गाजीपुर तुर्तीपार एस एच 108 को फोर लेन करने के लिए जमीन की दर हुई तय - शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट के दो गुना और देहात क्षेत्र में चार गुना
संजीव सिंह बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में गाजीपुर तुर्तीपार मार्ग एस०एच०-108 के 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में मौजा-रसड़ा बाहर, रसड़ा अन्दर, अखनपुरा, सरदासपुर, मनियारपुर, नीबूकबीरपुर, हिगुवाडीह, कटहुरा, जमालपुर, जोगापुर, नगहर, कोप, दुल्लहपाह, कुरेम, सब्बलपुर उर्फ सिलहटा के कास्तकार/किसान की आपसी सहमति से विक्रय दर निर्धारण करने के लिए समिति का बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कास्तकारों/किसानों को बताया गया कि शासनादेश के अनुसार तथा नियमानुसार भूमि लिया जाएगा। सर्किल दर पर शहरी क्षेत्र में दोगुना एवं ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना धनराशि दी जायेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी डी0 पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी एवं अधिशासी अभियंता कमला कान्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कास्तकार/किसान उपस्थित रहें।
Oct 22 2024, 21:45