जटवाड़ा पुलिस चौकी पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जटवाड़ा पुलिस चौकी पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जहां मजिस्ट्रेट ने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान होते ही गत दिनों क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ जटवाड़ा पुलिस चौकी पर आने जाने वाले चार पहिया वहनों की डिग्गी खुलावाकर तलाशी लीं । इस कड़ी में चलते मजिस्ट्रेट टीम के साथ पूरी तैयारी के साथ अपने कार्य में जुट हुए है। क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी जगहों को चिन्हित करते हुए चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।
जहां टीम द्वारा चेक प्वाइंट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। एक-एक वाहनों को रोककर टीम द्वारा जांच की जा रही है। इसके साथ ही वाहन चालकों से आवश्यक पूछताछ भी की जा रही है। इस अभियान के माध्यम से चार पहिया वाहनों के साथ बड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है। इस दौरान वाहनों के कागजात, बैग, डिक्की में रखे सामान, की भी जांच की जा रही है। इस दौरान जटवाड़ा पुलिस चौकी पर टीम में मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश के अलावा सुधीर राजौरा मोहित पंकज रिंकू कैमरामैन दीपक आदि मौजूद रहे।
Oct 22 2024, 17:18