब रजा के शोर पर लोगो की भीड़ जुट गईं। सूचना पर गांव के लोग तथा परिजन पानी में डूबे मां बेटे को लोग ढूंढने लगे। इस बीच, पुलिस भी पहुंच गई। काफी ढूंढने के बाद मां बेटे का शव इंदासो गांव के पास मिला। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया। हादसे में मां बेटे की मौत के बाद पड़सरा जुडन गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शिक्षक शैलेंद्र ने पर्यावरण की पिच पर लगाया 14 वा शतक

संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा में ए आर पी पद पर तैनात वह सहादत पुरा मऊ निवासी शिक्षक शैलेंद्र यादव पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिदिन एक पौधा रोपण कर मिशाल बनते जा रहे हैं। भागीरथ प्रयास के 1400 वे दिन प्राथमिक विद्यालय पालचन्द्रहा पर इको क्लब का गठन कर बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज के विषय पर बताया। बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने ऊर्जा के संसाधनों के बचत के साथ अपने जन्म दिवस पर पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने पांच सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस से प्रति दिन एक पौधा लगाकर समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने का संकल्प लिया था । शैलेंद्र ने बताया जीवन शैली में परिवर्तन कर ही पर्यावरण प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती से लड़ सकते हैं। शैलेन्द्र हर पौधे की जियो टैगिंग कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करते है । उन्होंने बताया जब तक सांसें चलती रहेंगी यह अभियान चलता रहेगा ।शशैलेंद्र पर्यावरण जागरुकता हेतु पद यात्रा साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं। जून 2022 में मऊ वाराणसी तक पदयात्रा गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर मऊ से लुम्बनी नेपाल तक साइकिल यात्रा किया ।1100 से अधिक शिक्षण संस्थानों में पर्यावरण जागरुकता कार्य एवं तमसा नदी के संरक्षण हेतु अस्सी घाट वाराणसी पर अंशन कर चुके है। उन्होने बताया अपने वेतन से ढाई से ₹ तीन हजार प्रतिमाह पर्यावरण संरक्षण हेतु खर्च करता हूं। इसे मुझे बहुत ही आत्म संतुष्टि मिलती है।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र शिक्षक बृजेश यादव, श्वेता,अनिता त्रिपाठी व बच्चों सहित तमाम  अभिभावक  मौजूद रहे।
शिक्षक शैलेंद्र ने पर्यावरण की पिच पर लगाया 14 वा शतक

संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा में ए आर पी पद पर तैनात वह सहादत पुरा मऊ निवासी शिक्षक शैलेंद्र यादव पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिदिन एक पौधा रोपण कर मिशाल बनते जा रहे हैं। भागीरथ प्रयास के 1400 वे दिन प्राथमिक विद्यालय पालचन्द्रहा पर इको क्लब का गठन कर बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज के विषय पर बताया। बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने ऊर्जा के संसाधनों के बचत के साथ अपने जन्म दिवस पर पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने पांच सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस से प्रति दिन एक पौधा लगाकर समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने का संकल्प लिया था । शैलेंद्र ने बताया जीवन शैली में परिवर्तन कर ही पर्यावरण प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती से लड़ सकते हैं। शैलेन्द्र हर पौधे की जियो टैगिंग कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करते है । उन्होंने बताया जब तक सांसें चलती रहेंगी यह अभियान चलता रहेगा ।शशैलेंद्र पर्यावरण जागरुकता हेतु पद यात्रा साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं। जून 2022 में मऊ वाराणसी तक पदयात्रा गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर मऊ से लुम्बनी नेपाल तक साइकिल यात्रा किया ।1100 से अधिक शिक्षण संस्थानों में पर्यावरण जागरुकता कार्य एवं तमसा नदी के संरक्षण हेतु अस्सी घाट वाराणसी पर अंशन कर चुके है। उन्होने बताया अपने वेतन से ढाई से ₹ तीन हजार प्रतिमाह पर्यावरण संरक्षण हेतु खर्च करता हूं। इसे मुझे बहुत ही आत्म संतुष्टि मिलती है।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र शिक्षक बृजेश यादव, श्वेता,अनिता त्रिपाठी व बच्चों सहित तमाम  अभिभावक  मौजूद रहे।
तुम थोड़ा मुस्कराने की कोशिश करो, गीत गाता रहूंगा:कृष्ण मोहन उपाध्याय
संजीव सिंह  बलिया।तुम थोड़ा मुस्कराने की कोशिश करो,

गीत गाता रहूंगा तुम्हारे लिए प्रेम का है आमंत्रण तुम्हारे लिए , दृग हृदय कुंज पल पल तुम्हारे लिए । तुम अगर स्नेह देने की हामी भरो, मै लूटा दूंगा सब कुछ तुम्हारे लिए।।


दिल दीवाना हुआ तेरे अनुराग में, खोया रहता हमेशा तेरे ख्याल में। तुम थोड़ा मुस्कराने की कोशिश करो, गीत गाता रहूंगा तुम्हारे लिए।।


रात में नींद औ दिन में चैन आता नहीं , तेरे बिन मुझको कुछ भी सुहाता नहीं । प्यार की थोड़ी सी वस मंजूरी मिले, मै भी माला जपूंगा तुम्हारे लिए।।


प्रेम होता है पावन संसार में , त्याग तपस्या सर्मण बलिदान में । दिल के कोने में थोडा जो आदर मिले, मैं भी पलके बिछा दूं तुम्हारे लिए।।


प्रेम का मतलब होता नहीं वासना , कांच कंचन की तरह होता फासला। तुम अगर संग चलने का वादा करो, मैं भी खुशियां मनाऊं तुम्हारे लिए।।


कृष्ण मोहन उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार
स्कूल जा रहे शिक्षक नेता के स्कूटी में पिकअप ने मारी टक्कर सड़क हादसे में घायल
संजीव सिंह  बलिया।रसड़ा:आज  बताया गया कि  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष बलवंत सिंह   शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के ही प्राथमिक विद्यालय दलई तिवारीपुर में बतौर प्रधानाध्यापक तैनात है। बुधवार की सुबह स्कूल जा रहे थे, तभी उनके स्कूटी में पिकअप ने टक्कर मार दिया। इससे प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह घायल हो गये। आनन-फानन में  स्थानीय  लोंगो ने उन्हें सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें  चिकित्सकों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।  
सोनभद्र में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 2.94 लाख की धोखाधड़ी
संजीव सिंह बलिया। सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत एक असिस्टेंट अफसर की पत्नी को एक अनजाने मोबाइल से आयी काल पर उन्हें 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनसे 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मंगलवार को बताया कि डाला सीमेंट फैक्टरी निवासी सृष्टि मिश्रा ने चोपन थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 09 अक्टूबर की शाम उनके मोबाइल पर एक काल आयी। काल उठाने के बाद उन्हें नौ नम्बर दबाने के लिए कहा गया। नम्बर दबाते ही काल इनडायरेक्ट हो गई। उसके बाद मोबाइल पर उन्हें बताया गया कि आपके द्वारा एक नम्बर में धोखाधड़ी की गई है और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसने फ्राड का 10 प्रतिशत कमीशन 38 लाख आपके खाते में भेजा है। उसके बाद बताया गया कि धोखाधड़ी की जांच चल रही हैं और फोन को थाने से जोड़ा गया और मेरा आधार कार्ड मांगा गया और यह कहा गया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती हैं तब तक आप ऑनलाइन डिजिटल अरेस्ट है। इस तरह से महिला को 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखते हुए मामले से बचाने के नाम पर 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जा़ंच शुरू कर दिया है। जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुआ था, उसे होल्ड कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं, जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
बलिया: प्रभारी प्रधानाध्यापको ने प्रधानाध्यापक के वेतन की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संजीव सिंह बलिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा बीएसए को हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम में इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक के सामान वेतन देने के संदर्भ में पत्रक दिया । जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि वो शासन से इसके लिए मार्गदर्शन मांगेंगे । शासन द्वारा जैसा दिशा-निर्देश होगा वैसा करेंगे। उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रभारी प्रधानाध्यापक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। जिसका जो हक है वो उसे मिलना चाहिए। कुलभूषण त्रिपाठी  ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया कि इसकी शुरुआत बलिया से हों। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गड़वार ब्लॉक संयोजक कुलभूषण त्रिपाठी , बांसडीह ब्लॉक संयोजक राजेश सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता हनुमानगंज ब्लॉक संयोजक अंकुर द्विवेदी, बैरिया ब्लॉक संयोजक अजीत सिंह, रेवती ब्लॉक संयोजक नीरज उपाध्याय, लीगल टीम सदस्य अश्विनी पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, कृष्णानंद, अग्निवेश सिंह, अमरेश यादव ,शशिभान  सिंह सहित 158 प्रभारी गण मौजूद रहे ।
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो बहराइच में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की जाँच - रामगोविन्द चौधरी
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी ने बहराइच में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की जाँच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है. मंगलवार को अपने आवास पर समाजवादी साथियों और पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल विधायक सर्वेश्वर सिंह का एफआईआर और एक मीडिया संस्थान के स्टिंग ऑपरेशन से जाहिर है कि बहराइच को साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झोकने क़ी साजिश में डबल इंजन सरकार के स्थानीय नेता और स्थानीय अधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा है कि साजिश रचने वाले इन स्थानीय नेताओं और अधिकारियों को लखनऊ और दिल्ली के किन पहरदारों ने इसके लिए उकसाया, यह पता करना काफ़ी कठिन काम है. इसलिए मैं इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग कर रहा हूँ. सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. उसे पता है कि इस विश्वास को हासिल करने साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण जरूरी है. इसलिए वह देश और प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी बहराइच जैसी साम्प्रदायिक हिंसा की घटना प्रायोजित कर सकते हैं. इसलिए इसे लेकर हमको, आपको और हम सभी समाजवादियों को हर जगह सतर्क रहने की जरुरत है।


सुशील कुमार पान्डेय 'कान्हजी
मेरी चुटिया ) नहीं रही अब छोटी बच्ची बड़ी हो गई रानी बिटिया , जाना है अब स्कूल मुझें भी माँ बना दो मेरी चुटिया कवियत्री:अनीता राज
संजीव सिंह  बलिया।मुझें स्मरण है जब मैं छोटी थी तो मेरी माँ सातवीं कक्षा तक मेरी चुटिया बनाती रहीं । एक दिन घर के अत्यधिक कार्य में व्यस्त होने के कारण जब मैं रोज की भांति चुटिया बनवाने माँ के पास गई तो माँ गुस्सा हो गई और बोली कब सीखोगी । उस दिन मैं बिना चुटिया किये रोकर स्कूल गई । घर आने पर मेरे सबसे प्रिय चाचा जी मुझें चुटिया करना सिखाये और मैं सीख गई । आज मैं अपने बच्चियों को चुटिया बनाना सीखा रही हूँ


( मेरी चुटिया ) नहीं रही अब छोटी बच्ची बड़ी हो गई रानी बिटिया , जाना है अब स्कूल मुझें भी माँ बना दो मेरी चुटिया ।। निश दिन शैम्पू साफ करूँगी ना बाल रहेंगे उलझें , बाँधूंगी नीले पिले लाल रीबन से बाल रहेंगे सुलझे ।। अब ना कटाऊं ताऊ जी से हर बार कर देते छोटी , जैसे - जैसे मैं बढूंगी बढ़ेगी मेरी काली लम्बी चोटी ।। अपना छोटा भाई भी ना बाल खींचकर खेलेगा , चोटी बनेगी नागिन जैसी देख भईया भी डरेगा ।। इधर - उधर ना बिखरेगें कहीं चाय और प्याली में , देख गंदा लगता है मइया भोजन की थाली में ।।


(अनीता राज)
बीएसए मनीष कुमार सिंह के हवाले से जिला समन्वयक (एमडीएम) अजीत कुमार पाठक ने दीजानकारी दीपावली से पहले रसोईयों के मानदेय के लिए राहत भरी खबर
संजीव सिंह  बलिया। दीपावली से पहले रसोईयों के लिए राहत भरी खबर है। शासन स्तर से रसोईया मानदेय मद में माह अगस्त 2024 तक प्राप्त मानदेय रसोइयों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह के हवाले से जिला समन्वयक (एमडीएम) अजीत कुमार पाठक ने इसकी जानकारी दी। बताया कि शासन स्तर से प्राप्त रसोईया मानदेय (दो माह) को तत्काल रसोईयों के खाते में प्रेषित कर दिया गया।