/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:25 लाख की हेरोइन के साथ पति- पत्नी गिरफ्तार Sonbhadra
सोनभद्र:25 लाख की हेरोइन के साथ पति- पत्नी गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। बाराबंकी से सोनभद्र तक जुड़े तस्करी के रैकेट और इसको लेकर पिछले सप्ताह राबटर्सगंज पुलिस की तरफ तरफ से किए गए खुलासे के क्रम में शाहगंज पुलिस ने भी दो तस्करों (दंपती) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 25 लाख की हेराईन भी बरामद की गई है। साथ ही इस तस्करी रैकेट के कनेक्सन मिजार्पुर और गाजीपुर जिले से जुड़े पाए गए हैं जिसको लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (आॅपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडय के निर्देशन में एसओजी प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा और प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शाहगंज थाना क्षेत्र के उसरी कला गांव में दबिश देकर ताहौर अली और उसकी पत्नी कुरेशा बेगम को 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया।बरामद हेरोइन की बाजारू कीमत 25 लाख बताई जा रही है। प्रकरण में शाहगंज थाने में धारा 8/21/271/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को दोनों का चालान कर दिया गया।

मिजार्पुर-गाजीपुर से सोनभद्र आ रही थी खेप पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अहरौरा और गाजीपुर के हेरोइन तस्कर शीबा उर्फ साजिया पुत्री सेराज अहमद, पत्नी जमशेद के यहां से थोक में हेरोइन की खेप लाई जाती है। उसे पांच, दस, बीस और 25 ग्राम की पुड़िया बनाकर बेच दिया जाता है। लाई गई खेप का पैसा शीबा और उसके साथ हेरोइन के कारोबार में शामिल फरमान खान पुत्र मुहम्मद अहमद खान के खाते में मंगाया जाता है।

टीम में यह पुलिसकर्मी भी रहे शामिल

चौकी प्रभारी शाहगंज आशीष पटेल, हेड कांस्टेबल संजय चौहान, सतीश पटेल, कांस्टेबल प्रेम कुमार चौरसिया, जय प्रकाश सरोज, रितेश पटेल, अजीत यादव, सत्यम पांडेय, अजीत कुमार की भी प्रकरण के खुलासे बरामदगी में अहम भूमिका रही।

*सोनभद्र:वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर ट्रेलर में लगी भीषण आग बाल बाल बचा चालक*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। डाला बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिसमें कोयला लदा था जिसके बाद देखते ही देखते ट्रक का केबिन धू-धू कर जलने लगा।

इस दौरान हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। आग लगते ही ड्राइवर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। दूर जाकर खड़े हो गए और ट्रक स्वामी को घटना की बाबत सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात थाना चोपन क्षेत्र के डाला बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित फ्लाईओवर पर अनपरा से वाराणसी की तरफ जा रही एक कोयला लोडेड ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग का विकराल रूप देखकर हाईवे की एक लेने की वाहनों की आवाजाही कुछ देर रुक गई थी। गनीमत रही कि ड्राइवर वाहन से बाहर सुरक्षित निकल गया था। जिससे कोई हताहत नहीं हुई।

ट्रेलर चालक राजेश कुमार शाह पुत्र राम कृपाल शाह निवासी राजमिलन सिंगरौली मध्य प्रदेश ने बताया कि सिंगरौली क्षेत्र से ट्रेलर कोयला लोड कर गोरखपुर के लिए जा रहा था। ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए पानी लेने के लिए नीचे उतर गया, तो देखा कि आग केबिन में चारों तरफ फैल गया। विकराल रूप ले लिया।

चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से राहत व बचाव कार्य में जुट गए। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।

*एक लड़के का बावली में डूबने से मौत*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- घोरावल तहसील में स्थित ग्राम पंचायत महाव में बावली में डूबने से सूरज पुत्र भोले वर्मा निवासी ग्राम महाव चौकी शिवद्वार थाना घोरावल जिला सोनभद्र का बीती रात लगभग 6 बजे बावली में डूबने से मौत हो गई। मौत कि सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।

ग्राम वासियों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया और मामले कि सूचना स्थानीय पुलिस चौकी शिवद्वार को दिया गया। मामले में चौकी प्रभारी शिवद्वार सुरेन्द्र सिंह द्वारा शव को हिरासत में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्डम के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर ग्राम प्रधान जयप्रताप, सिंह,शिवकुमार,छोटेलाल,शुनिल,राजकुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

*चोपन में 85 फीट का रावण होगा आकर्षण का केंद्र, चारों दिशाओं में घूमता है दसों सिर*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- चोपन में असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजय दशमी के अवसर पर पूरे देश में धूम है और हर तरफ रावण के पुतले की अलग अलग तरीके से तारीफ की जा रही है। तो वही सोनभद्र के चोपन में ऐतिहासिक रावण की चर्चा जोरों पर। चोपन के रावण की पुतले की खासियत के आगे बाकी रावण के पुतले औसत दर्जे के ही साबित होते है। हर साल की तरह इस बार भी चोपन में सबसे ऊंचा 85 फीट का रावण का पुतला जलाया जाएगा और चारों दिशाओ में मुंडी घूमती नज़र आएगी। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए रावण की पुतलें की उच्चाई कम रखी गई है।

रावण के पुतले को अंतिम रूप देने के लिए कारीगर जुटे हैं। रावण का पुतला दहन करके विजया दशमी का पर्व मनाया जाता हैं लेकिन चोपन का रावण हमेशा से आकर्षन का केंद्र रहा हैं। 85 फ़ीट ऊंचे रावण के परिकात्मक पुतले का दहन होगा। रावण की सबसे खास बात है कि ये रावण हाईटेक है। इसमे आधुनिक लाइट लगी होती है। सबसे बड़ी खासियत यह कि इसका गर्दन चारों दिशा में घूमता रहेगा। चारों दिशा में घूमते सर और इसमें लगी लाइट सभी जनता का आकर्षण अपनी तरफ खींच लेता है। एक एक करके रावण का सर धाराशाही होते रहते है। रावण में लाखों के पटाखे भी डाले जाते है और लगभग 2 घण्टे तक राम-रावण के युद्ध के दौरान लगातार आतिशबाजी भी की जाती है।

आयोजक समिति ने बताया कि, 50 से 55 साल से रावण दहन का आयोजन रेलवे रामलीला समिति के द्वारा कराया जाता रहा है। इस बार भी सभी के सहयोग से भव्य रावण के पुतले का निर्माण कराया जा रहा है। रामलीला समिति द्वारा यह निर्णय किया गया कि इस बार सिर घूमने के साथ-साथ रामलीला की भव्यता को चार चांद लगाया जाएगा। आसपास जिलों में से सबसे ज्यादा चोपन का रावण का पुतला दशहरा के दिन आकर्षण का केंद्र रहेगा।

सोनभद्र:बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन को कोरोना काल के बाद फिर से चलाने का निर्णय लेकर आदेश जारी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। कोरोना काल के समय से बन्द चल रहे बरवाडीह -चुनार पैसेंजर ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने हाजीपुर जोन को आदेश जारी कर दिया हैं।झारखण्ड के पलामू तथा यूपी के सोनभद्र व मिर्जापुर के लोग बन्द चल रहे बरवाडीह चुनार ट्रेन को चलाने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। आम जनमानस की मांग को लेकर पलामू सांसद तथा राबर्ट्सगंज के सांसद ने भी सदन में आवाज उठाई थी।वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम ने पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय महाप्रबंधक से मुलाकात कर धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की याद दिलाते हुए, बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का जल्द परिचालन शुरू कराने का अनुरोध किया था तथा इसे गरीबों की रेलगाड़ी बताते हुए परिचालन को लेकर जल्द पहल करने की मांग उठाई गई थी।रेलवे सूत्रों की मानें तो बरवाडीह -चुनार पेसेंजर चलाने की कवायद शुरू हो गई। संभावना जताई जा रही हैं कि दीपावली से पहले चुनार -बरवाडीह पैसेंजर का संचालन शुरू हो सकती हैं।

•इन-इन स्टेशनों पर यह होगी ट्रेन की समयसारिणी

झारखंड के बरवाडीह से चुनार के लिए यह ट्रेन रात 02:20 पर छूटेगी। डाल्टेनगंज में रात 03:00 बजे, गढ़़वा रोड पर भोर के 04.05 बजे, गढ़़वा स्टेशन पर 04.20 बजे, मेरालग्राम स्टेशन पर 04.58 बजे, नगर उटारी में 04.58 बजे, यूपी के विंढमगंज स्टेशन पर सुबह के 05.10 बजे, रेणुकूट में 06.10 बजे, चोपन 08.20 बजे, सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 09.30 बजे और चुनार दोपहर 11.55 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में चुनार से यह ट्रेन दोपहर के दो बजे प्रस्थान करेगी। सोनभद्र स्टेशन पर 03.45 बजे, चोपन में शाम 05.15 बजे, रेणुकूट में 06.29 बजे, विंढमगंज में 07.29 बजे, नगर उटारी में रात 07.42 बजे, मेरालग्राम में रात 08.07 बजे, गढ़़वा में 08.20 बज, डाल्टेनगंज में रात 10.15 बजे और बरवाडीह में रात 11.35 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।इसके अलावा बरवाडीह से चुनार के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों के बीच में पड़़ने वाले मंगरा, केचकी, चियांकी, डाल्टेनगंज, कजरी, राजहुरा, लालगढ़ बिहार हॉल्ट, तोलरा, गढ़वा रोड, गढ़़वा, मेरालग्राम, रमना, नगर उटारी, विन्धम गंज, महुआरिया, दुद्धीनगर, झरोखास, म्योरपुर रोड, रेनुकुट, जोगीडीह, गुरमुरा, सलईबनवा, बिल्ली, चोपन, अगोरी खास, चुर्क, सोनभद्र, खैराही, लूसा और सक्तेसगढ़ स्टेशन पर सुनिश्चित की जाएगी, जिसकी समय सारिणी हाजीपुर जोन व धनबाद मंडल से जारी की जानी हैं।

सोनभद्र:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आग से सुरक्षा और बचाव पर कार्यशाला आयोजित

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र: शक्तिनगर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना और सीआईएसएफ-अग्निशमन दल एनटीपीसी के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आग से सुरक्षा और बचाव के बारे में जागरूक करना था।

महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर (सोनभद्र) में "राष्ट्रीय सेवा योजना" और "सीआईएसएफ-अग्निशमन दल एनटीपीसी" के संयुक्त तत्वावधान में 08 अक्टूबर 2024 को 'आगजनी से सुरक्षा एवं बचाव' हेतु एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन परिसर प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने किया। आपने अपने सम्बोधन में आयोजित कार्यशाला को सभी छात्र- छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताया। कार्यशाला के प्रथम पहर में अग्निशमन दल के एसआई रीनेन्द्र कुमार और एएसआई रामबीर सिंह ने आग की प्रकृति, तत्व, तथा इसके सभी रासायनिक अवयवों का सैद्धांतिक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।

इस सम्बन्ध में प्रतिभागियों के अनेक प्रश्नों का समाधान भी प्रस्तुत किये गये। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में अग्निशमन दल के एचसी शमशाद अहमद और सिपाही अंसार अली द्वारा आग पर नियंत्रण का प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी इकाई-तृतीय ने किया। प्रतिभागियों का स्वागत डॉ प्रभाकर लाल कार्यक्रम अधिकारी इकाई-प्रथम द्वारा किया गया। सभी उपस्थित अग्निशमन दल के सदस्यों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन अजय लक्ष्मी कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय ने किया। आयोजन में डॉ रागिनी श्रीवास्तव, डॉ निशा कुमारी, डॉ मनोज कुमार गौतम, डॉ रणबीर प्रताप सिंह, श्री प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, डॉ आनंद प्रिया सिंह, अमित कुमार सिंह, मनीष, पुष्पा, किशोरी, जुली, ग्रेशी, का सहभाग सराहनीय रहा।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने एक बैठक आयोजित की

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।बाल तस्करो के चिन्हाकन हेतु चलाया जायेगा अभियान-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद के रेलवे स्टेशन चोपन स्थित अधीक्षक कार्यालय मे बच्चो के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय की अध्यक्षता में मासिक बैठक आहूत की गई

इस दौरान बैठक मे जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा पूर्व के बैठक के अनुपालन के संबंध में समिति के समक्ष बिन्दुवार बताया गया साथ ही यह भी बताया गया किया विगत तीन माह मे एक प्रकरण नाबालिग बालिका का आर पी एफ चोपन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को दिया गया है, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय द्वारा सभी सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि बाल तस्करी करने वाले तस्करो का चिन्हाकन करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु विशेष अभियान जनपद स्तर पर चला जाये| नीलू यादव द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से सम्बंधित सूचना तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर सूचित कर सकते है। प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम रोकथाम हेतु जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान जनपद स्तर पर संयुक्त टीम द्वारा चलाई जा रही है।

बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, प्रभारी स्टेशन अधीक्षक चोपन विकास कुमार,आर पी एफ चोपन से प्रशांत कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुब से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीलू यादव , थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,आरक्षी पंकज कुमार,जी आर पी चौकी चोपन से अवधेश कुमार,आदि उपस्थित रहे

*सोनभद्र:ओबरा में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सख्त कार्रवाई*

सोनभद्र।ओबरा: जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था व अपराध की रोकधाम एवं आपरेशन कनवेक्श के तहत अधिक से अधिक महिला सम्बंधित अपराधो में सजा दिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिहं व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह व पैरवीकार हे० का० रामआशीष के प्रभावी पैरवी के कारण थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2022, एसटी नं0 327/2022 धारा 363.366,376, भा0द0वि0 व 5जे0 (2)/6 पाक्सो एक्ट थाना ओबरा बनाम छविन्दर पुत्र रामबहाल नि० नदहरी, को मा० न्यायालय पाक्सो कोर्ट सोनभद्र द्वारा आज दिनांक 08/10/2024 को 20 वर्ष का कठोर कारावास व 50000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

सोनभद्र:रुचिर डांस इंस्टीट्यूट के महिलाओं एवं बच्चों ने प्राचीनता का नवीनता से मिश्रण किया

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा में स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत आॅफिसर क्लब नंबर 1 में रविवार की देर शाम रुचिर डांस इंस्टीट्यूट द्वारा डांडिया उत्सव एवं संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगर की सैकड़ो महिलाऐं और लड़कियों ने पारंपरिक परिधान में डांडिया उत्सव में भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री गणेश की आरती के साथ शुभारंभ किया गया और नौ दुर्गा स्तुति नृत्य की प्रस्तुति दी गई,जिसमें रुचि गोपाल, रीमा सिंह, सीमा सिंह, रिंकी शर्मा, सुषमा प्रवीन , प्रिंसी, प्रियांशी जौहरी, हिमालय श्रीवास्तव, कुमारी आरवी जौहरी,कुमार रेहांत सिंह, कुमारी मुस्कान सिंह, कुमारी सरोज, कुमारी पारिता और सुश्री कला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। तत्पश्चात ऋचा श्रीवास्तव द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

रुचि गोपाल व अभिषेक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा मिशन नृत्य के प्रति गहरा प्रेम पैदा करना है, साथ ही प्रदर्शन कलाओं के प्रति आत्मविश्वास,अनुशासन और सम्मान को प्रेरित करना है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक नर्तक को वह उपकरण देना है जिसकी उन्हें नृत्य को उस मुकाम तक ले जाने के लिए आवश्यकता है जहाँ तक वे जाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि अगर आप सपना देख सकते हैं तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं। नृत्य शिक्षा समाज में जिम्मेदार, समर्पित, दृढ़ निश्चयी और रचनात्मक वयस्कों के विकास में योगदान देती है। मुख्य अतिथि चांदनी देवी ने कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि एक नर्तक का दिल कई अलग-अलग शरीरों में जन्म लेता है और नृत्य के प्रति प्रेम कई अलग-अलग शैलियों को अपना सकता है।

एक बार नर्तक बनने के बाद वह हमेशा नर्तक ही रहता है, नृत्य एक ऐसी चीज है जिसे छात्र अपने जीवन के सभी चरणों में अपना सकते हैं। नगर की समाज सेविका सुधा देवी ने कहा कि संगठन का मिशन जीवन में अनुशासन और समय की पाबंदी के साथ-साथ संस्था और व्यक्तिगत विकास के लिए समर्पित होगा। सतीश भाटिया ने कहा कि पर्व त्योहार और उत्सव हमारे पारंपरिक विरासत और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करने का अवसर उपलब्ध कराते हैं जो सराहनीय है। संचालन हेमंत मोहन द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि चांदनी , सुधा, विजय कुमार, घनश्याम सिंह स्वेता सिंह , कंचन सिंह , रतनिका यादव, सुमन गुप्ता, शुभा सिंह, गायत्री पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र:स्वयं सड़क की मरम्मत कर उन्होंने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया : योग गुरु अजय कुमार पाठक


सोनभद्र।योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने अपने गाँव सोनभद्र में एक खराब सड़क की मरम्मत स्वयं की है। इस सड़क पर गहरा गड्ढा होने के कारण कई लोग घायल हो चुके थे। उन्होंने यह कार्य करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है और सरकार की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है। राष्ट्र की हर सम्पत्ती की सुरक्षा का दायित्व हम सभी भारतवासियों का है ।

सिंदुरिया एवं महलपुर सम्पर्क मार्ग पर लगभग 3 - 4 फिट गहरा गड्डा जिससे गिर कई लोग कई बार घायल हो चुके थे । बार - बार उस गड्ढे पर घटना को देखते हुए आज दोपहर में स्वयं योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने 2 बोरी सफेद सीमेंट लाकर स्वयं राष्ट्र निर्माण में गड्डो की मरम्मत कर रास्ते के गड्डे को भरा क्योंकि यह गड्डे बस्ती के बीच मे होने की वजह से दुर्घटनाओं का रोज ताता लगा रहता था । जब गांव के लोगो ने कहा कि यह कार्य सरकार का है तो योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी कहा कि सरकार की मदद करना और अपने दायित्वों को समझना भी सच्चे राष्ट्र भक्तों का कार्य है , योग गुरु ने कहा कि जितना सामर्थ्य होगा देश सेवा के सब न्यौछावर है ।