स्कॉन वृंदावन से आए श्रद्धालुओं का ओम शांति सेंटर पर किया भव्य स्वागत किया गया
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुख तीर्थ नगरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्कॉन वृंदावन से आए श्रद्धालुओं का ओम शांति सेंटर पर किया भव्य स्वागत किया गया।
मंगलवार को प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्कान वृंदावन से श्रद्धालुओं का ओम शांति सैन्टर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में बीके राजयोगिनी प्रवेश दीदी ने परमात्मा का परिचय देते हुए बताया कि गॉड इज वन लाइट एंड माइट शिव ज्योति हमारी आत्माओं के सुप्रीम पिता है जैसे हमारे परमपिता परमात्मा शिव ज्योति अजर अमर अविनाशी है ऐसे हम आत्माएं भी मस्तक के बीच रहने वाली पूरी बॉडी का संचालन करने वाली आत्मा कर्मेंद्रियों की राजा अजर अमर अविनाशी है चैतन्य दिव्य शक्ति है जिस प्रकार शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है ।
इस प्रकार से आत्मा सात गुणों से बनी है शरीर में कोई भी तत्वों की कमी आने से वह बीमार हो जाता है ठीक इसी प्रकार आत्मा में गुणों की कमी होने से कमजोर वह बीमार हो जाती है गुणों की मांग करती है लेकिन आत्मा की मांग को परमपिता शिव परमात्मा ही पूरा कर सकते हैं जो राजयोग मेडिटेशन के द्वारा बुद्धि की तार परमात्मा से जोड़कर आत्मा को शक्तिशाली स्वस्थ बना सकते हैं और सुखमय में शांतिमय प्रेममय आनंदमय जीवन जी सकते हैं ।
जीवन जीने की कला अध्यात्म जागृति ब्रह्माकुमारीज कोर्स द्वारा निशुल्क प्रवेश: बीके शालू बहन, बीके प्रियांशी बहन, बीके लक्की भाई, बीके श्रावण भाई, बीके ऊषा माता, भक्ति भूषण गोविन्द महाराज , भक्ति भूषण श्रीधर महाराज , प्रशांत मुकुंद प्रभुजी स्कॉन वृंदावन आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Oct 22 2024, 19:26