सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा में राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का समापन
संजीव सिंह बलिया। नगरा:सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान आयोजित हो रही रामलीला महोत्सव आज सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा के अंतिम दिन वृंदावन से आये कलाकार श्रीकृष्ण राधा रासलीला किए । साथ ही राम चन्द्र जी के राज्याभिषेक के बाद श्रीरामलीला मण्डली व सार्वजनिक रामलीला समिति के पदाधिकारियों व पत्रकार बंधु को मुख्य अतिथि के रूप में नगरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, आर• एन•इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी रामदरस यादव क्रांति व प्रख्यात शिक्षाविद विद्यासागर उपाध्याय ने सम्मानित किए। आर•एन•इंटरनेशनल के रामदरस क्रांति ने सभी रामलीला मंडली,रामलीला समिति के पदाधिकारीगण लोगों को अंगवस्त्रम उपहार देकर सम्मानित किए। राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। इस दौरान सार्वजनिक रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों को सम्मानित कर स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए गए। साथ ही रामलीला मंचन में सभी सहयोग करने वाले जिम्मेदार लोगों का आभार प्रकट किया गया। रामलीला को भोजपुरी के दिग्गज युवा कलाकार गायक राहुल ठाकुर विक्की ,व एंकर राजकुमार द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति देवी गीत प्रस्तुत किए। दशहरा महोत्सव के अगले दिन श्री रामलीला मंचन में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान का अयोध्या पहुचने पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या में राजगुरु वशिष्ट द्वारा राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की घोषणा की गई। श्री सार्वजनिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू,हरेराम गुप्ता,रामायन ठाकुर,जयप्रकाश जायसवाल, शशि प्रकाश कुशवाहा, द्वारा श्री राम को राज्याभिषेक करते उन्हें अयोध्या की राजगद्दी पर विराजमान किया गया। इस दौरान श्री सार्वजनिक रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने भी श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न व बजरंगबली को तिलक लगाया। रामलीला कमेटी द्वारा वृंदावन से आये कलाकार रामलीला मंडली के प्रमुख राम वैरागी व कलाकारों को सम्मानित करते स्मृति चिह्न उपहार भेंटकर उनके द्वारा किए गए अभिनय की सराहना की गई। आज के कार्यक्रम में गणपति मुन्ना,फतेह बहादुर , लालबहादुर सिंह ,अमरेंद्र सोनी,सुनील गुप्ता,बबलू कसेरा, संतोष द्विवेदी,छांगुर प्रजापति,रामप्रवेश मौर्या, संजय सोनी, मन्नू मद्धेशिया,सौरभ मिश्रा, उदयनारायण मौर्य, रामप्रवेश मौर्य,मंजय कुमार, अमन कसेरा,मुख्तार,तन्मय सीसीटीवी, एलाउंसर राजू रामा चौहान आदि लोग रहे।
Oct 14 2024, 22:26