/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन shishir Verma
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ।पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में पंजाब नेशनल बैंक के आंचलिक प्रशिक्षण केन्द्र, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में विभिन्न राज्यों से आए  प्रबंधक और अधिकारी   के लिए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, चौराहे एवं वाहन चालक के दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी तथा दुर्घटनाओं के कारण, गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के आंचलिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य  आरके तनेजा तथा कार्डिनेटर  निखिल अग्निहोत्री के द्वारा कराया गया जिसमें 32 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया।
विजयदशमी पर शस्त्र के साथ शास्त्रों का भी हो पूजन: सुरेश प्रताप सिंह

प्रयागराज।विजय दशमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज के तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित राज विला (गोमती गार्डन) में शस्त्रपूजन समारोह तथा भगवान श्रीराम चंद्र की शोभायात्रा निकाली गई।

संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक मानवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा. यू.पी. सिंह, मंडल संरक्षक शिव शंकर सिंह तथा मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर संगठन के मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में शस्त्र के साथ शास्त्रों की भी पूजा होनी चाहिए।

लखनऊ की प्रसिद्ध लोक गायिका तथा वालीवुड की कई फिल्मों में कार्य कर चुकी श्रीमती अनीता मिश्रा ने अपने साथियों के संग विविध भजनों के साथ प्रस्तुति दी। इसके पश्चात विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मिलित वीरांगनाओं और आए हुए अतिथियों राष्ट्रीय संरक्षक मानवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा. यू.पी. सिंह, मंडल संरक्षक शिवशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह तथा क्षत्रिय कल्याण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एन. पी. सिंह, ने शस्त्रपूजन किया।

मंडल अध्यक्ष वीरांगना प्रकोष्ठ करुण सिंह अपने साथियों राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका संगीता सिंह, अमिता सिंह, प्रतिभा सिंह, स्वाती सिंह, डा.प्रज्ञा सिंह एड., चिकित्सक डा.आकांक्षा सिंह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शस्त्रपूजन के पश्चात भगवान श्रीरामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा सिविल लाइंस क्षेत्र में निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों तथा वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अजय सिंह तथा महानगर महामंत्री प्रणविजय सिंह एड. ने किया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महामंत्री दिनेश सिंह, रवि करण सिंह तोमर, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष के. बी. सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सुनील सिंह, मंडल उपाध्यक्ष ओ.पी. सिंह, मंडल उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह मुन्ना, महामंत्री प्रमुख राजकुमार सिंह चौहान, महामंत्री दिग्विजय सिंह, अजय सिंह झूंसी, संदीप रघुवंशी, संगठन मंत्री मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष इजलेश सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष हरिहर सिंह, गंगापार अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व सैनिक संजय सिंह जुनेदपुर, यमुनापार से मंत्री विकास सिंह धरवारा, व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अवधेन्द्र सिंह चंदेल, शिक्षक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष गुंजन सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष संजय फौजी, युवा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप चंदेल, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह मिंटू, जनपद कौशांबी के शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. कौशलेंद्र सिंह, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक गोरखनाथ सिंह, अभिषेक सिंह सुलेम सराय प्रधानाचार्य मनोज सिंह, योगेंद्र सिंह, शिक्षक मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजय सिंह, विनीत सिंह, कुलदीप सिंह, रणविजय सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

शोभायात्रा का नेतृत्व मंडल महामंत्री दिग्विजय सिंह तथा सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय फौजी ने किया जिसमें प्रमुख सहयोग अमित सिंह तथा शिववीर सिंह ने किया।
भारतीय किसान यूनियन (भानू) की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन भानू की समीक्षा बैठक 13 अक्टूबर 2024 को नैनी नए पुल के नीचे संपन्न हुई इस बैठक में किसानों के हित में कुछ अहम मुद्दो पर चर्चा हुई चर्चा के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि महेवा के रहने वाले राजकरण सिंह की पुत्री का विवाह गंगा पार हंडिया तहसील के अंतर्गत बाहर पुर गांव में हुई थी ।

जिसमें लडका पक्ष के परिजनों ने जबरन लड़की से कोर्ट में तलाक करा दिया और लड़की को गायब कर दिया है इसकी जानकारी मिलने पर राजकरण ने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया जिसमें प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की राजकरन ने इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों से मुलाकात की जिसमें संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेटे हुए एसीपी से बात की एसीपी ने राजकरण के लड़की को बरामद करने के लिए दो दिन का समय लिया राकेश सिंह ने कहा कि दो दिन में प्रशासन ने लड़की को बरामद नहीं कराती है तो हम संगठन के पूरे टीम के साथ धरना पर बैठने को मजबूर होंगे।

इस बैठक में आये हुए आचार्य श्री हरी कृष्ण शुक्ला ने समर्थन दिया किसानों गरीबों के दुख सुख में खड़े रहने का वादा किया और उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने जिस तरह लगातर वर्ष द वर्ष गरीबों किसानों के हित में समाज कल्याण की लड़ाई लडता रहा है हमारा योगदान बराबर कदम से कदम मिलाकर रहा है भ्रष्टाचार के खिलाफ हो प्रशासन के खिलाफ या सरकार के खिलाफ हो हम भारतीय किसान यूनियन भानू के साथ हमेशा खड़े हैं प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह ने कहा आप हमारे समीक्षा बैठक में आये हम आपके आभारी हैं हमारे संगठन में आपका स्वागत है हमारे संगठन को आप जैसे योद्धाओं की आवश्यकता है तथा डॉक्टर बीके सिंह की मध्यस्थता में कृष्ण चंद्र भारतीया को विधि प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष करछना तथा आशीष सिंह को युवा जिला सचिव के पद पर सदस्यता ग्रहण कराई बैठक के अंत में मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला ने आचार्य श्री हरी कृष्ण शुक्ला की बातों का समर्थन किया ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डॉक्टर बी के सिंह प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मंडल प्रभारी ठाकुर कृष्णराज सिंह जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धर्मराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह किसान क्रांति दल से जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी ए पी पांडेय महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी आदि बहुत सारे महिला पुरुष पदाधिकार बैठक में मौजूद रहे।
एनयूजेआई की मासिक बैठक सम्पन्न, कई हुए अहम फैसले

प्रयागराज।विजय दशमी के दिन नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई की मासिक बैठक वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवदी,संरक्षक परवेज आलम की मौजूदगी मे संगठन कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनयूजेआई प्रयागराज ईकाई को और मजबूत बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया। बनाई गई कमेटियां संगठन को विस्तार देने के साथ साथ पत्रकारों के हित से जुड़े विषयों पर काम करेंगी। एनयूजेआई प्रयागराज के सभी सदस्यों  के भविष्य के लिए इंश्योरेंस कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी को इंश्योरेंस कमेटी के लिए नामित किया गया है। संगठन से जुड़े पत्रकारों को विषम परिस्थितयों में आथिर्क रूप से मदद देने के लिए  संगठन का बैंक एकाउण्ट खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आर्थिक कमेटी का गठन किया गया है जो एनयूजेआई के संरक्षक पवन द्विवेदी,संरक्षक परवेज आलम, अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव,महामंत्री राजीव कुमार सिंह,उपाध्यक्ष डॉ सुधाकर पान्डेय,संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में करेगी।

प्रयागराज ईकाई में एनयूजेआई में सदस्यों की संख्य बढ़ाने के लिए जमुना पार क्षेत्र में सदस्य विस्तार कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी तथा संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में काम करेंगी।

इसके साथ ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले 2025 के महाकुंभ के लिए कैम्प कार्यालय एलाट कमेटी का गठन किया गया है। महाकुंभ एलाट कमेटी संरक्षक पवन द्विवेदी,संरक्षक परवेज आलम,महामंत्री राजीव कुमार सिंह संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला नामित किए गए है।इसी तरह संगठन के बैठक की सूचना जारी करने की कमेटी अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष जिया सिदीकी, मंत्री इरफान खान,मंत्री रंजीत निषाद,मंत्री असद कुरैशी,मंत्री शिव कुमार पान्डेय,राजिक को नामित किया गया।

जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा जिला सूचना समन्वय कमेटी के लिए पवन द्विवेदी, परवेज आलम,अभय शंकर पान्डेय डॉ सुधाकर पान्डेय,अखिलेश शुक्ला ,अमिर अंसारी नामित किए गए है। संगठन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा बैठक के समाचार जारी करने की कमेटी के लिए संरक्षक पवन द्विवेदी ,संरक्षक परवेज आलम उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कार्यकारिणी की सहमति के उपरान्त ही प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा। हालॉकि अगर प्रदेश कार्यकारिणी का कोई पदाधिकारी, सदस्य पूर्व सूचना के पश्चात आता है तो उसका स्वागत किया जायेगा।  

मासिक बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक पवन द्विवेदी,डाक्टर सुधाकर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री राजीव कुमार सिंह,मधुर दरबारी, संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला,वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री इरफान खान, आमिर अन्सारी,सैयद मुहम्मद, प्रतीक,असद कुरैशी, शिव कुमार पांडेय, सुहेल हनीफ, अनूप रावत, बीके यादव बृजेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट के प्रति किया जागरूक

लखनऊ । 54 UP Battalion NCC Cadets कानपुर में कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रुप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट एवं लाईसेंस सम्बन्धी जानकारी दी एवं गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन मेजर सतेंद्र कुमार दुबे के द्वारा कराया गया जिसमें 335 कैडेट्स व स्टाफ ने भाग लिया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया जायजा

अयोध्या। जनपद प्रभारी मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव विधायक अमित सिंह जी, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह मुख्य विकास अधिकारी भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद अयोध्या के अंतर्गत विधानसभावार विभिन्न योजनाओं के कार्यों के प्रगति की समीक्षा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में आहूत की गई। मा० मंत्री जी ने कहा कि सभी विधानसभा के प्रस्तावों का परीक्षण कर के सभी विधायकगणों के प्रस्ताव सम्मिलित कर एक पूर्ण कार्ययोजना तैयार की जाएं। 

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि आज की बैठक में जनपद अयोध्या के कुल 803 कार्य योजनाओं जिनकी लागत 268881.32 लख रुपए है का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है जिस पर माननीय मंत्री जी ने सभी कार्यों की वरीयता का परीक्षण कर पुन: माननीय विधायकगण से अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में शहरों में बाईपास/ रिंग रोड/फ्लाई ओवर के निर्माण, धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण विकास हेतु निर्माण, औद्योगिक/लॉजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढीकरण/निर्माण कार्य, अर्न्तराज्यीय/अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, ग्रामीण मार्गों का नव निर्माण (पं० दीनदयाल उपाध्याय/नाबार्ड योजना), पं० दीनदयाल उपाध्याय योजनार्न्तगत तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय को 2 लेन मार्ग से जोड़ना, राज्य योजनार्न्तगत राजमार्गों का चौड़ीकरण/सुदृढीकरण, चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु मार्गों के नव निर्माण/पुन: निर्माण, ब्लैक स्पाट/रोड शेपटी, प्रमुख जिला मार्ग (टऊफ)/ अन्य जिला मार्ग (डऊफ) का चौड़ीकरण/सुदृढीकरण कार्य (राज्य योजना/नाबार्ड), राज्य सड़क निधि, राज्य सड़क निधि-5054 (नय निर्माण, पुर्ननिर्माण), मागों का अनुरक्षण (नवीनीकरण), मार्गों का अनुरक्षण-3064 (विशेष मरम्मत), लघु एवं दीर्घ सेतु एवं रेल उपरिगामी सेतु कार्य योजना पर बिंदु और समीक्षा की गई।

देखने के लिए उमड़ी अपार भीड़ ,दर्शकों ने बच्चो की प्रस्तुति की खूब सराहा

रुदौली अयोध्या । नव दुर्गा पूजा समिति पूरे काजी रुदौली के पंडाल में छोटे बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर से आए दर्शक गण देर रात्रि तक बच्चो द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आनंद लेकर प्रस्तुति की खूब सराहना की । 

कार्यक्रम में कुल 38 बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे बच्चे एवं बच्चियां रही।देर रात्रि तक पंडाल में उपस्थित लोगो ने बच्चो द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की ।नगर पालिका परिषद रुदौली के अध्यक्ष जब्बार अली एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने मंच पर बच्चो का उत्साह वर्धन किया ,समिति द्वारा पालिकाध्यक्ष एवं शतींद्र शास्त्री का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन अभय मिश्र ने किया समिति के सहयोगियों में राजेश कुमार मिश्र,राजकिशोर कसौधन मौसा एवं सत्य प्रकाश (लल्ला) प्रद्युम्न (राकेश), राकेश जायसवाल, महेश जयसवाल .श्याम जी गुप्ता, मोहित कसौधन, श्याम जी कसौधन, अज्जू कसौधन, संतोष यादव, राकेश गुप्ता. संतोष कसौधन, मनोज मिश्रा. अवधेश विश्वकर्मा. अमित टंडन, सौरभ गुप्ता, अभय मिश्रा, परितोष मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, कमलेश यादव, मिथुन गुप्ता, हर्षित राजकिशोर (मौसा) , नवीन कसौधन, जितेंद्र मिश्रा रामसनेही लोधी, अज्जू ,श्याम जी प्रधुम्न, सौरभ गुप्ता, ; अमित कौशल, सभासद महेश कश्यप सभासद आदि की उपस्थिति एवं सराहनीय सहयोग रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता ने प्रतभागी सभी बच्चो को सम्मानित कर पुरस्कृत किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना ने सभी को माला व पटका पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी

संभल। भारतीय किसान यूनियन इफरर की बैठक ढक्का मोड पर डॉक्टर सरिता के क्लीनिक पर हुई जिसका संचालन रामचंद्र सैनी जी ने किया । भा कि यू शंकर के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता इफरर में सम्मिलित हुए। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना ने सभी को माला व पटका पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी । जिसमें देवेंद्र सैनी को राष्ट्रीय प्रभारी, उदयवीर सिंह को राष्ट्रीय सलाहकार, रामचंद्र सैनी को मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, राजू चौहान को जिला संरक्षक, दीपक गुर्जर को जिला अध्यक्ष, डॉक्टर योगेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष चिकित्सा मोर्चा, सोनू गुर्जर को जिला उपाध्यक्ष, अमिचनद चौहान को जिला उपाध्यक्ष, सुनील गुर्जर को तहसील सचिव हसनपुर ।

बैठक में बिलाल चौधरी, उमेश चौधरी, सानू मलिक, आदिल मलिक, सरफराज, मुस्तफा अली, साजिद मलिक, मास्टर जसपाल सिंह चपराना प्रदेश अध्यक्ष, सुमित अधाना प्रदेश महामंत्री, रामचंद्र सैनी मंडल, सरदार अनिकेत सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।

रुदौली में हुआ सामूहिक दुर्दुरिया का आयोजन

रूदौली अयोध्या। नव दुर्गा पूजा समिति पूरे काजी स्टेशन मार्ग रुदौली द्वारा दुर्गा पूजा पांडाल में आज दुर्दुरिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर 88 महिलाओ ने शामिल होकर मां दु:ख दूरियां की पूजा आराधना कर लोक कल्याण की कामना की । इस अवसर पर सैकड़ो मातृ शक्तियों की अपार भीड़ उमड़ी रही समिति के सदस्य पदाधिकारी गण मातृ शक्तियों के स्वागत सत्कार में लगे रहे । कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उपस्थित रही है ।

विधायक को थप्पड़ मारने के मामले ने पकड़ा तूल, समर्थन में उतरा कुर्मी समाज


लखीमपुर खीरी में अधिवक्ता के द्वारा विधायक को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच आज कुर्मी समाज के लोग पटेल संस्थान के बैनर ताली लखीमपुर खीरी के विरोधी मैदान में इकट्ठा हुए और जमकर प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय को भी घेरा। वहीं एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने 2 दिन का समय मांगा है और कार्यवाही करने की बात कही है।

 जिसको लेकर व्यापारी संगठन के लोग भी आक्रोशित दिखाई दिए। पूरे जिले से कुर्मी समाज के लोग आज शुक्रवार को प्रात: 10:00 बजे से ही अपने वाहन व ट्रैक्टर ट्रालियों से विलोबी मैदान पहुंच गए। और एडीएम संजय सिंह और कोतवाल सदर अंबर सिंह के खिलाफ मुदार्बाद के नारे भी लगाए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।