/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में दीपोत्सव मेला की तैयारियों के लिए कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक Ayodhya
अयोध्या में दीपोत्सव मेला की तैयारियों के लिए कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।दीपोत्सव मेला की तैयारी के दृष्टिगत मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गयी है।

जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 को भव्य, दिव्य एवं विश्व स्तरीय आकर्षक बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें और दीपोत्सव मेला को किस प्रकार और अधिक भव्य बनाया जा सकता है इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या दीपोत्सव 2024 के अन्तर्गत 25 लाख दीप प्रज्वलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए सभी तैयारियां पूर्व से ही कर ली जाए।

इसके सम्बंध में दीप प्रज्ज्वलन हेतु नोडल विभाग डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा बताया गया कि लगभग 55 घाटों को चिन्हित कर उनकी मैपिंग हो चुकी है तथा दीप प्रज्ज्वलन हेतु 30 हजार वालंटियर भी तैनात हो चुके है जिनके पहचान पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया गतिमान है। इसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव में भजन संध्या स्थल में भी 06 लाख दीये जलाये जाने का प्रबन्ध किया गया है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा इस दीपोत्सव मेले के अन्तर्गत लगभग 1100 लोगो के द्वारा एक साथ सरयू आरती कराकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी पूर्व से ही बैठक कर सभी तैयारियां पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी पर दीप प्रज्जलन के लिए लगाये जाने वाले वालंटियरों हेतु आने जाने के लिए एक डेडीकेटेड रूट रहे और उन्हें पहले से ही ब्रीफ कर दिया जाय कि उनको दीप प्रज्जवलन के पश्चात किस स्थान पर बैठना है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां एवं शोभायात्रा आकर्षक हों तथा इसके लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि राम की पैड़ी पर चलने वाले लेजर शो और पुराने सरयू पुल पर कराये जाने आतिशबाजी शो से सम्बंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाए इसको और अधिक भव्य बनाया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव मेला परिसर में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिनकी साफ सफाई हेतु डेडीकेटेड टीम भी तैनात है।पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाली वैरीकेटिंग मजबूत हो तथा मेले में की जाने वाली सभी गतिविधियों की मार्क ड्रिल/रिर्हसल भी पूर्व से कर लिया जाए।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्यो को तत्काल पूर्ण करने तथा दीपोत्सव हेतु अन्य चिन्हित घाटों की साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि दीपोत्सव कवरेज के लिए आने वाले मीडिया बंधुओं से वाहनों की पार्किंग स्थल को पूर्व से ही अवगत करा दिया जाय तथा उन्होंने मेले के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में आयुक्त को अवगत कराया।

अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 के अन्तर्गत कार्यदायी विभागों/संस्था द्वारा कराये जाने वाले कार्यो का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने दीपोत्सव 2024 की बिन्दुवार विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को गोवत्स द्वादशी, 29 अक्टूबर 2024 को धन त्रयोदशी, 30 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) तथा 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का पर्व है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि के प्रोफेसर, आर0टी0ओ0, जिला सूचना अधिकारी, पर्यटन, अपर नगर आयुक्त गण, मंदिर मजिस्टेªट सहित सहायक मेला कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सरयू नदी के तट पर चलित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सरयू नदी के गोंडा पुल से लेकर लक्ष्मण किला तक परियोजना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बाउण्ड्रीवाल में दो गेटों का प्राविधान किया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि किये गये कार्यो को दीपोत्सव से पूर्व पूर्ण एवं साफ सफाई करा लिया जाय। उन्होंने जनपद अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले/महोत्सवों हेतु दर्शक दीर्घा परियोजना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बाउण्ड्रीवाल को ड्राईंग से दो फिट अधिक ऊंचाई करने तथा दीपोत्सव से पूर्व कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 निर्माण इकाई-11, अयोध्या के सहायक परियोजना प्रबन्धक व अवर अभियन्ता एवं सम्बंधित फर्म के इंजीनियर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी के निरीक्षण के बाद हनुमान गुफा से लेकर दीन बन्धु चिकित्सालय तक चल रहा है विभिन्न निर्माण कार्यों व श्रीराम नेत्रालय के पास पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण किया गया जहां जगह-जगह गन्दा पानी भरा हुआ है व कार्य की प्रगति काफी धीमी पाई गई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी को परिक्रमा मार्ग से अतिशीघ्र पानी निकालने के निर्देश दिये तथा कांशीराम कालोनी के पास चल रहे रोड की धीमी गति पर एक हफ्ते के अन्दर कार्य कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व संबंधित विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

अयोध्या जिला के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम प्रधानों ने आयोजित किया धरना

अयोध्या । ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम प्रधानों ने धरना का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से आयोजित किया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन अयोध्या ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपनी मांगे न माने जाने पर जनपद के 11 ब्लॉक में से 10 ब्लाकों जिसमें पूरा ब्लॉक में अंकुर सिंह के नेतृत्व में, मया ब्लॉक में केसरी यादव के नेतृत्व में, बीकापुर ब्लॉक में विशाल सिंह के नेतृत्व में, तारुन ब्लॉक में सुरेश सिंह कक्कू के नेतृत्व में, मसौधा ब्लॉक में मोहम्मद नईम के नेतृत्व में, सोहावल ब्लॉक में अनुराग सिंह के नेतृत्व में, मिल्कीपुर ब्लॉक में इंद्रसेन यादव के नेतृत्व में, हैरिंगटन ब्लॉक में अशोक तिवारी के नेतृत्व में, मवई ब्लॉक में पवन वर्मा के नेतृत्व में, व रुदौली ब्लॉक में बलभद्र यादव के नेतृत्व में धरना हुआ ।

इस अवसर पर प्रधानों ने अधिकारियो से मांग किया कि

1- ग्राम पंचायतों में मछली के ठेकों तालाबों, पोखरों, झीलों आदि की नीलामी/पट्टा आदि से प्राप्त समस्त आय की धनराशि जो की संचित गांव कोष में जमा की जाती है, का व्यवस्था के अनुसार न्यूनतम 75: अंश गांव निधि में स्थानांतरित कराए जाने की कार्रवाही सुनिश्चित कराई जाए क्योंकि जनपद में पिछले कई वर्षों से उपरोक्त गांव पंचायतों की आय का गांव पंचायतों का अंश गांव निधि में स्थानांतरित नहीं किया गया है।

2-मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद में पूर्व में स्वीकृत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गये पक्के कार्यों के बिलों को फीड करने एवं एफ. टी. ओ. सृजित करने में विकासखंड कार्यालयों द्वारा आनाकानी की जाती है एवं कोई भी नियमित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है एवं इच्छा अनुसार बिलों को पोर्टल पर फीड किया जाता है जिससे जनपद की ग्राम पंचायतों पर फर्मों की देयता बढ़ती जा रही है जबकि शासनादेश संख्या 16-2024-डीएफए-850698-38-6099 -99-72-2024 दिनांक 17.09.2024 द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह के सापेक्ष बिलों को फीड कराया जाए। परंतु अफसोस जनक है कि पिछले वित्तीय वर्षों के बिल भी फीड नहीं कराए गए हैं और ना ही एफ.टी.ओ. सृजित किए जा रहे हैं। अस्तु महोदय से अनुरोध है कि बिल फीडिंग व एफ.टी.ओ. सृजन जनपद में अद्यतन कराया जाए।

3-जनपद में पूर्व में ब्लॉक प्रमुखों को सुरक्षा प्रदान की गई थी जो बिना कारण वापस ले ली गई है पुणे सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें

4- माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के उपरांत दिनांक 16 12 2021 को अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी शासनादेश के द्वारा क्षेत्र पंचायत को मनरेगा योजना का कार्यदाई संस्था के रूप में नामित किया गया था परंतु जनपद अयोध्या में अभी तक क्षेत्र पंचायत को कार्यदायी संस्था के रूप में कार्य करने हेतु उपरोक्त शासनादेश का अनुपालन नहीं कराया गया है जबकि प्रदेश में लगभग 40 जनपदों में उक्त शासनादेश का अनुपालन कराया जा चुका है

5-प्रधानों की सुरक्षा हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस जारी कराए जाएं।

6-ग्राम पंचायत में सस्ते गल्ले के दुकानदारों द्वारा उठाए गए व वितरित किए गए खाद्यान्न का स्टॉक रजिस्टर के सत्यापन का अधिकार ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति को है जनपद में उक्त व्यवस्था के समानांतर सतर्कता समिति से सत्यापन कराकर खाद्यान्न का उठान व वितरण कराया जा रहा है जो विभागीय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, अत: आपसे अनुरोध है कि पंचायती राज एक्ट के अनुसार खाद्यान्न का वितरण व सत्यापन ग्राम पंचायत के अधीन कराए जाए और ग्राम पंचायतों में राशन कार्डों की कटौती एवं नए राशन कार्ड की फीडिंग मनमानी ढंग से गांव पंचायतों के प्रस्ताव बिना आपूर्ति कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कर दी जाती है जिससे अक्सर पात्र लाभार्थियों के कार्ड भी कट जाते हैं। पिछले दो-तीन वर्षों में जिसके भी कार्ड कटे हैं व नए बने हैं वह किस आधार पर बने व कटे हैं की जांच कराकर पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

7-ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मियों को ब्लॉक के ए.डी.ओ. पंचायत द्वारा इधर-उधर ड्यूटी के नाम पर भेजा जाता है बड़े अफसोस के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि महीने में 6-7 दिन को छोड़कर पूरे के पूरे माह भर सफाई कर्मी गांव में उपस्थित नहीं रहते जिससे गांव पंचायतों में स्थित स्कूल, पंचायत भवनों, नालियों आदि की सफाई का कार्य प्रधानों को विकास की धनराशि से कराना पड़ता है जबकि सफाई कर्मियों की नियुक्ति केवल ग्राम पंचायत के लिए की गई है अत: आपसे अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था पर विराम लगवाते हुए सफाई कर्मियों को गांव पर ही कार्य करने दिया जाए।

8-जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव पंचायतों की सड़कें वर्षों पहले ही तोड़ दी गई परंतु अभी तक कार्य कराने वाली संस्थाओं द्वारा उनको ठीक नहीं कराया गया है। जबकि शासनादेश व टेंडर में सड़कों को यथास्थिति करने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की है। उपरोक्त को संज्ञान में लेते हुए जनपद में सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

राष्ट्रीय लोक दल अवध क्षेत्र प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने सूर्यनाथ वर्मा सहित 7 डेलीगेटो ने पद से दिया इस्तीफा उन्होंने पिछले दिनों हुए गन्ना डायरेक्टर के चुनाव नामांकन में भारी धांधली और गुंडई का आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 मसौधा को सम्बोधित मसौधा समिति के सचिव तुलसीराम यादव को सौंपा ।

त्यागपत्र देने वालों में चौधरी रामसिंह पटेल, सूर्य नाथ वर्मा, श्यामनाथ वर्मा, छेदीलाल वर्मा, रामनारायन वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, विष्णु दत्त तिवारी मौजूद रहे। रालोद नेता चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में दबंगई गुन्डई के बल पर गैर भाजपाई को नामांकन से रोका गया समिति का गेट दिनभर बंद रहा मात्र कुछ चहेतों के लिए खोला गया गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में जिले सभी डेलीगेटो के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए उन्हें मताधिकार से वंचित किया गया। जिले में एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए जो बिना धांधली के सम्भव नहीं है।जिस सदन में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा हो उस सदन में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है इस लिए इस पद से त्यागपत्र दे रहा हूं।

धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन

अयोध्या । भारत के महान वैज्ञानिक तथा राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का प्रारंभ श्री कलाम जी को माल्यार्पण करने के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता सुनील कुमार आनंद ने किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार जी ने बच्चों से अब्दुल कलाम जी की जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं में श्रीमती नेहा वर्मा, गंगेश मिश्रा जी, रमेश जी, साबरमती जी तथा अन्य ने डॉ अब्दुल कलाम जी को याद किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किया ।

रमेश जी ने प्रतियोगिता में सफल प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं के नाम की घोषणा की। मॉडल प्रतियोगिता में नीरज प्रथम स्थान, किशन द्वितीय स्थान तथा मोहित तृतीय स्थान पर रहे, पोस्टर प्रतियोगिता में अमन प्रथम स्थान, सुधा द्वितीय तथा कामिनी तृतीय स्थान पर रही, निबंध प्रतियोगिता में रूबी प्रथम स्थान, किशन द्वितीय स्थान तथा नीतू तृतीय स्थान पर रही व भाषण प्रतियोगिता में जितेंद्र भारती ने बाजी मारी। ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ विजय शंकर मौर्य के द्वारा विजेताओं को शील्ड,मेडल व अन्य पुरस्कार दिए गए।

डाक विभाग के प्रति हमेशा समझे अपनी जिम्मेदारी - रामचंद्र पाण्डेय

अयोध्या । डाक विभाग में 45 बर्ष सेवा पूरी तनमयता के साथ सेवा करने वाले रामचंद्र पाण्डेय उप डाकघर महबूबगंज से सेवानिवृत्त हुए l उपडाकघर के समस्त स्टाफ द्वारा बिदाई सम्मान समारोह का आयोजन उप डाकघर महबूबगंज में आयोजित किया गया l श्री पाण्डेय डाक विभाग में 20 फरवरी 1979 को सेवा में आये और 13 अक्टूबर 2024 को पोस्टमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए जो महबूबगंज अयोध्या के उपडाक घर में तैनात थे l उन्होंने विभाग के उत्तरदायित्व को भली भाँति निभाया और जिम्मेदारी से काम किया ।

कभी भी अपने कार्य के प्रति लापरवाही नही की अपने साथ कार्य करने वाले उम्र में छोटे और बड़ों को बताते और समझाते रहे l बिदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन शिवांशु श्रीवास्तव उपडाकपाल महबूबगंज के नेतृत्व में आयोजित हुआ तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह उपडाकपाल महबूबगंज ने किया l राम चंद्र पाण्डेय जी ने अपने विदाई समारोह के अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि आज तक जो मान सम्मान मेरे अग्रज और अनुज कर्मचारियों द्वारा दिया गया है वह शायद ही किसी को मिला है ।

कभी किसी भी कर्मचारी ने मुझे जबाब नही दिया है l हमेशा बड़े भाई जैसा प्यार और सम्मान मिला है मुझे कभी यह नही लगा कि मै यहाँ नौकरी कर रहा हूँ हमेशा घर जैसा प्रेम रहा l रामचंद्र पाण्डेय जी के बिदाई समारोह में सहजेब आलम पोस्टमास्टर इल्तफ़ातगंज , महेश कुमार पोस्टमास्टर गोसाईगंज, अखिलेश सिंह पोस्टमास्टर मयाबाजार, रामजगत जी, सुशील कुमार यादव पोस्टमास्टर बसंतपुर, रामकुमार यादव मण्डलीय अध्यक्ष ग्रामीण डाक सेवक यूनियन अयोध्या, शमशेर खान अवध ट्रेडर्स अयोध्या नीरज सिंह, अमित कुमार पाण्डेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन का मया ब्लॉक पर चौथे दिन भी जारी रहा धरना

अयोध्या । किसान यूनियन मया ब्लाक ईकाई की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया l धरना प्रदर्शन का नेतृत्व की जिम्मेदारी महिला कार्यकर्ताओं ने संभाला है l उक्त धरना प्रदर्शन में पुरुष सदस्य एवं महिलाओं द्वारा बताया गया कि यदि भारतीय किसान की मांगो को जो छुट्टा जानवर, आवास, पेंशन, सहित कई अन्य मांगो को नही माना गया या किसी कार्यकर्ता के साथ जोर जबरदस्ती किया गया तो जिले के 11 ब्लॉकों में भारतीय किसान यूनियन उग्र धरना देगा l इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मया ब्लाक मे॔ चौथे दिन भी धरना जारी रहा l धरने में गुडिया ,जगदीश यादव , कृष्ण बर्मा , रामटहल यादव , मोहम्मद अली , जानकी बर्मा , सीमा ,रेनू ,रामनरेश यादव, सुखराम यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

पूर्व सासंद ने लगाया विशेष सदस्यता अभियान

अयोध्या।पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा रानीबाजार मंडल तथा मुमताज नगर में विशेष सदस्यता कैम्प लगाया गया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ो लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पूर्व आयोजन स्थल पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कैम्प में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश का भविष्य भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों से ही सुरक्षित है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत एक विश्व शक्ति के रूप में उभरा है। अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए हम विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हो रहें है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों में अंतिम व्यक्ति के उत्थान की भावना निहित है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है। विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम और उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है। जनता सब जान चुकी है।

मौके पर रानी बाजार मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह, शिव शंकर मौर्य, चन्द्रशेखर तिवारी, अम्बिका दूबे, सत्य प्रकाश साहू, रवि कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, उमेश, आन्तिमा, गिरजा देवी, सतीश यादव, जितेन्द्र यादव सहित सैकड़ो स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष- 2024-2025 के अनुक्रम में श्री अनिल कुमार वर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देश पर आज दिनांक-14/10/2024 को बी0एन0एस0 गल्र्स पीजी कॉलेज जनौरा, अयोध्या पर महिलाओं के लैंगिक समानता, संरक्षण, महिलाओं का कल्याण और महिलाओं की स्वच्छता से सम्बन्धित विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा कराया गया। 

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में कालेज की छात्राएं शालिनी, तनुजा, श्वेता, नीलम, पिंकी, सरोज, निकिता, छाया, मुस्कान, अनामिका दीपिका, पूनम, अल्का, कुसुम, पल्लवी, खुशी आदि, अध्यापक डाॅ0 सोनी, डाॅ0 रेनू पाण्डेय, डाॅ0 नीलम सिंह, दीपिका श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे। उक्त साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की उनकी सुरक्षा एवं कल्याण तथा उनको स्वच्छता हेतु जागरूक करना था। महिलाओं के सुरक्षा के विषय पर डा0 सोनी स्वर्णकार के द्वारा कहा गया कि महिलाओं को किसी भी प्रकार के हिंसा, उत्पीड़न और दुव्र्यवहार से सुरक्षित रखना। इसमें शरीरिक, मानसिक, यौन, और साइबर दुव्र्यवहार के खिलाफ सुरक्षा भी शामिल है। 

महिलाओं को सुरक्षित माहौल में जीने और काम करने का अधिकार होना चाहिए। यह समाज में महिलाओं के आत्म-सम्मान, स्वतंत्रता, और समानता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिलाओं को दी गयी सुरक्षा ही उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है। भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दहेज प्रतिषेध अधिनियम(1961), घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम(2005), यौन उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम(2013) आदि कानून बनाए गए है। महिला सुरक्षा केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हमें अपनी सोच बदलने और महिलाओं को एक सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान देने के लिए मिलकर काम करना होगा।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

अयोध्या। एकल विद्यालय अभियान के तहत भारतीय इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी बीकापुर में अभ्युदय यूथ क्लब के बैनर तले चल रहे दो दिवसीय आचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। कुल 319 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 57 खिलाड़ियों को विजयी घोषित किया गया। विधायक अभय सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। दूसरे दिन विधान सभा गोसाईंगंज अभय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक अभय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा के आयोजन से उनमें छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है।

खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है l प्रतियोगिता में लम्बी कूद , दौड़ , उच्ची कूद , कुस्ती , कबड्डी खेलों में भाग लेकर प्रथम, जद्वितीय, तृतीय स्थान करने वाले 57 खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में कमल नयन दास,

अंचल महिला समिति अध्यक्ष शशी प्रभा सिंह , आंचल शिक्षा समिति अध्यक्ष पंकज सिंह, डाक्टर प्रखर, शिवनाथ, राजकुमार, महेश, शैलेन्द्र पूजा राव, भगवती, केदारनाथ, राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। संघ समिति के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, जब हम शरीर स्वस्थ होगा तो हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। वर्तमान दौर में बहुत युवा खेल के माध्यम से ही अपना भविष्य बना रहे हैं। आए हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।