/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड विधानसभा चुनाव में वादों और दावों के बीच नारों और श्लोगन की भी हो रही खूब चर्चा, कल्पना सोरेन का स्लोगन इन दिनों चर्चा में Jharkhand
झारखंड विधानसभा चुनाव में वादों और दावों के बीच नारों और श्लोगन की भी हो रही खूब चर्चा, कल्पना सोरेन का स्लोगन इन दिनों चर्चा में


झारखंड डेस्क 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वादों और दावों के बीच नारों और श्लोगन की खूब चर्चा हो रही है। हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से बहुत कम वक्त में कल्पना सोरेन ने तेजी से राजनीति की ऊंचाईयों को चढ़ा है। वो लगातार दौरा करती है, चुनाव मंचों पर लच्छेदार भाषण देती और हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार के पूरजोर प्रचार करती है।

 इस बीच कल्पना सोरेन ने एक नया श्लोगन झारखंड के चुनाव को लेकर दिया है।

 

वह श्लोगन है “ झारखंड का एक ही नारा, हेमंत दोबारा”। कल्पना सोरेन अब मंच ये भी कहती हुई सुनायी देती है....जेल का जवाब, जीत से दो... सोशल मीडिया हैंडल पर कल्पना सोरेन ने अपने सभी पोस्ट के साथ इस श्लोगन को ही लिख रही है। आपको बता दें कि कल्पना सोरने ने जब हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनके सोशल मीडिया को संभाला था, तो उस दौरान भी भी उन्होंने हेमंत सोरेन के समर्थन में एक से बढ़कर श्लोगन दिया था, वो श्लोगन ऐसे थे, तो जनता की जुबान पर चढ़े थे।

यहां तक सार्वजनिक सभाओं में भी उस श्लोशन की गूंज खूब सुनायी पड़ती थी। अब चुनाव के वक्त कल्पना ने एक नया श्लोगन झारखंड का एक ही नारा...हेमंत दोबारा दिया है। कल्पना सोरेन लगातार कर रही है दौरा कल्पना सोरेन ने रविवार को डुमरी विधानसभा में सभा को संबोधित किया।

 इस सीट पर जयराम महतो भी चुनाव लड़ रहे हैं। कल्पना सोरेन ने बेबी देवी के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि हमारा परिवार है, और इस परिवार की सेवा में स्वर्गीय जागरनाथ महतो जी ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने हर एक सांस झारखण्ड और डुमरी के लोगों की भलाई के लिए जिया, उनके विकास और अधिकारों के लिए संघर्ष किया। 

आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो उनकी विरासत और उनके सपनों को पूरा करने का जिम्मा आपकी माता स्वरूप बेबी देवी जी ने उठाया है। वो दादा जागरनाथ महतो के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए मैदान में उतरी हैं। आपको बेबी देवी जी का साथ देना होगा ताकि स्वर्गीय जागरनाथ दादा का सपना साकार हो सके, और डुमरी का विकास नई ऊँचाइयों तक पहुंचे। 

अब वक्त आ गया है, एकजुट होकर बेबी देवी जी को विजयी बनाने का! डुमरी में झामुमो का परचम लहराना तय है, बेबी देवी की जीत अब पूरी तरह निश्चित है। यह सिर्फ चुनाव नहीं, जगरनाथ दादा के अधूरे सपनों को पूरा करने की लड़ाई है।

उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान दैनिक व्यय से संबंधित लेखा की अपेक्षित जाँच की तिथि और स्थान कर दी गयी तय


विधानसभा चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा निर्गत अनुदेशों के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन 2024 के उम्मीदवारों द्वारा किये गये दैनिक व्यय से संबंधित लेखा भाउचर की जाँच तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गई है। 

दैनिक व्यय से संबंधित प्रपत्रों की प्रथम जांच दिनांक 01 नवंबर 2024, द्वितीय जांच 05 नवंबर 2024 को, एवं तृतीय जांच 09 नवंबर 2024 को किया जाएगा। 

प्रपत्रों की जांच उक्त तिथियों में 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक समाहरणालय सभा कक्ष, हजारीबाग में होगी।

निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर हज़ारीबाग द्वारा आदेश जारी कर बताया गया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को सभी उम्मीदवार पूर्व की तिथि तक के व्यय को दैनिक लेखा पंजी की छायाप्रति दो सेट में,अद्यतन पासबुक के साथ जाँच के समय मूल पंजी के साथ वर्णित जॉच स्थल पर उपस्थापित कर आवश्यक जाँच करायेंगें। 

उन्होंने कोषांग के पदाधिकारी को निदेशित किया है कि दैनिक व्यय लेखा का गहन एवं सम्यक रूप से जाँच कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के समक्ष उसी दिन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगें। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वार प्राप्त प्रतिवेदनों को समेकित कर उसी तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित किया जायेगा तथा व्यय पंजी का स्कैन कर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

भाजपा के टिकट पर उठे परिवारबाद को लेकर बाबूलाल मरांडी ने दी परिवारवाद की परिभाषा

कहा-परिवार बाद का मतलब होता हैं एक परिवार की पार्टी जिसे उस परिवार के लोग करते हैं संचालित

झारखंड डेस्क 

रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि परिवार वाद का मतलब परिवार से ही पार्टी की पहचान और परिवार से ही पार्टी संचालित होना है। देश में कांग्रेस पार्टी की पहचान और संचालन गांधी परिवार से होता है। झारखंड में झामुमो की पहचान और संचालन शिबू सोरेन के परिवार से होता है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की पहचान और संचालन लालू प्रसाद यादव के परिवार से होता है।

 उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पहचान और संचालन भी मुलायम सिंह यादव के परिवार से होता है। इसे परिवारवाद कहते हैं।

श्री मरांडी ने कहा कि कोई चुनाव लड़ता है तो कहीं ना कहीं किसी का कोई बेटा होता है। कोई बहू होती है। कोई पत्नी होती है। कोई भाई होता है। यह हो सकता है, लेकिन पार्टी का संचालन वे नहीं करते हैं। पार्टी का संचालन कार्यकर्ता करते हैं। भारतीय जनता पार्टी का एक सिस्टम है। इसी सिस्टम के तहत पार्टी का संचालन होता है। इसे परिवारवाद कहना गलत है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोगों की नाराजगी होती है। सभी से हम लोग बात कर रहे हैं।

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को यह पता है कि वह चुनाव बुरी तरीके से हार रहे हैं। इसलिए अभी से उन्होंने बहाना बनाना शुरू कर दिया है। आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि बीजेपी चुनाव आयोग से मिली हुई है। कोई सबूत तो दे दे।

नामकुम एवं टाटीसिलवे पुलिस की छापामारी , 105 लीटर महुआ सहित,156 बोतल बीयर एवं अंग्रेजी शराब जब्त


झा. डेस्क 

रांची :टाटीसिलवे एवं नामकुम थाना पुलिस ने छापामारी कर देशी महुआ शराब सहित बीयर एवं अंग्रेजी शराब जब्त किया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि होरहाप नदी के किनारे अवैध रूप से चल रहें महुआ शराब भट्ठी एवं एक क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया है.

 वहीं नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हेसापीढी पीपर टोली में 10 क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर 105 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त करते हुए बालचंद महतो एवं सरवल चौक स्थित रोहित महतो एवं अरुण महतो के किराना दुकान में छापामारी कर 101 पीस किंगफिशर एवं गोडफादर कंपनी का बीयर एवं विभिन्न ब्रांड के 55 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया. 

अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में रोहित महतो एवं अरुण महतो को गिरफ्तार किया गया है . छापामारी टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, पुअनि मिथुन कुमार, सअनि प्रभुवन कुमार शामिल थे।

शंकर रवानी हत्याकांड में शामिल 7 आरोपी के खिलाफ वारंट जारी,जाँच के अनुसार इन सातों की थी कहीं ना कहीं भूमिका


बोकारो : शंकर रवानी की हत्या में किंगपिन कहे जाने वाले शिवपुर विक्रमगंज, रोहतास, बिहार निवासी अमित सिंह उर्फ अमित मुखिया समेत सात लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत हुआ है।

 अमित के अलावा सात आरोपितों में शूटर की भूमिका निभाने वाले आटो मोकामा, हाथीदह पटना निवासी सिपुल कुमार उर्फ विराज कुमार और हसनपुरा बेउर, पटना निवासी रंजीत कुमार उर्फ बिट्टू भी शामिल है। पुलिस को मिले साक्ष्यों के अनुसार शंकर पर इन दोनों ने ही बीते 18 जुलाई को हरला थाना इलाके के बसंती मोड़ में गोली चलाई थी।

किसी न किसी रूप में सातों की भूमिका जुड़ी थी इस हत्याकांड में

साक्ष्य के अनुसार अमित ने ही दोनों शूटरों को हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। इन तीनों के अलावा पुलिस को हत्याकांड में जेल भेजे गए अशोक सम्राट के पुत्र पंजाबी मोहल्ला, चास निवासी विवेक कुमार सिंह के खिलाफ भी पुलिस को साक्ष्य मिले थे। शूटरों को ठहरने से लेकर भगाने में इसकी भूमिका बताई जाती है। सात आरोपितों में विवेक के अलावा हरला थाना इलाके के ललन, नागेश्वर और दिनेश भी शामिल हैं। 

शूटरों को रास्ता दिखाने से लेकर घटना को अंजाम दिलवाने में इनकी भी भूमिका अनुसंधान में सामने आई है। हत्याकांड में शूटरों को घटनास्थल पर ले जाने व वहां से सुरक्षित निकालकर भगाने वाले वाहन चालक वीरेंद्र की निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। पुलिस ने कारबाइन, एके-47 व तीन पिस्टल के अलावा गोलियां बरामद की थी।

वारंट के बाद पुलिस कर रही गिरफ्तारी की प्रयास

जेल भेजे गए सेक्टर बारह में संजय सिंह के गोदाम से पुलिस ने हथियार बरामद किया था। हथियार बरामदगी के मामले में एनआइए से जांच की अनुशंसा भी पुलिस ने की है। इधर जेल भेजे गए वीरेंद्र समेत चार का बयान भी अदालत में पुलिस ने कराया है। अभी तक राजू दुबे, अशोक सम्राट, वीरेंद्र समेत अन्य को पुलिस ने इस मामले में भेज भेजा है। सात के खिलाफ अदालत से वारंट निर्गत होने पर पुलिस रेस हो गई है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण 100-120 किमी/घंटे की रफ्तार से गुजरेगा चक्रवाती तूफान, झारखंड के कोल्हान में दिखेगा इसका असर

* झारखंड डेस्क बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव का क्षेत्र से एक चक्रवाती तूफान का फिर आगमन होगा जिसका झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में असर देखने को मिलेगा. सोमवार को यह दवाब और मजबूत हो गया और 23 अक्टूबर तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है जो ओडिशा के पुरी तथा पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम संदेश में कहा है कि मौसम की यह प्रणाली अपनी गति जारी रखते हुए 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह के समय एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकती है. जिसकी हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से लेकर 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है तथा सोमवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे यह बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र के रूप में स्थित था. आईएमडी ने कहा, इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 22 अक्टूबर की सुबह तक दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के पास उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की पूरी आशंका है. *झारखंड में भी 23 से 26 अक्तूबर होगा असर* बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘डाना’ का झारखंड में भी व्यापक असर पड़ेगा. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इस चक्रवात का असर 23 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है. इससे पहले 22 अक्तूबर तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा. बता दें कि इस चक्रवात का नामकरण कतर ने किया है. इसका नाम ‘डाना’ रखा गया है, जिसका मतलब ‘खुबसूरत अनमोल मोती’ होता है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 अक्तूबर से झारखंड के मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. 24 को कोल्हान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है. 25 को यह पूरे दक्षिणी हिस्से और मध्य झारखंड में ‘डाना’ का असर दिख सकता है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 26 को बादल छाये रह सकते हैं. 27 अक्तूबर से मौसम में सुधार होने की संभावना है.
भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल होने वाले नेताओं का सी एम आवास में लगा रहा देर रात तक जमघट,*

*हेमंत सोरेन ने अंग वस्त्र देकर सभी सम्मानित किया, पढ़िए किसे कहाँ से मिलेगा टिकट* झारखंड डेस्क जमशेदपुर : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक घाटशिला लक्ष्मण टुडू, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, पूर्वी सिंहभूम के भाजपा जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा नेता बास्को बेसरा समेत झामुमो में शामिल हो गये हैं. सोमवार देर रात सभी नेताओं ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ले ली है.वहीं संथाल की बड़ी चेहरा लूईस मरांडी ने भी भाजपा को छोड़ कर झामुमो का दामन थाम लिया हैं. सूत्रों ने बताया कि लुईस मरांडी जामा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, कुणाल षाड़ंगी बहरागोड़ा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि गणेश महाली सरायकेला से उम्मीदवार हो सकते हैं. बहरागोड़ा से समीर का टिकट कटना तय माना जा रहा है. झामुमो सूत्रों ने बताया कि कुणाल षाड़ंगी के शामिल होने से वर्तमान विधायक समीर मोहंती का पत्ता कट सकता है. हालांकि, श्री मोहंती को भी मौके पर सीएम आवास बुला लिया गया था. कुणाल को बहरागोड़ा से टिकट दिये जाने की अटकलों के बीच वर्तमान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि झामुमो में उनका शामिल होना एनडीए के लिए खतरे की घंटी है. हमारी पार्टी मजबूत हुई है. टिकट का फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लेते हैं. हमें उनके फैसले पर भरोसा है. इससे पहले झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र दे कर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थे .
कल्पना सोरेन का आरोप- समय से पहले चुनाव, पांच चरणों के बदले दो चरण में चुनाव कराना और मतदान का समयसीमा एक घंटा कम करना भाजपा की साजिश

* *चुनाव आयोग ने आरोप को किया ख़ारिज,कहा -बेबुनियाद और तथ्यों से परे’ है* झारखंड डेस्क झामुमो के विधायक कल्पना सोरेन ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि राज्य में विधानसभा चुनाव तय समय से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘साजिश’ के तहत कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मतदान समय में अंतर और मतदान पिछले चुनाव में पांच से घटाकर इस बार दो चरण में करवाए जाने पर भी सवाल उठाई . कल्पना गिरिडीह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा निर्वाचन एजेंसियों पर अपना प्रभाव मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा, ‘राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जा रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में समय पर हो रहा है. झारखंड को अप्रत्याशित रूप से शामिल किया गया. दिलचस्प बात है कि चुनाव पारंपरिक रूप से पांच चरण में होते थे जो अब महज दो चरण में कराए जा रहे हैं, सभी भाजपा की साजिश के तहत हो रहा है.’कल्पना ने शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय एक घंटा कम करने के फैसले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस बदलाव से ग्रामीण मतदाताओं के मतदान में बाधा उत्पन्न होगी खासतौर पर गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं के लिए मुश्किल होंगी जो आमतौर पर हेमंत सोरेन का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय एक घंटा कम कर दिया गया है. कई ग्रामीण मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने में चुनौती का सामना करते हैं. यह गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश है जो हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं.’ *झामुमो के आरोप को निर्वाचन आयोग ने किया खारिज* इस बीच, निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय घटाने को लेकर झामुमो द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘बेबुनियाद और तथ्यों से परे’ है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में 29,562 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिनमें से 24,520 ग्रामीण इलाकों में और 5,042 शहरी क्षेत्र में अवस्थित हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने सोशल मीडिया मंच ’एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 23,539 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा सिवाय 981 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के.’’ उन्होंने रेखांकित किया कि 2014 विधानसभा चुनाव में 89 प्रतिशत(22,132) मतदान केंद्रों पर और 2019 के चुनाव में 63 प्रतिशत (18,555) केंद्रों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था. सीईओ ने कहा, ‘इस बार, आयोग के विशेष प्रयासों के कारण केवल तीन प्रतिशत (981) मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान का समय चाहे जो भी हो, कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा.’
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा के लिए 21 प्रत्याशियों के पहली पहली सूची की जारी, पढ़िए कौन कहाँ से लड़ेंगे चुनाव..

?* झारखंड डेस्क कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार और कुछ अन्य मंत्रियों के नाम हैं.पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के कुछ घंटों के बाद यह सूची जारी की गई. उरांव को उनकी मौजूदा लोहरदगा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. कुमार जमशेदपुर से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू पर फिर से भरोसा जताया है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी को उनके वर्तमान क्षेत्र जामताड़ा से फिर से मैदान में उतारा गया है, जबकि कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को महगामा से एक फिर उम्मीदवार बनाया गया है. वह वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच ये उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने सोमवार रात कहा कि मंगलवार को इसको लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने गत शनिवार को घोषणा की थी कि दोनों दल राज्य की 81 विधानसभा सीट में से 70 पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीट पर घटक के अन्य सहयोगी लड़ेंगे. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस घोषणा पर नाराजगी जताते हुए रविवार को कहा था कि 12 से कम सीट उसे स्वीकार्य नहीं होंगी और अगर अकेले चुनावी मैदान में उतरना पड़ा, तो उस स्थिति में भी वह ‘इंडिया’ गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. झामुमो, कांग्रेस और राजद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) शामिल हैं. झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा सीट प्रत्याशी हटिया…….अजय नाथ शाहदेव जरमुंडी—–बादल पत्रलेख जामताड़ा—–डॉ इरफान अंसारी पौड़याहाट—–प्रदीप यादव महगामा—–दीपिका पांडेय सिंह बड़कागांव—–अंबा प्रसाद साहू रामगढ़— ममता देवी मांडू—जय प्रकाश भाई पटेल हजारीबाग—मुन्ना सिंह बेरमो—–जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह झरिया—–पूर्णिमा नीरज सिंह बाघमारा- जलेश्वर महतो जमशेदपुर पश्चिम—–बन्ना गुप्ता जमशेदपुर, पूर्वी—–डॉ अजय कुमार जगन्नाथपुर—–सोना राम सिंकू खिजरी—–राजेश कच्छप मांडर—–शिल्पी नेहा तिर्की सिमडेगा—–भूषण बाड़ा कोलेबिरा—–नमन विक्सल कोंगाड़ी लोहरदगा—–रामेश्वर उरांव मनिका—–रामचंद्र सिंह
मेनका, लुईस के बाद बाटुल व मिस्त्री सोरेन ने भी दिया भाजपा से इस्तीफा,पार्टी के अंदर अंतर्विरोध जारी

झारखंड डेस्क

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 66 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद पार्टी नेताओं के इस्तीफा का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे पहले पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार, रांची से संदीप वर्मा, सरायकेला से 2019 में चंपाई सोरेन से मुकाबला करने वाले भाजपा नेता गणेश महली और सारठ के चुन्ना सिंह दुमका से पार्टी के पूर्व विधायक व मंत्री लुईस मरांडी के बाद महेशपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मिस्त्री सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

मिस्त्री सोरेन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में कहा है, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. इससे पहले पूर्व कृषि मंत्री और नाला से विधायक रहे सत्यानंद झा बाटुल ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. बाटुल नाला विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.